बुधवार, 22 मई 2019

सेना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ट्रायल भर्ती रैली 24 को


                बाड़मेर, 22 मई। बाड़मेर जिले के युवाओं के लिए पतंजलि युवा भारत एवं डॉ. वीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी सेना भर्ती जोधपुर एआरओ की निःशुल्क ट्रायल सेना भर्ती का आयोजन आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में 24 मई को प्रातः 5 बजे किया जा रहा है।
                आयोजन कमेटी के सदस्य ललित सउ ने बताया कि इस दौरान सेना भर्ती के विभिन्न चरणांे शारीरिक परीक्षण, मेडिकल तथा परीक्षा संबंधित शंका समाधान विभिन्न अधिकारियांे की ओर से किया जाएगा। साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाआंे को सम्मानित किया जाएगा।

आकाशीय बिजली के पीड़ितांे को 24 हजार की सहायता राशि स्वीकृत


                बाड़मेर, 22 मई। बाड़मेर जिले मंे आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण तूफान-आंधी प्राकृतिक आपदा सहायता कोष से 24 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारियांे की अभिशंषा के आधार पर आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित भोमासर तारातरा निवासी रेखाराम पुत्र खेमाराम एवं हीरा की ढाणी निवासी सवाईराम पुत्र मीराराम को 12-12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

हज यात्रा के लिए तीसरी किस्त जमा कराने की अंतिम तारीख 20 जून


                बाड़मेर, 22 मई। हज के सफर पर जाने के लिए चयनित आवेदकों को हज की तीसरी किस्त जमा कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। किस्त जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जून तय की गई है।
                केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई की ओर से इस संबंध में जारी परिपत्र के अनुसार आवेदक को अपनी रिहायशी श्रेणी के अनुसार किस्त जमा करानी होगी। ग्रीन केटेगिरी को तीसरी किस्त के रूप में 83 हजार 900 रुपए, अजीजिया केटेगिरी के आवेदकों को 46 हजार 850, मदीना रूबात ग्रीन केटेगिरी को 69 हजार तथा मदीना रुबात अजीजिया केटेगिरी के आवेदकों को 31 हजार 950 रूपए जमा कराने होंगे। इसके अतिरिक्त यदि हज यात्राी आईडीबीआई बैंक के जरिए कुर्बानी कराना चाहता है तो किस्त के अतिरिक्त प्रति हज यात्राी 9 हजार 150 रुपए जमा कराने होंगे। रिपिटर के मामले में यह राशि 37 हजार 340 रुपए तथा इन्फेंट के लिए 14 हजार 600 रुपए हैं। साथ ही मिकात के रूप में जोहफा का चुनाव करने वाले यात्रियों को प्रति यात्री 1 हजार 867 रुपए प्रति यात्री अतिरिक्त जमा करानी होगी।  परिपत्र के अनुसार टोंक रुबात की आवासीय सुविधा प्राप्त हज यात्रियों को अदा की गई अतिरिक्त राशि संबंधित यात्री के खाते में रिफन्ड कर दी जाएगी। केन्द्रीय हज कमेटी की ओर से जारी दिशा.निर्देशों के अनुसार तीसरी किस्त की राशि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 32175020010 ‘‘फी टाइप‘‘ 25 अथवा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाता संख्या 318702010406009 (हज अकाउन्ट) में अपनी नजदीकी शाखा में जमा कराई जा सकती है।

