बुधवार, 31 अक्तूबर 2018

उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के वाहनों पर लगाने होंगे विभिन्न्न रंग के परमिट


                बाड़मेर, 31 अक्टूबर। जिले में विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान चुनाव प्रचार-प्रसार अवधि में उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार एवं चुनाव सामग्री पहुंचाने के उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रंग के परमिट जारी किए जाएंगे। जो वाहन के विंड स्क्रीन पर सहज दृश्य स्थान पर चिपकाए जाएंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान चुनाव प्रचार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के वाहन के लिए नीले रंग का परमिट एवं चुनाव प्रचार सामग्री वितरण के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के वाहन के लिए भूरे रंग का परमिट जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा । इसी तरह चुनाव प्रचार अवधि के दौरान चुनाव प्रचार अभियान के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके कार्यकर्ता के लिए हरे रंग का परमिट एवं मतदान दिवस के दिन उपयोग के लिए चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता एवं उनके कार्यकर्ता के लिए पीले रंग का परमिट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा। सभी परमिट 9 इंच गुणा 6 इंच चौकोर होंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत जिन वाहनों पर निर्धारित रंग के परमिट नहीं लगे पाये जाने पर वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन


रन फॉर युनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ

                बाडमेर, 31 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बुधवार प्रातः स्थानीय मल्लीनाथ सर्किल से टाउन हॉल तक राष्ट्रीय एकता दौड का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं एक नौनिहाल ने रन फोर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
                एकता दौड के समापन पर टाउन हॉल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के आगे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर सभी को शुभकामनाएं दी तथा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को आत्मसात करने की बात कही। एकता दौड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क नानकचन्द चन्द्रोदय, पुलिस एवं प्रशासन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। 
                इसी कड़ी में प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई। इसके पश्चात् सायं 5 बजे अंहिसा सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड तथा स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट शामिल हुए। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एकीकरण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने आम जन से जाति, धर्म एवं समुदाय से उपर उठकर भारत की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने का आहवान किया। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने सरदार पटेल के अखण्ड भारत के निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, नगर परिषद आयुक्त अनिल झिंगोनिया, तहसीलदार बाडमेर जगदीश आंशिया सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।










मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन


जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगो को मतदान की दिलाई शपथ

                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान हेतु दिव्यांगो को  प्रोत्साहित करने के लिए दिव्यांग मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
                न्यायं एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिव्यांगो की मतदाता जागरुकता रैली को कैलाश चौधरी विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दिव्यांग मतदाता रैली अहिंसा सर्किल रेल्वे स्टेशन बाड़मेर से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड़ होते हुए कलेक्टेªट कार्यालय तक निकाली गई जहॉ पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने सभी दिव्यांगो को मतदान के संबध में शपथ दिलाई गई तथा निर्वाचन विभाग द्वारा रखी गई थीम ’’सुगम निर्वाचन’’ के संबधं में विस्तार से बताते हुए दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओ जैसे ब्रेल लिपि से मतदान, मतदान केन्द्रो पर रेम्प की सुनिश्चितता, मतदान केन्द्रो पर व्हील चेयर की उपलब्धता तथा एनसीसी एवं स्वयं सेवको की बूथ पर उपलव्धता के बारे में विस्तार से बताया गया। नकाते द्वारा शत प्रतिशत दिव्यांगो द्वारा मतदान की अपील करते हुए दिव्यांगो द्वारा आयोजित की गई रैली को एक सराहनीय पहल बताया।
                रैली के दौरान पंचायत समिति हॉल में रैली में भाग लेने वाले प्रत्येक सहभागी से ईवीएम, वीवीपैट पर वोट कराए जाने का डेमोन्सट्रेशन भी कराया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विकलांग शिक्षा एव कल्याण संस्थान बाड़मेर के अध्यक्ष मिश्रसिंह भाटी भी मौजूद रहे।


प्रकोष्ठ प्रभारी नियमित रूप से चुनाव कार्यों की मोनेटरिंग करें : नकाते


                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। प्रकोष्ठ प्रभारी नियमित रूप से उनको सौंपे गए चुनाव संबंधित कार्यों की मोनेटरिंग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को चुनाव संबंधित प्रकोष्ठों की ओर से संपादित किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि चुनाव संबंधित प्रक्रिया को निर्धारित समय पर निष्पादित करने के लिए विभागीय कार्मिक पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने प्रत्येक प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव कैलेंडर के अनुसार प्रशिक्षण, वाहनों के अधिग्रहण, एमसीएमसी के जरिए आदर्श आचार संहिता की पालना एवं स्वीप गतिविधियां संचालित करने के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, प्रोफेसर मुकेश पचौरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




राजकीय उपक्रमों एवं निजी औद्योगिक संस्थानों में मतदान दिवस 7 दिसंबर को रहेगा संवैतनिक अवकाश


                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने विधानसभा आम चुनाव 2018 के मतदान दिन जिले में निजी औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों के मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 7 दिसंबर को सवैतनिक अवकाश की मंजूरी दी है।   
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठिनों, दुकान, औ़द्योगिक उपक्रम, कारोबार व व्यवसाय में कार्यरत कामगारों का मतदान दिवस सात दिसम्बर 2018 संवैतनिय अवकाश चुनाव आयोग के निर्देशानुसार घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे कार्मिकों जो राज्य के विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता है, परन्तु उन विधानसभा क्षेत्रों से बाहर कार्यरत है, उन्हें भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए 7 दिसंबर को संवैतनिय अवकाश देने के निर्देश दिए है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार के संशोधित अधिनियम 21/96 द्वारा लोकप्रतिनिधित्व 1951 की नयी धारा 135 ‘‘’’ के अनुसार मतदान के दिन कर्मचारियों को संवेतनिक अवकाश की मंजूरी की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि जिले में सात दिसंबर को निजी औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों के मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवेतन अवकाश स्वीकृत किया है।
     उन्होंने बताया कि धारा 135 ‘ उपधारा (1) में मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा या किसी राज्य की विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। उप धारा (1) के अनुसार अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी ओर यदि ऐसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है कि उसे सामान्यता किसी ऐसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत्त की जाएगी जो उस दिन उसे अवकाश मंजूर नहीं किए जाने की दशा में दी गई होती है। यदि कोई नियोजक उपधारा (1) या (2) के उपबंधों का उल्लंघन करेगा, तो ऐसा नियोजक जुर्माने से, जो 500 रुपये तक हो सकेगा, दण्डनीय होगा तथा यह धारा किसी ऐसे निर्वाचन के लिए लागू नहीं होगी जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजन के संबंध में जिसमें वह नियुक्त हुआ हैं, कोई खतरा या हानि हो सकती है।

राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को


रन फॉर युनिटी के साथ मार्च पास्ट का होगा आयोजन

                बाडमेर, 30 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर एकता दौड, राष्ट्रीय एकता शपथ तथा मार्च पास्ट इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि मार्च पास्ट के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर तथा एकता दौड के लिए जिला खेल अधिकारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाडमेर नोडल अधिकारी होंगे।
                जिला कलक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से टाऊन हॉल तक एकता दौड का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन शामिल होंगे। इसी प्रकार 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस की ली जाएगी जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। इसी क्रम में जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपने अपने कार्यालयों में तथा उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर भी प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ लेंगे। उन्होने बताया कि बुधवार सायं 5 बजे अंहिसा सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड, स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट शामिल होंगे। 

सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

गैस सिलेंडर पर स्टीकर से डेढ़ लाख परिवारों तक पहुंचेगा मतदान का सन्देश

बाड़मेर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ किए जा रहे हैं नवाचार

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। बाडमेर जिले में डेढ़ लाख परिवारों तक गैस सिलेंडर के जरिए मतदान अवश्य करें एवं मतदाता जागरूकता का सन्देश पहुंचेगा। इसके अलावा प्रथम चरण में 40 हजार मिठाई के डिब्बों पर भी मतदान अवश्य करें, स्टीकर चस्पा किए जाएंगे।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वीप मोबाइल वैन संचालित करने के साथ रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। बाड़मेर जिले में मतदाता जागरूकता संबंधित नवाचार किए गए हैं। इसके तहत सबसे बड़ी सांप सीढ़ी, 51 मीटर लंबी मतदाता जागरूकता फड़ के निर्माण के साथ सूचना केन्द्र में स्थाई ईवीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन बूथ स्थापित किया गया है। जिले में इंडियन आइडल में शिरकत कर चुके मोती खान को स्वीप आइकॉन बनाया गया है। वहीं क्रिकेटर इकबाल खान को दिव्यांग स्वीप आइकॉन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एन.एस.एस, एनसीसी, स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस के सहयोग से प्रचार प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएगी। आगामी दिनों में गैस सिलेंडरों एवं मिठाई के डिब्बों पर स्टीकर के जरिए प्रत्येक घर में मतदान अवश्य करें, का संदेश पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में पहली बार सभी मतदान केंद्रों पर एक साथ वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल , दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष फोकस, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र को पूर्णतया महिलाओं की ओर से संचालित करने की पहल की गई है। उनके मुताबिक मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार मतदाताओं की सुविधा के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा रहा है।
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि अभिभावकों को मतदान को प्रेरित करने के लिए विद्यार्थियों से अभिभावकों को पत्र लिखवाए जाएंगे। इसके अलावा रंगोली, मानव श्रृंखला, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर एवं मेहंदी प्रतियोगिता जैसे आयोजन होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक इस बार चुनाव आयोग की ओर से दिव्यांग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सुगम मतदान की पहल की गई है। इस दिशा में बाड़मेर जिले में दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए माकूल इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को मतदान केंद्रों पर सहयोग करने के लिए 18 वर्ष या अधिक की आयु के एनसीसी, स्काउट या एनएसएस के स्वयंसेवकों को मतदान केंद्रों पर लगाया जाएगा।

वाहन, हेलिकाप्टर, सभा-जुलूस-रैली एवं लाउडस्पीकर तथा माइक के उपयोग की अनुमति लेनी होगी

बाड़मेर , 29 अक्टूबर।  विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के लिए वाहन, हेलीकप्टर, सभा, जुलूस, रैली के लिए सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। 
जिला निर्वाचन शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों और विधिक प्रावधानों के तहत अनुमति जारी करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में विधान सभा आम चुनाव के दौरान विभिन्न प्रयोजनार्थ राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अनुमति लेनी होगी। जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर ही अधिकृत अधिकारी निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक अनुमति प्रदान करेंगे। 
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए वाहन की अनुमति विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं सम्पूर्ण जिले के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर जारी करेंगे। इसके लिए वाहन टैक्सी नम्बर होना आवश्यक होगा। साथ ही वाहन की आरसी एवं ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही वाहन मालिक की सहमति भी प्राप्त करनी होगी। इसके अलावा वाहन के मूल स्वरूप को मेडिफिकेशन करने पर आरटीओ की पूर्वानुमति प्राप्त कर पेश करना जरूरी होगा। चुनाव ड््यूटी के लिए अधिग्रहित वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि संबंधित पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट मय अनुशंसा प्राप्त करने के बाद ही हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति दी जायेगी। फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस एवं चिकित्सा टीम का नियमानुसार शुल्क जमा कराकर रसीद तथा हेलीपेड स्थल के स्वामी या धारक की सहमति प्रस्तुत करनी होगी। नियमानुसार सुरक्षा व्यवस्था संबंधित अनुशंसा पुलिस अधिकारियों की ओर से की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि सभा, जुलूस एवं रैली तथा चल-स्थिर लाउड स्पीकर एवं माइक की अनुमति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रदान करेंगे। सभा, जुलूस एवं रैली के स्थान के स्वामी या धारक यथा नगर परिषद , पंचायत या अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी से नियमानुसार अनापत्ति एवं सहमति के बाद संबंधित थानाधिकारी की रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरांत अनुमति दी जाएगी। सभा, जुलूस एवं रैली की अनुमति के बाद ही इनके लिए लाउड स्पीकर एवं माइक की अनुमति दी जाएगी।

शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल समेत इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित


                बाड़मेर, 27 अक्टूबर । राजस्थान लोक सेवा आयोग ओर से आयोजित हो रही वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 के दौरान केन्द्रों पर मोबाईल, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी तथा यदि कोई अभ्यर्थी के पास पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में सेल्युलर फोन, कोर्डलेस फोन, ब्लूटूथ एवं सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है। परीक्षा वस्तुपरक (ऑब्जेक्टिव) परीक्षा के रूप में ली जा रही है। इसलिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलकुलेटर एवं रफ कार्य के लिए पेपर आदि उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे एवं ना ही उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी। इसी तरह परीक्षा केन्द्र परिसर में ऐसे उपकरण एवं अंवाछित सामग्री रखने की भी मनाही रहेगी।

मूंग के लिए 29 अक्टूबर से पुनः शुरू होगा ऑनलाइन पंजीयन


                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। मूंग के उत्पादक कई किसान गिरदावरी के अभाव एवं रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर दबाव के चलते अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये अपना ऑनलाइन पंजीयन नहीं करवा पाये थे। अब ऐसे किसान 29 अक्टूबर से नजदीकी ई-मित्र केन्द्र या खरीद केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।
                राजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि कई किसानों ने खरीद के लिये 3 अक्टूबर से मूंग के लिए पंजीयन करवाना प्रारम्भ किया था, लेकिन किसानों ने पंजीयन के दौरान मूल गिरदावरी अपलोड नहीं करवाई थी, ऐसे किसानों को गिरदावरी अपलोड कराने की सूचना दी गई थी। किसानों की ओर से गिरदावरी से अपलोड कराने से वेबसाइट पर अत्यधिक दबाव होने से नये किसानों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था। अब रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे किसान अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
                प्रबंध निदेशक प्रधान ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश में राजफैड के माध्यम से 2.39 लाख मी.टन मूंग एवं 88 हजार 375 मी.टन उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि मूंग के लिये 6975 रुपये प्रति किं्वटल समर्थन मूल्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि सोयाबीन एवं मूंगफली के लिये ऑनलाइन पंजीयन का कार्य जारी है।
                डॉ. प्रधान ने बताया कि राजफैड की ओर से मूंग की खरीद के लिये 130 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसान को मूंग के समर्थन मूल्य पर बेचान के लिये ई-मित्र केन्द्र या खरीद केन्द्र के माध्यम से आधार कार्ड, जमाबन्दी, गिरदावरी एवं बैंक पास बुक की डिटेल पोर्टल पर अपलोड कराना आवश्यक है।

निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से चुनाव के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें: नकाते


उड़न दस्तों से प्रभावी कार्रवाई के साथ बूथ वाइज ले आउट प्लान तैयार करने के निर्देश

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। आचार संहिता की पालना एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के विधानसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें। उड़न दस्तों के जरिए प्रभावी कार्रवाई के साथ बूथ वाइज ले आउट प्लान तैयार किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते शनिवार को अटल सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विधानसभा चुनाव संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी करें। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी उड़न दस्तों को प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित करें। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से रूबरू होकर भय रहित मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि आम मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग की थीम प्रत्येक दिव्यांग को मतधिकार के लिए जागरूक कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर मतदान पहुंचाने की है। इसके लिए समस्त रिटर्निंग अधिकारी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराते हुए दिव्यांगजनों को सूचीबद्ध करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेल्प डेस्क बनवाकर एनसीसी, स्काउट एवं पुलिस कैडेट के विद्यार्थियों को चिन्हित कर मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रखना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर पाबंद करने की कार्यवाही के साथ संबंधित क्षेत्रों में समय-समय पर फ्लैग मार्च भी करें। उन्होंने स्वीप के साथ अन्य गतिविधियों में भी नवाचार अपनाने की बात कही। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से चुनाव संबंधी प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर पारदर्शिता के साथ निराकरण करने एवं विभिन्न अनुमतियों के लिए चुनाव आयोग के मापदंडों की पालना करने के निर्देश दिए।
                उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आम मतदाताओं के लिए छाया-पानी एवं बैठक की व्यवस्था करने, मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त रोशनी के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन कराने, वेबकासिं्टग कराये जाने वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। नकाते ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाये। आवश्यक स्थानों पर चैक पोस्ट लगाकर चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना के लिए एसएसटी, वीएसटी को भी लगातार सक्रिय रखा जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं भयग्रस्त मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहां पर अतिरिक्त जाब्ता लगाने का प्लान तैयार करने एवं फ्लेगमार्च के साथ चौपाल आयोजित कर आम मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि अधिकाधिक लोगों को ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी दें। ताकि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके। उन्होंने चुनाव कैलेंडर के अनुसार कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली 30 नवम्बर को


                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 अक्टूबर को दिव्यांगो द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली जाएगी।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर के सहायक निदेशक ने बताया कि 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय स्टेशन रोड बाड़मेर से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक दिव्यांगों द्वारा मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस रैली में लगभग 200 दिव्यांग जन मोटरराईज्ड ट्राईसाईकिल से, ट्राईसाईकिल से एवं पैदल भाग लेंगे।

