मंगलवार, 13 जून 2023

जिला स्तरीय लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम 16 जुन को

बाडमेर, 13 जुन। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में 16 जुन को जिला स्तरीय लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन जांगिड़ समाज पंचायत भवन राय काॅलोनी एवं पंचायत समिति बालोतरा में किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के दौरान सभी पात्र पशुपालकों के बैंक खातों में डी. बी. टी. माध्यम से राशि का हस्तान्तरण उनके बैंक खाते मे किया जाएगा। जिसकी सुचना सभी पात्र पशुपालकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एस. एम. एस. के माध्यम से प्राप्त होगी। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी पात्र पशुपालकों से संवाद कर योजना के तहत मिल रहे लाभ की जानकारी प्राप्त करेगें।
जिला कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित नोडल अधिकारी, नगर विकास न्यास के सचिव राजेश मेवाड़ा को अतिरिक्त नोडल अधिकारी के साथ सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया हैं। साथ ही पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया हैं। उन्होने कार्यक्रम में अतिथियों की बैठने, भोजन एवं पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम उपलब्ध करावाने के निर्देश दिए।
-0-

डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 हेतु विशेष शिविर 22 जुन को

बाड़मेर, 13 जुन। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसरण में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्गों की राज्य के आर्थिक विकास में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा महत्वाकांशी योजना डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 लागू की गई है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि  योजनान्तर्गत उद्यमियों को बैंकों से कोलेट्रल मुक्त ऋण उपलब्ध कराने हेतु सीजीटीएमएसई को देय गांरटी शुल्क के भुगतान सहित प्रोजेक्ट हेतु 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान एवं 6 से 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान की सहायता प्रदान की जा रही है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि लक्षित वर्गों को आसान शर्तों के साथ कम लागत पर ऋण उपलब्ध कराने की दृष्टि से संचालित इस महत्वपूर्ण योजना के अब तक अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। इस हेतु 22 जुन को एक विशेष केम्प आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें न केवल योजनान्तर्गत बैंकों में लंबित समस्त प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही ऋण स्वीकृति ऋण वितरण एवं मार्जिन मनी अनुदान की स्वीकृतियां जारी करने के साथ ही योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार फलस्वरूप अधिकाधिक व्यक्तियों के ऋण आवेदन पत्र तैयार करवायें जायेंगे।
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - आमजन को खुशी के साथ मिल रही राहत

बाडमेर, 13 जुन। सिवाना नगर पालिका में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प पुरोहितो का वास में भुवनेश कुमार के परिवार को पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा साथ ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।

भुवनेश कुमार ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का लाभ मिला।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने जो महंगाई राहत शिविर आयोजित किए है इसमें आमजन को खुशी के साथ लाभान्वित हो रहे है और आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और कहा कि आज का युवा माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के साथ है और मुख्यमंत्री साहब को धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - कमला को आर्थिक संबल देकर किया छः योजनाओं से लाभान्वित

बाडमेर, 13 जुन। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित हो रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

शिविर प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत पुनियो का तला में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में स्थानीय निवासी कमला कंवर के परिवार को पात्रतानुसार 6 योजनाओं से लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाए गए।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा। इन योजनाओं का लाभ पाकर वे बड़ी खुश नजर आई।
कमला कंवर ने बताया कि घरेलु कार्य हेतु 100 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, निःशुल्क राशन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए का इलाज तथा 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करा राज्य सरकार ने आर्थिक संबल देने का कार्य किया है।
योजनाओं का लाभ पाकर उन्होने खुशी जाहिर की तथा राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

मीठड़ा, खेड़ और कोसरिया ग्राम पंचायत पर बुधवार, 14 जून को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

बाड़मेर, 13 जुन। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि बुधवार, 14 जून को जिले में आदर्श चवा, साजियाली रूपजी, पूनियों का तला, जूना खेड़ा, भाम्भूनगर, मगरा, सेड़वा, धारासर, बिलासर, कोटड़ी के साथ मीठड़ा, खेड़, कोसरिया, जाम्भेजी का मन्दिर, गादेवी, सुराली, आरंग, ओगाला, ईटादिया, सड़ा झुण्ड़ और गोलिया ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 के टी टी पब्लिक स्कूल वालों का प्लॉट, सर्किट हाउस रोड़ में, वार्ड संख्या 42, 43 व 44 के लखारा सामुदायिक सभा भवन इन्दिरा कॉलानी में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 29, 38 व 39 के मोमडन ग्राउण्ड में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुरोहितों का वास में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...