बुधवार, 1 दिसंबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान की विस्तृत समीक्षा

विभागीय अधिकारी अपने लक्ष्य हर हाल में करें अर्जित अभियान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित कर अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभ पहुंचाए। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  जिला कलक्टर ने बुधवार सायं कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रशासन गावों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अब तक सम्पन्न शिविरों की प्रगति की जानकारी ली एवं जिन विभागों की प्रगति कम रही उन्हें विशेष प्रयास कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी खुद मौके पर जाकर अपने विभागों के कार्य एवं लक्ष्यों की समीक्षा करें। उन्होने अधिकारियों को शेष शिविरों में युद्ध स्तर पर कार्य कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
    इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व के मामले में जिले में अच्छा कार्य हुआ है लेकिन अन्य विभागों को अधिक सक्रिय होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने भूमिहीन/घूमंतू परिवारों को भूखण्ड के पट्टे जारी करने के संबंध में वांछित भूमि की डिमाण्ड एडवांस में करने को कहा। उन्होने जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए डोर टू डोर सर्वे कर वचित लोगों को चिन्हित करने को कहा। उन्होने अधिकाधिक लोगों का जन आधार नामांकन एवं चिरंजीवी योजना में पंजीयन करने को कहा। साथ ही शिविर के दौरान विशेष ध्यान देकर अधिकाधिक टीकाकरण देने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर होंगे आयोजित

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि उक्त शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 2 दिसम्बर को चूली, कौशले की ढाणी, भोजारिया, सारला, लूखों की ढाणी, आकड़ली बक्सीराम, परेउ तथा 3 दिसम्बर को सनावड़ा, बेरीगांव, जाणियों की बस्ती, नवापुरा, अरणियाली महेचान, जसोल, जेठन्तरी स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होनें बताया कि 3 दिसम्बर को सीएचसी बायतु में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य दंत रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।
-0-

प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई 5 को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। श्रम कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई अपनी एक दिवसीय यात्रा पर रविवार 5 दिसम्बर को बाडमेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई 5 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे सांचोर से प्रस्थान कर 11.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे बाडमेर से दोपहर 1.30 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

बाड़मेर विधायक जैन ने की गंगासरा शिविर में शिरकत

 प्रशासन गांव के संग अभियान

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की गंगासरा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा ग्रामीणों को आवासीय पट्टे, श्रमिक जॉब कार्ड एवं विभिन्न योजनाओं की स्वीकृतियां वितरित कर लाभान्वित किया गया।
  इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शिविर में ही पूर्ण कर लाभान्वित करने को कहा। इससे पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने शिविर का दौरा कर आमजन का ज्यादा से ज्यादा जनहित के कार्य हो, इस हेतु शिविर में उपस्थित अधिकारियो से विभागवार जानकारी लेकर कार्य की समीक्षा की।  
शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान ने शिविर में निष्पादित किए गए कार्यो कीे जानकारी कराई। इस दौरान तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह चौधरी समेत जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
-0-






जिला कलक्टर ने फसल बीमा प्रचार रथों को हरी झण्ड़ी दिखाकर किया रवाना

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत रबी 2021-22 के बेहतर और सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन एवं व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 13 फसल बीमा रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कृषि एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को प्रत्येक राजस्व गांव तक पहुंचकर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा अधिकाधिक कृषकों को जागरूक कराने के निर्देश दिये। उपनिदेशक कृषि (वि.) विरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि बाडमेर जिले में वर्ष 2021-22 की रबी फसलों के बीमा हेतु राज्य सरकार द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। रबी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर तक कराया जा सकता है। जिन कृषकों द्वारा फसली ऋण लिया गया है उनका फसल बीमा प्रीमियम संबंधित बैंक/सहकारी समिति द्वारा काटकर बीमा कंपनी को भिजवाया जायेगा। अऋणी कृषक संबंधित बैंक/बीमा कंपनी के प्रतिनिधि या ई-मित्र से अपना बीमा करवा सकते है। फसल बीमा पूर्णतया स्वैच्छिक है जो ऋणी कृषक बीमा नहीं करवाना चाहते वह संबंधित बैंक या सहकारी समिति में 24 दिसम्बर तक बीमा प्रिमियम नहीं काटने हेतु आवेदन कर सकते है। कृषकों द्वारा यदि फसलों में कोई बदलाव किया जाता है तो संबंधित बैंक या सहकारी समिति को लिखित में सूचित करें ताकि तदानुसार बीमा प्रिमियम की कटौती की जायें।
रबी में वाणिज्यिक फसल जीरा व ईसबगोल पर बीमित राशि का 5 प्रतिषत एवं गेहूं, सरसों व चना में बीमित राशि का 1.5 प्रतिषत प्रिमियम कृषक द्वारा दिया जायेगा शेष राशि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जायेगी। एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा 13 बीमा रथ रवाना किये गये है। जिलें के भौगोलिक क्षेत्रफल को देखते हुए तीन रथ और मंगाये जा रहें हैं जो 31 दिसम्बर तक जिलें की सभी तहसीलों के प्रत्येक राजस्व गांव में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करेंगें। साथ ही प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाने, नुक्कड़ नाटक एवं पम्पलेट वितरण कर कृषकों को जागरूक करने का कार्य भी करेंगें।
-0-



