गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

लाईट्स सॉफ्टवेयर पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टी और अपडेशन के संबंध में बैठक 29 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। न्याय विभाग की वेबसाइट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टी और अपडेशन की समीक्षा हेतु 29 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कान्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उक्त बैठक में विभागीय न्यायिक प्रकरणों में प्रभावी पैरवी और पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स सॉफ्टवेयर पर प्रकरणों की प्रविष्टी तथा अपडेशन की प्रगति समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के संबंध में बैठक 26 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की जन्म वर्षगांठ पर 31 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म वर्षगांठ पर 31 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय एकता दिवस मानाने तथा इस दिन राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ, एकता दौड़ एवं मार्चपास्ट के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र के विडियों कॉफ्रेन्स हॉल में 26 अक्टूबर को सांय 4 बजे बैठक निर्धारित की गई है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

राजस्व अपील प्राधिकारी ने ली ईवीएम एवं वीवीपेट के बारे में जानकारी


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व अपील प्राधिकारी रामदेव गोयल ने गुरुवार को सूचना केन्द्र में स्थापित स्थाई ईवीएम एवं वीवीपेट प्रदर्शन बूथ पर चुनाव प्रकिया के बारे में जानकारी ली।
                राजस्व अपील प्राधिकारी रामदेव गोयल ने विधानसभा चुनाव को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में पेड न्यूज की मोनेटरिंग एवं आचार संहिता की पालना  सुनिश्चित करने के लिए गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्थाई मतदान बूथ पर ईवीएम से मतदान एवं वीवीपेट में मतदान संबंधित डिस्प्ले के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भीमराज सोलंकी, व्याख्याता अर्जुन कुमार उपस्थित रहे।

चुनाव के दौरान हॉर्डिंग साईट्स का भी आवंटन होगा


राजनीतिक दल 22 नवंबर तक विज्ञापन स्थलों की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे

                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को उनके चुनाव प्रचार के लिए बाड़मेर जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर हॉर्डिंग के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शन करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।   
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सार्वजनिक स्थानों का चिह्नीकरण कर लिया गया है और इसके लिए संबंधित नगर निकाय एवं पंचायत समिति की ओर से दर भी निर्धारित कर ली गई हैं।
                उन्होंने बताया कि विज्ञापन स्थलों की यह सूची ब्लॉक स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई जा रही है और उनकी ओर से प्रस्तुत आवेदन पर जिला स्तरीय कमेटी इन स्थानों का आवंटन करेगी । संबंधित राजनीतिक दलों की ओर से दिया जाने वाला निर्धारित शुल्क संबंधित ग्राम पंचायत तथा नगर निकाय के विकास मद में जमा कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विज्ञापन स्थलों के आवंटन के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार विज्ञापन स्थलों का आवंटन करेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 22 नवंबर तक राजनीतिक दल निर्धारित शुल्क जमा कराकर इन विज्ञापन स्थलों के अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही 22 नवंबर को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम अंतिम होंगे, उसी दिन दोपहर 3 बजे सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ रिटर्निंग अधिकारी बैठक कर जहाँ उम्मीदवार अपना विज्ञापन देना चाहते है उसकी सूची संबंधित समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।   उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के पश्चात यदि आवेदन कम है और स्थान अधिक है तो समस्त आवेदनों को स्वीकार करते हुए समिति विज्ञापन स्थल आवंटन करेंगी। यदि आवेदन अधिक है और स्थान कम है तो समानुपातिक रूप से आवंटन किया जावेगा। यदि किसी एक विशेष विज्ञापन स्थल के लिए एक से अधिक आवेदन है तो पारदर्शिता के साथ जरिये लॉटरी द्वारा आवंटन किया जावेगा। इसी प्रकार के सभी जारी किये जाने वाले आदेशों की प्रति निर्वाचन व्यय अन्वेक्षण शाखा को भिजवाई जावेगी जिससे कि अभ्यर्थियों के खर्चे की राशि में उक्त व्यय को शामिल किया जा सके। किसी भी प्रकार का विवाद होने की स्थिति में प्रकरण जिला निर्वाचन अधिकारी को रेफर किया जाएगा।

मतदान दल में लगे कार्मिक पोस्टल बैलेट के माध्यम से करेंगे मतदान


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदान दलों एवं अन्य चुनाव कार्य में लगे कार्मिक, पुलिस के जवान , वाहन चालक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदान दलों एवं अन्य चुनाव कार्य में लगे कार्मिकों, पुलिस कार्मिकों एवं वाहन चालकों वगैरह को प्रारूप-12 उपलब्ध करवाया गया हैं। इसे भरकर प्रशिक्षण स्थल पर जमा करवाने के उपरान्त उन्हें डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में नियुक्त अन्य जिलों के मतदाता कार्मिक भी अपना प्रारूप-12 प्रशिक्षण स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी की ओर से अन्य विधानसभा  से संबंधित प्रारूप-12 जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसके आधार पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रारूप-12 प्रेषित करके डाक मतपत्र जारी करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियुक्त कार्मिक अपने भाग संख्या, मतदान क्रमांक, पहचान पत्र संख्या, पता आदि की सही पूर्ति कर प्रारूप्-12 जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें समय पोस्टल बैलेट जारी किए जा सकें।

टोल फ्री नंबर 1950 से हो सकेगा नियंत्रण कक्ष से संपर्क


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के मददेनजर जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री दूरभाष 1950 स्थापित किया गया है। इस नंबर पर बेसिक फोन के जरिए संपर्क किया जा सकता है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस टोल फ्री दूरभाष पर आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन संबंधित परिवाद दर्ज करवाए जा सकते हैं। साथ ही मतदाता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सेवाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर बेसिक फोन से फोन करने पर जिला स्तरीय संपर्क केन्द्र से संपर्क हो सकेगा। जबकि मोबाइल से संपर्क करने पर राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से संपर्क होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...