मंगलवार, 31 मई 2022

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ली शपथ

बाड़मेर, 31 मई। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर महाविद्यालय स्टाफ ने तंबाकू व धूम्रपान न करने एवं कैम्पस को पूर्णतया धूम्रपान एवं तम्बाकू रहित रखने का संकल्प लिया, जिससे यहाँ प्रवेश लेने वाले छात्रों को पूर्णतया स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो सके।

इस दौरान कैम्पस को छात्रों, कार्मिकों एवं आगन्तुकों हेतु तम्बाकु प्रतिबन्धित परिसर बनाने का संकल्प लिया गया। अतिथि प्रवक्ता दिलीप सोनी ने बताया कि हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस अलग थीम के साथ मनाया जाता है, इस साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम ‘‘पर्यावरण की रक्षा करें‘‘ है, इस साल की थीम पर्यावरण पर तंबाकू के प्रभाव पर केंद्रित है।
एम बी एम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय शर्मा ने बताया कि ’’वर्ल्ड नो टोबैको डे’’ मनाने का मकसद लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुक करना है। तंबाकू के सेवन से व्यक्ति को निकोटीन की आदत पड़ जाती है और इसका असर दिमाग पर भी पड़ता है।
प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि पूरी दुनिया में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद तंबाकू के उपयोग से जुड़े खतरे को उजागर करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को बढ़ावा देता है और ऐसी नीतियों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग को कम करने में मदद करती हैं। कार्यक्रम में अतिथि प्रवक्ता दिव्या खत्री, हिमांशु दवे, बाल किशन, पलाश बरदलैं, जितेन्द्र कुमार, शिवानी सेठिया, शिल्पा ढांढवानी, दिया अवस्थी एवं भंवर स्वामी उपस्थित रहें।
-0-



हज यात्रियों के लिए टीकाकरण एवं प्रशिक्षण 2 जून को

बाड़मेर, 31 मई। हज 2022 में जिले के चयनित अभ्यार्थियों को यात्रा के दौरान किये जाने वाले अरकान, टीकाकरण, बैजेज वितरण एवं व्यवस्थागत निर्देशों कीे जानकारी दिलवाने के लिए 2 जून को मुस्लिम मुसाफिर खाना बाड़मेर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी के लिए जिला प्रभारी एवं संयोजक बच्चु खान कुम्हार मोबाईल नम्बर 8094290092 और सदस्य हज कमेटी अब्दुल जब्बार मोबाईल नम्बर 9828048018 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

29 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 5560 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 31 मई। जिले में बाड़मेर, रामसर, गडरारोड एवं गिड़ा तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 29 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए बाड़मेर, रामसर, गडरारोड एवं गिड़ा तहसील क्षेत्रों में कुल 29 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 4430 बड़े एवं 1130 छोटे पशुओं सहित कुल 5560 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र में बोथिया जागीर, हिन्दुपुरा एवं कपूरड़ी, रामसर तहसील क्षेत्र में आछिया खडिन, बांगली, चाड़वा तख्ताबाद, जुमा फकीर की बस्ती, कंटल का पार, पाबुसरिया, सुजावल का पार, विरद का पार, विरमियार, खारिया, जगमाल का तला, धतरवालों की ढाणी, भानपुरा, भोमाणी सियागों की ढाणी, मघासर डेर, वीराणियों की ढाणी एवं सेतराउ, गडरारोड़ तहसील क्षेत्र में आगासड़ी, आसाड़ी एवं देताणी तथा गिड़ा तहसील क्षेत्र में जाजवा, जाजवा आईजी, भीमगांव एवं राजपुरा ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