वर्षो के आपसी विवाद का आपसी सहमति से हुआ समाधान

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को खलीफे की बावड़ी में आयोजित शिविर के दौरान वर्षो के आपसी विवाद का तत्परता से आपसी सहमति से समाधान करवाकर काश्तकारों को राहत पहुंचाई गई।
शिविर प्रभारी मीनू वर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान ग्रामीण जुसब खां/फोटा खान, मीयादाद पुत्र मौहम्मद, सरीफ पुत्र मौहम्मद, चतु पुत्र मौहम्मद, लोंगा पुत्र मौहम्मद ने उपस्थित होकर बताया कि उनके सह खातेदारी की भूमि आपसी विवाद होने के कारण कई वर्षो से कब्जाकाश्त अनुसार सही विभाजन नहीं हो रहा है तथा हम कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाकर परेशान हो गए है। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा संबंधित तहसीलदार, पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक को तत्काल रिपोर्ट प्राप्त कर समस्त भाईयों के कब्जा काश्त अनुसार गांव के मौजिज लोगों की उपस्थिति में सहमति बनाने का प्रयास किया। राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों, गांव के मौजिज लोगों तथा संबंधित काश्तकारों के एक साथ उपस्थित होने से शीध्र ही सहमति बन गई और सभी भाईयों/सह खातेदारों के वर्षो का आपसी विवाद समाप्त करवाकर सहमति से विभाजन करवाया गया।
वर्षो के आपसी विवाद का तत्परता से आपसी सहमति से समाधान करने पर संबंध्ेिात काश्तकारों द्वारा शिविर प्रभारी मीनू वर्मा, तहसीलदार गडरारोड कुशलाराम, नायब तहसीलदार सोनाराम चौधरी, भू अभिलेख निरीक्षक चन्द्रवीरसिंह भाटी, पटवारी थानसिंह सहित शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों का आभार जताया।
-0-

शिविरों में आमजन के कार्यो का हाथो हाथ हो रहा निस्तारण

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान आमजन की समस्याओं का हाथो हाथ निराकरण किया जाकर राहत पहुंचाई जा रही है।

मंगलवार को गडरारोड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खलीफे की बावड़ी में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, विधायक अमीन खान ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर प्रभारी मीनू वर्मा ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 40 भूमि विभाजन, 215 नामान्तरणकरण, 315 अभिलेख शुद्धिकरण, 02 नवीन रास्ते, 22 सीमाज्ञान, 01 आबादी विस्तार प्रकरण, 312 प्रमाण पत्र इत्यादि कार्य सम्पादित किये। इसी तरह पंचायतीराज विभाग द्वारा 30 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 125 पट्टे वितरित किये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 298 व्यक्तियों तथा पशुपालन विभाग द्वारा 80 पशुओं को लाभान्वित किया। ऊर्जा विभाग द्वारा 71 परिवादों का निस्तारण किया गया। इसी तरह जलदाय, समाज कल्याण, डेयरी, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन, सार्वजनिक निर्माण, आयुर्वेद, परिवहन इत्यादि विभागों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर आमजन को लाभान्वित किया।
-0-

जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक 3 को

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। मेला प्राधिकरण के पुनर्गठन हेतु मेलों के आयोजकों से सुझाव प्राप्त किये जाने के क्रम में जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 03 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों को मेला प्राधिकरण के पुनर्गठन से जुड़े सुझावों के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

गुरूवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 02 दिसम्बर को 13 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि गुरूवार 02 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में लुणू, बाड़मेर ग्रामीण में आदर्श चवा, पाटोदी में खारीनाडी, बायतु में हुडों की ढाणी, गिड़ा में कानोड, धोरीमना में मेगवालों का तला, गडरारोड में बालेबा, गुडामालानी में अरटवाव, फागलिया में भवरिया, शिव में राणेजी की बस्ती, सिणधरी में सिणधरी चारणान, समदडी में अम्बों का बाडा तथा धनाऊ में फगलु का तला ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 02 से 04 दिसम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 23, 24, 25 व 26 के लिए तनसिंह चौहान गैरेज के पास गांधी नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर पंचायत समिति चौहटन के पंचायत समिति सदस्य सं0 23 के उप चुनाव सम्पन्न कराने हेतु उपखण्ड मजिस्टेªट चौहटन को रिटर्निग ऑफिसर एवं तहसीलदार चौहटन को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

उक्त रिटर्निग ऑफिसर/सहायक रिटर्निग ऑफिसर राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार पंचायत उप चुनाव में सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करेंगे। उक्त रिटर्निंग ऑफिसर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक पंचायत समिति कार्यालय चौहटन में बैठकर नाम निर्देशन पत्र संबंधी कार्य सम्पन्न करेंगे।
-0-

पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव हेतु कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में 30 सितम्बर, 2021 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कराने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर जिले में चौहटन पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्याक 23 का उप चुनाव कराया जाना है। उप चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 58 के अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना 07 दिसम्बर को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर प्रातः 11 से अपरान्ह 3 बजे तक होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से की जाएगी। नाम वापसी की अन्तिम तिथि 13 दिसम्बर अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान 21 दिसम्बर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक कराया जाएगा तथा मतगणना (जिला मुख्यालय पर) 23 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा 29 नवम्बर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए है जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे। उन्होने निर्वाचन गतिविधियों में सम्मिलित होने वाले सभी व्यक्तियों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 के संबंध मे केन्द्र/राज्य सरकार तथा आयोग द्वारा जारी की गई गाईडलाईनों की पूर्ण रूप से पालना करें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...