बुधवार, 31 मार्च 2021

गुरुवार 1 अप्रैल से बदलेगा चिकित्सालयों का समय

बाड़मेर, 31 मार्च। आज गुरुवार 1 अप्रैल से सभी जिला एवं उपजिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों समय प्रातरू 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गर्मी के मौषम को देखते हुये समय में बदलाव हुआ है। रविवार एवं अन्य राजपत्रित अवकाश के दिन इन चिकित्सालयों का समय प्रातरू 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा।

-0-


45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगेगा गुरूवार से मंगल टीका

बाड़मेर, 31 मार्च। 45 से 60 वर्ष तक के सभी नागरिकों को आज गुरूवार से कोविड-19 रोधी  टीके की प्रथम खुराक लगनी प्रारम्भ होगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पूर्व में प्राप्त निर्देशानुसार 45 से 60 वर्ष तक के उम्र के ऐसे नागरिक जो की केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूचीबद्ध 20 बीमारियों में से ग्रस्त है, उन सभी का टीकाकरण 1 मार्च से किया जा रहा था। वर्तमान में प्राप्त नवीन दिशा निर्देशानुसार आज 1 अप्रैल से 45 से 60 वर्ष तक के सभी नागरिकों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जायेगा। लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज कोविड-19 रोधी टीका लगाया जायेगा। बुधवार को 104 साईट पर कुल 4382 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया। जिसमे 60 साल से ऊपर के 3657 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 274 बीमार लोगों, 70 हेल्थ केयर वर्कर एवं 57 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम खुराक लगाईं गई। साथ ही 48 हेल्थ केयर वर्कर, 9 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 से 60 साल तक के 10 बीमार लोगों एवं 238 बुजुर्गों को कोविड-19 की द्वितीय खुराक लगाईं गई। बुधवार को सर्वाधिक 224 टीके शोभाला जेतमाल ग्राम पंचायत में लगे।

-0-


जिले में बुधवार को मिले 9 नये कोविड पॉजिटिव

बाड़मेर, 31 मार्च। बाड़मेर जिले में बुधवार को 9 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है एवं बुधवार को एक्टिव केस बढ़कर 30 हो गये है। उन्होने बताया कि 2 मरीज जिला अपस्ताल बाड़मेर में भर्ती है एवं 28 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 3 रोगियों को बुधवार को डिस्चार्ज किया गया है। नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5609 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है और इनमे से 85 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को प्राप्त 401 जांच रिपोर्ट में से बाड़मेर शहर के बेरियों का वास, राय कॉलोनी, कल्याणपुरा, महावीर नगर से 1-1 केस एवं बालोतरा शहर, ग्राम राणासर (देताणी), छीतर का पार, चौहटन, टापरा से 1-1 केस पॉजिटिव मिले है।

-0-


बाड़मेर शहर में गुरुवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 31 मार्च। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर मरम्मत कार्य हेतु शट डाउन लिए जाने के कारण गुरुवार 1अप्रेल को बाड़मेर शहर में की जाने समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

जन स्वा. अभि. विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि आगामी गर्मी में 70 दिवसीय क्लोजर को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक संधारण कार्यो एवं बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु  एक दिन का 1 अप्रेल 2021 को शट डाउन लिया गया है, इस वजह से 1 अप्रेल को बाड़मेर शहर में की जाने वाली समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

-0-


पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा एंव कृषि में बेहतर कार्य करने की मंशा - चौधरी

 राजस्व मंत्री ने बायतु में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बाड़मेर। बायतु विधानसभा क्षेत्र में पिछले ढाई साल में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। सबसे ज्यादा हमारा फोकस शिक्षा, चिकित्सा व पेयजल को लेकर है।यह बात उपखंड मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कही।

