मंगलवार, 9 जनवरी 2018

जनसम्पर्क सचिव ने बाड़मेर हिली स्मृति उद्यान का अवलोकन

                बाड़मेर, 9 दिसम्बर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख विशेषाधिकारी श्री अरिजीत बनर्जी ने मंगलवार को प्रातः बाड़मेर हिली स्मृति उद्यान का अवलोकन किया। उन्होंने इस स्मृति उद्यान को अत्यंत उपयोगी बताते हुए पूर्णतः स्थानीय प्राकृतिक परिस्थितियों के अनुरूप इसे विकसित करने का सुझाव दिया।
                श्री बनर्जी ने लगभग 30 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाए जा रहे इस स्मृति उद्यान में स्थानीय नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस उद्यान को पूर्णतः विकसित कर स्थानीय नागरिकों के सहयोग से इसका संचालन बेहतर तरीके से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उद्यान में स्थानीय नागरिकों को अपने परिजनों के जन्मदिन व विवाह वर्षगांठ व पारिवारिक अवसरों की स्मृति में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाए।
                जनसम्पर्क सचिव ने उद्यान में प्रस्तावित एनीकट के स्थल के साथ ही अन्य क्षेत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने इस उद्यान में स्थानीय वनस्पति को अधिक से अधिक लगाने एवं पूर्णतः प्राकृति परिवेश को संरक्षित और संवर्द्धित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि इस उद्यान में पक्षी प्रेमियों के लिए भी उचित स्थल की व्यवस्था किया जाना उचित रहेगा।

                बाड़मेर उपवन संरक्षक श्री विक्रम केसरी प्रधान ने इस स्मृति उद्यान के प्रस्तावित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एसीएफ श्री यूआर सियोल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री गोविन्द पारीक भी मौजूद थे।


जनसमस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें - राकेश वर्मा

                बाड़मेर,  9 दिसम्बर। प्रदेश के सुशासन केंद्र सचिव श्री राकेश वर्मा ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को राजस्थान संपर्क-सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज लंबित परिवादों का शीघ्र निस्तारण करने एवं जनसमस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
                श्री वर्मा मंगलवार को बाड़मेर जिला कलेक्टेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न विभागों से सम्बंधित लंबित परिवादों की विस्तार से समीक्षा की एवं संवेदनशीलता और पूर्ण गुणवत्ता से परिवादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
                सदस्य सचिव ने अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. एल. नेहरा एवं अतिरक्ति सीईओ व नगर परिषद आयुक्त डॉ. गुंजन सोनी को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को हेल्पलाइन पोर्टल का सघन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सतत निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए।

                श्री वर्मा ने उपखंड अधिकारियों द्वारा की जा रही जनसुनवाई व विकास अधिकारियों द्वारा लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए किए जा रहे कार्याें की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि जनसुनवाई में लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की भावनाओं के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में जाकर जनसुनवाई करने एवं मौके पर ही यथासंभव समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।


सरकारी विभागांे के लेटर पैड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का लोगो जरूरी

                बाड़मेर, 09 जनवरी। संयुक्त शासन सचिव, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राजस्थान जयपुर की ओर से जारी परिपत्र में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में सभी सरकारी विभागों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय लोगो के लेटर पेड का आवश्यक रुप से उपयोग किया जाना है।

                जिला कलक्टर ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया हैं कि वे वर्तमान में छपे हुए लेटर पैड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लोगो का स्टीकर लगाकर आगे के नए लेटर पैड छपवाएं।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 11 जनवरी को

                बाड़मेर, 09 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन जनवरी माह के द्वितीय गुरूवार 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

गृह सीमा रक्षा दल स्वयंसेवकांे के लिए प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी से मिलेंगे

                बाड़मेर, 09 जनवरी। सीमा गृह रक्षा दल सांचौर कंपनी स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व नए स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी को कंपनी मुख्यालय रामसर, धोरीमन्ना, सांचौर, शौभाला, चौहटन, बाखासर से 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है।

                सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा गणपतसिंह नरूका ने बताया कि बिना प्रवेश पत्र के गण परिसर मंे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर आने होंगे। इस दौरान आने एवं जाने के लिए किसी तरह का किराया देय नहीं होगा।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी ने पीले चावल बांटकर दिया पचपदरा आने का निमंत्रण

                बाड़मेर, 09 जनवरी। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने मंगलवार को आसोतरा गांव मंे ग्रामीणांे को पीले चावल बांटकर 16 जनवरी को पचपदरा मंे प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मंे पहुंचने का निमंत्रण दिया।

                आसोतरा ग्राम पंचायत में ग्रामीणांे की चौपाल के दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने अधिकाधिक लोगांे से पचपदरा पहुंचने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि यह बाड़मेर के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान पचपदरा मंे रिफाइनरी का शिलान्यास करेंगे। यह रिफाइनरी बाड़मेर के साथ प्रदेश की तकदीर बदल देगी। इस दौरान कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



आबकारी कार्यालय मंे 32 वाहनांे की नीलामी बुधवार को

                बाड़मेर, 09 जनवरी। बाड़मेर जिले के पुलिस थानांे, आबकारी वृत्तांे एवं आबकारी थानांे मंे आबकारी अधिनियम के तहत जब्त कर राजसात किए गए वाहनांे की नीलामी अतिरिक्त आयुक्त छगनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता मंे गठित कमेटी की ओर से बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय परिसर मंे की जाएगी।

                जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि लालाणियो की ढाणी, डाइट के पीछे आबकारी कार्यालय परिसर मंे होने वाली इस नीलामी के दौरान वित्तीय सलाहकार, आबकारी विभाग उदयपुर के प्रतिनिधि, कोषाधिकारी बाड़मेर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान 26 भारी वाहन, 9 हल्के चार पहिया वाहन एवं दो मोटरसाइकिल समेत 37 वाहनांे की नीलामी की जाएगी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की निदेशक कुन्तल ने किया पौधारोपण

                बाड़मेर, 09 जनवरी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने मंगलवार को बाड़मेर सर्किट हाउस परिसर मंे पौधारोपण किया।

                गु्रप फोर पीपल की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने पौधारोपण किया। इस दौरान गु्रप फोर पीपल के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने नीम महोत्सव गु्रप की गतिविधियांे की जानकारी दी। इस अवसर पर संजय शर्मा, महेश पनपालिया, नरेन्द्र खत्री, जय परमार समेत गु्रप के कई सदस्य उपस्थित रहे। इससे पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शासन सचिव अरिजीत बनर्जी का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शासन सचिव बनर्जी को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कारेली नाडी के ऐतिहासिक सफाई अभियान, नीम महोत्सव एवं परिंडा अभियान के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने इस तरह के प्रयासांे की सराहना करते हुए बाड़मेर को स्वच्छ बनाने के लिए पोलीथिन पर अंकुश तथा आमजन की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता जताई।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...