सोमवार, 16 सितंबर 2019

मारवाड़ की मेहमानवाजी से जवानांे का दिल हुआ बाग-बाग

 बाड़मेर पहुंची साइकिल रैली, लोक संगीत की सुर लहरियांे 
पर थिरके जवान

बाडमेर, 16 सितंबर। गुडाल होटल एवं द मॉडर्न स्कूल के सौजन्य से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानांे की साइकिल यात्रा का स्वागत बाड़मेर की देहरी पर चंदन तिलक कुकुम मौली के साथ हुआ। बाड़मेर शहर मंे साइकिल यात्रा के प्रवेश करने पर विभिन्न स्थानांे पर हजारांे लोगांे ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी के साथ उनके स्वागत के लिए विभिन्न स्थानांे पर स्वागत द्वार, होर्डिग्स, बैनर लगाने के साथ विशेष सजावट की गई।
पारंपरिक लिबास मंे सजे धजे बच्चांे ने इन जवानांे की जमकर आवभगत की। थकान मिटाने के लिए शिकंजी, चाय, नाश्ते के साथ फिर मन की थकान मिटाने और मुस्कान बढ़ाने वाले अनके कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान बच्चांे ने गांधी-देश और सैनिकांे की जिन्दगी से जुड़े मूकाभिनय की प्रस्तुति देकर सबकी जमकर वाहवाही लूटी। स्वागत समारोह के दौरान धोधे खान ने अलगोजे, फकीरा और खेता खान के अलबेले लोक गीतांे ने मीलांे का सफर तय कर चुके जवानांे को तरोताजा कर दिया। आखिर मंे द मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियांे ने संदेशे आते है गाकर भावुक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानांे के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने वाले जवानांे ने साइकिल यात्रा के जरिए अहिंसा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश को सीधे आमजन तक पहुंचाया है। उन्हांेने कहा कि सरहदी बाड़मेर जिला देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है। यहां की धरती ने कई वीर सपूत दिए है, जिन्हांेने देश की हिफाजत मंे प्राण न्यौछावर किए है। उन्हांेने कहा कि यहां के लोग देश के सदैव तत्पर रहते है। उन्हांेने इस आयोजन मंे बाड़मेर जिले की भागीदारी के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानांे का आभार जताया। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान के जोश ने जवानांे के हौसलांे को एक नई ऊंचाई दी है। उन्हांेने कहा कि साइकिल रैली मंे शामिल जवानांे ने गुजरात के पोरबंदर से राजघाट तक अहिंसा, स्वच्छता एवं नशे से दूर रहने के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इस तरह के अभियानांे से आमजन मंे जागरूकता आने के साथ विशेषकर युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी। उन्हांेने कहा कि जिस तरह से साइकिल रैली का अदभूत तरीके से स्वागत हुआ है, उसको लेकर जवान बेहद रोमांचित है। उन्हांेने बच्चांे की प्रस्तुतियांे की सराहना करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए युवाआंे को सैन्य सेवाआंे मंे आगे आना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रतिभाआंे के लिए बहुत से अवसर है। साइकिल यात्रा दल का नेतृत्व करने वाले कमांडेंट ए.के.तिवारी ने यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बाड़मेर मंे जिस तरह से स्वागत हुआ है इससे पता चलता है कि देश मंे जवानांे का कितना सम्मान है। आमजन जवानांे पर कितना भरोसा करते है। 
इस दौरान होटल गुड़ाल के संचालक पुरूषोतम खत्री ने इस आयोजन मंे उनको सक्रिय भागीदारी देने के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया। समारोह के दौरान कमांडेंट शाम कपूर, नरेश चतुर्वेदी, द्वितीय कमान अधिकारी चन्द्रभानसिंह, डिप्टी कमाडंेट मनोज कुमार, एन.के.तिवारी, लूणसिंह झाला, ओमश्री स्पोर्टस के रघुवीरसिंह, बालसिंह राठौड़, ताराचंद जाटोल, प्रेमाराम भादू, कैलाश कोटड़िया समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं विधि सहगल ने किया। बाड़मेर शहर मंे अहिंसा चौराहे पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल, अग्रवाल जानकी सत्संग मंडल, एनसीसी प्रभारी आदर्श किशोर के नेतृत्व मंे सैकड़ांे विद्यार्थियांे एवं आमजन मंे पुष्प वर्षा कर साइकिल दल का स्वागत किया। इसी तरह चौहटन रोड़ पर पेंटर किशन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास के सामने वार्डन भगवान बारूपाल के नेतृत्व मंे विद्यार्थियांे ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।



