गुरुवार, 8 जून 2023

जिले के प्रभारी मंत्री विश्नोई शुक्रवार को रहेंगे बाड़मेर दौरे पर

बाड़मेर, 08 जून। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार को बाड़मेर दौरे पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे बांटा, गुड़ामालानी पहुंच कर प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर 1 बजे बांटा से प्रस्थान कर 1.45 बजे बाड़मेर पहुंच कर प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में दोपहर 2 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे मारुड़ी पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करेंगे। वे मारूड़ी से दोपहर 2.35 पर प्रस्थान कर दोपहर 3.20 बजे तारातरा, चौहटन पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करेंगे। वे तारातरा, चौहटन से दोपहर 3.40 बजे सांचौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

बाड़मेर जिले में 30 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड जारी दी राहत

 महंगाई से राहत निरंतर जारी

1 लाख 79 हजार से अधिक को मिलेगा बढ़ी हुई पेंशन का लाभ
3 लाख 48 हजार से अधिक को मिला निःशुल्क बिजली का लाभ

 बाडमेर, 08 जुन। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला।

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 5,75,666 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 30,14,148 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 4,60,788, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 4,60,788, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2,71,962, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 3,48,738, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 41,355, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 3,79,026, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4,37,953, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1,79,913, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4,22,384, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 11,241 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 30,14,148 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।

जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। 
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - ‘‘हमें जरूर थोड़ो आराम वेला‘‘

बाडमेर, 08 जुन। पंचायत समिति गिड़ा की ग्राम पंचायत करालिया बैरा में आयोजित हो रहे प्रशासन गांवो के संग अभियान के साथ मंहगाई राहत कैम्प मांगी देवी के लिए वरदान साबित हुआ।

मांगी देवी ने राज्य सरकार द्वारा मिले इस लाभ से काफी खुश होकर बताया कि शिविर में बिना किसी समस्या के उनका आठ योजनाओं में सफलता पुर्वक पंजीकरण किया गया। सरकार ने मुझे निःशुल्क राशन, स्वास्थ्य लाभ की गारन्टी, पेंशन, 500 में सिलेण्डर, 100 युनिट निःशुल्क बिजली का लाभ दिया है।

शिविर प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना मंे 40 हजार रूपए का गोवंश का बीमा, न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के साथ इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ मिला।

इन सब योजनाओं से लाभान्वित होकर मांगी देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि- ‘‘हमें जरूर थोड़ो आराम वेला‘‘। इस पावन मौकेे पर मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।

-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - वरसिंगाराम को 2100 युनिट बिजली के साथ मिली सामाजिक सुरक्षा की गारन्टी

बाडमेर, 08 जुन। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत कोजा आयोजित हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप में लाभार्थी वरसिंगाराम को उनकी पात्रता के अनुसार राज्य सरकार की आठ जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित कर मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाए गए।

’ शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा। इन योजनाओं का लाभ पाकर वह बडे खुश नजर आए।

राज्य सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ मिलने पर लाभार्थी वरसिंगाराम द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।

इस दौरान धोरीमना उपखंड अधिकारी द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनहितैषी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए तथा ग्रामीणों से आह्वान किया कि महंगाई राहत कैंप में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लेवे।

-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी -500 रुपिया रे माय गैंस टंकी रे भेळी 7 तरह री योजना रो फायदों मिळयो

बाडमेर, 08 जुन। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित हो रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

शिविर प्रभारी ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प खारावाला में लिखमा राम ने अपना पंजीकरण कराया। महंगाई राहत कैम्प के द्वारा उन्हे उनकी पात्रतानुसार सात योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा। इन योजनाओं का लाभ पाकर वह बडे खुश नजर आए।
लिखमा राम ने कहा कि आज मिन घर रे गांव माय एक जगह माथे कई लाभ मिळया, इण वास्ते अशोक गहलोत जी ने घणो घणो धन्यवाद हो।
-0-

ढीढस, खाखरलाई और हड़वा ग्राम पंचायत पर शुक्रवार, 09 जून को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

बाड़मेर, 08 जुन। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 09 जून को जिले में हाजाणियों की ढाणी, लाखाणियों की ढाणी, पटाउ खुर्द, मेघवालों की बस्ती, अणखिया, गिराब, शेरपुर, तारातरा मठ, पायला कला, आसाड़ी के साथ मारूडी, केरावा, गोपड़ी, कोरणा, कोलू, मेहलु, बान्टा, गागरिया, शोभाला जैतमाल, बाण्डानाडा, ढीढस, खाखरलाई और हड़वा ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। वही शहरी क्षेत्र में बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 के माली समाज भवन में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्याालय, पुरोहितों का वास में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।

-0-

प्रशासन गांवो के संग अभियान 2023 का आंशिक संशोधित कार्यक्रम जारी

बाडमेर, 08 जुन। राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए पंचायत समिति बाडमेर एवं बाडमेर ग्रामीण में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान 2023 कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि पंचायत समिति बाडमेर एवं बाडमेर ग्रामीण में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान 2023 कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत जसाई में 05 से 06 जुन को , केरावा में 08 से 09 जुन को, मारूडी में 09 से 10 जुन को, बोला में 10 से 11 जुन को, बांकलपुरा में 17 से 18 जुन को, जुना पतरासर में 24 से 25 जुन को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत डाबलीसरा में 01 से 02 जुलाई को, दुदाबेरी में 02 से 03 जुलाई को, विशाला में 04 से 05 जुलाई को, विशाला आगोर में 06 से 07 जुलाई को, गंगासरा में 09 से 10 जुलाई को, सुरा चारणान में 14 से 15 जुलाई को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...