शनिवार, 25 जून 2022

नामांकन अभियान की जिला कलेक्टर ने की समीक्षा

एक भी बच्चा स्कूल जाने से छूटे नही

बाड़मेर, 25 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शनिवार को शिक्षा विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
    इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्रोजेक्टर, स्मार्ट टी.वी. युक्त प्रयोगशालाओं की उपलब्धता, मिशन ज्ञान एप, कक्षा 6 से 7 तक विषयाध्यापकों के रिक्त पदों की स्थिति एवं संबंधित कक्षा, विषय के कॉन्टेक्ट पीईईओ द्वारा सीबीईओं से पेन ड्राईव में ले जाना एवं नियमित शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा की।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर बंधु ने सम्पूर्ण नामांकन अभियान 2022-23 के लिए घर-घर हाउस होल्ड सर्वे प्रपत्र की दैनिक प्रगति की पीईईओं वार समीक्षा करने के लिए माइक्रो मोनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रवेशित विद्यार्थियों की समेकित सूचना उपलब्ध कर 
अप्रवेशित विद्यार्थियों के अभिभावकों से पुनः सम्पर्क किया जाए ताकि एक भी बच्चा प्रवेश से वंचित नहीं रहे। साथ ही 7 जुलाई को पीईईओ स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन करें।
  जिला कलेक्टर ने 27 जून से प्रारम्भ हो रहे ब्लॉक स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण में कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने इस दौरान मिशन सुरक्षा चक्र में आईएफए गोलियों के वितरण स्थिति की समीक्षा की एवं कोविड वैक्शीनेशन की द्वितीय डोज से वंचित को टिका लगाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
  जिला कलेक्टर ने सर्वे के दौरान बीमारी लक्षणों वाले बच्चों को भी चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर इनका इलाज निश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आईएफए टेबलेट प्रत्येक सोमवार को बच्चों को खिलाकर माह के अन्त में शाला दर्पण पर अद्यतन करने के निर्देश दिए।
   इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत समेत शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी जिला कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, समस्त पीईईओं एवं राउमावि के समस्त संस्था प्रधान ब्लॉक स्तरीय वीसी रूम में उपस्थित रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...