जिला कलक्टर गुप्ता ने लिया तैयारियांे का जायजा

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे चार दिवसीय कार्यक्रम बुधवार से 

आत्महत्या जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने लगाए साइन बोर्ड

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने किया अनावरण


बाड़मेर, 16 सितंबर। बाडमेर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों की ओर से बाड़मेर जिले मंे आत्महत्या की घटनाएं रोकने को आमजन में जागरूकता लाने के लिए बैनर होर्डिंग लगाने की शुरूआत की गई है। जिला मुख्यालय पर सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर लगाए साइन बोर्ड का अनावरण किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस तरह के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन मंे जागरूकता आने के साथ आत्महत्या की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्हांेने कहा कि जिले मंे अन्य स्थानांे पर भी ऐसे बोर्ड एवं होर्डिग्स लगाए जाए। इस दौरान ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने अवगत कराया कि आत्महत्या की घटनाआंे को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ बाड़मेर शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे। यह होर्डिंग ग्रुप के सदस्य भामाशाह धन सिंह मौसेरी की ओर से लगाए गए हैं। इस अवसर पर ग्रुप के सरंक्षक संजय शर्मा, महेश पनपालिया ,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री, स्वरूप सिंह भाटी, जय परमार, आईदान सिंह इन्दा, जसपालसिंह डाभी, रतन सिंह, के.डी.चारण, ललित सऊ, हाकम सिंह भाटी, नरपतसिंह धारा, राजूसिंह समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने बताया कि आत्महत्या रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सुसाइड पॉइंट पर यह जागरूकता बोर्ड लगाए जा रहे है।


बाड़मेर जिले की डीएलसी मंेे होगी 10 से 49 फीसदी बढोतरी

बाडमेर, 16 सितंबर। जिला दर निर्धारण समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे आयोजित हुई। इस दौरान बाड़मेर जिले के उप पंजीयक कार्यालयांे की डीएलसी  दरांे के निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी, उप महानिरीक्षक पंजीयन ऋषिबाला श्रीमाली, बालोतरा नगर परिषद के सभापति रतन खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, चौहटन प्रधान कुंभाराम चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे की उपस्थिति मंे प्रस्तावित डीएलसी दरांे पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने दर निर्धारण के संबंध मंे सुझाव दिए। बैठक के दौरान बाड़मेर जिले के उप पंजीयक कार्यालय बाड़मेर, गुड़ामालानी, समदड़ी, शिव, रामसर, गिड़ा, बायतू, पाटोदी, सिवाना,चौहटन, धोरीमन्ना, कल्याणपुर, पचपदरा, सिणधरी, गडरारोड़, जसोल, सेड़वा की प्रस्तावित डीएलसी दरांे पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं जिला कलक्टर तथा अन्य अधिकारियांे के सुझाव के अनुसार डीएलसी दरांे को निर्धारित करना तय किया गया। यह नवीन प्रस्तावित डीएलसी दरंे 23 सितंबर से लागू होगी।


बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारें,एफआईआर दर्ज कराएं

 जलदाय विभाग के अधिकारियांे को कार्य शैली सुधारने के निर्देश दिए


बाड़मेर, 16 सितंबर। बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारें। प्रत्येक वार्ड की मोनेटरिंग करने के साथ विभागीय अधिकारी मौके पर जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पिछले कुछ समय से बाड़मेर शहर मंे जलापूर्ति की समस्याआंे के समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियांे को कार्य शैली मंे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आरओ प्लांटस पर घरेलू कनेक्शन लेने के उपरांत उनके व्यवसायिक उपयोग के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित आरओ प्लाटस संचालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा ने इनके जल कनेक्शन विच्छेद करने के बारे मंे अवगत कराया। जिला कलक्टर गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी एवं अधिशाषी अभियंता हजारीराम को इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि शहर मंे पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अतिरिक्त संसाधनांे एवं बजट की जरूरत होगी तो उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्हांेने इसके लिए प्रभावित इलाकांे के लिए विशेष योजना बनाने के साथ उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित कार्याें की फिजिबिलिटी की जांच करवाकर अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी.दीप्पन को जिले मंे डेगूं एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां एवं फोगिंग करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह रामदेरिया मंे टयूबवैल एवं शौचालय निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया को राजकीय चिकित्सालय मंे प्रत्येक वार्ड मंे आवश्यकताआंे का आंकलन करके अवगत कराने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई एवं अन्य व्यवस्थाआंे मंे अपेक्षित सुधार किया जाए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, आयुक्त पवन मीणा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञा पत्र के लिए आवेदन 23 सितंबर तक जमा होंगे

बाडमेर, 16 सितंबर। दीपावली पर्व पर बाडमेर एवं बालोतरा शहर, सिणधरी तथा चौहटन कस्बे में अत्यधिक भीड-भाड को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए 23 सितंबर तक संबंधित उपखंड कार्यालय मंे जमा करवाए जा सकेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाडमेर शहर में आदर्श स्टेडियम में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए 23 सितंबर तक आवेदन पत्र उपखंड कार्यालय बाडमेर में जमा करवाए जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि उपखंड मजिस्टेªट बाडमेर, पुलिस उप अधीक्षक बाडमेर एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर के साथ 23 सितंबर से पूर्व आदर्श स्टेडियम का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। इसके उपरांत आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर उपखंड मजिस्टेªेट बाड़मेर की मौजूदगी में 30 सितंबर से पूर्व लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन कर 30 सितंबर को सूची मय दुकान नम्बर के उपलब्ध कराएंगे। उपखंड मजिस्टेªट बाडमेर लॉटरी में आने वाले आवेदकों से चालान जमा करवाकर आवेदन पत्र वरीयतानुसार सूची मय दुकान एवं चालान नंबर के 04 अक्टूबर को जिला मजिस्टेªट कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि बालोतरा शहर में लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा, सिणधरी कस्बे में मेला मैदान तथा चौहटन कस्बे में प्रस्तावित स्थल राआउमावि चौहटन में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए 23 सितंबर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, उपखंड कार्यालय सिणधरी तथा उपखण्ड कार्यालय चौहटन में जमा कराए जा सकेंगे। उपखंड मजिस्टेªट बालोतरा,उप अधीक्षक पुलिस बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा के साथ 23 सितंबर से पूर्व लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। इसी तरह उपखंड मजिस्टेªट सिणधरी, उप अधीक्षक पुलिस गुडामालानी, तहसीलदार सिणधरी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी के साथ मेला मैदान सिणधरी तथा उपखंड मजिस्टेªेट चौहटन,उप अधीक्षक पुलिस चौहटन, तहसीलदार चौहटन एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन के साथ प्रस्तावित स्थल राआउमावि चौहटन में व्यवस्था संबंधित संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। संबंधित उपखंड मजिस्टेªट प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार मय सूची के 04 अक्टूबर तक जिला मजिस्टेªट कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करेंगे। उन्हांेने बताया कि उपखंड मजिस्टेªेट बाडमेर, बालोतरा, सिणधरी एवं चौहटन लॉटरी के जरिए आवंटित कुल दुकानों मंे से कम से कम 25 प्रतिशत दुकानों का आवंटन पुराने स्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारियों को आवंटित करना सुनिश्चित करेंगे। विस्फोटक अधिनियम 2008 के नियम 84 के अनुसार एक समूह मंे 50 से अधिक दुकानंे नहीं होगी। अस्थाई दुकान निर्माण निर्माण मंे नियम 84 एवं 85 मंे अंकित शर्ताें की पालना सुनिश्चित करनी होगी। इस पूरी प्रक्रिया के दौेरान पारदर्शिता एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।

अटैचमेंट क्षेत्र

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...