चुनाव संबंधित सूचनाएं समय पर अपडेट करने के दिए निर्देश


राज इलेक्शन पोर्टल पर नामांकन एवं शपथ पत्र अपलोड करने के बारे में बताया

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। राज इलेक्शन पोर्टल पर सूचनाएं समय पर अपडेट की जाएं और उनमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो।
                अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता और डॉ. जोगाराम ने विधानसभा आम चुनाव-2018 के लिए राज-इलेक्शन पोर्टल पर नामांकन एवं शपथ पत्र अपलोड करने की प्रक्रिया के बारे में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रशिक्षण देते हुए यह बात कही। उन्होंने सॉफ्टवेयर की कार्य प्रणाली और बारीकियों के बारे में समझाया। उन्होंने निर्वाचन एवं रिटर्निगं अधिकारियों की राज इलेक्शन पोर्टल के बारे में उत्पन्न जिज्ञासाओं और प्रश्नों का जवाब दिया गया।
                डॉ. रेखा गुप्ता ने कहा कि राज इलेक्शन पोर्टल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह रिटर्निग ऑफिसर को गलतियां करने से रोकेगा। इस बार विभाग की वेबसाइट पर उम्मीदवारों के खर्चों की सूचना भी अपलोड की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिटर्निग ऑफिसर को राज इलेक्शन पोर्टल पर उम्मीदवारों के नामांकन पत्र और शपथ पत्र अपलोड करने होंगे। उन्हें उम्मीदवारों की नाम वापसी की सूचना, अंतिम उम्मीदवारों की सूचना भी अपलोड करनी होगी।
                डॉ. जोगाराम ने कहा कि रिटर्निग ऑफिसर उनकी ओर से डाली गई सूचनाओं को क्रॉस वेरिफाई कर लें। ताकि किसी भी तरह की गलती की आशंका नहीं रहें। उन्होंने बताया कि डाटा फ्रिज होने के बाद करेक्शन संभव नहीं होगा। इसलिए पहले से ही सावधानी बरतना जरूरी है। एनआईसी की स्टेट यूनिट टीम ने राज इलेक्शन पोर्टल सॉफ्टवेयर के बारे में प्रजेटेंशन दिया। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन समेत रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।

परीक्षा संबंधित कार्यो निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से अंजाम देने के निर्देश


                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 के दौरान निर्देशों की पालना करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से परीक्षा संबंधित समस्त कार्यो को अंजाम दें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में फ्लाईंग स्कवॉड, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों की बैठक के दौरान यह बात कही ।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने कहा कि 28 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक जिला मुख्यालय पर 30 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 9040 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में नियुक्त समस्त कार्मिक पूर्ण मुस्तैदी, सजगता एवं पारदर्शिता तथा दृढ़ता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराएं। इसमे किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्मिक परीक्षा के लिए आयोग से जारी निर्देशों की पूरी जानकारी रखते हुए परीक्षा समयावधि में सतर्कता से कार्य को सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा की व्यवस्थाओं में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दस मिनट बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दें, वही परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षार्थी को कक्ष छोड़ने की अनुमति दें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस कर्मियों का पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। वहीं मोबाईल टीमें भी निरन्तर भ्रमण करती रहेगी। बैठक में लक्ष्मीनारायण जोशी ने आयोग के निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों यथा अभिजागर, क्लर्क एवं सहायक कर्मचारी आदि भी अपने-अपने मोबाइल फोन प्रश्न पत्र पैकेट खोले जाने के पूर्व केन्द्राधीक्षक के पास स्वीच ऑफ कर जमा करवा लें। यह सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थी भी आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र एवं मूल फोटो परिचय पत्र को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार की अवांछित सामग्री साथ नहीं लाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में निर्दिष्ट अधिकारियों को छोड़कर मोबाइल फोन की पूर्णतया मनाही रहेगी। वहीं परीक्षार्थी हाथ घड़ी या अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लेकर नहीं आएं।  बैठक में  फ्लाईंग स्कवॉड दल के अधिकारी, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2018

चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को आपराधिक मामलों की सूचना करनी होगी सार्वजनिक

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में सभी अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्रों के साथ प्रारूप-26 में लम्बित आपराधिक मामलों के संबंध में सूचना देने के साथ-साथ मतदान होंने की तारीख से दो दिवस पहले तक तीन अलग अलग तिथियों में समाचार पत्रों एवं इलक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आपराधिक पूर्ववृत वाले व्यक्तियों की ओर से निर्वाचन लड़ने से सम्बन्धित याचिका पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय की पालना में प्रपत्र-26 में लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बडे अक्षरों में देना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रपत्र सी-1 में नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख से लेकर मतदान होने की तारीख तक तीन बार लम्बित मामलों की सूचना समाचार पत्रों में कम से कम 12 फोंट के आकार में समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना आवश्यक होगा।  
जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि राजनीतिक दलों की ओर से खड़े किए गए आपराधिक मामलों वाले अभ्यर्थियों के मामलें में चाहे मान्यता प्राप्त दल हों या पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल हों, ऐसे अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने राजनीतिक दल को अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलें चाहे वे लम्बित हो या पूर्व में दोषसिद्व हो गये हो से जुडे़ अभ्यर्थियों को खडे़ करने वाले मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए भी यह अपेक्षित हैं कि वे इस सम्बन्ध में अपनी वेबसाइट के साथ टी.वी. चैनलों में तथा व्यापक सर्कुलेशन वाले समाचार पत्रों में विवरण देते हुए घोषणा प्रकाशित करवानी होगी। सभी राजनीतिक दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक रिपोर्ट भी देगें, जिसमें इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही एवं प्रकाशित पेपरों की कटिंग संलग्न करनी होगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को यदि सरकारी आवास आवंटित है तो उसके विरूद्व बकाया देन-दारियों के सम्बन्ध में अतिरिक्त शपथ-पत्र के लिए प्रावधान सार्वजनिक वित्तीय संसाधनों एवं सरकारी देयताओं से सम्बन्धित मद के अंतर्गत प्रारूप-26 में शामिल कर दिया गया है।
न्यायालय ने ये दिये आदेश-
-निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग की ओर से उपबंधित प्रारूप भर कर यथोचित  
  ब्योरा देगा।
-अभ्यर्थी के विरूद्व लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बड़े अक्षरों में जायेगा।
-यदि कोई अभ्यर्थी किसी दल विशेष के टिकिट पर चुनाव लड़ रहा है तो उसे अपने विरूद्व लम्बित 
  आपराधिक मामलों के बारे में दल को सूचना देना अपेक्षित है।
-सम्बन्धित राजनीतिक दल आपराधिक पूर्ववृत वाले अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में उक्त सूचना को अपनी 
  वेबसाइट पर डालना बाध्य होगा।
-अभ्यर्थी और सम्बन्धित राजनीतिक दल अभ्यर्थी के पूर्ववृत्त के बारे में अपने इलाके में व्यापक रूप  
  से वितरित किये जाने समाचार पत्रों में एक घोषणा जारी करेंगे और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में  
  व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्य संपादित करें: नकाते

