सोमवार, 3 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों जोरों पर

गोसेवा आयोग अध्यक्ष जैन और जिला कलेक्टर ने लिया जायजा

बाड़मेर, 03 अप्रैल। राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बाड़मेर जिले की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया और पुख्ता व्यवस्थाओ के निर्देश दिए।
    मुख्यमंत्री श्री गहलोत के बाड़मेर जिले के 6 अप्रैल का दौरा प्रस्तावित हैं। इस दौरान वह विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे और आदर्श स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसी को मध्येंनजर रखते हुए सोमवार सुबह गौसेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, नगर परिषद सभापति दिलीप माली , मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई , अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का अवलोकन किया l इस वहा की जाने जनसभा के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए l
   इससे पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्ष बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मध्येंजर सभी विभागों को मुस्तैदी से कार्य करने की हिदायत दी गई और पानी, बिजली, सडक, छाया, चिकित्सा, यातायात, कानून व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई और सम्बन्धित विभागो को जरूरी  सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने की सख्त निर्देश दिए गए। 
बैठक में गौसेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, नगर परिषद सभापति दिलीप माली , मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई , अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी समेत सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...