बुधवार, 24 मई 2023

भूणिया एवं कैलनोर में एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन 25 को

बाड़मेर, 24 मई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र व बाड़मेर अध्याय हार्ट यशोवर्द्वन शांडिल्य के सहयोग से गुरूवार, 25 मई को पंचायत समिति भवन भूणिया एवं कैलनोर में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम ने बताया कि इस सुविधा शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से संबंधित समस्त कार्य, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोतसाहन योजना, हस्तशिल्पियों व बुनकरों का पंजीयन, उद्यम पंजीयन, डॉ. बीआर अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना एवं विभाग की अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी, मार्गदर्शन दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उद्यमी, बेरोजगार युवा, आर्टीजन, बुनकर एवं उद्योग, सेवा व व्यापार क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने में रूचि रखने वाले इच्छुक लाभार्थी इन सुविधा शिविरों में भाग लेकर लाभ उठावें।
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - रुगाराम ने 1000 रुपए पेंशन रे भेळी 8 योजना रो फायदों घर र गांव में मिळयो

बाडमेर, 24 मई। चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोलियार में आयोजित महंगाई राहत कैंप रुगाराम के लिए वरदान साबित हुआ।

शिविर प्रभारी ने बताया कि रुगाराम के परिवार को पात्रता के अनुसार 08 योजनाओं से लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाए गए।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रूपये प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
रूगाराम ने बताया कि आज मिन घर र गांव में एक ही जगह माथे कई लाभ मिळया गहलोत साहब तो घर बैठा गंगा लाया इण वास्ते अशोक गहलोत जी ने घणी घणी बधाई हो।
-0-



महंगाई राहत कैंप में उमड़ी भीड़ माननीय मुख्यमंत्री जी को दे रही मन से दुआएं - जैन

बाडमेर, 24 मई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की महत्वाकांक्षी जनहित की योजनाओं का लाभ लेने हेतु महंगाई राहत कैंप में उमड़ी भीड़ माननीय मुख्यमंत्री महोदय को मन से दुआएं दे रही है, यह बात राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने महंगाई राहत कैंप आटी में निरीक्षण के दौरान कही।

राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को गारन्टी कार्ड का वितरण किया। उन्होने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आज गांव ढाणी में बैठे हुए हमारे वृद्ध माता पिता पेंशन में बढ़ोतरी होने से खुश है। आज घरेलू विद्युत उपभोक्ता जो 100 यूनिट तक ही बिजली खर्च करता है माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उस आम आदमी का बिजली का बिल भी माफ कर दिया है।
उन्होने शिविर में पधारे हुए लाभार्थियों को बताया कि हमारे जननायक मुख्यमंत्री 29 मई को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे तथा स्टेडियम में ही लगे महंगाई राहत कैंप का भी निरीक्षण करेंगे। उसके बाद विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे आप सभी को हजारों की संख्या में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस सभा को सफल बनाना है और बाड़मेर से एक संदेश देना है कि मुख्यमंत्री की योजनाएं आम आदमी के काम आ रही है। आम आदमी को महंगाई के इस दौर में मदद मिल रही है। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाड़मेर पधार कर 29 मई को माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत अभिनंदन करें।
-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - न्याली को मिली महंगाई से राहत,सात योजनाओं से हुए लाभान्वित

बाडमेर, 24 मई। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

शिव पंचायत समिति के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुरा में बुधवार को महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें शिविर प्रभारी महावीर सिंह जोधा ने बताया न्याली के परिवार को उनकी पात्रतानुसार सात योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा शिव विधायक अमीन खान के द्वारा गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, 2000 यूनिट कृषि बिजली मुफ्त लाभ के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
इस मौके पर शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, शिव विकास अधिकारी धनदान देथा, शिव नायब तहसीलदार भारूराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी गोविंद सिंह, हाकम कुमार, फकीराराम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
न्याली निःशुल्क बिजली, राशन, वृद्धावस्था पेंशन के लाभ पर खुशी जाहिर करते हुए बोली मुझे मिली राहत मैं बहुत खुश हुं। इस मौके पर उन्होने आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-




जिला समन्वयक रामसिंह राव ने किया शिविरों का औचक निरीक्षण

राज्य सरकार की योजनाओं से हर वर्ग हो रहा लाभान्वित - राव

बाडमेर, 24 मई। राजस्थान वंशावली सरंक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी अध्यक्ष एवं बाड़मेर महंगाई राहत कैंप के जिला समन्वयक रामसिंह राव द्वारा बुधवार को गोलियार, ईशरोल, धनाउ, सेडवा, बाखासर, हाथमा के साथ बाडमेर शहर के स्थाई महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन किया।
इस दौरान जिला समन्वयक रामसिंह राव ने शिविरों में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर उन्हाने लाभार्थियों को कार्ड वितरण किए एवं सभी लोगों से हालचाल जाने तथा योजना के बारे में सवाल किए लोगों ने उत्साहित होकर योजनाओं का समर्थन किया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक रामसिंह राव द्वारा कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ऑपरेटर से वार्ता कर योजनाओं से लाभान्वितों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था, पर्याप्त छाया एवं पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने उपलब्ध साधनों का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को राहत पहंुचाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक राव द्वारा लाभार्थियों से बात कर योजनाओं की जानकारी ली। उन्होने आमजन को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा योजनाओं से लाभान्वित करने पर बल दिया।
उन्होने लाभाथियों से संवाद करते हुए बताया माननीय मुख्यमंत्री महोदय आमजन के स्वास्थ्य को लेकर काफी संवेदनशील है। उन्होने निःशुल्क दवा और जांच योजना के साथ आमजन को 25 लाख रूपये तक निःशुल्क इजाज की सुविधा मुहिया करवाई है। एक समय था जब बीमारी के कारण लोगों को अपनी जमीन बेच कर इलाज करवाना पडता था लेकिन आज सभी को निःशुल्क इलाज मिल रहा है। राजस्थान एक मात्र राज्य है जिसने अपने लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार प्रदान किया। दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने पर राजस्थान पहला प्रदेश से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है। ऐसी योजना राजस्थान के अलावा कहीं भी नहीं है।
राव ने बताया कि अब इलाज के अभाव में कोई मुत्यु को प्राप्त नही होगा। हमने मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजनाए लागु की जिसके तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
-0-