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव संबंधित कार्य निर्धारित समयावधि में संपादित करें। प्रभारी अधिकारी अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों की प्रभावी मोनेटरिंग करने के साथ दूसरे अधिकारियों से सूचनाओं को साझा करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विधानसभा चुनाव को लेकर गठित किए विभिन्न प्रकोष्ठों की ओर से अब तक संपादित किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ विधानसभा चुनाव कैलेंडर के अनुरूप कार्य को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में बाड़मेर जिले में चुनाव से संबंधित पर्यवेक्षकों का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने इसको लेकर व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को नियमित रूप से अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों की समीक्षा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है। उसमें प्राप्त सूचनाओं का समय पर संप्रेषण किया जाए। साथ ही चुनाव आयोग की ओर से मांगी जाने वाली प्रतिदिन की रिपोर्ट समय पर प्रेषित की जाएं। उन्होंने एमसीएमसी प्रकोष्ठ में पेड न्यूज एवं सोशियल मीडिया पर निगरानी रखने के भी प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान कानून एवं सुरक्षा इंतजाम संबंधित तैयारियों, राजस्व अपील अधिकारी रामदेव गोयल ने एमसीएमसी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने चुनाव तैयारियों , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने चुनाव संबंधित प्रशिक्षण एवं स्वीप गतिविधियों के बारे जानकारी दी। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़, प्रोफेसर मुकेश पचौरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


निजी वाहनों के ड्राईवरों को डाकमत पत्र द्वारा मतदान की सुविधा रहेगी

बाडमेर, 26 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान अधिग्रहित निजी वाहनों के ड्राईवरों, क्लीनर, कन्डक्टर को डाकमत पत्र द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्राईवेट वाहनेां के अधिग्रहण आदेश के साथ डाकमत पत्र के लिए आवेदन हेतु फार्म संख्या 12 वाहन मालिकों को उपलब्ध कराए जाएगें। उन्होने बताया कि डाकमत पत्र के आवेदन फार्म संख्या 12 में नाम, विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या, क्रम संख्या, मतदाता पहचान पत्र क्रमांक, मोबाईल नम्बर इत्यादि अंकित कर हस्ताक्षर करके मतदाता पहचान पत्र की छाया प्रति एवं वाहन रजिस्टेªशन की छाया प्रति फार्म के साथ संलग्न कर जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर, बालोतरा, प्रभारी अधिकारी यातायात प्रकोष्ठ, डाकमत पत्र अनुभाग जिला कलक्टर कार्यालय में 30 नवम्बर से पूर्व आवश्यक रूप से जमा कराये ताकि डाकमत पत्र जारी कर वाहनों की उपस्थिति के दौरान डाकमत पत्र दिये जाकर मतदान की कार्यवाही की जा सकें। उन्होने बताया कि 30 नवम्बर के पश्चात् प्राप्त डाकमत पत्र के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या व क्रम संख्या की जानकारी मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी, संबंधित ईआरओ कार्यालय अथवा निर्वाचन विभाग की वेबसाइट  http:/elctoralsearch.in/eci:voterinformation पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर मतदाता पहचान पत्र की क्रम संख्या भरकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 29 को

बाडमेर, 26 अक्टूबर। महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 29 अक्टूबर को सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय बाबत बैठक भी आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

रन फॉर यूनिटी के साथ 31 अक्टूबर को होगा मार्च पास्ट का आयोजन

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र में कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु आयोजित बैठक में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली जाएगी। इसी प्रकार जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में तथा उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर भी प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ लेगें। उन्होने बताया कि इससे पहले प्रातः 7 बजे इन्दिरा गांधी सर्किल से टाउन हॉल तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल के जवानों, एनसीसी कैडेट, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आमजन को आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सायं 5 बजे अंहिसा सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड, स्टुडेन्ट पुलिस कैडट शामिल होगें। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को विद्यालयों के छात्रों को भी मार्च पास्ट में शामिल करने के निर्देश दिए गए है। 
जिला कलक्टर नकाते ने कार्यक्रमों के दौरान यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के लिए आवश्यक पुलिस जाब्ता लगाने, पर्याप्त साफ सफाई तथा रूट लाईनिंग करवाने, पेयजल की पुख्ता व्यवस्था रखने तथा एम्बुलेंस मय डाक्टर की तैनातगी करने के निर्देश दिए गए है।  बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, नगरपरिषद आयुक्त अनिल झिगोनिया, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

लाईट्स सॉफ्टवेयर पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टी और अपडेशन के संबंध में बैठक 29 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। न्याय विभाग की वेबसाइट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टी और अपडेशन की समीक्षा हेतु 29 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कान्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उक्त बैठक में विभागीय न्यायिक प्रकरणों में प्रभावी पैरवी और पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स सॉफ्टवेयर पर प्रकरणों की प्रविष्टी तथा अपडेशन की प्रगति समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के संबंध में बैठक 26 अक्टूबर को


