मंगलवार, 15 मार्च 2022

युवा सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुॅचाने के लिये जागरूकता का कार्य करे- लोक बन्धु

 जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 15 मार्च। जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि युवा प्रशासन के साथ जुड़ कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुॅचाने के लिये जागरूकता का कार्य करंे। उन्होने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित की जाने वाली गतिविधियांे मंे अधिकाधिक युवाआंे एवं महिलाओं को जोड़ते हुए बैसिक व्यवसाय विकसित करने की शिक्षा पर बल दिया जाए। उन्होने जिला युवा अधिकारी को जिला स्तर के विभिन्न विभागो से सम्पर्क कर विकासात्मक गतिविधियो के लिये समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।
बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान आयोजित वार्षिक कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने नियमित कार्यक्रम के तहत युवा मण्डल के पदाधिकारियों का सामुदायिक विकास कार्यक्रम, कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, आत्म निर्भर भारत के तहत युवाओं का आमुखीकरण, डिजिटलीकरण, युवाओं एव ंमहिलाओं के लिए बैसिक वोकेशनल शिक्षा, डिजिटल रूप में बैंक मित्रों से संवाद, व्यवसायिक नीति, व्यवसायिक परामर्श, व्यवसायिक मेला, डिजास्टर रिस्क, रिडक्शन और रेडीनेस टीमों की स्थापना करना, युवा कल्याण, सकारात्मक जीवनशैली और फिट इंडिया पर युवाओं को प्रशिक्षण, क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज पर युवाओं को प्रशिक्षण, जल जागरण अभियान पर युवाओ को प्रशिक्षण, युवा मंडल विकास कार्यक्रम, इन्टर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, खेल सामग्री, महिला एवं पुरूषों के लिए बुनियादी एवं जीवन कौशल प्रशिक्षण, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न दिवसों के आयोजन, जिला युवा सम्मेलन, युवा मण्डल पुरस्कार, महात्मा गांधी युवा स्वच्छता महाभियान व स्वच्छता कार्यक्रम एवं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजेन्टेशन किया।
बैठक में लीड बैंक अधिकारी गिरधरीलाल, एनएसएस डा0 सोहनराज परमार, दयालाल सांखला, एनसीसी कैप्टन डा0 आदर्श किशोर जाणी, सीओ स्काउटस योगेन्द्रसिंह, डा0 गजेन्द्र सोनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जोगराम, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवार्डी हनुमानराम चौधरी, डा. रविन्द्र मारू, असीमा गुप्ता अजीम प्रेमजी फाउएडेशन तथा नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॅाक स्वंय सेवक, युवा मण्डल के सादुलाराम, महिपालसिंह, घेवरचंद प्रजापति उपस्थित रहे।
-0-




बीस सूत्री कार्यक्रम आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश

 बाडमेर, 15 मार्च। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान अब तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर बन्धु ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय तक उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समय पर हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर आवंटित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आवंटित लक्ष्य हर हाल में अर्जित करने की कोशिश की जाए तथापि उपलब्धि अर्जित नहीं कर पाने की दशा में कारण सहित अद्यतन सूचना भिजवाने के निर्देश दिए।
  इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यकम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के प्रति जागरूक करे: लोक बंधु

 जिला कलक्टर ने सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी का किया शुभारंभ  

