बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ राजकीय महाविद्यालय मंे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने स्ट्रांेग रूम का निरीक्षण करने के साथ ईवीएम वितरण, मतदान दलांे की रवानगी एवं ईवीएम संग्रहण के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, आयुक्त पवन मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता महावीर बोहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर गुरूवार को

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से उद्यमियों को त्वरित ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए गुरूवार को प्रातः 11 से सांय 5 बजे तक लघु उद्योग मंडल बालोतरा परिसर में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान वित निगम जोधपुर की द्वितीय शाखा के प्रबन्धक एच आर नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट्रियल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करने के लिए वितीय सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। उन्हांेने बतया कि इस शिविर में ऋण पत्रावलियां तैयार करवाने के अलावा पूर्व में स्वीकृत ऋणों के वितरण एवं मूल्यांकन संबंधित कार्य भी करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना, गुड बोरोवर योजना सहित निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी के अलावा ऋण पत्रावलियां भी तैयार कर प्राप्त की जाएगी। शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, रीको के अधिकारी एवं उद्योग संघो के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक स्थगित

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र जिला स्तरीय समिति की गुरूवार को प्रस्तावित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्रामराम देवासी ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित होने वाली विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र जिला स्तरीय समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बैठक की आगामी तिथि से अवगत करा दिया जाएगा।

नगर परिषद चुनाव की तैयारियांे की समीक्षा,शुक्रवार को जारी होगी लोक सूचना

जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने दिए प्रकोष्ठवार तैयारियांे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान नगर परिषद चुनाव संपादित करने के लिए गठित प्रकोष्ठांे की तैयारियांे की समीक्षा की। उन्हांेने निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त वातावरण मंे बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के चुनाव करवाने के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि प्रत्येक प्रकोष्ठ चुनाव संबंधित कार्याें को गंभीरता के साथ निर्धारित समय सीमा मंे संपादित करें। उन्हांेने प्रकोष्ठवार उनको सौंपे गए उतरदायित्वांे की अब तक की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति, मतदान दलांे के गठन, प्रशिक्षण, मत पत्र मुद्रण, माइक्रो आब्जर्वरांे की नियुक्ति, सामग्री वितरण, टेंट व्यवस्था, वीडियोग्राफी, मतगणना, स्ट्रोंग रूम तैयार करने, संवेदनशील मतदान केन्द्रांे के चिन्हिकरण, लोक सूचना जारी करने समेत चुनाव के जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इसके लिए कार्य योजना बनाने तथा प्रत्येक मतदाता तक ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया संबंधित जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने चुनाव संबंधित अब तक की तैयारियांे की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न प्रकोष्ठांे मंे कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मतदान दलांे के गठन एवं स्वीप की कार्य योजना के बारे मंे बताया। राजस्व अपील अधिकारी नाथूसिंह राठौड़ ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष 02982-220098 एवं 02982-222226 स्थापित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने चुनाव के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मंे किए जाने वाले इंतजामांे से अवगत कराया। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि नगर परिषद चुनाव को लेकर एक नवंबर को लोक सूचना जारी होगी। इसके लिए समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने ईवीएम आंवटन के बारे मंे जानकारी दी। बैठक मंे यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसंवत गौड़, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह रहेगी चुनाव प्रक्रियाः नगर परिषद के लिए 1 नवंबर को लोकसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके बाद 5 नवंबर तक नाम निर्देशन जमा होंगे एवं 6 नवंबर को प्राप्त नाम निर्देशों की संवीक्षा होगी। आठ नवंबर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 9 नवंबर को चुनाव चिंह आवंटन होगा।
बाड़मेर एवं बालोतरा से मतदान दल रवाना होंगेः नगर परिषद चुनाव के लिए संबंधित नगर परिषद स्थल से मतदान दल रवाना होंगे। बाड़मेर नगर परिषद के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा नगर परिषद के लिए बालोतरा उपखंड मुख्यालय से मतदान दलांे की रवानगी होगी। इनकी ईवीएम बाड़मेर एवं बालोतरा मंे बनाए गए स्ट्रांेग रूम मंे जमा होगी। इसके उपरांत बाड़मेर नगर परिषद की मतगणना बाड़मेर जिला मुख्यालय एवं बालोतरा नगर परिषद की बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर होगी।


जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक स्थगित

बाड़मेर,30 अक्टूबर। जिला यातायात सलाहकार समिति की गुरूवार को प्रस्तावित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे गुरूवार को शाम 5 बजे आयोजित होने वाली जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।  

राष्ट्रीय एकता दिवस आज,आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुरूवार को रन फोर यूनिटी, मार्च-पास्ट एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा

बाड़मेर,30 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर अंशदीप ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारी संबंधित बैठक के दौरान यह बात कही।  
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र मंे आचार संहिता लागू होने के कारण राष्ट्रीय एकता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत गुरूवार को प्रातः 7.30 बजे सर्किट हाउस से रन फोर यूनिटी के साथ होगी। रन फोर यूनिटी का समापन जसदेर धाम मंे होगा। जहां राष्ट्रीय एकता संबंधित शपथ दिलाने के साथ संगोष्ठी आयोजित होगी। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे भागीदारी का अनुरोध किया। उन्हांेने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर निर्देशांे के मुताबिक कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाए। जिला कलक्टर अंशदीप ने रन फोर यूनिटी मंे प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कार्मिकांे, पुलिस, एनसीसी कैडेटस, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकांे समेत स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय कार्यालयांे मंे राष्ट्रीय एकता संबंधित शपथ दिलवाने के साथ इसकी प्रगति रिपोर्ट जिला स्तरीय कार्यालय मंे भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुरूवार को प्रातः 7.30 बजे रन फोर यूनिटी, संगोष्ठी तथा शाम 5 बजे मार्च-पास्ट आयोजित होगा। उन्हांेने रन फोर यूनिटी मंे विभागवार निर्धारित तादाद के अनुसार कार्मिकांे एवं आमजन की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, तहसीलदार हीरसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भाटी, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, हेमंत चौधरी, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, एनसीसी के प्रभारी अधिकारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

अग्नि पीडि़त परिवारांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। सणपा मानजी गांव मंे आगजनी से पीडि़त परिवारांे को जिला प्रशासन से संवेदनशीलता दिखाते हुए एक ही दिन मंे सहायता राशि स्वीकृत कर सुपुर्द की।
सिणधरी उपखंड अधिकारी की अनुंशसा पर जिला कलक्टर अंशदीप ने सणपा मानजी निवासी वीराराम पुत्र पुनमाराम को 10 हजार एवं पूनमाराम पुत्र वसूराम को 12100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत पर चैक सुपुर्द किए गए। इन पीडि़त परिवारांे को 26 अक्टूबर को आगजनी मंे नुकसान हुआ था, जिला प्रशासन ने दूसरे दिन 27 अक्टूबर को सहायता राशि स्वीकृत कर राहत पहुंचाई।

राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारी के संबंध मंे बैठक बुधवार को

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के 144 वें जन्म दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की तैयारियांे के संबंध मंे बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली इस बैठक मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाने तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के बारे मंे विचार-विमर्श किया जाएगा।

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

दीपावली को लेकर माकूल इंतजाम,चौबीस घंटे तैनात रहेंगे दमकलकर्मी

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार को लेकर बाड़मेर जिले मंे माकूल इंतजाम किए गए है। इस दौरान नगर परिषद की ओर से फायरबिग्रेड की व्यवस्था करने के साथ चौबीस घंटे दमकलकर्मी तैनात रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे दीपावली के मददेनजर माकूल इंतजाम किए गए है। उनके मुताबिक बाडमेर एवं बालोतरा शहर के अलावा जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, आतिशबाजी विक्रय स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा दीपावली पर्व पर विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने दीपावली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाइयों आदि की सघन चैकिंग करने तथा बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए है। जिला मुख्यालय पर आगजनी की घटना होने पर नगर परिषद के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-225781 अथवा 9414383923 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा जिला मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर भी सूचना दी जा सकती है।

नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा के साथ संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को नगरीय निकायों के आम चुनाव-2019 की घोषणा के साथ ही बाड़मेर एवं बालोतरा नगरपरिषद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं।
         जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नगरीय निकायों के आम चुनाव-2019 के लिए कार्यक्रम की घोषणा की हैं। इसके अनुसार सदस्य पद के लिए 16 नवम्बर को मतदान तथा 19 नवम्बर को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदस्य पद के लिए 1 नवम्बर को लोक सूचना जारी की जाएगी। लोक सूचना के साथ ही नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।  नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर रहेगी। उनके मुताबिक 6 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 8 नवम्बर तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। इसके बाद 9 नवम्बर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। इसी तरह 16 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान तथा 19 नवम्बर मंगलवार को मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 26 नवम्बर तथा उपाध्यक्ष पद के लिए 27 नवम्बर यदि आवश्यक हुआ तो मतदान एवं इसके तुरन्त बाद मतगणना होगी। उन्होंने  बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं। संबंधित नगरीय निकायों में विभिन्न विभागों के विकास कार्य जिसके कार्यादेश आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में आने से पूर्व ही जारी किए जा चुके हैं या जो विकास कार्य पूर्व से ही चल रहे हैं वे सभी आचार संहिता से प्रभावित नहीं होंगे। नई स्कीम, नए विकास कार्य एवं नए कार्यादेश आचार संहिता के लागू होने से पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेंगे।

सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

बाड़मेर जिले में 26 नए राजस्व गांव बनाए

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बाड़मेर जिले में मूल गांवो से सीमा लगती हुई 26 मजरों एवं ढ़ाणियों को नवीन राजस्व ग्राम बनाया गया है।
राजस्व (ग्रुप-1) विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में जारी अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, बाड़मेर, बायतु, गिड़ा, पचबदरा एवं सिणधरी तहसील में इन नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया है। राजस्व (ग्रुप-1) के संयुक्त शासन सचिव राजेन्द्र सिंह ने बताया कि धोरीमन्ना तहसील में खीचड़ो का वास, जसनाथ नगर, हणुताणीस उओं का वास, रामदान की ढ़ाणी, डउकियो की ढ़ाणी एवं गोगाजी का मन्दिर को नया  राजस्व ग्राम बनाया गया है। इसी तरह गुड़ामालानी तहसील क्षे़त्र में नवलासर, मनराणी भीलो की ढ़ाणी, हीराणी तरड़ो की ढाणी, केशरिया धाम, कूकणों की ढाणियां, डी सियाग नगर एवं खंगारपुरा को राजस्व ग्राम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सिणधरी तहसील में महादेवपुरा, आदर्श आडेल एवं उत्तम नगर, तथा पचपदरा तहसील में मालाजाल पुनियों की ढाणी, दुगटो की ढाणी, सुथारो की ढाणी, मोडासर एवं सुरजन नगर को नवीन राजस्व ग्राम बनाया गया है। इसी तरह बाड़मेर तहसील में बोला तला, बायतु तहसील में लाखासर, उमोणी कड़वासरा नगर एवं मोटाणी कड़वासरो की ढाणी तथा गिडा तहसील में शहीद गंगाराम नगर को नवीन राजस्व ग्राम बनाया गया है। सिंह ने बताया कि नवीन राजस्व ग्रामों के गठन से प्रभावित मूल एवं नवीन राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के अलग-अलग संधारण के लिए इन गांवों की पृथक-पृथक जमाबंदी, खसरा नंबर एवं नक्शे एवं अभिलेखों के परिशोधन कार्य के लिए जिला कलक्टर बाड़मेर को अधिकृत किया गया है।

कल्याणपुर में गौरव सैनानियों के लिए समस्या समाधान शिविर 24 को

बाडमेर, 21 अक्टूबर। गौरव सैनानियों एवं विरांगनाओं के लिए कल्याणपुर पंचायत समिति परिसर में 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि उक्त शिविर में पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाना, पीपीओ में पत्नि का नामांकन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति योजना आदि कार्य सम्पादित किये जाएंगे। उन्होने बताया कि शिविर में सभी गौरव सैनानियों एवं उनके आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति तथा दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक है।

