मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

डेटा अपलोड एवं आधार अधिप्रमाणन में शीघ्रता लाने के निर्देश

 - किसानों का ई-मित्र केन्द्रों पर निःशुल्क होगा आधार से अधिप्रमाणन

 बाड़मेर, 12 फरवरी। मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने कहा है कि कृषि ऋण माफी, 2019 के पात्र किसानों द्वारा ई-मित्र केन्द्रों पर जाकर अपने आधार नम्बर से आवेदन एवं अधिप्रमाणन करने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा। ई-मित्र केन्द्रों को इस बाबत किया जाने वाले शुल्क को राज्य सरकार के स्तर से वहन किया जायेगा। गुप्ता मंगलवार को शासन सचिवालय में राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 के त्वरित के क्रियान्वयन के संबंध में जिला कलक्टर्स की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण माफी से संबंधित आवेदन को शीघ्रता से भरकर वेब पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करावें तथा पात्र किसानों को शीघ्र लाभ मिले इसके लिये उसका आधार नम्बर से अधिप्रमाणन भी जल्द करावें। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की ऋण माफी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसलिये इसे क्रियान्वित कर पात्र किसानों को मिलने वाले लाभ को सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कई पैक्स द्वारा डेटा अपलोड का अच्छा कार्य किया जा रहा है तथा अभी तक 10 लाख 45 हजार 284 किसानों का डेटा अपलोड हो चुका है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन पैक्स से संबंधित किसानों के डेटा अपलोड की गति धीमी चल रही है, उसमें तेजी लाई जाये तथा डेटा अपलोड के कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाये।
गुप्ता ने डेटा फीडिंग में अच्छे कार्य करने वाले जिलों की सराहना करते हुए कहा कि अब किसान का अधिप्रमाणन जल्द हो जाये इसके लिये योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बनाकर किसानों को मिलने वाले लाभ को सुनिश्चित करावें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला कलक्टर लगातार मोनेटरिंग कर योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने कहा कि जिला कलक्टर लोन वेवर पोर्टल के डैशबोर्ड को मोनेटरिंग को आधार बनायें एवं एक्टिव पैक्स, डेटा फीडिंग,अधिप्रमाणन,प्रमाणपत्र का जारी होना एवंप्रमाणपत्र के वितरण संबंधी तथ्यों को नियमित रूप से देखें। उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार सहकारी बैंकों से जुड़े पात्र किसानों का 30 नवम्बर, 2018 की स्थिति में समस्त बकाया फसली ऋण माफ कर दिया गया है तथा जिन किसानों द्वारा राशि जमा करा दी गई है वह उनके बचत खातें में जमा होगी।

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी जन समस्याएं

- पात्र बच्चों को पालनहार योजना से लाभान्वित करने के निर्देश

बाड़मेर, 12 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार रात्रि में रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पालनहार योजना से पात्र बच्चों को लाभान्वित करवाने के लिए तीन दिन में सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना सम्बन्धित ग्रामीणों की अपीलें निस्तारित करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इन योजनाओं के प्रति स्वयं जागरूक रहेंगे, तभी वे इनका समुचित लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पूर्ण एवं सही रूप से भरा जाए, ताकि फार्म निरस्त होने की कोई संभावना नहीं रहे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की पेंशन, छात्रवृत्ति, व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं का सीधा पैसा संबंधित लाभार्थी के बैंक खातों में जाता है, इसलिए वे अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से जुड़वा लें। 
इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, पालनहार योजना एवं महिला एवं बाल विकास विभाग समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए इसका अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए कहा गया। शिविर में ग्रामीणों ने बिजली, पानी समेत अन्य जन समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। जिस पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालू राम, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र,विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सरपंच विशनाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सलाहकार समिति की बैठक 14 को

बाडमेर, 12 फरवरी। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी द्वारा दी गई।

श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाडा

प्रबन्धकारिणी की प्रथम बैठक 19 को

बाडमेर, 12 फरवरी। श्री मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाडा वर्ष 2019 की प्रबन्धकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 19 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयाजित की जाएगी। 
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अमीलाल सहारण ने बताया कि उक्त बैठक में मेले की तिथियों का निर्धारण, राशन, चारा, जल एवं विद्युत व्यवस्था तथा परिवहन व्यवस्थाइत्यादि पर चर्चा की जाएगी।

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 18 को

बाडमेर, 12 फरवरी। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 18 फरवरी को सायं 5 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित दिनांक एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

विकास कार्य स्वीकृत करवाने के साथ प्राथमिकता से श्रमिक नियोजित करेंःगुप्ता

मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ होने की तिथि से तीन पूर्व मस्टररोल जारी करने के निर्देश

बाड़मेर, 12 फरवरी। राज्य सरकार 100 दिवसीय कार्य योजना के अनुसार चारागाह विकास, खेल मैदान, श्मशान घाट एवं माडल तालाब के कार्य स्वीकृत करवाने के लिए प्रस्ताव भिजवाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे प्रदेश के औसत श्रमिक नियोजन के अनुरूप न्यूनतम 262 श्रमिक आवश्यक रूप से नियोजित किए जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विकास अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि 18 फरवरी तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्राथमिकता से विकास कार्यों की स्वीकृतियां जारी करवाना सुनिश्चित्त करवाएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस ग्राम पंचायत मंे श्रमिक नियोजन के लिए पर्याप्त मात्रा मंे विकास कार्य स्वीकृत नहीं है। उस ग्राम पंचायत से विकास कार्य स्वीकृत करने के लिए प्रस्ताव भिजवाएं। जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत स्वीकृत कार्याें के मस्टररोल पखवाड़ा शुरू होने से तीन पहले जारी करने के निर्देश दिए। ताकि कार्य स्थल पर मस्टररोल पहुंचने के साथ रोजगार की मांग करने वाले श्रमिकांे को नियोजित करने मंे सहुलियत हो। उन्हांेने कहा कि विकास कार्यों की स्वीकृति मेें ढि़लाई बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने ग्रामीण विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे जनवरी माह मंे बाड़मेर जिले की रैंकिंग द्वितीय स्थान पर रहने पर विकास अधिकारियांे को बधाई दी।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सेड़वा, शिव, सिवाना समेत अन्य पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जीपीडीपी प्लान आयोजना समिति की बैठक से पूर्व भिजवाने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान ग्रामीण विकास योजनाआंे की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं में गति लाने के भी निर्देश दिए गए। 

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...