वेबसाइट पर मिलेगी मतगणना रुझान और परिणामों की ताजा जानकारी


                बाड़मेर, 22 मई। राज्य की सभी लोकसभा सीटों की मतगणना के रूझान, परिणाम और पल-पल की ताजा जानकारी निर्वाचन विभाग की वेबसाइट  www.ceorajsathan.nic.in के जरिए लोगों को मिल सकेगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा सीटों के लिए होने वाली मतगणना के ताजा आंकड़ों की राउंडवाइज जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। मतगणना का कार्य 23 मई को प्रातः 8 बजे से आरंभ होगा। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी, उसके आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो जाएगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। लोकसभा सीट की मतगणना आठ कमरों में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार होगी। मतगणना के नतीजे जैसे-जैसे आते जाएंगे, विभागीय कार्मिक वेबसाइट पर उन्हें अपडेट करते रहेंगे। साइट के अपडेशन के साथ ही यह भी जानकारी दी जाएगी कि कुल कितने वोट पड़े और कितने वोटों की गिनती की जा चुकी हैै। जो वोट गिने जा चुके हैं, उनमें से किस उम्मीदवार को कितने मत मिले और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के हर राउंड के बाद रुझान मतगणना केंद्रों से सीधे ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट एवं राजकीय चिकित्सालय तथा विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थापित एलईडी के जरिए भी मतगणना के रुझानों और परिणामों की जानकारी नियमित रूप से दी जाएगी।

जैव विविधता के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया


सीईसी मंे विश्व जैव विविधता दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित

                बाड़मेर, 22 मई। मरूस्थलीकरण नियंत्रण पर्यावरण सूचना प्रणाली केन्द्र, काजरी, एवं केयर्न ऑयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विश्व जैव विविधता दिवस मनाया गया।
                इस दौरान मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी ने अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के युग में खाने पीने की प्रत्येक वस्तु में जैव विविधता की भागीदारी है। उन्होंने राज्य पक्षी गोडावण का उदाहरण देकर बताया कि किस तरह से जैव विविधता में गोडावण अपनी भूमिका निभाता है। काजरी के प्रधान वैज्ञानिक प्रधान वैज्ञानिक डा. आर.एस. त्रिपाठी ने मरूस्थलीकरण नियंत्रण पर्यावरण सूचना प्रणाली केन्द्र एवं काजरी की गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने जैव विविधता को संरक्षित करने के विविध पहलूआंे से रूबरू कराते हुए पेड पौधों और फलांे बेर, आंवला, अनार, खजूर की उत्तम किस्मांे के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मंे केयर्न ऑयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड के सीएसआर प्रबंधक भानूप्रताप सिंह ने आगंतुकांे का स्वागत करते हुए केयर्न आयल एंड गैस की गतिविधियांे एवं कार्यप्रणाली के बारे मंे जानकारी दी। प्रधान वैज्ञानिक एवं एनविस के प्रधान प्रभारी डा. जे.पी. सिंह ने कहा कि रेगिस्तान में जैव विविधता का अलग ही महत्व है जैसे मतीरा, केर, फोग, सेवण घास, मशरूम और लाणा का जैव विविधता में बहुत अधिक महत्ता है। उन्होंने मतीरे और केर की अलग-अलग किस्मों और उससे होने वाले लाभ तथा मशरूम, लाणा, गुंदी और अन्य पेड पौधों के औषधीय महत्व के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि काजरी नई तकनीक के जरिए जैव विविधता को बढावा दे रही है। इस दौरान सीईसी के विद्यार्थियांे के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमंे क्रमशः बजरंग शर्मा प्रथम, जगदीश सोलंकी द्वितीय, शब्बीर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी इंजीनियर मयूर भाटी ने मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर केयर्न सी एस आर से निशांत कुमार, अरनव घोष, आई एल एफ से संयोग यादव, बायफ के राघवेन्द्र दूबे एवं सी एस आर टीम उपस्थित रही।

समुचित व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, लोकसभा चुनाव की मतगणना गुरूवार को


राजकीय महाविद्यालय मंे 154 टेबलांे पर होने वाली मतगणना को लेकर समुचित तैयारियां पूरी