राजस्व मंत्री ने कहा कि बायतु के लिए इस बजट सत्र की सबसे बड़ी सौगात क्षेत्र के बाटाडू में कृषि महाविद्यालय, उपखंड मुख्यालय समेत गिड़ा व पाटोदी में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व पाटोदी में कॉलेज की स्वीकृति, बायतु मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करवाया वहीं पेयजल के लिए 110 करोड़ की जल प्रदाय स्कीम को पूर्ण रूप से शुरू करवाई। वहीं वर्तमान में सवा दो करोड़ की पेयजल योजनाओं पर काम शुरू करवाया है। जनता जल मिशन के तहत प्रत्येक गांव ढाणी तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में विशेष रूप से कार्य करवाया जा रहा है। उपखंड मुख्यालय पर 35 बेड के अस्पताल को 75 बेड में क्रमोन्नत करवाया वही नए स्थान निर्माण के लिए चारदिवारी का काम भी शुरू करवा दिया गया है। विद्युत आपूर्ति को अपग्रेड करते हुए बायतु क्षेत्र में 5 नए जीएसएस स्वीकृत करवाए गए हैं। सड़कों की दुर्दशा और खस्ताहाल को लेकर सुधार करवाते हुए भाडखा, बाटाडू गिड़ा वाया पाटोदी तक 28 करोड़ की लागत से निर्माण स्वीकृत करवाई है। वही गांवों की सड़कों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। 

खेमा बाबा मंदिर 3.30 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करवाया। यहां पर पर्यटन के रूप में विकसित करने की दिशा में भी आगामी समय में कार्य किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बोड़वा व खोखसर में नए पीएससी स्वीकृत करवाए गए। इसी तरह उप स्वास्थ्य केंद्रों पर नए पद भरने की दिशा में भी कार्य किया गया। आगामी समय में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश के लिए कम से कम 5 से ज्यादा स्कूलों में कृषि संकाय खोलने पर कार्य किए जाएंगे। राजस्व मंत्री ने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करवाए जा रहे हैं तथा आने वाले समय में भी या बड़े स्तर पर विकास के कार्य होंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में रेलवे लाइन के नीचे चार अंडरपास का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है।

उपखंड मुख्यालय के यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से बाईपास मार्ग का भी निर्माण किया जाएगा, जो खेमा बाबा मंदिर से सीधा अंडर ब्रिज के नीचे से होता हुआ हाईवे को जोड़ेगा।

-0-


प्रदेश के किसानों को दी राहत खरीफ सहकारी फसली ऋण जमा होंगे अब 30 जून तक

बाड़मेर, 31 मार्च। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए खरीफ-2020 के अल्पकालीन सहकारी फसली ऋणों की वसूली तिथि 31 मार्च, 2021 सेे 30 जून, 2021 अथवा खरीफ ऋण लेने की तिथि से एक वर्ष, जो भी पहले हो तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आंजना ने बताया कि काश्तकारों को लाभान्वित करने के लिए सहकारी बैंकों से फसली ऋण प्राप्त करने वाले किसानों के ऋण वसूली की तिथि बढ़ाने का निर्णय किया है ताकि वे शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि किसानों को ऋण जमा कराने में हो रही परेशानी से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराया था और गहलोत ने किसानों के हित में त्वरित निर्णय लेने के लिए निर्देश दिए थे।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य काश्तकारोें को अल्पकालीन सहकारी फसली ऋण वितरित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि खरीफ में लिए गए सहकारी फसली ऋणों का चुकारा 31 मार्च तक करना होता है।

कोविड-19, बे-मौसम बरसात व ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने 31 मार्च की तय देय तिथि को आगे बढ़ाते हुए अब ऋणी काश्तकारों को खरीफ फसली सहकारी ऋण 30 जून या जिस दिन ऋण लिया है उससे एक वर्ष की अवधि, इसमें से जो भी पहले हो तक जमा कराने की छूट प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इससे राज्य में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्ष 2020 में खरीफ फसल के लिए ऋण लेने वाले लाखों किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

-0-


किसानों को दी बड़ी राहत - पटवारियों की हड़ताल के कारण किसान स्वघोषणा के आधार पर करा सकेंगे पंजीयन एवं उपज बेचान

सरसों एवं चने की 1 अप्रेल से खरीद होगी प्रारंभ

बाड़मेर, 31 मार्च। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को कहा कि समर्थन मूल्य पर 1 अप्रेल से होने वाली सरसों एवं चना की खरीद के लिए किसानों को बड़ी राहत दी गई है। पटवारियों की हड़ताल के कारण प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में किसानों को गिरदावरी नहीं मिल पा रही है। किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए जिन क्षेत्रों में पटवारियों द्वारा गिरदावरी जारी नही कि जा रही है। ऐसे किसान अब स्वयं के घोषणा पत्र के आधार पर उपज बेचान के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।

