शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

वस्त्र व्यापारी 26 को स्वेच्छा से बंद रखेंगे

बाड़मेर, 23 सितंबर। जिला मुख्यालय पर होलसेल एवं रिटेल वस्त्र व्यापार के व्यापारियों द्वारा 26 सितंबर, रविवार के दिन रीट की परीक्षा के कारण स्वेच्छा से अपने सस्थान बन्द रखेंगे।

वस्त्र व्यापार के जिला अध्यक्ष बंशीधर बोहरा ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि आप अपना कारोबार बंद रखकर वस्त्र व्यापार संघ के सचिव पवन कुमार सिंघवी ने बताया की इस दिन होलसेल वस्त्र एवं रिटेल वस्त्र के सभी व्यापारी गण अपना व्यापार बंद रखने में अपनी सहमति जताई है प्रशासन को हर मदद करने हेतु सभी सभी व्यापारियों ने अपनी सहमति जताई। इस सम्बंध में छुट्टी रखने का व्यापारियों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया व्यापारियों द्वारा कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी को लेकर एवं प्रशासन के सहयोग हेतु यह फैसला लिया गया है।
-0-

परीक्षार्थियों के लिए परिवहन के साधनों की पर्याप्त व्यवस्था

 रीट 2021

परीक्षा केन्द्रों तक पहंुचाने के लिए मिनी बसे एव टेम्पों टैक्सी होंगी संचालित
बाड़मेर, 24 सितम्बर। जिले में रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए विशेष बसों एवं तीन रेल गाड़ी चलाई जा रही है। साथ ही अभ्यर्थियों को अस्थाई बस स्टेण्ड्स एवं रेल्वे स्टेशन से संबंधित परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए मिनी बसों के साथ टैक्सीयों का भी संचालन किया जाएगा।
      जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 25 सितम्बर को रोड़वेज बस डिपों से बाड़मेर-उदयपुर-राजसमन्द रूट पर प्रातः 7 बजे से 5 रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार जालोर मार्ग पर 20 बसों एवं जोधपुर मार्ग पर 10 रोडवेज बसे सायं 4 बजे से प्रस्थान करेगी। उन्होने बताया कि राजकीय पी.जी. महाविद्यालय बाडमेर से जालोर के लिए 20 एवं जोधपुर के लिए 40 निजी बसे दोपहर 3 बजे से लगातार प्रस्थान करेगी।
उन्होने बताया कि अभ्यर्थी रोड़वेज बसों के संचालन संबंधी जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 02982-220199 एवं मोबाइल नम्बर 9549653283 पर सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार निजी बसों के संचालन के लिए परिवहन निरीक्षक मेघराज से मोबाइल नम्बर 9799679715 एवं भूराराम से मोबाइल नम्बर 9950004045 पर सम्पर्क कर सकते है।
तीन विशेष टेªनों का होगा संचालन
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रेलवे द्वारा 25 से 27 सितम्बर तक बाड़मेर-भगत की कोठी रेल संचालित होगी जो बाड़मेर से सुबह 5.30 चलकर प्रातः 10 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी तथा यहा से दोपहर 1.50 पर पुनः चलकर सायं 6.20 पर बाड़मेर आएंगी। इसी प्रकार बाड़मेर-अजमेर रेल जोकि 25 सितम्बर को रात्रि 10.30 बजे बाड़मेर से चलकर 26 सितम्बर को प्रातः 7 बजे अजमेर पहुंचेगी तथा अजमेर से 26 को रात्रि 8.15 बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को प्रातः 4.40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। उन्होने बताया कि बाड़मेर-जोधपुर रेल जोकि 25 व 26 सितम्बर को चलेगी। यह ट्रेन जोधपुर से सायं 6.30 बजे चलकर रात्रि 10.25 बजे बाड़मेर पहुंचेगी तथा रात्रि 12.20 बजे बाड़मेर से चलकर सुबह 5.15 बजे जोधपुर आएगी।
-0-

बाड़मेर में 11 एवं बालोतरा में 6 फ्लाईंग स्कवॉड रहेंगे सजग

 रीट परीक्षा 2021

बाड़मेर, 24 सितम्बर। परीक्षा कार्य को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढ़ग से सम्पन्न कराने तथा परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण के लिए बाडमेर जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों के लिए 11 तथा बालोतरा के परीक्षा केन्द्रों के लिए 6 फ्लाईंग स्कवॉड दलों की नियुक्ति की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उन्होने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर राजस्व अपील अधिकारी प्राधिकारी अरविन्द जाखड़, नगर सुधार न्यास सचिव शैलेश सुराणा, रामसर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, चौहटन उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम, सेड़वा उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा, धोरीमना उपखण्ड अधिकारी लाखाराम, शिव उपखण्ड अधिकारी महावीर जोधा, गडरारोड विकास अधिकारी विक्रमसिंह, बायतु विकास अधिकारी अमित कुमार, बाड़मेर विकास अधिकारी सुरेश कविया एवं बाड़मेर ग्रामीण विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई को फ्लाईंग स्कवॉड का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बालोतरा के लिए बालोतरा विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा, सिवाना उपखण्ड अधिकारी कुसुम्लता चौहान, सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम, पचपदरा तहसीलदार प्रवीण रतनू, गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार एवं जसोल उप पंजीयक कालूराम कुम्हार को फ्लाईंग स्कवॉड का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-0-