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की जन्म वर्षगांठ पर 31 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म वर्षगांठ पर 31 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रीय एकता दिवस मानाने तथा इस दिन राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ, एकता दौड़ एवं मार्चपास्ट के कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र के विडियों कॉफ्रेन्स हॉल में 26 अक्टूबर को सांय 4 बजे बैठक निर्धारित की गई है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

राजस्व अपील प्राधिकारी ने ली ईवीएम एवं वीवीपेट के बारे में जानकारी


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व अपील प्राधिकारी रामदेव गोयल ने गुरुवार को सूचना केन्द्र में स्थापित स्थाई ईवीएम एवं वीवीपेट प्रदर्शन बूथ पर चुनाव प्रकिया के बारे में जानकारी ली।
                राजस्व अपील प्राधिकारी रामदेव गोयल ने विधानसभा चुनाव को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में पेड न्यूज की मोनेटरिंग एवं आचार संहिता की पालना  सुनिश्चित करने के लिए गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्थाई मतदान बूथ पर ईवीएम से मतदान एवं वीवीपेट में मतदान संबंधित डिस्प्ले के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भीमराज सोलंकी, व्याख्याता अर्जुन कुमार उपस्थित रहे।

चुनाव के दौरान हॉर्डिंग साईट्स का भी आवंटन होगा


राजनीतिक दल 22 नवंबर तक विज्ञापन स्थलों की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे

                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को उनके चुनाव प्रचार के लिए बाड़मेर जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर हॉर्डिंग के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शन करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।   
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सार्वजनिक स्थानों का चिह्नीकरण कर लिया गया है और इसके लिए संबंधित नगर निकाय एवं पंचायत समिति की ओर से दर भी निर्धारित कर ली गई हैं।
                उन्होंने बताया कि विज्ञापन स्थलों की यह सूची ब्लॉक स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई जा रही है और उनकी ओर से प्रस्तुत आवेदन पर जिला स्तरीय कमेटी इन स्थानों का आवंटन करेगी । संबंधित राजनीतिक दलों की ओर से दिया जाने वाला निर्धारित शुल्क संबंधित ग्राम पंचायत तथा नगर निकाय के विकास मद में जमा कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विज्ञापन स्थलों के आवंटन के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार विज्ञापन स्थलों का आवंटन करेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 22 नवंबर तक राजनीतिक दल निर्धारित शुल्क जमा कराकर इन विज्ञापन स्थलों के अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही 22 नवंबर को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम अंतिम होंगे, उसी दिन दोपहर 3 बजे सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ रिटर्निंग अधिकारी बैठक कर जहाँ उम्मीदवार अपना विज्ञापन देना चाहते है उसकी सूची संबंधित समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।   उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के पश्चात यदि आवेदन कम है और स्थान अधिक है तो समस्त आवेदनों को स्वीकार करते हुए समिति विज्ञापन स्थल आवंटन करेंगी। यदि आवेदन अधिक है और स्थान कम है तो समानुपातिक रूप से आवंटन किया जावेगा। यदि किसी एक विशेष विज्ञापन स्थल के लिए एक से अधिक आवेदन है तो पारदर्शिता के साथ जरिये लॉटरी द्वारा आवंटन किया जावेगा। इसी प्रकार के सभी जारी किये जाने वाले आदेशों की प्रति निर्वाचन व्यय अन्वेक्षण शाखा को भिजवाई जावेगी जिससे कि अभ्यर्थियों के खर्चे की राशि में उक्त व्यय को शामिल किया जा सके। किसी भी प्रकार का विवाद होने की स्थिति में प्रकरण जिला निर्वाचन अधिकारी को रेफर किया जाएगा।

मतदान दल में लगे कार्मिक पोस्टल बैलेट के माध्यम से करेंगे मतदान


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदान दलों एवं अन्य चुनाव कार्य में लगे कार्मिक, पुलिस के जवान , वाहन चालक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान मतदान दलों एवं अन्य चुनाव कार्य में लगे कार्मिकों, पुलिस कार्मिकों एवं वाहन चालकों वगैरह को प्रारूप-12 उपलब्ध करवाया गया हैं। इसे भरकर प्रशिक्षण स्थल पर जमा करवाने के उपरान्त उन्हें डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में नियुक्त अन्य जिलों के मतदाता कार्मिक भी अपना प्रारूप-12 प्रशिक्षण स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी की ओर से अन्य विधानसभा  से संबंधित प्रारूप-12 जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसके आधार पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रारूप-12 प्रेषित करके डाक मतपत्र जारी करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियुक्त कार्मिक अपने भाग संख्या, मतदान क्रमांक, पहचान पत्र संख्या, पता आदि की सही पूर्ति कर प्रारूप्-12 जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें समय पोस्टल बैलेट जारी किए जा सकें।

टोल फ्री नंबर 1950 से हो सकेगा नियंत्रण कक्ष से संपर्क


                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के मददेनजर जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री दूरभाष 1950 स्थापित किया गया है। इस नंबर पर बेसिक फोन के जरिए संपर्क किया जा सकता है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि इस टोल फ्री दूरभाष पर आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन संबंधित परिवाद दर्ज करवाए जा सकते हैं। साथ ही मतदाता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सेवाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर बेसिक फोन से फोन करने पर जिला स्तरीय संपर्क केन्द्र से संपर्क हो सकेगा। जबकि मोबाइल से संपर्क करने पर राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से संपर्क होगा।