      आंजना ने बताया कि यदि किसी किसान द्वारा फर्जी घोषणा पत्र के आधार पर पंजीयन कराया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने पर या राजफैड़/क्रय केन्द्र द्वारा मांगे जाने पर मूल गिरदावरी किसान को प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने बताया कि यह अस्थाई व्यवस्था पटवारियों की हड़ताल की अवधि तक ही मान्य होगी। पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने अथवा राज्य सरकार के द्वारा अन्य कोई व्यवस्था लागू करने की स्थिति में स्वघोषणा/शपथ पत्र व्यवस्था निष्प्रभावी होगी।

      सहकारिता मंत्री ने बताया कि  राज्य में सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। 1 अप्रेल से सरसों के 651 तथा चने के 651 केन्द्रों पर खरीद प्रारंभ की जाएगी। किसानों से समर्थन मूल्य पर चना की 6 लाख 14 हजार 900 मीट्रिक टन तथा सरसों की 12 लाख 22 हजार 775 मीट्रिक टन की खरीद की जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए सरसों एवं चने क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर 264-264 केन्द्र तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 387-387 खरीद केन्द्र खोले गए है। प्रति किसान से अधिकतम 25 क्विंटल की खरीद की जाएगी।

      सहकारिता मंत्री ने बताया कि एक मोबाइल नम्बर पर एक ही किसान का पंजीयन किया जायेगा तथा पंजीयन का कार्य प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा। उन्होंने बताया कि किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई हेतु दिनांक एवं जिन्स की मात्रा का आवंटन किया जायेगा तथा इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जायेगी।

-0-


वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री विश्नोई गुरूवार 1 अप्रेल को करेंगे योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 31 मार्च। वन एवं पर्यावरण (स्वतन्त्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले मंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार 1 अप्रेल को प्रातः 11.30 बजे जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

-0-


कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी

संक्रमण की रोकथाम को गाइडलाइन की सख्ती से पालना की हिदायत

बाड़मेर, 31 मार्च। जिले में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराई जाएगी। साथ ही कोविड टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को कोविड वैक्सीनेशन के साथ-साथ नई गाइडलाइन की पालना की विस्तृत समीक्षा की।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के अंतर्गत संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है जो कि सबके लिए चिंताजनक है। उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की गाइड लाइन की पूर्णतः पालना करवाने के निर्देश दिए। साथ ही बाजारों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सख्ती बढ़ाने के साथ-साथ बिना मास्क वाले लोगों पर कार्यवाही को कहा। साथ ही दुकानों पर ‘नो मास्क-नो सर्विस’ को सख्ती से लागू करवाने तथा बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ उनकी दुकान को सीज करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने सभी राजकीय एवं निजी कार्यालयों पर करोना प्रोटोकॉल का पूरी कड़ाई से लागू करने एवं नो मास्क-नो एंट्री पर प्रभावी कार्यवाही की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना से जिले को बचाने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है, इसलिए जिले में युद्ध स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन किया जाए। उन्होंने बताया कि  1 अप्रैल से 45 से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीका लगाया जा सकता है, इसलिए जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए दिन-रात एक कर कार्य करना होगा। उन्होंने माइक्रो मॉनिटरिंग के जरिए 45 प्लस आबादी को टीकाकरण की कार्ययोजना बनाने को कहा।

उन्होंने उपखंड अधिकारियों को समग्र दायित्व सौपते हुए उन्हें अपने क्षेत्र में अधिकतम टीकाकरण के लिए एक सप्ताह का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तैयार कर चिकित्सा विभाग को सौंपने के निर्देश दें ताकि उसके अनुरूप सेशन साइट खोली जाकर आवश्यकतानुसार दवाई उपलब्ध कराई जा सके। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कोरोना सक्रमण रोकने के लिए जिले में सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़मेर एवं बालोतरा में प्रतिदिन 500- 500 सैंपल लेने के निर्देश दिए। साथ ही नई गाइड लाइन की सख्ती से पालना कराने एवं रात 9 बजे के बाद दुकानें बंद करने एवं 10 बजे बाद कर्फ्यू की पालना को कहा। 

    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.बिश्नोई समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...