सोमवार, 7 जून 2021

स्वास्थ्य नियमों के उल्लंघन पर 356 लोगों से वसूला 50,300 का जुर्माना

 बाड़मेर, 7 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार 6 जून को जिले में 356 व्यक्तियों से कुल 50,300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 220 व्यक्तियों से 22,700 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 9 व्यक्तियों से 11,500 रूपये, बायतु में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, चौहटन में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, सेड़वा में 14 व्यक्तियों से 3400 रूपये, सिणधरी में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, शिव में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, बालोतरा में 64 व्यक्तियों से 6600 रूपयेे, गुडामालानी में 3 व्यक्तियों से 1200 रूपये, धोरीमन्ना में 5 व्यक्तियों से 800 रूपये तथा सिवाना में 27 व्यक्तियों से 2700 रूपये को मिलाकर कुल 356 व्यक्तियों से 50,300 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार तक 79,895 व्यक्तियों से 1,35,67,276 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं स्वास्थ्य सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक 9 को

 बाड़मेर, 7 जून। जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार 9 जून को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिये पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त कर अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

आई.डी.आर.एल. पोर्टल पर डेटा अपलोड करने के निर्देश

 बाड़मेर, 7 जून। समस्त विभागीय अधिकारियों को संसाधनों एवं ऑक्सीजन सिलेण्डरों का विवरण आई.डी.आर.एल. पोर्टल पर प्राथमिकता से अपलोड करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आई.डी.आर.एल. पोर्टल पर उपलब्ध संसाधनों एवं उपकरणों का डेटा इन्द्राज एवं अपडेट किया जाना है ताकि आपदा की स्थिति में बचाव हेतु सभी संसाधन उपयोग में लिये जा सकें। उन्होने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय संसाधनों एवं ऑक्सीजन सिलेण्डरों का विवरण आई.डी.आर.एल. पोर्टल पर प्राथमिकता से अपलोड करने के निर्देश दिए है।
-0-

एक्शन एड एसोशियन ने स्वास्थ्य केन्द्रो हेतु मेडिकल सामग्री करवायी उपलब्ध

 बाड़मेर, 7 जून। एक्शन एड एसोशियन संस्था द्वारा सोमवार को विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वितरण हेतु मेडिकल सामग्री जिला प्रशासन को उपलब्ध करवायी गयी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई मौजूद रहे।

एक्शन एड एसोशियन के जिला समन्वयक विकास सिंह ने बताया कि सोमवार को संस्था द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के चौहटन, धनाऊ, इटादा, बावड़ीकला, तारातरा मठ, राणीगांव, मिठडाऊ, केलनोर, बिजराड़ एवं बुरहान का तला स्थित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वितरण हेतु 50 ऑक्सीमीटर, 7 थर्मल स्केनर, 20 डिजिटल थर्मामीटर, 150पीपीई किट, 500 एन 95 मास्क, 500 सर्जिकल मास्क एवं 250 फेस शिल्ड जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए है। उन्होने बताया कि उक्त मेडिकल सामग्री का वितरण संस्था स्वयं द्वारा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर किया जा रहा है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राणीगांव में मेडिकल सामग्री डॉ. सन्तोष माहेश्वरी को सुपुर्द की गयी। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा विगत दो वर्षो से जिले में बाल विवाह रोकथाम, किशोर-किशोरी सशक्तिकरण एवं कोविड-19 पर जागरूकता एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन को सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
-0-





राजस्व मंत्री चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों से किया वर्चुअल संवादों

 घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए करे प्रेरित-चौधरी

बाड़मेर, 7 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र बायतु के माधासर, रोजिया नाडा एवं अन्य पंचायतों में वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों एवं ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से वर्चुअल संवाद कर अधिकाधिक टीकाकरण के लिए आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि कोविड-19 के मामलों में विगत कुछ दिनों से कमी आई है परन्तु अभी भी पूर्ण सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में वैक्सीन के प्रति जागरूकता द्वारा अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोविड के प्रभावी नियन्त्रण के लिए सभी लोगों का टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
उन्होने ब्लैक फंगस के संबंध में आमजन को जागरूक करने तथा लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त चिकित्सकीय परामर्श लेने को कहा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मीयों एवं ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों ने वैक्सीनेशन एवं डोर टू डोर सर्वे की प्रगति से अवगत कराया।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...