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

खेल खेल में सीखे मतदाता जागरूकता के सबक

बाड़मेर, 23 अक्टूबर। जब भी निर्वाचन प्रक्रिया में ज़िम्मेदारी से काम किया तो मिली सीढ़ी और नियमों की अनदेखी तो सांप ने काटा। स्वीप बाड़मेर के सौजन्य से एम.बी.सी.राज. महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता संबंधी एक गेम शो का आयोजन हुआ। 1600 वर्ग फीट में फ़ैली देश की सबसे बड़ी सांप सीढ़ी में कॉलेज छात्राओं ने खेल खेल में सीखे मतदाता जागरूकता के सबक।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते और कॉलेज प्राचार्य डॉ.ललिता मेहता ने खेल को गति दी और हर बार दस छात्राएं खेल रहीं थीं और सैकड़ों सीख रहीं थीं। नकाते ने विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह में बताया ज़रूरी है हर व्यक्ति जो 18 वर्ष का है उसका मतदाता सूची में नाम होना चाहिए, वह मतदान के दिन अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे और निष्पक्ष और तटस्थ होकर बगैर किसी भय या लालच योग्य उम्मीदवार को मतदान करे। नकाते ने कहा स्वीप सांप सीढ़ी खेल का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि यहाँ मतदाता जागरूकता के सभी अहम बिन्दुओं को बहुत सहजता से जोड़ लिया गया है। यहाँ सी विजिल जैसी की सुविधाओं का भी उदाहरण है जिससे आचरण संहिता के उल्लंघन की स्थिति में हर नागरिक शिकायत सीधे निर्वाचन अधिकारियों तक पहुंचा सकता है जिस पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित है।
पहले गेम में पायल जैन को प्रथम और शबनम बानो द्वितीय स्थान मिला। दूसरे गेम की विजेता शहनाज़ रहीं। इन छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाने वाले और अपना ही पिछ्ला रिकॉर्ड तोड़ने वाले अशोक राजपुरोहित भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि उन्हें इस खेल को इस पुनीत कार्य से जोड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने खेल में उत्साहपूर्ण सहयोग भी किया और भागीदारी भी की। इस अवसर पर निर्वाचन में निष्पक्ष और तटस्थ और ज़िम्मेदार आचरण के लिए शपथ भी दिलवाई गयी। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य डॉ. ललिता मेहता ने किया। कार्यक्रम का सञ्चालन सहायक नोडल अधिकारी स्वीप ने किया। भारती माहेश्वरी ने सीढ़ियों और साँपों के नियम बयान किये। कार्यक्रम में डॉ.हुक्माराम सुथार, देवराम चौधरी, डॉ.सुरेश कुमार डॉ. मृणाली चौहान, मांगीलाल जैन, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डायालाल सांखला, घनश्याम बीठू समेत सभी स्टाफ सदस्य और तम्मा छात्राएं उपस्थित थीं।




मतदान के प्रति जागरूक करने को अभिभावकों से भरवाएंगे संकल्प पत्र


                बाड़मेर , 23 अक्टूबर। बाड़मेर जिले में सात विधानसभा सीटों के आगामी 7 दिसंबर को होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सात दिसंबर को अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है। इस जागरूकता अभियान में शिक्षण संस्थाओं एवं विभिन्न संगठनों को भी जोड़ा गया है। उनके मुताबिक रिटर्निंग अधिकारियों के माध्यम से ईवीएम एवं  वीवीपेट की जानकारी दी जा रही है। जिले में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपेट का उपयोग किया जा रहा है। वीवीपेट में मतदान करने वाले मतदाता को अपने किए मतदान की क्रम संख्या चुनाव चिन्ह तथा उम्मीदवार का नाम वीवीपेट पर देख सकते हैं। वीवीपेट पर 7 सेकण्ड तक मतदान करने वाले को पर्ची दिखाई देगी। इसके पश्चात पर्ची स्वतः ही कटकर बॉक्स में चली जाएगी । वीवीपेट के नये प्रयोग को आमजन को बताने के लिये प्रचार रथों के अलावा विभिन्न स्थानों पर जाकर आमजन को बताया जा रहा है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में स्थाई ईवीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन बूथ स्थापित किया गया है।
                स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि वीवीपेट की जानकारी प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षण संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उनके मुताबिक शिक्षण संस्थाओं के माध्मय से विद्यार्थियों के अभिभावकों से संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। शिक्षण संस्थाओं में छात्रों को संकल्प पत्र वितरित किए जाएंगे। छात्र अपने अभिभावकों से मतदान करने का संकल्प पत्र भरवाकर पुनः प्रधानाध्यापक के माध्यम से जमा करवाएंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन


रन फॉर यूनिटी के साथ मार्च पास्ट भी आयोजित होगा  31 अक्टूबर 2018 को

                बाड़मेर, 23 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 31 अक्टूबर को समस्त जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता  दिवस की शपथ लेगें। इससे पहले जिला मुख्यालय पर प्रातः 7 बजे रन फॉर यूनिटी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें पुलिस, सेना, सीमा सुरक्षा बल के जवानों, एनसीसी कैडेट तथा आमजन को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर को सायं 5 बजे गांधी चौक से मार्च पास्ट का कार्यक्रम होगा। मार्च पास्ट में राजस्थान पुलिस, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड, अरबन होम गार्ड एवं बॉर्डर होम गार्ड, विधार्थी पुलिस कैडट शामिल होगें। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी मार्च पास्ट में शामिल करने के निर्देश दिए गए है। कार्यक्रमों के दौरान  यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के लिए आवश्यक पुलिस जाब्ता लगाने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को  एम्बुलेंस मय डाक्टर की तैनातगी करने के निर्देश दिए गए है। इधर, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को राज्य स्तर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, नगरपरिषद आयुक्त अनिल झिगोनिया, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक


                बाडमेर, 23 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
                जिला मजिस्टेªट नकाते की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से संपर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