                बाड़मेर, 22 मई। लोकसभा चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय पर गुरूवार को प्रातः 8 बजे से राजकीय महाविद्यालय मंे प्रारंभ होगी। इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। मतगणना को पूर्णतया पारदर्शी एवं बिना किसी त्रुटि के संपादित करवाने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए गए है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिए 154 टेबलें लगाई गई है। इसमंे 145 मतगणना एवं 9 सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट पेपर संबंधित टेबलें शामिल है। उनके मुताबिक विधानसभावार अलग-अलग कक्षांे मंे रीडिंग रूम 19 मंे जैसलमेर, न्यू रूम आर-25 मंे शिव, लाइब्रेरी हाल आर-7 मंे बाड़मेर विधानसभा के लिए 21-21, कमरा संख्या 14 मंे बायतू के लिए 15, सेमीनार हाल आर-20 मंे पचपदरा के लिए 21, कमरा संख्या 5 मंे सिवाना के लिए 13, जियोग्राफी लेब मंे गुड़ामालानी 17, कमरा संख्या 12 मंे चौहटन के लिए 13 एवं स्टाफ रूम मंे ईटीपीबीएस तथा पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए 12 टेबलें लगाई गई हैं। उन्हांेने बताया कि मतगणना के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। पूरे जिले मंे 31 मई तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। बाड़मेर नगर परिषद की सीमा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जैसलमेर के अपर कलक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट भागीरथ विश्नोई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
मतगणना स्थल पर रहेगी समुचित व्यवस्थाएं : मतगणना ड्यूटी में लगाए गए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 5.30 बजे तक राजकीय महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों को पर्यवेक्षकगण की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन करके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कमरा एवं टेबल नंबर का आंवटित होग। मतगणना में लगे गणना सुपरवाइजर, गणना सहायकों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर स्थापित किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के ग्राउंड वाले द्वार से मतगणना में लगे गणना सुरवाइजर, गणना सहायक एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिक प्रवेश करेगे। जबकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ताओं के लिए महाविद्यालय के प्रथम द्वार एफसीआई के सामने से होते हुए निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों तथा निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता को अपना बैज लगाए रखना होगा। प्रत्येक काउटिंग टेबल पर एक काउंटिंग सुपवाइजर एक काउंटिंग असिस्टेट एवं एक माइक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित प्रावधानांे की पालना करते हुए पर्यवेक्षकगण, आर.ओ, ए.आर.रो काउटिंग हॉल में मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे। पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की गणना का कार्य प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगा। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम की काउंटिंग प्रारंभ होगी। उनके मुताबिक उम्मीदवारांे, निर्वाचन अभिकर्त्ताओं, गणन अभिकर्त्ताओं को मतगणना फोटो युक्त प्रवेश पत्र जारी किए गए है।
पास के बिना मतगणना स्थल पर प्रवेश निषेध : लोक सभा आम चुनाव की मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर पास के बिना प्रवेश निषेध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वैध अनुमति पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं समस्त पास धारक अपने साथ यथा गुटखा, सिगरेट, ज्वलनशील पदार्थ, बैग, कैमरा तथा अन्य आपतिजनक सामग्री साथ लेकर नहीं आएं। उन्होंने सभी पास धारकों को निर्देशित किया कि वे मतगणना स्थल पर अपना पास मतगणना समाप्ति तक लगाये रखें।
