मंगलवार, 17 अप्रैल 2018

स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक अग्रवाल 19 से बाड़मेर के दौरे पर


                बाडमेर, 17 अप्रैल। आवास एवं शहरी मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक एवं जिले के नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल 19 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुताबिक निदेशक एसबीएम नवीन कुमार अग्रवाल बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न गांवांे मंे ग्राम स्वराज अभियान के तहत संपादित हो रहे कार्याें का निरीक्षण करेंगे।

बाड़मेर उपखंड मंे आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालतांे का कार्यक्रम घोषित


                बाडमेर, 17 अप्रैल। बाड़मेर उपखंड मंे आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालतांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। न्याय आपके द्वार के तहत 1 मई से न्याय आपके द्वार अभियान का शुभारंभ होगा।
                उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि राणीगांव एवं बलाऊ ग्राम पंचायत के लिए 1 मई को अटल सेवा केन्द्र राणीगांव, गरल, खुड़ासा एवं मीठड़ा ग्राम पंचायत के लिए 2 मई को अटल सेवा केन्द्र गरल, 3 मई को सरली एवं गंगासरा के लिए अटल सेवा केन्द्र सरली, 4 मई को भाड़खा एवं खारिया तला के लिए अटल सेवा केन्द्र सरणू पनजी, 8 मई को ग्राम पंचायत हाथीतला के लिए अटल सेवा केन्द्र हाथीतला, 9 मई को अटल सेवा केन्द्र नांद, 10 मई अटल सेवा केन्द्र मूढो की ढाणी, 11 मई को अटल सेवा केन्द्र कवास, 15 मई को अटल सेवा केन्द्र मारूड़ी, 16 मई को अटल सेवा केन्द्र आटी, 17 मई को अटल सेवा केन्द्र सांजटा, 18 मई को आदर्श ढूढा ग्राम पंचायत के लिए रामावि आदर्श ढूढा, 21 मई को जाखड़ो की ढाणी एवं बूठ जेतमाल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र जाखड़ांे की ढाणी, 22 मई को महाबार एवं मुरटालागाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र महाबार, 23 मई को अटल सेवा केन्द्र विशाला, 24 मई को अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, 25 मई को अटल सेवा केन्द्र जालीपा, 29 मई को अटल सेवा केन्द्र बांदरा, 30 मई को अटल सेवा केन्द्र कपूरड़ी मंे कपूरड़ी एवं रोहिली ग्राम पंचायत के लिए राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा।
                मिश्र ने बताया कि 31 मई को बालेरा एवं जूनापतरासर मंे अटल सेवा केन्द्र बालेरा, 1 जून को अटल सेवा केन्द्र सनावड़ा, 5 जून को शिवकर एवं गालाबेरी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र शिवकर, 7 जून को अटल सेवा केन्द्र भूरटिया, 8 जून को अटल सेवा केन्द्र सुरा, 12 जून को अटल सेवा केन्द्र उंडखा, 13 जून को अटल सेवा केन्द्र कगाउ, 14 जून को रावतसर एवं रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र रावतसर, 15 जून को अटल सेवा केन्द्र बाड़मेर ग्रामीण, 18 जून को बेरीवाला तला, 19 को कूड़ला, 20 को चूली, 21 को बोला, 22 मई को चवा एवं आदर्श चवा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र चवा मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। उनके मुताबिक 26 जून को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के लिए राप्रावि जवानसिंह की ढाणी, 27 को अटल सेवा केन्द्र भादरेश, 28 को अटल सेवा केन्द्र विशाला आगोर एवं 29 जून को अटल सेवा केन्द्र जसाई मंे राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी।

प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा 19 से बाड़मेर के दौरे पर


                बाडमेर, 17 अप्रैल। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं वक्फ बोर्ड की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा दो दिवसीय दौरे पर 19 अप्रैल को बाड़मेर आएंगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं वक्फ बोर्ड की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा 19 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे समीक्षा बैठक लेंगी। इसके उपरांत अल्पसंख्यक छात्रावास, बालिका मदरसा, आरएसएलडीसी की ओर से संचालित कौशल विकास शिविर का निरीक्षण करेगी। उन्हांेने बताया कि श्रीमती गुहा 20 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से चौहटन मंे औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र तथा कोनरा मंे अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए आवंटित जमीन का निरीक्षण करेगी।

विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमांे के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाडमेर, 17 अप्रैल। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी बाड़मेर में वित्तीय वर्ष 2018-19 में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
                एस बी आई आरसेटी के निदेशक ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए लोन रिकवरी एजेंट , सुरक्षा गार्ड ,इलैक्ट्रिक ,मोटर रिवाडिंग ,मल्टी फोन सर्विसेज ,कंप्यूटर बेसिक एवं हार्डवेयर , बैंक मित्र एवं ई - मित्र  के लिए आवेदन पत्र लिए जाएंगे। इसके लिए  आयु सीमा  18 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन पत्र आधार कार्ड के साथ आरसेटी कार्यालय मंे जमा कराए जा सकते है। उनके मुताबिक  प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क है इसमे दोपहर में खाना ,चाय ,स्टेशनरी, प्रशिक्षण सामग्री की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के समापन पर ऋण संबंधित आवेदन पत्र तैयार कर  संबंधित बैंकों को भेजे जाएंगे।

