शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव में संशोधन

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान 10 मई को

सरपंच एवं पंच के लिए 7 मई से होगा मतदान
बाड़मेर, 29 अप्रेल। 5वीं एवं 8वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के संचालित होने से पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) लोक बंधु ने बताया कि संशोधित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान 10 मई को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। जिला परिषद सदस्य के लिए मतगणना जिला मुख्यालय पर तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए मतगणना पंचायत समिति मुख्यालय पर 11 मई को प्रातः 9 बजे से होगी। साथ ही उपप्रधान के लिए चुनाव 12 मई को निर्धारित किया गया है।
उन्होनें बताया कि सरपंच एवं पंच के लिए 7 मई को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात पंचायत मुख्यालय पर इसी दिन मतगणना भी होगी। इसके उपरांत उपसरपंच का चुनाव 8 मई को करवाया जाएगा।
-0-

अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में नवीन सत्र से प्रवेश प्रारम्भ

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिकाधिक प्रवेश फॉर्म जमा करवाने का आह्वान

बाड़मेर, 29 अप्रेल। जिले के ब्लॉक धनाऊ में राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक में 100 बालिका आवासीय के लिए नवीन प्रवेश हेतु शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ है, उक्त विद्यालय में अधिकाधिक छात्राओं के नामांकन एवं प्रवेश फॉर्म जमा करवाने का आह्वान किया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि जिले में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक में 100 बालिका आवासीय के लिए नवीन प्रवेश हेतु शैक्षणिक सत्र से प्रारम्भ है, उक्त विद्यालय में रहवासीय एवं आवासीय विद्यालय की संपूर्ण सुविधा राजस्थान सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होनें क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से आह्वान किया है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए अधिकाधिक छात्राओं के नामांकन एवं प्रवेश फॉर्म जमा करवाये।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...