25 हजार अभ्यर्थियों के लिए रहेगी भोजन एवं ठहराव की व्यवस्था

 परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन मिशन मोड़ पर

बाड़मेर, 24 सितम्बर। रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए प्रशासन मिशन मोड पर कार्य कर रहा है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर में बाहर से आने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। निजी संस्थाओं द्वारा कुल 2500 भोजन पैकेट्स की व्यवस्था की गई है। साथ ही 23 विभिन्न संस्थानों एवं राजकीय भवनों में कुल 4450 अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
भोजन पैकेट्स
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल, लॉयन्स क्लब, माता राणी भटियाणी संस्था, अपनी रसोई तथा लॉयन्स क्लब मालाणी की ओर से 500-500 भोजन पैकेट्स की व्यवस्था की गई है।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त रीट परीक्षार्थियों के भोजन की व्यवस्था के लिए तिलक बस स्टेण्ड जिला चिकित्सालय के सामने, इन्दिरा रसोई केन्द्रीय बस स्टेण्ड, इन्दिरा रसोई चौहटन चौराहे के पास गडरारोड़ मार्ग, बाड़मेर जन सेवा समिति राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर तथा मानव धर्म ट्रस्ट राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में व्यवस्था की गई है।
ठहराव स्थल
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जसदेर धाम, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, आदर्श स्टेडियम व आश्रय स्थल, अम्बेडकर सभा भवन महावीर नगर, भगवान महावीर टाउन हॉल, डाक बंगला, किसान भवन, महावीर टाउन हॉल के पास स्थित आश्रय स्थल, डोम कोविड अस्पताल हाई स्कूल, सुमेर गौशाला, डेसी डेज स्कूल सिणधरी चौराहा, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, लखारा समाज भवन इन्दिरा कालोनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय राय कालोनी, राउप्रावि रेल्वे कालोनी, राउप्रावि महावीर नगर, राउप्रावि लक्ष्मी नगर, बालिका आदर्श विद्या मंदिर ढाणी बाजार, टीटी पब्लिक स्कूल, बाल मंदिर स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर पुराना जोशियों का निचला वास, नम्बर 4 स्कूल रेल्वे फाटक चौहटन रोड़ तथा सत्य साई अंध मूक विद्यालय सोमाणियों की ढाणी में परीक्षार्थियों के ठहराव की व्यवस्था की गई है।
उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त बाड़मेर जिला मुख्यालय पर होटल के.के. स्टेशन रोड, होटल शिवम् पैलेस स्टेशन रोड़, होटल कृष्णा स्टेशन रोड़, होटल राज स्टेशन रोड़, होटल कलिंगा पैलेस स्टेशन रोड़, होटल कृष्णा वाइट हाउस स्टेशन रोड़, होटल वैदान्ता महावीर नगर, होटल न्यू शुभम पैलेस महावीर नगर, होटल शुभम पैलेस महावीर नगर, होटल रॉयल इन महावीर नगर, होटल न्यू के.के. महावीर नगर, होटल सेन्ड ड्यून एनएच 68 बलदेव नगर, होटल कैलाश इन्टरनेशनल एनएच 68, होटल माधव पैराडाइज एनएच 68, होटल मॉ सन्तोषी एनएच 68, होटल मारूती पैलेस नेहरू नगर, होटल पवन नेहरू नगर, होटल गोपाल नेहरू नगर, होटल डेजर्ट इन राय कॉलोनी, होटल महारानी पैलेस सिणधरी रोड़, होटल नारायण पैलेस जैसलमेर रोड़, होटल यदुराज फोर्ट जैसलमेर रोड़, होटल मारवाड़ पैलेस जैसलमेर रोड़, होटल मानसरोवर सिणधरी रोड़, होटल प्रिन्स महाबार रोड़ एवं होटल मोरचंग केन्द्रीय बस स्टेण्ड के पास को परीक्षार्थियों के ठहराव व्यवस्था हेतु चिन्हित किया गया है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार सेवा सदन राजकीय अस्पताल के पास, सिन्धी धर्मशाला गुरूद्वारा रोड, महावीर नगर एवं नेहरू नगर, अग्रवाल पंचायत हायर सैकण्डरी स्कूल के पास, माहेश्वरी भवन लक्ष्मीपुरा, खत्री समाज भवन खत्रियों का नीचला वास, स्वर्णकार समाज भवन रॉय कॉलोनी एवं ढाणी बाजार, जैन भोजनालय स्टेशन रोड़, जाट चेरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर, विश्नोई धर्मशाला नेहरू नगर, राणी रूपादे संस्थान वार्ड नं0 1 लीलरिया धोरा, श्री यादे भवन कुम्हारों का नोहरा इन्दिरा कॉलोनी, जटिया समाज भवन हनुमान मंदिर के पास चौहटन रोड़, पुष्करणा भवन बेरियों का वास, शिवदान कन्या पाठशाला माणक हॉस्पीटल के पास, मल्लीनाथ हॉस्टल जैसलमेर रोड़, किसान हॉस्टल राजकीय अस्पताल के पास, हरलाल जाट हॉस्टल जोधपुर रोड़ एवं एससी एसटी छात्रावास चौहटन रोड़ को परीक्षार्थियों के ठहराव व्यवस्था हेतु चिन्हित किया गया है।
-0-