महंगाई राहत शिविरों के संग अब जनसुनवाई भी होगी

बाडमेर, 24 मई। जिले में नियमित रूप से आयोजित होने वाली त्रि-स्तरीय जनसुनवाई को महंगाई राहत शिविरों के आयोजन के क्रम में स्थगित किया दिया गया है।

लोक सेवा सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि जिले में 24 अप्रैल से 30 जुन तक प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैप आयोजित किये जा रहे है। उक्त अवधि में जिले में त्रि-स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन नही किया जाएगा।
उन्होने बताया कि उक्त अवधि के दौरान कोई भी परिवादी अपने परिवाद को संबन्धित पंचायत समिति में चल रहे प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैप में प्रस्तुत कर सकता है। शिविर में आने वाली परिवेदनाओं का गुणवतापुर्ण निस्तारण किया जाएगा। उक्त कैंप की अवधि के उपरान्त त्रि-स्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था पुर्ववत जारी रहेगी।
-0-

बाखासर, जाणियों की बस्ती और शहदाद का पार में 25 मई को होगें शिविर

 #महंगाई राहत शिविर

महंगाई से राहत को हर एक का हो पंजीयन - पुरोहित
बाड़मेर, 24 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि गुरूवार, 25 मई को जिले में शिवकर, कालूडी, थुम्बली, बोडवा, चौनपुरा, धोलानाडा, लक्ष्मीपुरा, हाथमा, मेली, ईसरोल, भाटा और खेजडियाली ग्राम पंचायत के साथ केरावा, भगवानपुरा, जास्ती, चिमोनिया की ढाणी, अरटबाव, हाथमा, खड़ीन, नवातला बाखासर, जाणियों की बस्ती और शहदाद का पार पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि गुरूवार, 25 मई को बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 15 व 16 के बैथेल हास्पीटल के सामने स्थित चौक हमीरपुरा में, वार्ड संख्या 14 के गंगाबाई मंदिर के पास स्थित चौक में , बालोतरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 व 25 के नर्बदा देवी स्कूल, नेहरू कॉलोनी में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 14 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

बाड़मेर के 709 वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार

 लीला देवी करेगी मुफ्त हवाई यात्रा

जिला कलेक्टर पुरोहित ने निकाली ऑनलाइन लॉटरी
बाड़मेर, 24 मई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की बुधवार को जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की उपस्थिति में लॉटरी निकाली। इस दौरान ऑनलाइन लॉटरी के जरिए हवाई एवं रेल से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकांे की सूची को अंतिम रूप दिया गया।
जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, पुलिस अधीक्षक दिगत आनंद, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, देवस्थान विभाग जोधपुर के पुरोहित की उपस्थिति में तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिको की लॉटरी निकाली गई।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत प्राप्त आवेदनों की कंप्यूटर के जरिए रेण्डमाईजेशन के बाद लॉटरी निकाली गई। इस दौरान लॉटरी के जरिए कुल 709 वरिष्ठ नागरिकों का तीर्थ यात्रा के लिए चयन किया गया। जिले के लिए हवाई यात्रा हेतु 100 एवं रेल यात्रा हेतु 609 यात्रियों का चयन किया गया। हवाई यात्रा के लिए चयनित वरिष्ठ नागरिकों में श्रीमती लीला देवी भी शामिल है, जो हवाई जहाज के जरिए काठमांडू की निशुल्क यात्रा कर पशुपतिनाथ के दर्शन करेगी।
-0-



मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों जोरों पर, जिला कलेक्टर पुरोहित और विधायक जैन ने लिया जायजा

बाड़मेर, 24 मई। राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बुधवार को मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया और पुख्ता व्यवस्थाओ के निर्देश दिए।

    मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का बाड़मेर जिले का 29 मई का एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित हैं। इस दौरान वह आदर्श स्टेडियम में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसी को मध्येंनजर रखते हुए बुधवार सुबह गौसेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर अरुण पुरोहित, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्रपाल सिंह समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का अवलोकन किया। इस दौरान वहा की जाने जनसभा के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस मौके पर जिला कलक्टर अरुण पुरोहित ने मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मध्येंजर सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए मुस्तैदी से कार्य करने की हिदायत दी। उन्होने सभा स्थल पर पानी, बिजली, सड़क, छाया, चिकित्सा, यातायात, कानून व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की और सम्बन्धित विभागो को जरूरी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए गए।
    जिला कलेक्टर ने गर्मी के मध्यनजर रखते सभा स्थल पर छाया के साथ पीने के पानी की बेहतरीन व्यवस्था करने और एहतियातन चिकित्सा प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसभा में पार्किंग, प्रवेश और निकासी व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
  इसके बाद जिला कलेक्टर उतरलाई गए और वहा पर वायुसेना स्टेशन के भीतर बने राजस्थान हाऊस का अवलोकन किया और सार्वजनिक निर्माण विभाग को इसमें सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित समेत वायुसेना के अधिकारी साथ रहे।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...