अन्तिम व्यक्ति को मिला योजनाओं का लाभ - चौधरी

 गरीब कल्याण सम्मेलन का वर्चुअली आयोजन

बाड़मेर, 31 मई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार प्रातः माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण सम्मेलन का वर्चुअली आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से शिमला हिमाचल प्रदेश से वर्चुअली संवाद किया गया।
जिला मुख्यालय बाड़मेर पर भगवान महावीर टाउन हॉल में राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम का वर्चुअली आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के पुरूष एवं महिला लाभार्थी उपस्थित रहें।
इस मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि सब का साथ सब का विकास की सोच के साथ अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जन जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मुद्धा योजना समेत विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने से बहनों एवं माताओं के आसूओं को पोछने का काम हुआ है। इसी प्रकार घर घर शौचालयों का निर्माण होने से महिलाओं को सम्मान मिला है। वन नेशन वन राशन व्यवस्था के तहत किसी भी जगह से राशन सामग्री प्राप्त की जा सकती है। सेल्फ अटेस्टेशन के तहत लोगों का काम आसान हुआ है।
चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आठ वर्षो में विकास के अनेक कार्य हुए है। भारतमाला परियोजना, नेशनल हाईवे एवं सड़कों तथा रेल्वे स्टेशनों का सुदृढीकरण समेत हर क्षेत्र में विकास के प्रयास किए जा रहे है। उन्होने बताया कि वर्ष 2013-14 में कृषि का लगभग 22 हजार करोड़ बजट था अब कृषि का बजट एक लाख 32 हजार करोड़ है, 65 हजार करोड़ सीधा किसानों के खातों में हर वर्ष जा रहा है, जिसकी एक किश्त आज किसानों के खाते में जा रही है। उन्होने कहा कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, तब तक देश मजबूत नहीं होगा। उन्होने कहा कि एग्रीकल्चर इन्फाक्चर फण्ड के तहत किसान अपने उत्पाद की स्वयं प्रोसेसिंग युनिट लगा सकता है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू समेत जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित रही।
-0-







केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिशा की बैठक में की केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

विकास योजनाओ की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित हो- चौधरी

बाड़मेर जिले का एक भी पात्र व्यक्ति पीएम आवास से वंचित नहीं रहे
बाड़मेर, 31 मई। भारत सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए आमजन को लाभांवित करवाया जाए। इसमें किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक के दौरान यह बात कही।
  इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही हैं तथा अकाल के चलते चारे एवं पानी का संकट हैं, ऐसे में पूरी तत्परता से लोगो को राहत पहुचाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में कही पर भी पानी एवं चारे की कमी नही आनी चाहिए एवं आवश्यकतानुसार परिवहन कर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में चारा-पानी भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए केंद्र सरकार एनडीआरएफ से पर्याप्त बजट मुहैया कराएगी।
  उन्होंने कहा कि मनरेगा में रोजगार सृजन में बाड़मेर जिला दूसरे स्थान पर रहा है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। कोरोना काल में भी जिले में प्रवासियों को मनरेगा में बड़ी संख्या में रोजगार मिला है। यह खुशी की बात है, इस योजना की और बेहतर मोनिटरिंग की जाए, क्योंकि आगामी समय मे भी इससे ही सर्वाधिक रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी योजनाओं में वरीयता से लोगों को रोजगार दिलाया जाए।
केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना समेत केंद्र प्रवर्तित करीब दो दर्जन से अधिक विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि देश के इस सीमावर्ती जिले में आमजन के विकास तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए भारत सरकार बड़ी राशि खर्च कर रही है। इससे आमजन को लाभांवित करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए एवं वंचित घरों को बिजली कनेक्शन देने को अलग से प्रोजेक्ट बनाए। केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021 का बकाया क्लेम दिलाने के लिए त्वरित कार्यवाही करने को कहा। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बाड़मेर जिले के प्रत्येक किसान को लाभांवित करवाने के लिए कहा।
चौधरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाओ की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारयो को इनकी माइक्रो मोनिटरिंग करने को कहा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अमरा राम चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में बताया। वहीं दिशा के मनोनीत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं की जानकारी दी।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में केंद्र प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उनकी प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि आज की दिशा की बैठक में निर्देशानुसार कार्यवाही कर सम्बंधित विभाग पालना रिपोर्ट से अवगत कराएंगे।
  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने विकास योजनाओ की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में प्रधान, समिति के मनोनीत सदस्यो के अलावा अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेद सिंह रतनू सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...