रीट परीक्षा के सुचारू एवं सफल आयोजन को पुख्ता प्रबंध

25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों पर रहेगी पैनी नजर

बाडमेर शहर में 66 सीसीटीवी कैमरे लाइव
बाड़मेर, 24 सितम्बर। जिले में रविवार को रीट परीक्षा के सुचारू एवं सफल आयोजन को पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए गए है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में रीट परीक्षा 2021 शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की विभिन्न गतिविधियों पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरों के जरिये पैनी नजर रहेगी। इस हेतु विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की अभय कमाण्ड सेन्टर पर पल पल की निगरानी की जाएगी। जिले में आवागमन के प्रमुख स्थानों पर अत्याधुनिक तकनीक के 66 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिनके जरिए परीक्षार्थियों की हर गतिविधियों पर चौकसी रखी जाएगी।
उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में रेल्वे स्टेशन, नेशनल हैण्डलूम, कोतवाली थाना, गांधी चौक, हाई स्कूल, अम्बेडकर सर्किल, इन्दिरा सर्किल, कलेक्ट्रेट परिसर, महावीर पार्क, विवेकानन्द सर्किल, स्टेडियम, महाविद्यालय रोड़, जीआरपी थाना, राजकीय महाविद्यालय समेत प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर कुल 66 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जो चौबीस घण्टे कार्यशील रहेंगे।
मोबाइल टीमें रहेगी सक्रिय
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सहायता एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 मोबाइल टीमें सक्रिय रहेंगी। जिसमें रेल्वे स्टेशन बाड़मेर, चौहटन चौराहा एवं गडरारोड बस स्टेण्ड क्षेत्र के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह मीणा, केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिणधरी चौराहा, बीएनसी चौराहा एवं जैसलमेर बस स्टेण्ड के लिए बायतु उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आशिया को नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि बाडमेर शहर के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान तथा बालोतरा शहर के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी मोबाइल पार्टी के साथ अपने अपने क्षेत्र में परीक्षा केन्द्रों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, ठहराव के स्थानों पर समस्त व्यवस्थाएं तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि उपरोक्त अधिकारी परीक्षार्थियों को ठहराव के स्थानों, परीक्षा केन्द्रों का रोड़ मेप, आवागमन हेतु बसों एवं गन्तव्य स्थानों के संबंधी सूचनाओं के बैनर रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं परीक्षा केन्द्रों पर लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
हैल्प डेस्क करेगी सहायता
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 25 एवं 26 सितम्बर को बाड़मेर शहर में 11 स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित कर कर्मिकों की नियुक्ति की गई है।
उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में रेल्वे स्टेशन के पास, केन्द्रीय बस स्टेण्ड, राजकीय पीजी (छात्र) महाविद्यालय, बीएनसी चौराहा उतरालाई रोड, चौहटन चौराहा, नवले की चक्की जैसलमेर रोड, सिणधरी चौराहा, तनसिंह सर्किल, चमुण्डा चौराहा, विवेकानन्द सर्किल एवं आदर्श स्टेडियम पर 25 एवं 26 सितम्बर को हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने हेल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिकों को बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि के संबंध में पर्याप्त जानकारी कराने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि हेल्प डेस्क के ऑवरऑल इन्चार्ज तहसीलदार प्रेमसिंह को उक्त कार्य के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।
अस्थाई बस स्टैंड
उन्होने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय पर जोधपुर की तरफ जाने वाले परीक्षार्थीयों के लिए बीएनसी चौराहे से, चौहटन, धोरीमना, सांचोर के लिए चौहटन चौराहे से, रामसर, गडरारोड के लिए गडरारोड रेल्वे फाटक से पहले, सिणधरी एवं जालोर के लिए राजकीय महाविद्यालय मैदान, रोडवेज बस स्टेण्ड एवं रिजर्व बसों के लिए बालाजी फार्म हाउस पर बसे उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार बालोतरा में जोधपुर रूट के लिए न्यू बस स्टेण्ड व सिटी स्कवायर होटल के पास, जालोर, सांचोर, उदयपुर रूट के लिए छतरियों का मोर्चा, लूणी नदी तट के पास एवं एमबीआर कॉलेज जसोल नाकोडा फांटा पर, बाड़मेर जैसलमेर रूट के लिए गोगाजी मंदिर के पास खेड़ रोड़ पर तथा पाली रोड़ के लिए पटेल छात्रावास व ऑवर ब्रिज के पास समदडी रोड़ पर बसो की व्यवस्था की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...