गुरुवार, 14 सितंबर 2017

देर शाम तक चली जन सुनवाई, आमजन मंे दिखा उत्साह

                बाड़मेर, 14 सितंबर। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया।

                जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला समेत विभिन्न अधिकारियांे ने गुरूवार शाम 5.30 बजे तक आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई प्रकरणांे मंे मौके पर ही राहत पहुंचाने के साथ अन्य मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी शामिल हुए।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे

                बाड़मेर, 14 सितंबर। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे घड़ोई चारणान मंे खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।

                राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी तीन दिवसीय बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 सितंबर को अपने निवास पर प्रातः 10 बजे से जन समस्याएं सुनेंगे। इसी तरह 17 सितंबर को प्रातः 9 बजे पचपदरा मंे स्टेट हाकी बालिका टुर्नामेंट का उदघाटन करने के बाद प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर चिकित्सालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थानांे पर आयोजित होने वाले सफाई एवं पौधारोपण कार्यक्रम मंे शामिल होंगे।

खनन पट्टाधारियों का विभागीय पोर्टल के संबंधित प्रशिक्षण 16 सितम्बर को

                बाडमेर, 14 सितंबर। विभागीय ऑनलाईन परियोजना के अन्तर्गत आजकॉप की ओर नवीन विभागीय पोर्टल एवं खन्ना जानरेशन का मॉडयुल तैयार किया गया है। इस संबंध में जिले में अटल सेवा केन्द्र के वीसी रूम में वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये खनन पट्टाधारियों को ई खन्ना, नवीन विभागीय वेबसाईट, पोर्टल के संबंध में 16 सितम्बर को दोपहर 2 से 4 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

                सहायक खनि अभियन्ता भगवानसिंह भाटी ने सभी खनन पट्टाधारियों से अनुरोध किया है कि वे 16 सितंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में स्थिति अटल सेवा केन्द्र वीसी कक्ष में प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि राज्य में प्रभावशील खनन पट्टों से निर्गमित खनिज वाहनों की तुलाई के लिए तकनीकी एवं वितीय मापदण्ड पूरा करने वाले तुला यन्त्रों को इमपेनल करने हेतु निदेशालय खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। इच्छुक तुला यन्त्र धारक विभागीय वेबसाइट www.mines.rajasthan.gov.in पर SSO ID के माध्यम से 20 तक आवेदन कर सकते है। तुला यन्त्र के सॉफ्टवेयर को विभाग से integrate करने के इच्छुक तुला यन्त्र निर्माता, सॉफ्टवेयर निर्माता अपनी जानकारी hepldesk.mines@rajasthan.gov.in पर ई मेल कर सकते है।

विद्युत सुधार के कार्यों को गति देने के निर्देश

                बाड़मेर, 14 सितंबर। मुख्य सचिव अशोक जैन ने सभी जिला कलेक्टर एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिले में विद्युत सुधार के कार्यों को और गति दें। ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि विद्युत छीजत कम करने के लिए निर्धारित लक्ष्य समय सीमा में प्राप्त किए जाएं।

                श्री जैन गुरूवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों तथा विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए,ताकि बिजली तंत्र में ढांचागत सुधार और छीजत कम करने के लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त किया जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जिलों में विद्युत छीजत ज्यादा है, वहां जिला कलेक्टर लगातार मॉनिटरिंग करते हुए छीजत कम करें। साथ ही बिजली विभाग के कार्मिकों को आवश्यक प्रशासनिक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बिजली के ऐसे कनेक्शन जो नियमानुसार नियमित किए जा सकते हैं, उन्हें शीघ्र नियमित करवाएं तथा अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई भी करें। जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के कलेक्टर तथा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अभियान के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के बारे में भी पूछा और संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पहले प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा, संजय मल्होत्रा ने अभियान के तहत अब तक हुए सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले वर्ष के मुकाबले विद्युत छीजत में करीब 5.87 प्रतिशत की कमी आई है।

शेष रही ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत सहायकों का होगा चयन

पंचायत सहायक लगाए जाने से संबंधित कलैण्डर किया जारी
                बाड़मेर, 14 सितंबर। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक लगाए जाने के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों का चयन अभी तक नहीं हुआ है, उन सभी ग्राम पंचायतों में नए सिरे से आवेदन प्रक्रिया इसी सप्ताह प्रारंभ कर अक्टूबर माह में उन्हें लगाने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।   

                शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि चयन से शेष रही 3011 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायक के चयन हेतु जिला स्तरीय समाचार पत्रों में विज्ञप्ति का प्रकाशन 22 सितम्बर से पहले कर संबधित विद्यालय तथा पंचायत कार्यालय में इसके लिए नोटिस बोर्ड चस्पा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र मय स्वप्रमाणित दस्तावेज संबंधित एस.डी.एम.सी. की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं संस्थान प्रधान अथवा उसके नामित एसडीएमसी सदस्य को 3 अक्टूबर तक विद्यालय समय में प्रस्तुत करना होगा। इसके पश्चात 4 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सहायक के चयन के लिए एसडीएमसी की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित कर चयन की प्रक्रिया उसी दिन पूर्ण की जाएगी। इसके बाद 10 अक्टूबर 2017 तक पंचायत सहायकों को लगाए जाने के आदेश जारी करने की कार्यवाही संपन्न कर ली जाएगी। देवनानी ने बताया कि राज्य की 9 हजार 894 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के चयन की कार्यवाही के अंतर्गत शेष रही प्रदेश की 3011 पंचायत समितियों में पंचायत सहायकों का चयन किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

दीपावली पर्व पर भीड नियन्त्रण के पुख्ता प्रबन्ध

आतिशबाजी अनुज्ञा पत्र के लिए आवेदन पत्र 20 सितंबर तक जमा होंगे
                बाडमेर, 14 सितंबर। दीपावली पर्व पर बाडमेर शहर, बालोतरा शहर, सिणधरी व चौहटन कस्बा में अत्यधिक भीड-भाड को ध्यान में रखते हुए नियन्त्रण के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।
                जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाडमेर शहर में आदर्श स्टेडियम में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएगें। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बाडमेर में जमा करवाये जा सकेंगे। उन्होने बताया कि उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर, उप अधीक्षक पुलिस बाडमेर एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर के साथ 20 सितम्बर से पूर्व आदर्श स्टेडियम का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। आयुक्त नगर परिषद बाडमेर उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर की मौजूदगी में 25 सितम्बर से पूर्व लॉटरी द्वारा दुकानों का आवंटन कर सूची मय दुकान नम्बर के उपलब्ध कराएगें। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर लॉटरी में आने वाले आवेदकों से चालान जमा करवाकर आवेदन पत्र वरीयतानुसार सूची मय दुकान नम्बर, चालान नम्बर के 29 सितम्बर को जिला मजिस्टेªट कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।

                उन्हांेने बताया कि बालोतरा शहर में लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा, सिणधरी कस्बा में मेला मैदान तथा चौहटन कस्बा में प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहे के पास चौहटन में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएगें। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, उपखण्ड कार्यालय सिणधरी तथा उपखण्ड कार्यालय चौहटन में जमा कराए जा सकेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा, उप अधीक्षक पुलिस बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा के साथ 20 सितम्बर से पूर्व लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी, उप अधीक्षक पुलिस गुडामालानी, तहसीलदार सिणधरी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी के साथ मेला मैदान सिणधरी तथा उपखण्ड मजिस्टेªेट चौहटन, उप अधीक्षक पुलिस चौहटन, तहसीलदार चौहटन व विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन के साथ प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहे के पास चौहटन का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार मय सूची के 29 सितम्बर तक जिला मजिस्टेªट कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर, बालोतरा, सिणधरी एवं चौहटन लॉटरी द्वारा आवंटित कुल दुकानों मे से कम से कम 25 प्रतिशत दुकानों का आवंटन पुराने स्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारियों को आवंटित करना सुनिश्चित करेंगे।

