गुरुवार, 10 मई 2018

जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की समस्याआंे का समाधान


                बाड़मेर, 10 मई। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानांे से आए ग्रामीणांे ने पानी, बिजली, रोजगार, सड़क बनवाने, अतिक्रमण हटाने, बकाया मजदूरी दिलवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी.बिश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से समस्याआंे का समाधान करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान कई प्रकरणांे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं अन्य मामलांे मंे आगामी कुछ दिनों मंे प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कई मामलांे मंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को आमजन की ओर से 150 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान जन सुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज हुए लंबित प्रकरणांे मंे भी प्रभावी कार्रवाई कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





शुक्रवार को 11 पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 10 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को 11 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर उपखंड मंे 11 मई को कवास ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कवास, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत धारवीखुर्द के लिए अटल सेवा केन्द्र, चौहटन उपखंड मंे ईशरोल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र, सेड़वा उपखंड मंे चिचड़ासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ,रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत सुराली के लिए राउप्रावि परिसर सुराली, धोरीमन्ना उपखंड मंे राणासर कला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत बायतू चिमनजी, पचपदरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत कीटनोद के लिए अटल सेवा केन्द्र, जानियाला ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत जानियाना, सिवाना उपखंड मंे पादरड़ी कला ग्राम पंचायत, राखी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र राखी मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा।

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार से बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 10 मई। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार एवं शनिवार को बालोतरा मंे जन समस्याएं सुनने के साथ स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत चौधरी रविवार को पचपदरा मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित कक्षांे का लोकार्पण करेंगे। इसी दिन दोपहर दो बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

महिलाआंे का सपना हुआ साकार, मिली धूएं से मुक्ति


मूढ़ांे की ढाणी मंे राजस्व लोक अदालत के दौरान 10 महिलाआंे को बांटे गैस कनेक्शन

                बाड़मेर, 10 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को मूढ़ो की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर दस ग्रामीण महिलाआंे के लिए वरदान साबित हुआ। इस दौरान दस महिलाआंे को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए।
                शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी रामलाल जैन, प्रवर्तन निरीक्षक जीयाराम, सरपंच झीमोदेवी एवं थार गैस एजेंसी के प्रतिनिधि ओमसिंह ने कमलादेवी, गीतादेवी, रामूदेवी, मिलाई, अमकूदेवी, झमरूदेवी, फिरदोश बानू, सायरो देवी, लीला देवी एवं गोमी देवी को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। इस दौरान लाभार्थी मिलाई ने बताया कि वह पहले भी गैस कनेक्शन लेना चाहती थी, लेकिन इसकी अधिक कीमत होने के कारण नहीं ले पाई। अब सरकार ने उसको निःशुल्क कनेक्शन उपलब्ध करा दिया, उसका सपना साकार हो गया। कमलादेवी ने कहा कि अब उसे धूएं से मुक्ति मिलेगी। वह करीब 30 साल से चूल्हे पर लकड़ी से खाना बना रही थी, इससे उसकी धूएं मंे आंखें खराब होने के साथ श्वास संबंधित बीमारी का खतरा बना रहता था। अब गैस पर खाना बनाने मंे सहुलियत होने के साथ स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत नहीं होगी। इस दौरान थार गैस एजेंसी के प्रतिनिधि ओमसिंह ने गैस उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे बताया। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने ग्रामीणांे को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित करते हुए गैस उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। शिविर के दौरान 7 उज्ज्वला लाभार्थियांे के आवेदन पत्र लिये गए, जिनको केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...