ऋण माफी योजना से लाभांवित होने के लिए जमा करानी होगी बकाया राशि


                बाडमेर, 17 अप्रैल। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार अनुसूचित जाति, जन जाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग 31 मार्च से पूर्व मंे ऋण लेने वाले लोगांे को ऋण माफी योजना से लाभांवित किया जाएगा।
                अनुसूचित जाति, जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम के परियोजना प्रबंधक हंसराज सोनी ने बताया कि जिन लोगांे का बकाया ऋण एवं ब्याज की राशि मिलाकर 2 लाख रूपए तक की सीमा मंे है, उनका ऋण माफ किया जाएगा। उनके मुताबिक दो लाख से अधिक बकाया वाले ऋणी अधिक राशि अनुजा निगम कार्यालय मंे जमा करवाकर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

बाल विवाह रोकने के लिए समन्वित प्रयास करें : नकाते


बाल विवाह करने पर संबंधित के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

                बाडमेर, 17 अप्रैल। जिले मंे अक्षय तृतीया एवं आगामी समय मंे होने वाले बाल विवाहांे की रोकथाम के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। इसके लिए समझाइश करने के साथ कानूनी कार्रवाई के लिए जिला एवं उपखंड स्तर पर स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष मंे जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाल विवाह मंे शामिल होने वाले पंडित, बारातियांे, हलवाई , टेन्ट मालिक वगैरह के खिलाफ उचित कारवाई के लिए जिला एवं पुलिस विभाग के नियंत्रण कक्ष के अलावा चाइल्ड लाइन 1098 के टोल फ्री नंबर पर सूचित करें। इसके लिए आमजन को अधिकाधिक जानकारी दी जाए। उन्हांेने बाल विवाह नहीं होने देने एवं बाल विवाह करवाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर नकाते ने ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियों ,पटवारियों ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम एवं अन्य सरकारी कार्मिकांे से बाल विवाह रोकने के अभियान मंे सहयोग की अपील की है। उन्हांेने बताया कि बाल विवाह होने पर लड़की पारिवारिक न्यायालय में वाद दायर कर सकती है। जिला कलक्टर ने बाल श्रम पर चर्चा करते हुए ऐसेे नियोजकांे के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक मंे पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तुलसाराम चौधरी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नवनीत पचौरी, श्योर संस्था की लता कच्छवाह, चाइल्ड लाइन एवं धारा संस्थान के महेश पनपालिया, श्रम विभाग के शैलेन्द्र चारण, राजेश्वरी चौधरी, गुलाबसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस सत्यापन एवं व्यक्तिगत जानकारी के बिना घरेलू नौकर, चालक, चौकीदार नहीं रखने के निर्देश


                बाडमेर, 17 अप्रैल। बाडमेर जिले में विभिन्न कस्बांे, शहरों, गांवों में लोक शान्ति एवं लोक व्यवस्था की सुरक्षा, अवांछित, अपराधिक गतिविधियों पर नियन्त्रण तथा मानव जीवन एवं लोक व्यवस्था की सुरक्षा के लिए लोक प्रशान्ति, विक्षुब्ध होने की स्थिति को निवारित करने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद मदन नकाते ने दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 144 के तहत जिले में रहने वाले ऐसे व्यक्ति एवं संस्थाएं जो घरेलू नौकर, वाहन चालक, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सैल्समैन इत्यादि रखते है, को पुलिस सत्यापन करवाए बिना एवं व्यक्तिगत जानकारी के बिना नहीं रखने के आदेश जारी किए है।
                जिला मजिस्टेªट नकाते ने बताया कि जिले में विभिन्न कस्बों, शहरों, गांवों में घरेलू नौकर, ड्राईवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सेल्समैन इत्यादि बिना पुलिस चरित्र सत्यापन व पर्याप्त जानकारी के रखे जा रहे है। राज्य के विभिन्न जिले में इन घरेलू नौकर, ड्राईवरों, चौकीदारों, निजी कर्मचारी, सेल्समैन इत्यादि द्वारा मालिकों की हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, चोरी इत्यादि गम्भीर प्रकृति की अपराधिक वारदातें कारित की गई है। इनके पुलिस सत्यापन एवं इनकी व्यक्तिगत जानकारी के अभाव में ऐसी वारदातों की आशंकाएं और अधिक प्रबल होती है। घरेलू नौकरों के रूप में समाज विरोधी, राष्ट्र विरोधी व आंतकवादी तत्वों की ओर से अपने अपराधिक मंसूबों की पूर्ति हेतु छुपे होने की प्रबल आशंका रहती है।
                जिला मजिस्टेªट नकाते ने बाडमेर जिले के विभिन्न कस्बों, शहरों, गांवों में रहने वाले ऐसे व्यक्ति, संस्थाएं जो घरेलू नौकर, ड्राईवर, चौकीदार, निजी कर्मचारी, सैल्समैन इत्यादि रखते है, को आदेश दिए है कि वे उनके पूर्व प्रमाणित व्यक्तिगत विवरण, पुलिस सत्यापन करवाये बिना नहीं रखेंगे तथा उनके फोटो सहित पूर्ण विवरण यथा नाम, पिता का नाम, उम्र, जाति, पहचान चिन्ह एवं पूर्ण स्थाई एवं वर्तमान पता, भाषा, बेसिक टेलीफोन नम्बर, मोबाईल नम्बर, परिवार के सदस्यों का विवरण, स्थानीय पहचानकर्ता व मूल निवासी पहचानकर्ता के बेसिक टेलीफोन नम्बर, मोबाईल नम्बर सहित पूर्ण पता इत्यादि की पूर्ण सूचना सुरक्षित रखेंगे एवं इनका पुलिस सत्यापन करवाना सुनिश्चित करने हुए इनकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना भी तत्काल संबंधित पुलिस थाने में देंगे। उक्त आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति या संस्था के संचालक, प्रबन्धक व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग कार्यवाही चलाए जा सकेंगे। यह आदेश 15 जून 2018 तक प्रभावशील रहेगा।

