शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017

तीन उचित मूल्य दुकानांे के प्राधिकार पत्र निरस्त

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने विभागीय प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए तीन उचित मूल्य दुकानांे के प्राधिकार पत्र निरस्त किए है।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि रमेश कुमार उचित मूल्य दूकान पातो का बाड़ा, ग्राम सेवा सहकारी समिति मौखाब कला की ओर से संचालित उचित मूल्य दुकान, सिगोड़िया के उचित मूल्य दुकानदार विरधाराम के वितरण व्यवस्था मंे अनियमितता बरतने के कारण पूर्व मंे प्राधिकार पत्र निलंबित किए गए थे। इन तीन दुकानांे के विरूद्व अनियमितता प्रमाणित होने से इनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किए गए है। उन्हांेने बताया कि जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देश दिए गए है कि वे रसद सामग्री का शत प्रतिशत पोस मशीन के माध्यम से वितरण करें। किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल मंे लाई जाएगी।

नगरीय निकायों में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर, 2017 को प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जायेगा।

                निदेशक एवं संयुक्त सचिव, स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा ने इस संबंध में प्रदेश की सभी नगरीय निकायों को पत्र लिखकर निर्देश दिए है कि राष्ट्रीय एकता के सूत्र धार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर, 2017 के दिन प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाए एवं इस दौरान आयोजित समारोह में नगरीय निकायों में रहने वाले सभी वर्गो के लोगों को आमंत्रित किया जाए। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी नगरीय निकायों में आयोजित राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता शपथ भी सभी उपस्थित नागरिकों को दिलवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए है कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी राजकीय कार्यालय, विद्यालयों, संस्थाओं, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, सार्वजनिक पार्क एवं प्रमुख स्थलों की विशेष रुप से सफाई की जावे तथा आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया जाए। साथ ही खुले में शौच मुक्ति के लिए पम्पलेटों के माध्यम से जानकारी दी जाए तथा कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, नाटक, दौड़ आदि का आयोजन कर स्वच्छता जागरुकता अभियान प्रारम्भ किया जाए। साथ ही उक्त कार्यक्रमों के फोटोग्राफ्स, वीडियो इत्यादि निदेशालय को अविलम्ब भिजवाए जाए। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने बताया कि 31 अक्टूबर के दिन प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में सभी नगरीय निकायों को निर्देशित कर दिया गया है।

सुरक्षा एवं समन्वय संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक 31 को

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रांे तथा सूचना एवं प्रसारण मंे इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोंस मैकेनेजिम स्थापित करने एवं सुरक्षा समन्वय बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

बूथ लेवल अधिकारी 15 से 30 नवंबर तक जाएंगे घर-घर

फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम मंे संशोधन
                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पात्र व्यक्तियों का अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। इसके तहत सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों में 15 से 30 नवंबर के मध्य घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों की सत्यापन एवं विभिन्न प्रकार के आवेदन पत्र प्राप्त करंेगे।

               जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। साथ ही मतदान केन्द्रो पर 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक की अवधि में बढोतरी कर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रखी गई है। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी 11 नवंबर एवं 18 नवंबर को संबंधित मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों के सम्बधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा एवं स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन कर एवं सत्यापन करेंगे। उन्हांेने बताया कि राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्त्ताओं के साथ दावे एवं अपत्त्यिों के आवेदन पत्रा 12 एवं 19 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी के साथ 14 दिसंबर तक दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। सभी मतदान केन्द्रांे पर मतदाता सूचियांे का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2018 को किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री गोयल शनिवार को करेंगे योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक के दौरान विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फोर यूनिटी का आयोजन 31 को

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया जाएगा। इस दौरान रन फोर यूनिटी समेत विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़,राष्ट्रीय एकता की शपथ, निबंध प्रतियोगिता, भाषण एवं मार्च-पास्ट समेत विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रमांे का सफल आयोजन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से रन फोर यूनिटी का आयोजन इंदिरा गांधी सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक होगा। इसका नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी को बनाया गया है। इसमंे जन प्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट, आमजन तथा विभिन्न विभागीय कार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी दिन प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय मंे राष्ट्रीय एकता संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर को राजकीय एवं निजी विद्यालयांे मंे निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। इसका प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा को बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि पुलिस लाइन मैदान मंे 31 अक्टूबर को मार्च-पास्ट का आयोजन होगा। इसमंे राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं एनसीसी शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

शहीदांे की याद मंे बीएसएफ की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन शनिवार 28 अक्टूबर को

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। शहीदों को याद करने के साथ आमजन के बीच एकता और सद्भाव का संदेश देने के लिए सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर की ओर से शनिवार को प्रातः 7.15 बजे से हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

                सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बताया कि शहीदांे की याद मंे पहली मर्तबा सीमा सुरक्षा बल की ओर से जिला मुख्यालय पर हाथ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उनके मुताबिक सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे 6023 किलोमीटर लंबे सीमा क्षेत्र में देश वासियों की रक्षा करती है। अभी तक मातृभूमि की रक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल के तकरीबन 1850 से अधिक जवान बलिदान दे चुके हैं। उन शहीदों ने सीमा सुरक्षा बल के कार्य करते हुए सर्वोच्च परंपरा का निर्वाह किया है। उनके मुताबिक शहीदांे को स्मृति मंे यह आयोजन किया जा रहा है। उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने आमजन, स्वयंसेवी संस्थाआंे, विद्यार्थियांे सेे अपील की है कि वे जवानांे के मनोबल बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर जुड़ने के साथ उनका मनोबल बढ़ाएं। कमाडेंट प्रदीप शर्मा ने बताया कि हाफ मैराथन की शुरूआत 115 बटालियन नेहरू नगर मुख्यालय से होगी। उनके मुताबिक दौड़ मंे शामिल होने वाले प्रतिभागियांे को प्रातः 6.30 बजे पहुंचना होगा। इस आयोजन को लेकर विभिन्न संस्थाआंे के सहयोग से समुचित तैयारियां की जा रही है। उन्हांेने बताया कि हाफ मैराथन के लिए 115 बटालियन नेहरूनगर से रवानगी, इसके उपरांत महाविद्यालय रोड़, जलदाय विभाग के पास से होते हुए बीएसएनएल कार्यालय, सिटी सेंटर, ओवरब्रिज, इंदिरा गांधी सर्किल, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय रोड़, कलेक्ट्रेट, भगवान महावीर टाउन हाल, विवेकानंद सर्किल, तिलक बस स्टेंड के पास दो नंबर रेलवे फाटक से होते हुए नेहरू नगर रोड़, रामूबाई विद्यालय के उपरांत वापिस 115 बीएसएफ बटालियन मंे इसके समापन का मार्ग निर्धारित किया गया है। उन्हांेने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से हाफ मैराथन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...