राजकीय वाहनों का चुनाव प्रचार में उपयोग नहीं हो सकेगा


                बाड़मेर, 23 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना में राजकीय वाहनों का चुनाव प्रचार जैसे कार्यों में उपयोग नही किया जा सकेगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सरकारी वाहनों को राजनीतिक दलों, अभ्यार्थियों या राजनीतिक व्यक्तियों के जरिए चुनाव प्रचार अभियान में या चुनाव संबंधी दौरों के लिये पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। उनके मुताबिक राजकीय वाहनों के अंतर्गत राज्य सरकार, केन्द्र, राज्य, केन्द्र सरकार के उपक्रम, संयुक्त उपक्रम, स्थानीय निकाय, नगरपालिका संस्थाओं, मार्केटिंग, बोर्ड, सरकारी संस्थाओं और ऐसी अन्य सभी संस्थाओं जिसमें पब्लिक फंड का पूर्णतया या अंशतः निवेश हो, ऐसे सभी संस्थाओं के वाहन शामिल माने गये है। इन वाहनों में ट्रक, बस, टेम्पों, कार, ओटो रिक्शा, हेलीकॉपटर, एयर क्राफ्ट, नाव आदि सभी प्रकार के वाहन शामिल है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक इन वाहनों की आवाजाही पर निगरानी रखी जाएगी। यदि कोई वाहन किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल, कार्यकर्ता, राजनीतिक व्यक्ति की ओर से चुनाव प्रचार के लिए या चुनाव संबंधी दौरो के लिए उपयोग में लेते हुए पाया गया तो उस वाहन को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से चुनाव संबंधित कार्यो के लिए अधिग्रहित कर लिया जाएगा। निगम बोर्डों, आयोग, समितियों के मनोनीत अध्यक्षों को कार्यालय के वाहन से अपने मुख्यालय पर स्थित आवास से कार्यालय तक ही आने जाने की अनुमति है। यदि ऐसे वाहन का उपयोग किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में आने जाने के लिए या राजनीतिक बैठकों में आने जाने के लिए किया जाता है या अन्य व्यक्ति जो राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भ्रमण करवाता है, तो वाहन का दुरूपयोग माना जाएगा।

अधिक राशि बकाया होने पर कटेंगे पानी के कनेक्शन


अवैध रूप से पानी के बूस्टर चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

                बाड़मेर, 23 अक्टूबर। पानी के अधिक राशि के बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाएंगे। कटे हुए कनेक्शन वापिस जुड़वाने पर  जुर्माना वसूला जाएगा।
                जलदाय विभाग नगर खंड के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिनके पानी के बिलों की बकाया राशि एक हजार रुपये से अधिक है, वे तत्काल अपने नजदीकी  ई-मित्र कियोस्क ,लक्ष्मीनगर जलदाय कार्यालय में स्थित ई-मित्र कियोस्क अथवा विशेष बकाया राजस्व वसूली अभियान में लगे विभागीय कर्मचारियों के पास जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त करें। ऐसा नहीं करने पर जल सम्बन्ध विच्छेद करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके कारण उपभोक्ता को विभाग की ओर से देय जलापूर्ति की सुविधा से वंचित रहना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि दुबारा पानी का कनेक्शन जोड़ने के लिए सम्पूर्ण बकाया राशि मय शास्ति, ब्याज, डीसी , आरसी एवं रोड कटिंग जमा कराने के उपरांत ही जोड़ा जा सकेगा ।
                अधिशाषी अभियंता बालवां ने बताया कि जलदाय विभाग की पाइप लाइन एवं नलों से सीधे बूस्टर से अवैध तरीके से पानी लेने वालों के बूस्टर जब्त कर पहली बार 1100 एवं दूसरी बार में  2200 रुपये का जुर्माना वसूल कर जल सम्बन्ध विच्छेद करने की कार्यवाही की जायेगी अथवा विभाग की ओर से गणना की गई राशि पानी के बिलों में जोड़ दी जायेगी। उनके मुताबिक उपभोक्ता अपने घरों में पानी के नलों पर टोंटी आवश्यक रूप से लगावें  एवं पानी व्यर्थ नहीं बहावें, साथ ही जल सम्बन्धों की फिटिंग दुरुस्त रखें। अन्यथा प्रदूषित जल वितरण तथा सड़क एवं पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की संभावना के चलते विभाग की ओर से बिना किसी नोटिस के जलसंबंध विच्छेद कर दिया जाएगा। जिसे पुनः विभाग के मानदण्ड एवं नियमानुसार कार्यवाही होने के उपरांत ही जोड़ा जाएगा। इसी तरह अवैध रूप से लिए गए पानी के कनेक्शन को विभागीय नियमानुसार एवं मानदण्ड अनुसार शास्ति जमाकर उसे नियमित कराएं ताकि पुलिस एवं मुकदमे आदि की कार्यवाही की नौबत नहीं आए।
                उन्होंने बताया कि हर दो माह में एक बार संबंधित मौहल्ले में निर्धारित अवधि में पानी के बिल वितरित किए जाते हैं ,जिसके निर्धारित अंतिम बिल वितरण तिथि तक प्राप्त नहीं होने की दशा में विभाग के लक्ष्मीनगर कार्यालय में  स्थित राजस्व शाखा में संधारित शिकायत रजिस्टर  में अपने नए खाता संख्या, सही पता एवं संपर्क नंबर दर्ज कर डुप्लीकेट बिल प्राप्त कर अंतिम भुगतान तिथि  से पहले जमाकर छूट का लाभ लें । अन्यथा बिल प्राप्त नहीं होने का कोई बहाना स्वीकार्य  नहीं होगा। उन्होंने बताया कि विभाग में एक वर्ष तक का एडवांस बिल घरेलू श्रेणी के लिए लगभग 1200 रुपए प्रति वर्ष  भी जमा करवाकर एक मुश्त छूट का लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील है कि वे विभागीय विशेष राजस्व वसूली अभियान की कार्यवाही में सहयोग करें।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...