मतगणना स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित : मतगणना के दौरान मतगणना स्थल की परिधि में मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी, सेल्यूलर फोन एवं कैमरा आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय में गुरूवार को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। इसमंे मतगणना के दौरान परिसर में मोबाइल फोन, सेल्यूलर फोन, कैमरा एवं वॉकी-टॉकी आदि ले जाने पर पूर्णतया रोक रहेगी। हालांकि मतगणना कार्य मंे लगे प्रमुख अधिकारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि मोबाइल ले जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने ईटीपीबीएस से जुड़े अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को सेवा नियोजित मतदाताआंे के डाक मतपत्रांे की गणना करते समय ईटीपीबीएस से रजिस्टर्ड मोबाइल को ही मतगणना कक्ष मंे ले जाने की अनुमति इस शर्त पर प्रदान की है कि मोबाइल फोन केवल वहीं हो, जिस पर रजिस्टर्ड ईटीपीबीएस के माध्यम से ओटीपी प्राप्त हो तथा ओटीपी प्राप्त होने के उपरांत मोबाइल फोन को स्वीच ऑफ कर दिया जाए।
सुविधा एप पर भी देख सकेंगे परिणाम : संसदीय क्षेत्र के मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के गणना कक्षों में 100 एमबीपीएस के 2-2 हाई स्पीड फाइबर के इंटरनेट कनेक्शन लगाए गए है। जहां से सीधे डाटा रूम को आंकडे अपलोड होंगे तथा वहां से सीधे चुनाव आयोग के ईसीआई-सुविधा पोर्टल पर अपलोड होंगे। मतगणना दिवस पर आमजन निर्धारित समय पर निर्वाचन आयोग के ‘‘सुविधा‘‘ एप के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे।
विधानसभावार कितने होंगे मतगणना के राउंड : बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे जैसलमेर विधानसभा के 18, शिव 21, बाड़मेर 15, बायतू 24, पचपदरा 13, सिवाना 24, गुड़ामालानी 21 एचं चौहटन विधानसभा क्षेत्र मंे मतगणना के लिए 28 राउंड होंगे। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे मतगणना के लिए सर्वाधिक राउंड चौहटन मंे 28 एवं सबसे कम पचपदरा मंे 13 राउंड होंगे।
पुख्ता रहेगी कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था : पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया कि मतगणना दिवस पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए है। शहर मंे पुलिस एवं आरएसी के जवानांे का पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। मतगणना दिवस पर वाहनांे की पार्किंग की व्यवस्था आदर्श स्टेडियम एवं रामूबाई स्कूल के पास की गई है। उन्हांेने बताया कि मतगणना के दौरान सिणधरी चौराहे, जलदाय विभाग के पास से अंदर की ओर एवं ग्रेफ के आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। यहां सिर्फ अधिकृत वाहन ही जा सकेंगे। उनके मुताबिक मतगणना के दौरान समस्त कार्मिकों, उम्मीदवारों निर्वाचन एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही मतगणना केन्द्र में जाने दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की आपतिजनक नुकीली वस्तु, माचिस, धूम्रपान की सामग्री वगैरह नहीं ला सकेंगे। इन निर्देशों की अवहेलना करने पर सामग्री जब्त कर ली जाएगी।
मीडिया कक्ष में हो सकेगा मोबाइल का इस्तेमाल : मतणना परिसर में मीडिया के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई है। मीडिया कक्ष में अधिकृत मीडियाकर्मियों की ओर से ही मोबाइल का प्रयोग किया जा सकेगा। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन प्रतिबधित होने के कारण मीडिया कक्ष में मोबाइल फोन रखना होगा। मीडिया कर्मी हेड हेल्ड कैमरे का प्रयोग कर सकेंगे। मीडियाकर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करने के साथ मतगणना स्थल पर अपना फोटो युक्त परिचय पत्र लगाकर रखना होगा।
पांच मतदान केन्द्रांे की ईवीएम एवं वीवीपेट पर्ची का होगा मिलान : लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रांे के रेंडम आधार पर चयन के बाद ईवीएम और वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल की पर्ची का मिलान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता के मुताबिक चयनित मतदान केंद्र में उपयोग में लाए गई वीवीपीएटी की पर्ची का मिलान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित संख्या से किया जाएगा। यह कार्य केन्द्रीय पर्यवेक्षक, उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में होगा। इसकी विडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतदान केंद्र के चयन के लिए सफेद कागज की पर्ची पर मतदान केंद्रों के नंबर लिखकर कंटेनर में डाले जाएंगे और पर्ची निकाल कर केंद्र का रैंडम चयन होगा। यह कार्य ईवीएम से गणना के अंतिम राउंड के तत्काल पश्चात किया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...