बाड़मेर, 15 मार्च। उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के साथ खाने-पीने की वस्तुआंे तथा पेट्रोल मंे मिलावट की जांच के बारे मंे सरल तरीके बताए जाए, ताकि आमजन आसानी से गुणवता के साथ सही एवं गलत की जांच कर सके। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के बारे मंे जागरूक किया जाए, ताकि आमजन मंे उपभोक्ता अधिकारांे के प्रति जागरूकता मंे बढोतरी हो सके। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए उपभोक्ताआंे के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तोल, अमानक वस्तुआंे की बिक्री के बारे मंे जागरूक किया जाए। इस दौरान उन्होने पेट्रोल/डिजल मंे मिलावट की जांच एवं गैस चुल्हे के इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे तथा 10 किलो. फाइबर गैस सरेण्डर (पारदर्शी गैस सरेण्डर) के बारे में जानकारी ली।  
प्रदर्शनी मंे जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने विभिन्न विभागांे की ओर से स्थापित किए गए काउंटरांे एवं उपभोक्ताआंे के अधिकारांे के बारे मंे जानकारी दी। प्रदर्शनी में डेयरी की ओर से शुद्ध दूध की जॉच करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य पदार्थाें की जांच, डिस्काम की ओर से विद्युत मीटर की जांच, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषाहार, रसद विभाग की ओर से पास मशीन से खाद्य सामग्री वितरण के बारे मंे काउंटर स्थापित कर जानकारी दी गई। इसी तरह पेट्रोल में मिलावट की स्पॉट जॉच करने, गैस एजेन्सियों की ओर एलपीजी सलेण्डर के उपभोग, ईधन की बचत कीे जानकारियां दी गई। प्रदर्शनी में उपभोक्ताओं ने सम्मिलित होकर उपभोक्ता जागरूकता से संबंधित जानकारियां प्राप्त की।
इस दौरान फेयर डिजिटल फाइनेन्स थीम पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। लीड बैंक अधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि उपभोक्ता की जानकारी के अभाव में वह अपने अधिकारों का पूर्ण फायदा नहीं ले पाता है, उन्होने बताया कि प्रत्येक बैंक का एक टोल फ्री नम्बर होता है, जिसके द्वारा सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विश्वास सेवा संस्थान के सचिव राकेश कुलदीप ने ई मित्र पर कार्य संचालन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में बताया। शुभम संस्थान के मुकेश व्यास ने बताया कि जन कल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक जानकारी पहुंचनी आवश्यक है ताकि पात्र लाभार्थी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। संगोष्ठी के दौरान डेयरी के एस.एस. पुरोहित, बाबुलाल संखलेचा ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा, विधिक माप विज्ञान के महेश चन्द्र जांगिड, बाडमेर सरस डेयरी के एस.एस. पुरोहित, जलदाय विभाग के जयराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






जिला कलक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के निर्देश

बाड़मेर, 15 मार्च। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए है।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े कार्यो की प्राथमिकता तय करने के बाद ही विभिन्न योजनाओं को फ्लैगशिप घोषित कर उसे रोल मॉडल के रूप में क्रियान्वित करती है। इन योजनाओं से लोगों के व्यापक हित के मध्यनजर इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से संचालित किया जाकर अघिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होने कोविड टीकाकरण के संबंध में प्रगति समीक्षा कर शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड द्वितीय डोज से वंचित रहे लोगों को संबंधित विभागो से समन्वय कर संवेदनशीलता के साथ विशेष प्रयास कर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पेंशन एवं पालनहार योजन, जन सूचना पोर्टल, मुख्यमंत्री स्माल स्केल इन्डस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना की समीक्षा की तथा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने जन आधार नामांकन से शेष लोगों के अधिकाधिक नामांकन करवाकर अद्यतन सूचना भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर दलीप कुमार पूनिया, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत, मुख्य आयोजना अधिकारी जसवंत गौड़ समेत संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




मुख्य सचिव ने की कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा

 बाड़मेर, 15 मार्च। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला कलक्टर के साथ बैठक लेकर कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की विस्तार के साथ समीक्षा की।

इस दौरान उन्होने कोविड वैक्सीनेशन कार्य की जिलेवार समीक्षा की तथा द्वितीय डोज पर विशेष ध्यान देकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जाएगा। इस दौरान प्रिकॉशन डोज की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति से अवगत कराया। विडियों कॉफेसिंग के पश्चात् जिला कलक्टर लोक बंधु ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई को कोविड वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज से वंचित रहे लोगों को संवेदनशीलता के साथ विशेष प्रयास कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने वंचित रहे हैल्थ केयर वर्कर, फ्रन्ट लाइन वर्कस एवं 60 वर्ष से उपर के लोगों को विशेष कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत प्रिकॉशन डोज लगाने के निर्देश दिए।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...