मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

210 खातेदारों की 3431 बीघा भूमि का आपसी सहमति से बंटवारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को सिणधरी पंचायत समिति की सेवरों की ढाणी ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पटवार मण्डल डण्डाली के 210 किसान परिवारों की 3431 बीघा संयुक्त खातेदारी भूमि का आपसी सहमति से बंटवारा कर हाथो हाथ नामान्तरण कर जमाबन्दी की नकल जारी की गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत सेवरों की ढाणी में आयोजित शिविर में पटवार मण्डल डण्डाली के किसान परिवारों की संयुक्त खातेदारी भूमि होने से उन्हें खातेदारी खेत मंे टांका, आवास, सड़क आदि कार्य करवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अग्रिम दल द्वारा प्रशासन गांवों के संग शिविर से पूर्व इन खातेदारों से सम्पर्क कर समझाईश करते हुए आपसी सहमति से बंटवारे हेतु तैयार किया गया। उन्होने बताया कि मंगलवार को शिविर के दौरान 24 खातों के 210 खातेदारों ने उपस्थित होकर आपसी सहमति से खाता विभाजन हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत किया जिसे शिविर में स्वीकार किया गया। इस प्रकार एक ही दिन में 210 खातेदारों की 3431 बीघा भूमि का बंटवारा कर हाथो हाथ नामान्तरण कर जमाबन्दी की नकल जारी की गई जिससे उनके चेहरों पर खुशी झलकी और उनके द्वारा प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आज हमारा काम हुआ हम बहुत खुश है।
-0-



बुधवार एवं गुरूवार को 14-14 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को 15 दिसम्बर को 14 तथा गुरूवार 16 दिसम्बर को 14 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 15 से 17 दिसम्बर तक सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर 80 फीट रोड़ में शिविर आयोजित किया जाएगा।
बुधवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार 15 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में बिशाला आगोर, बाड़मेर ग्रामीण में कवास, बालोतरा में वरिया वरेचा, बायतु में भोजासर, गिड़ा में जगराम की ढाणी, धोरीमना में दूधू, गडरारोड़ में बंधड़ा, आडेल में राणासर खुर्द, रामसर में खारा राठौड़ान, सेड़वा में सेड़वा, सिणधरी में बामणी, सिवाना में सेला, चौहटन में पनोणियों का तला तथा धनाऊ में कितनोरिया ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
गुरूवार के शिविर
उन्होने बताया कि गुरूवार 16 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में जूना पतरासर, बाड़मेर ग्रामीण में मुढ़ों की ढाणी, पाटोदी में पाटोदी, बायतु में वीरेन्द्र नगर, गिड़ा में रिड़िया तालर, धोरीमना में मीठडा खुर्द, गडरारोड़ में रावतसर, आडेल में मीठीबेरी, रामसर में देरासर, सेड़वा में जाटों का बेरा, सिणधरी में बाण्डा नाड़ा, सिवाना में अन्नपूर्णा नगर, चौहटन में ऊपरला एवं धनाऊ में बामणोर अमीरशाह ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 15 से 17 दिसम्बर तक सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर 80 फीट रोड़ मे शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान महावीर नगर योजना के अन्तर्गत फ्रीहॉल्ड के पट्टो, खांचा भूमि आवंटन, लीज जमा, खाली पड़े भूखण्डों का सर्वे, रामनगर (मेघवाल हॉस्टल के पास) एवं रामनगर (विष्णू कॉलोनी) के विभिन्न बकाया प्रकरण यथा न.पा. अधिनियम 69 ए के अन्तर्गत पट्टे, भू उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे, नगर निकायों के सिवायचक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि आवंटन, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्डों के पुर्नगठन एवं उप विभाजन, नामान्तरकरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली तथा कृषि भूमि पर विकसित योजनाओं में 90 ए के प्रकरण, कृषि भूमि नियमन, रूपान्तरण एवं नामान्तरकरण के आवेदन प्राप्त करने एवं नियमानुसार निस्तारण का कार्य किया जाएगा।
-0-

व्यापारियों को कांटे बाट का सत्यापन कराने के निर्देश

 बाड़मेर, 14 दिसम्बर। जिले के सभी व्यपारियों को उनके द्वारा उपयोग लिये जा रहे कांटे बाट एवं इलेक्ट्रोनिक कांटे का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए है।

विधिक माप विज्ञान अधिकारी महेश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिनके पास कांटे बाट के पुराने दस्तावेज नहीं है, उन्हें एक बारीय पैनल्ट में दिसम्बर, 2021 तक छूट प्रदान की गई है। उन्होने सभी व्यापरियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कांटे बाट एवं इलेक्ट्रोनिक कांटे का अपनी एसएसओ आईडी से म. ज्न्स्।ड।छ पोर्टल से आवेदन कर ले जिससे उनका सत्यापन हो सके। इसके पश्चात् विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी।
-0-

जिला स्तरीय सलाहकार/समन्वय समिति की बैठक बुधवार 15 दिसम्बर को

 बाड़मेर, 14 दिसम्बर। जिला स्तरीय सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार 15 दिसम्बर को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अग्रणी बैक मुख्य प्रबन्धक ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्य बैंकिग गतिविधिया, वार्षिक साख योजना, सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाओं की प्रगति समेत विभिन्न योजनाओें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होने सभी सदस्य बैंक अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

कुन्दनपुरा शिविर में 65 पट्टे जारी

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। ग्रामीण लोगों तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा समस्याओं का मौके पर ही समाधार करने के उद्ेश्य से चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को सेड़वा पंचायत समिति की कुन्दनपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 65 पट्टे जारी किए गए।
मंगलवार को कुन्दनपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा, प्रधान रमेश कुमार भील, विकास अधिकारी रामावतार शर्मा, तहसीलदार मानाराम मेघवाल, सरपंच मियादाद ने 65 लाभार्थियों को पट्टे प्रदान किए। लाभार्थियों द्वारा खुशी जताते हुए कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-0-



सिलिकोसिस से पीड़ित को मिला 3 लाख रूपये, पेंशन एवं पालनहार का फायदा

 सफलता की कहानी


बाड़मेर, 14 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को सिवाना पंचायत समिति की खाखरलाई ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान बाबूलाल पुत्र नेमाराम को राज्य सरकार द्वारा सिलिकोसिस पीडित को दिये जाने वाले फायदे के अन्तर्गत तत्काल 3 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि शिविर के दौरान सिलिकोसिस पीड़ित बाबूलाल पुत्र नेमाराम ने उपस्थित होकर अपनी दरख्वास्त पेश की। जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा जॉच करवाकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाआ का लाभ देने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रभारी शंकरलाल गर्ग को अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से श्री बाबूलाल को पेंशन एवं उनके परिवार को पालनहार योजना से जोड़ते हुए सिलिकोसिस से पीडित होने से राज्य सरकार द्वारा सिलिकोसिस पीड़ित को दिये जाने वाले फायदें के अन्तर्गत तत्काल 3 लाख के फायदे से लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में चंदनो देवी पत्नी कपूराराम कलबी को भी पालनहार योजना का लाभ दिया गया।
-0-



मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की वीसी,विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की

 बाड़मेर, 14 दिसम्बर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, विद्युत विभाग की कुसुम योजना, सहकारिता विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, फ्लैगशिप योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का निर्णयात्मक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऊर्जा विभाग की कुसुम योजना के ए व सी कम्पोनेंट को प्रोत्साहन देने एवं इनसे जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पर वीसी कक्ष में जिला कलक्टर लोक बंधु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...