स्वच्छता ही सेवा अभियान शुक्रवार से, विभिन्न गतिविधियां होगी आयोजित

                बाड़मेर, 14 सितंबर। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़े का आयोजन होगा। इस अभियान के तहत जन प्रतिनिधियांे, सामुदायिक संस्थाआंे, निजी क्षेत्र की संस्थाआंे एवं अन्य स्थानीय सहभागियांे के सहयोग से विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद, विधायकगण एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे होगा। इस अभियान के दौरान लक्ष्य निर्धारित कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले मंे शौच से मुक्त गांवांे की घोषणा एवं शौचालय निर्माण की प्रगति को गति प्रदान की जानी है। स्वच्छता ही सेवा अभियान समस्त जन प्रतिनिधियांे की सहभागिता से जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सांसद, विधायक, जिला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान का औपचारिक समारोहपूर्वक शुभारंभ होगा। पंचायत समिति मुख्यालय पर भी जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारी की मौजूदगी मंे अभियान प्रारंभ होगा। इसके उपरांत 16 सितंबर को जिला परिषद एवं पंचायत समिति स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का औपचारिक उदघाटन करने के साथ स्वच्छता रथ को रवाना किया जाएगा। इसी तरह 17 सितंबर को स्वच्छता सेवा दिवस का आयोजन कर जलबंद शौचालय के लिए दो गडडे खोदने की गतिविधि आयोजित होगी। 18 सितंबर को स्वच्छ युवा दिवस के उपलक्ष्य मंे युवाआंे के सहयोग से सफाई के लिए श्रमदान, स्वच्छता रैली तथा विद्यालयांे मंे स्वच्छता मतदान एवं स्वच्छता अपील का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 19 अप्रैल को स्वच्छ शक्ति दिवस आयोजन कर महिलाआंे के साथ खुले मंे शौच से मुक्त ग्राम पर चर्चा, 20 सितंबर को स्वच्छ खेल दिवस, 22 को स्वच्छ संस्थान दिवस आयोजन, 23 को स्वच्छ अस्पताल दिवस, 24 को स्वच्छ पंचायत दिवस आयोजित कर वार्ड पंचांे के नेतृत्व मंे सफाई अभियान चलाया जाना है। इसी तरह 25 से 30 सितंबर तक स्वच्छ उदय अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके उपरांत 1 अक्टूबर को स्वच्छ श्रद्वा दिवस तथा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती शताब्दी के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन कर स्वच्छता एवं अन्य मुददांे पर चर्चा करने के साथ स्वच्छता योजना तैयार करनेे की जानी है। इसी दिन सांय को स्वच्छता संबंधित फिल्म शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

राणासर मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल शुक्रवार को

                बाड़मेर, 14 सितंबर। गडरारोड़ पंचायत समिति की राणासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर समाधान के लिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

पृथ्वीसिंह को मिलेगी पेंशन, आम रास्ते से हटेगा अतिक्रमण

खाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश
                बाड़मेर, 14 सितंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान दिव्यांग पृथ्वीसिंह का मौके पर पंजीकरण करने के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे से लाभांवित करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कई मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड अधिकारियांे को खाद्य सुरक्षा योजना से लंबित समस्त प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि उपखंड अधिकारियांे को खाद्य सुरक्षा से संबंधित अपील सुनने का अधिकार है। ऐसे मंे प्राथमिकता से समस्त प्रकरणांे का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि ब्लाक लेवल के अधिकारियांे को पंचायत समिति मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए पाबंद करें। इस दौरान इंदिरा नगर निवासी दिव्यांग पृथ्वीसिंह ने सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने संबंधित परिवाद सौंपा। इस पर जिला कलक्टर ने तत्काल अटल सेवा केन्द्र मंे ई-मित्र संचालक को बुलवाकर उसका पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उपखंड अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता को इसकी पेंशन स्वीकृति के लिए तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सेड़वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को बोली ग्राम पंचायत मंे ग्रेवल सड़क के प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए गए।
                जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान हड़वेचा मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने,सरणू पनजी मंे आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, भूणिया मंे जनता जल योजना के तहत कार्यरत श्रमिक को मानदेय का भुगतान करवाने,खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, सहकारी समितियांे की ओर से अनियमितता बरतने, गाड़ोलिया लुहारांे को भूखंड आवंटित करवाने, पानी का कनेक्शन करवाने, आधारभूत सुविधाआंे से लाभांवित करवाने समेत विभिन्न प्रकार के प्रकरण मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान गुरूवार को आमजन की ओर से 210 परिवाद पेश किए गए। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को बाड़मेर गादान की सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, उप महानिरीक्षक जीतेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सेंगवा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कमेटी बनाकर जांच करें : जिला कलक्टर ने विद्युतापूर्ति से जुड़े एक प्रकरण मंे एक समिति गठित कर जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बांड निवासी रामधन के विद्युत कनेक्शन का लोड बढाने संबंधित मामले मंे आवश्यक कार्रवाई पर परिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। सोमाणियो की ढाणी मंे टयूबवैल पर लगे मीटर को बदलकर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
रास्ता खुलवाने के निर्देश : जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने देदूसर ग्राम पंचायत मंे ग्रामीण गुलाराम की ओर से प्रस्तुत किए परिवाद के संबंध मंे विकास अधिकारी को रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए। इसी तरह गडरारोड़ क्षेत्र मंे गोचर की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उड़ासर ग्राम पंचायत मंे भी रास्ता खुलवाकर शुक्रवार तक की गई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश उपखंड अधिकारी को दिए गए।
तालाब के कार्य की जांच के निर्देश : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बूठिया ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत तालाब निर्माण कार्य मंे गुणवत्ता संबंधित जांच करने के निर्देश रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को दिए।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...