गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

जिला स्तरीय एसडीजीएस क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक 3 जनवरी को

बाड़मेर, 30 दिसम्बर। सतत् विकास लक्ष्यों के जिला स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 3 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के साथ आयोजित की जाएगी।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 5 जनवरी को

बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की माह दिसम्बर 2021 की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 5 जनवरी को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह ने बताया कि बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां एवं निविदा/कार्यादेश की स्थिति, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वितीय प्रगति, डीपीएमयू/आरएसए/थर्ड पार्टी निरीक्षण के गठन की स्थिति, जिला कार्ययोजना के निर्माण एवं अनुमोदन, राजकीय विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में नल कनेक्शन के कार्यो की स्थिति, परियोजना में सम्मिलित गांवों की कार्ययोजना समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी चार दिवसीय जिले की यात्रा पर रहेंगे

नव क्रमोन्नत विद्यालयों के उद्घाटन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे

बाड़मेर, 30 दिसम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शुक्रवार 31 दिसम्बर को बाड़मेर आएंगे। अपनी चार दिवसीय जिले की यात्रा के दौरान वे विभिन्न स्थानों पर नव क्रमोन्नत विद्यालयों के उद्घाटन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शुक्रवार 31 दिसम्बर को जोधपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर सायं 4 बजे बाड़मेर पहुंचेगे। वे 31 दिसम्बर एवं एक जनवरी को गुडामालानी विधानसभा का दौरा करेंगे एवं विभिन्न समारोहों में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर में करेंगे।
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी रविवार 2 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भागभरे की बेरी, दोपहर 12 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय बूल, दोपहर 2 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारते की बेरी, सायं 4 बजे एसवीएम इंगलिश मिडियम स्कूल एवं एमआर मेमोरियल कॉलेज धोरीमना का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर में करेंगे। चौधरी सोमवार 3 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय खरड, दोपहर 12 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय सीलगण, दोपहर 2 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय सनावडा कला एवं सायं 4 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारोड़ी का उद्घाटन करने के बाद सायं 6 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश

किश्ते प्राप्त करने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं कराने पर होगी वसूली

बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना सहित ग्रामीण विकास योजनाओं के अपूर्ण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि किश्तंे प्राप्त करने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं कराने वालो से वसूली की कार्यवाही की जाए।
गुरूवार को वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के विकास अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं की बकाया स्वीकृतियां शीध्र जारी करने के साथ स्वीकृत कार्यो के शत प्रतिशत लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की जाए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवास नार्म्स के अनुसार गुणवतापूर्ण बने यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों के पंजीकरण कराने तथा टीकाकरण से वंचित लोगों का सर्वोच्च प्राथमिकता से टीकाकरण कराने को कहा। उन्होने कहा कि जिन लोगों को प्रथम डोज लग चुकी है, उनके द्वितीय डोज शीध्र लगवाई जाए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के सरपंचों के साथ बैठक कर ग्रामीण विकास योजनाओं के अपूर्ण कार्य पूर्ण कराने, जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकाधिक लोगों का पंजीकरण कराने, वैक्सीनेशन से वंचित लोगों लोगों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराने, खेलों को बढावा देने के लिए ग्राम स्तरीय ऑलम्पिक खेलों में सक्रिय सहयोग करने को कहा।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जिले में ग्रामीण विकास योजना के तहत स्वीकृत कार्यो की प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की तथा अपूर्ण कार्यो को शीध्र पूर्ण कराने को कहा। उन्होने स्वीकृत कार्यो की तकनीकी स्वीकृतियां जारी करने तथा पूर्ण कार्यो के पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...