रविवार, 6 जनवरी 2019

निरन्तर अभ्यास से ही व्यक्ति पूर्ण बनता है - देदवाल


                बाड़मेर, 06 जनवरी। शिक्षक विद्यालय प्रबंधन की धुरी होते है। एक कुशल संस्था प्रधान ही विद्यालय का संचालन प्रभावी तरीके से कर सकता है। विद्यालय अध्ययन करने वाले बच्चे हमारी बौद्विक संपदा है उसे कुशलता पूर्वक तराशकर योग्य, होनहार व राष्ट्रभक्त नागरिक बनाया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कन्हैया लाल देदवाल ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय इंडेक्शन प्रोग्राम के तहत चल रहे श्री कुम्भराम आर्य उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान चौहटन में शिक्षको को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                देदवाल ने शिविर में ज्ञान संपर्क पोर्टल, ऑफलाइन व ऑन लाइन सूचना, एसडीएमसी, एसएमसी, एसआईक्यूई, विद्यालय अभिलेख संधारित करने की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होने शिक्षकों को विभिन्न समस्याओं को भी शीघ्र ही निस्तारित करने हेतु पूर्णरूप से आश्वस्त किया।
                इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानक चन्द चन्द्रोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण को आत्मसात कर विद्यालयों में व्यवहारिक रूप से क्रियान्वित करें। उन्होने कहा कि विद्यालय प्रबन्धन की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सेवा नियमों की जानकारी रखना भी आवश्यक है।
                शिविर में सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केशरदान रतनू ने कहा कि शिक्षक शिविर में पूर्ण रूचि से प्रशिक्षण प्राप्त कर, दैनन्दनी दस दिवसीय डायरी में प्रतिदिन की गतिविधियों को नोट करें एवं शिक्षक इसमें दर्ज बिन्दुओं को अपने कार्य में व्यवहारिक रूप से अपनाए।
                इस दौरान भंूकाराम सहू ने अपने विचार व्यक्त किए तथा संस्था प्रधान तरूण चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मतदाता सूची के लिए 25 जनवरी तक दावे एवं आपत्तियां लेंगे


                बाड़मेर, 06 जनवरी। मतदाता सूची के लिए 25 जनवरी तक बीएलओ दावे-आपत्तियां लेंगे। इनके निराकरण की अंतिम तारीख 11 फरवरी निर्धारित की गई हैं।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए 1 जनवरी 2019 को 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जा रहा हैं। उनके मुताबिक 1 जनवरी की अर्हता तारीख के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए दावे-आपत्तियां ली जा रही है। इसके निराकरण की अंतिम तारीख 11 फरवरी है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में पात्र व्यक्तियों के आवश्यक रूप से नाम जोड़ने के निर्देश समस्त बीएलओ को दिए गए हैं। बीएलओ की ओर से घर-घर सर्वे कर मृत, स्थानांतरित मतदाताओं को चिह्नित कर मतदाता सूची से उनके नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को भी चिह्नित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि 12 एवं 19 जनवरी को वार्ड और ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। इस दौरान सरपंच, वार्ड पंच, पार्षद एवं अन्य राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं को भी उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।  इन सबके समक्ष वार्ड और ग्राम सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 13 एवं 20 जनवरी को बीएलओ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

प्रभारी मंत्री कल्ला सोमवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 06 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री बी.डी.कल्ला एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
                प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार प्रातः 9.30 बजे बाडमेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत सुबह 11 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत 12.30 बजे पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर दो बजे उनका जैसलमेर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। इधर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को स्वंय आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें : गुप्ता


राजकीय चिकित्सालय मंे दस दिन मंे वेंटिलेटर सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश

                बाड़मेर, 06 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान बाड़मेर जिले मंे स्वाइन फ्लू की स्थिति एवं इसकी रोकथाम की तैयारियांे की समीक्षा की। उन्हांेने स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाये जाने पर तत्काल संपर्क में आए समस्त व्यक्तियों एवं आसपास रहने लोगों की स्क्रीनिंग की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि समस्त चिकित्सालयांे मंे पर्याप्त मात्रा मंे स्वाइन फ्लू से संबंधित दवाइयां उपलब्ध रहें। उन्हांेने आमजन को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय एवं अन्य समस्त चिकित्सालयांे मंे उपलब्ध सेवाआंे की विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि समस्त चिकित्साधिकारियांे को निर्देशित किया जाए कि उनके यहां स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीज के आने पर वरिष्ठ अधिकारियांे एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर सूचना दें। इस दौरान डा.प्रीत मोहिन्दरसिंह ने बताया कि जिले मंे इस वर्ष अब तक स्वाइन फ्लू के आठ मामले सामने आए है। उन्हांेने बताया कि शनिवार को दो नए मामले सामने आए। इसमंे एक को जोधपुर रेफर किया गया है। जबकि एक बच्चे का बाड़मेर चिकित्सालय मंे उपचार चल रहा है। उन्हांेने बताया कि जिले मंे स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। प्रभावित इलाकांे मंे टेमी फ्लू के वितरण के साथ काढ़ा पिलाया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इसके उपचार के लिए टेमी फ्लू सिर्फ राजकीय चिकित्सालयांे मंे ही उपलब्ध है। प्रमुख चिकित्साधिकारी संजीव मितल ने राजकीय चिकित्सालय मंे आइसोलेशन वार्ड के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि मरीजांे के संपर्क आने वाले चिकित्साकर्मियांे को भी मास्क, गोगल्स वगैरह उपलब्ध कराए जा रहे है। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रमुख चिकित्साधिकारी को आगामी दस दिनांे मंे राजकीय चिकित्सालय मंे वेंटिलेटर की सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने आमजन से जुकाम, बुखार, खांसी, नाक बहने जैसे लक्षण पाये जाने पर तत्काल निकटवर्ती अस्पताल में जाकर चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार कराने की अपील की है। इधर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि विद्यालयांे मंे प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना सभाआंे मंे खांसी एवं जुकाम के लक्षण वाले विद्यार्थियांे को शामिल नहीं किया जाए। इसके अलावा प्रार्थना सभा मंे छात्रांे के मध्य एक-एक मीटर की दूरी रखी जाए। इस दौरान डीपीएम सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, आईटी इंचार्ज श्रवण कुमार बामणिया उपस्थित रहे।
लक्षण प्रतीत होते ही तत्काल परामर्श लें : गले में दर्द, नाक बहने और तेज बुखार स्वाइन फ्लू के लक्षण है। स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सकों से परामर्श लिया जाए।
क्या बरतें सावधानियां : अपने हाथांे को बार-बार साबुन से धोएं। आसपास के वातावरण को साफ रखें। छीकतें एवं खांसते समय टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। टीश्यू पेपर को कचरा पात्र मंे डाले। मास्क का प्रयोग करें। टीश्यू पेपर एवं मास्क उपयोग के बाद जला देवें। भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाएं। रोगी से कम से कम एक मीटर दूर रहें।
स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष : जिला मुख्यालय पर स्वाइन फ्लू संबंधित जानकारी देने के लिए नियंत्रण कक्ष 02982-231061,230462 पर सूचना दी जा सकती है।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...