शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

विकास योजनाओं की समीक्षा एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित

बाड़मेर, 08 जनवरी। शनिवार 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे विकास अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक तथा दोपहर 12 बजे राजस्व अधिकारियों की निर्धारित बैठक स्थगित की गई है। 

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने राजस्व अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर राजसम्पर्क पोर्टल पर अपने-अपने विभाग/कार्यालय से संबंधित राजसम्पर्क प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण करते हुए रिपोर्ट जिला कलक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

-0-


कोरोना रोकथाम के नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 लोगों पर 5300 का जुर्माना

बाड़मेर, 08 जनवरी। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार 8 जनवरी को जिले में 35 व्यक्तियों से 5300 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार 8 जनवरी को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र शिव में 9 लोगों से 1900, बालोतरा में 2 लोगों से 1000, गुडामालानी में 16 लोगों से 1600 एवं सिवाना में 8 लोगों से 800 को मिलाकर कुल 35 लोगों से 5300 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।

उन्होने बताया कि जिले में अब तक 8044 लोगों से कुल 15,45,400 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।

-0-

संभावित विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान 11 से 23 जनवरी तक आयोजित होंगे विशेष शिविर

बाड़मेर, 08 जनवरी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम जोधपुर द्वारा संभावित विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 11 से 23 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन दौरान आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के साथ ही सुरक्षा उपायों सहित कई अन्य कार्य किए जायेंगे।

विशेष शिविरांे में यह कार्य होंगे -

     प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि डिस्कॉम चेयरमैन के निर्देशानुसार शुरू किए जा रहे इस विशेष अभियान में न केवल विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनाएं जाने वाले सुरक्षा उपायों पर चर्चा की जाएगी बल्कि 11 जनवरी से 23 जनवरी तक 33/11 केवी सब स्टेशन तथा विद्युत उप कार्यालयों में आयोजित किए जाने वाले शिविरों में हाई रिस्क प्वाइंट, ढीले तार, झुके पोल तथा मुख्य सड़कों के ऊपर से गुजरने वालों तारों को दुरूस्त किए जाएंगे। साथ ही विद्युत बिलों में संशोधन, पीडीसी/डीसी वेरिफिकेशन तथा रिकवरी, आउट स्टेडिंग रिकवरी, केश कलेक्शन काउंटर संबंधी समस्याओं के अलावा लॉजिकल कन्क्लुजन ऑफ वीसीआर, डीएल, एनडीएस व औद्योगिक कैटेगरी के लंबित कनेक्शन, 33/11 केवी सब स्टेशन की सुरक्षा व अर्थिंग वर्क, जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने, खराब मीटर बदलने तथा विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। 

वृत्त अधींक्षण अभिंयताओं को दो दिन में शिविरों की योजना प्रस्तुत करने के निर्देश -       

    प्रबन्ध निदेशक ने सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अगले दो दिनों में अपने वृतों में शिविरों के आयोजन संबंधी योजना बनाकर प्रस्तुत करें। सिंघवी ने सभी अधीक्षण अभियंताओं, अधिशाषी व सहायक अभियंताओं को निर्देश दिये है कि वे प्रतिदिन एक शिविर में अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से दर्ज कराएगें।

-0-


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 11 को

बाड़मेर, 08 जनवरी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 11 जनवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-


बर्ड फ्लू के संभावित संक्रमण की रोकथाम को बैठक शनिवार 9 जनवरी को

बाड़मेर, 08 जनवरी। जिले में कौओं व अन्य पक्षियों की असामान्य मृत्यु तथा कुक्कुट में ऐवियन इन्फुऐन्जा (बर्ड फ्लू) वायरस के संभावित संक्रमण की रोकथाम एवं सर्विलेन्स के संबंध में जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर ने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं एवं जानकारी के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया है।

-0-


केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी शनिवार 9 जनवरी को बाड़मेर आएंगे

 बाड़मेर, 08 जनवरी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शनिवार 9 जनवरी को बाड़मेर आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम मे भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार, 9 जनवरी को प्रातः 8 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे। तत्पश्चात वे शाम 5 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर रात्री विश्राम बालोतरा में करेंगे। केन्द्रीय मंत्री चौधरी रविवार 10 जनवरी को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्री विश्राम बालोतरा में करेंगे। 

-0-


जिला कलक्टर मीणा के पर्यवेक्षण में हुआ कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन

बाड़मेर, 08 जनवरी। जिले में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन (मॉक ड्रिल) सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिले में जिला अस्पताल, पीएचसी विष्णु कॉलोनी एवं सीएचसी कल्याणपुर में 25-25 लाभार्थियों को टीका लगाने का मॉक ड्रिल किया गया। राजकीय चिकित्सालय एवं पीएचसी विष्णु कॉलोनी में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने निरीक्षण कर कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन का पर्यवेक्षण किया। 

ड्राई रन के तहत सर्वप्रथम लाभार्थी के पहचान दस्तावेजों का वैक्सीनेशन ऑफिसर द्वारा सत्यापन किया गया तथा कोविन साफ्टवेयर पर पंजीयन देखने के बाद टीकाकरण कक्ष में प्रवेश दिया गया। जहां अन्य वैक्सीनेशन ऑफिसर द्वारा टीकाकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर इसका इन्द्राज कोविन सॉफ्टवेयर में किया गया। इसके पश्चात लाभार्थी को 30 मिनट के लिए निगरानी कक्ष में रखा गया जहां टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभावों का पर्यवेक्षण किया गया। सम्पूर्ण प्रक्रिया जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने निर्देशन में सम्पन्न की गई। जिला कलक्टर मीणा ने वैक्सीन संग्रहण, पंजीकरण, डेटा वेरिफिकेशन, टीकाकरण प्रक्रिया एवं निरीक्षण कक्ष में किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.मंसूरिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदरसिंह, डॉ. पंकज सुथार सहित स्वास्थ्य कार्मिक उपस्थित रहे। 

-0-












लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...