राजस्व अधिकारियांे की बैठक 21 अप्रैल को


                बाड़मेर, 17 अप्रैल। राजस्व अधिकारियांे की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 21 अप्रैल को प्रातः 11 बजे रखी गई है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बैठक के दौरान राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाआंे, न्याय आपके द्वार अभियान, भूमि आवंटन एवं अवाप्ति के प्रकरणांे, एवं गतिविधियांे की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने राजस्व अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 21 अप्रैल को


                बाड़मेर, 17 अप्रैल। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 21 अप्रैल को दोपहर 11 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

सदैव अविस्मरणीय रहेगा बाड़मेर का कार्यकाल : गौतम


सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे एवं जवानांे ने उप महानिरीक्षक गौतम को दी विदाई

                बाड़मेर, 17 अप्रैल। बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय मंे उप महानिरीक्षक का कार्यकाल सदैव अविस्मरणीय रहेगा। सरहद पर माकूल सुरक्षा इंतजामांे के साथ वीआईपी विजिट एवं विभिन्न स्पर्द्वाआंे मंे बाड़मेर सेक्टर का बेहतरीन प्रदर्शन आगामी समय मंे कुछ खास करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने अपने विदाई समारोह के दौरान यह बात कही। उप महानिरीक्षक गौतम को जालंधर मंे स्थानांतरण हुआ है।
                सीमा सुरक्षा बल की ओर से आयोजित विदाई समारोह एवं बड़े खाने के आयोजन के दौरान उप महानिरीक्षक गौतम ने अपने बाड़मेर कार्यकाल के अनुभवांे को साझा किया। उन्हांेने गृहमंत्री राजनाथसिंह एवं संसदीय समिति के दौरे को यादगार बताते हुए कहा कि अधिकारियांे एवं जवानांे के आपसी तालमेल की बदौलत अंतरराष्ट्रीय सरहद पर शांति बनी रही। उन्हांेने कहा कि बाड़़मेर कार्यकाल के दौरान सराहनीय सेवाआंे के लिए मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक भी उनकी विशेष यादगार रहेगा। उप महानिरीक्षक गौतम ने बाड़मेर सेक्टर मंे जवानांे के हितार्थ उठाए गए विभिन्न कल्याणकारी कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने जवानांे की ओर से विभिन्न क्षेत्रांे मंे हासिल की गई उपलब्धियांे की सराहना करते हुए इसको नियमित रूप से जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उप महानिरीक्षक गौतम को विदाई दी। समारोह के दौरान फकीरा खान एवं साथी कलाकारांे के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध लिया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की ओर से कमाडेंट शाम कपूर ने गौतम को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके कार्यकाल को सराहनीय बताया। उन्हांेने कहा कि इनके कार्यकाल मंे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणांे के जरिए जवानांे की प्रतिभा को तराशने का कार्य किया गया। इसके अलावा सरहदी इलाकांे मंे सिविक एक्शन गतिविधियांे के जरिए आमजन से सीधा जुड़ाव स्थापित किया गया। विदाई समारोह मंे कमाडेंट सुधीर हूडा, एच.एस.तोमर, द्वितीय कमान अधिकारी सी.बी.राम, राकेश कुमार, रविन्द्र ठाकुर, डिप्टी कमाडेंट मनोज कुमार, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जवानांे से रूबरू हुए गौतम : विदाई समारोह के दौरान उप महानिरीक्षक गौतम अपने बाड़मेर कार्यकाल की यादांे को रोक नहीं पाए। उन्हांेने बड़े खाने के दौरान अधिकारियांे एवं जवानांे के पास पहुंचकर अपने अनुभव साझा किए। साथ ही भविष्य मंे सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।
संगीत पर थिरके बीएसएफ के जवान : विदाई समारोह के साथ राजस्थानी एवं हिन्दी गीतांे पर जवानांे ने जमकर ठूमके लगाए। जवानांे के आग्रह पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी स्वयं को नाचने से रोक नहीं पाए।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...