राज्य सरकार के स्तर पर पीएम किसान का डेटा लंबित नही


किसानों के आवेदन पीएम किसान पोर्टल पर हो चुके है अपलोड
भारत सरकार के स्तर से हो रही है जांच, केन्द्र को ही जारी करनी है राशि
अभी तक 2068 करोड रूपये की राशि किसानों के खातों मे जमा
बाड़मेर, 21 अक्टूबर।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के लिए 21 अक्टूबर तक राज्य के 64 लाख 32 हजार 495 किसानों द्वारा आवेदन किया गया। जिसमें से 55 लाख 71 हजार 384 आवेदन पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड़ हो चुकें है। जबकि शेष आवेदन एलजी कोड व स्वघोषणा के आधार पर अस्वीकृत होने से अपलोड़ नही किये जा सकें है।
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि राज्य सरकार के स्तर पर किसी भी किसान का कोई भी आवेदन एवं राशि लम्बित नही है। जो प्रक्रिया होनी है वह केन्द्र सरकार के स्तर से होनी है। उन्होंने बताया कि राज्य की ओर से सभी भेजे जा सकने वाले आवेदन भेजे जा चुकें है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 46 लाख 10 हजार 609 किसानों के पक्ष में प्रथम किश्त के लिए आरएफटी खोली गई। जिसमें से 39 लाख 70 हजार 988 किसानों के खाते में 794.20 करोड़ रूपये की पहली किश्त जमा हो चुकी है तथा शेष 6 लाख से अधिक किसानों की राशि स्वीकृत होना केन्द्र के स्तर पर लम्बित है। डॉ. पवन ने बताया कि द्वितीय किश्त के लिए भारत सरकार द्वारा 39 लाख 63 हजार 277 किसानों के पक्ष में आरएफटी खोली गई। जिसमें से 39 लाख 36 हजार 514 किसानों के खातों में 787.30 करोड़ रूपये की राशि जमा हो चुकी है तथा शेष राशि केन्द्र सरकार के स्तर पर लम्बित है। उन्होंने बताया कि तृतीय किश्त के लिए भारत सरकार द्वारा 24 लाख 89 हजार 951 किसानों के पक्ष में ही आरएफटी खोली गई। जिसमें से 24 लाख 34 हजार 335 किसानों के खातों में 486.87 करोड रूपये की राशि जमा हो चुकी है शेष किसानों की राशि केन्द्र सरकार से स्वीकृत नही हुई है। रजिस्ट्रार ने बताया कि द्वितीय किश्त के बाद भारत सरकार स्वयं के स्तर पर किसानों का आधार आधारित प्रमाणन कर रहा है और बिना आधार प्रमाणन के किसानों की किश्त जारी नही हो रही है। उन्होेंने बताया कि राज्य के किसानों द्वारा किये गये आवेदन आधार से ही किये गये है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सरकार ने गाइड लाइन जारी कर किसानों को आवेदित नाम और आधार कार्ड में उल्लेखित नाम में समानता हो, इसके लिए किसान किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर पीएम किसान पोर्टल पर नाम में असमानता को सही करवा सकता है।

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मंगलवार को बालोतरा आएंगे

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। राजस्व,उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को बालोतरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी 22 अक्टूबर को सायं 6 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर बालोतरा पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी 23 अक्टूबर को बालोतरा में प्रातः 8 से 9 बजे तक जन सुनवाई करने के बाद 10 बजे बायतु पहुंचेगे। जहां लाधाणियों की ढाणी, बायतु पनजी में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 से 1.30 बजे तक बायतु मुख्यालय पर रहेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी दोपहर 3 बजे पंचायत समिति पाटोदी की बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात् उनका बालोतरा से सायं 7.15 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

रूडिप की चतुर्थ चरण कार्य योजना मंे समस्त क्षेत्रांे को शामिल करने के निर्देश

 विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सीवरेज एवं जलापूर्ति के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाएं


बाड़मेर, 21 अक्टूबर। रूडिप की सीवरेज एवं जलापूर्ति कार्याें की चतुर्थ चरण की कार्य योजना को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सिटी लेवल कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बाड़मेर शहर के समस्त इलाकांे को चतुर्थ चरण की कार्य योजना मंे शामिल करते हुए संशोधित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने रूडिप की सीवरेज एवं जलापूर्ति कार्याें की प्रस्तावित कार्य योजना को अपर्याप्त बताते हुए बाड़मेर शहर के समस्त इलाकांे को शामिल करने की बात कही। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे अब तक सीवरेज निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा कार्य योजना मंे समुचित खामियांे को दूरस्त किया जाए। ताकि शहर के लोगांे को सीवरेज एवं जलापूर्ति योजना का लाभ मिल सके। जिला कलक्टर अंशदीप ने रूडिप के अधिकारियांे को जलदाय विभाग एवं यूआईटी तथा नगर परिषद के अधिकारियांे के साथ विचार-विमर्श करने के उपरांत कार्य योजना को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कार्य योजना को अंतिम रूप देते समय भविष्य के परिपेक्ष्य मंे सारे पहलूआंे को ध्यान मंे रखा जाए। उन्हांेने संशोधित कार्य योजना मंे जलापूर्ति के लिए समुचित मात्रा मंे ओवर हैड टैंक, जीएलआर, नई पाइप लाइनांे के कार्य शामिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्य योजना पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श करने के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की ओर से सुझाव दिए गए। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, हेमंत चौधरी, एम.एल.जाट, अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर, हजारीराम बालवां, महावीर बोहरा, सहायक अभियंता सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समयावधि में सम्पादित करे- अंशदीप


जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

बाड़मेर, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने सातवीं आर्थिक गणना 2019 के कार्य को सुव्यवस्थित एवं निर्धारित समयावधि में सम्पादित करने के निर्देश दिए है।
शुक्रवार सायं भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित सातवीं आर्थिक गणना के सुव्यवस्थित सम्पादन हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि सातवीं आर्थिक गणना कॉमन सर्विस सेन्टर के प्रगणकों एवं सुपरवाईजरो के माध्यम से मोबाइल एप पर ऑनलाइन की जाएगी, जिसके आंकड़े पूर्णतया आर्थिक गणना के लिए उपयोग में लिए जाएंगे। उन्होने कहा कि आर्थिक गणना का उपखण्ड स्तर पर पर्यवेक्षण किया जाएगा। उन्होने सीएससी जिला प्रबन्धक को आर्थिक गणना के कार्य हेतु प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों की शीध्र नियुक्त कर प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि आर्थिक गणना निजी क्षेत्र के व्यक्तियों द्वारा सम्पादित होने के कारण लोगों में समझाइश कर उन्हें डेटा संग्रहित करने में सहयोग के लिए प्रेरित करने के साथ समस्याओं को दूर करने के लिए उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं नगर परिषद के अधिकारियों को अपेक्षित सहयोग किया जाए। उन्होने बताया कि आर्थिक गणना में जिले की सीमाओं में स्थित उद्यमों एवं इकाईयों की गणना की जाएगी। प्रगणक प्रत्येक घर एवं उद्यम पर जाकर सूचनाएं एकत्रित करेंगे इसलिए सभी परिवारों, उद्यमियों का दायित्व है कि वे प्रगणकों को सही-सही सूचनाएं उपलब्ध कराए। उन्होने जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को उद्योग एवं व्यापार संघों की बैठक आयोजित कर आर्थिक गणना में प्रगणकों को सही-सही सूचना उपलब्ध कराने को कहा। 
बैठक में आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त गौड़ ने पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से आर्थिक गणना के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। उन्होने बताया कि आर्थिक गणना जिले की सीमाओं में स्थित समस्त उद्यमों एवं इकाईयों की सम्पूर्ण गणना है जिसमें आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त औद्योगिक इकाईयों की गणना के साथ-साथ उद्यम की स्थिति, संकार्य, प्रकृति, स्वामित्व, वित्त प्रबन्धन एवं रोजगार आदि से संबंधित सूचनाएं संकलित की जानी है। आर्थिक गणना में पारिवारिक उद्यमों सहित समस्त उद्यम जो गैर फॉर्म कृषि तथा अकृषि क्षेत्र में वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन या वितरण (स्वयं के व्यक्तिगत उपयोग के अतिरिक्त) से संबंधित है, की गणना की जाएगी।
बैठक में यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, बीसीसीबी प्रबन्ध निदेशक रामसुख चौधरी, आयुक्त नगर परिषद पवन मीणा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के शीध्र निस्तारण के निर्देश- जिला कलक्टर अंशदीप ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होने विभागवार लम्बित प्रकरणो ंकी समीक्षा की तथा 30 दिन से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरण भी सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किए जा रहे है, जिनका आगामी जन सुनवाई से पूर्व निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।
राजस्व प्रकरणों की समीक्षा- इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने राजस्व न्यायालय वार बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को शीध्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के बकाया प्रकरणों में शीध्र अपेक्षित कार्यवाही की जाए ताकि प्रकरणों को निस्तारण किया जा सकें।
                इस दौरान गिरदावरी की जिन्सवार सूचना निर्धारित समय पर भिजवाने, मतदाता सत्यापन के लिये विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रगति लाने, विधानसभा प्रश्नों के उतर शीध्र भिजवाने तथा दिपावली के मद्देनजर आतिशबाजी के अस्थायी दुकानों के लाइसेन्स पूर्ण पर्यवेक्षण कर जारी करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।




अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


बाडमेर, 18 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा अंशदीप द्वारा जारी आदेश के अनुसार चौहटन तहसील क्षेत्र में बीजराड निवासी श्रीमती फुली देवी पत्नी दमाराम जाट को 7900रूपये, बांकाराम पुत्र दमाराम जाट को 12000रूपये एवं मोहम्मद हसन पुत्र इसा खान मुसलमान को 8200रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सेडवा तहसील क्षेत्र में सालारिया निवासी लाला पुत्र चिमाराम भील को 12000रूपये, नवातला बाखासर निवासी वलू पुत्र जामीन मुसलमान को 2100रूपये, नवातला बाखासर निवासी काबल पुत्र जामीन मुसलमान को 7900रूपये, नवातला बाखासर निवासी जीया पुत्र मुरीद मुसलमान को 12000रूपये, आलू का तला निवासी फेजा पुत्र सूरा मुसलमान को 4100रूपये, धोरीमना तहसील क्षेत्र में मुकने का तला निवासी मोहनराम पुत्र बांकाराम दर्जी को 20200रूपये, जोगाराम पुत्र डूंगराराम दर्जी को 16100रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में भूंका बगतसिंह निवासी विरधाराम पुत्र प्रहलादराम जाट को 8200रूपये, धांचीडा निवासी दमाराम पुत्र भारमलराम जाट को 7900रूपये, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में तेजियावास, बेरीगांव निवासी रावताराम पुत्र रूपाराम कुम्हार को 12000रूपये, बाडमेर तहसील क्षेत्र में खुडासा निवासी चोलाराम पुत्र पेमाराम जाट को 14100रूपये, चन्दाणियों की ढाणी निवासी गंगाराम पुत्र लुणाराम ग्वारिया को 7900रूपये, सरणू निवासी शेराराम पुत्र नीम्बाराम मेघवाल को 7900रूपये, सरली कला निवासी रिडमलराम पुत्र धीराराम कुम्हार को 12000रूपये, सिवाना तहसील क्षेत्र में धारणा निवासी खेताराम पुत्र मांगीलाल ग्वारिया को 7900रूपये, गडरारोड तहसील क्षेत्र में शास्त्रीगांव निवासी आलमराम पुत्र कस्तुराराम मेघवाल को 12000रूपये, झणकली निवासी वैणसिंह पुत्र रिडमलसिंह राणाराजपूत को 7900रूपये, रामसर तहसील क्षेत्र में हाजी पीराणी की ढाणी निवासी कासम पुत्र पन्ना मुसलमान को 7900रूपये, पाधरिया निवासी हूरा पत्नी इस्माइल मुसलमान को 10000रूपये, देरासर निवासी अहमद पुत्र हाजी सामीर मुसलमान को 4100रूपये, बनवा निवासी ईशराराम पुत्र दमाराम जाट को 12000रूपये, कानपुरा इन्द्रोई निवासी वीरचन्दराम पुत्र हीराराम गुरू को 4100रूपये, गंगाला निवासी पदमाराम पुत्र वीरमाराम भील को 20200रूपये चाडी निवासी हिन्दुसिंह पुत्र बख्तावरसिंह राजपूत को 4100रूपये, तामलियार निवासी जमियत पत्नी हुसैन मुसलमान को 7900रूपये, सुवाडा निवासी सोदरी पत्नी श्रवण मेगवाल को 4100रूपये, मानणियों की ढाणी निवासी बांकाराम पुत्र देराजराम जाट को 12000रूपये, गराडिया निवासी वीराराम पुत्र जुगताराम भील को 4100रूपये, इन्द्रोई निवासी रूपसिंह पुत्र नाथुसिंह राजपूत को 4100 रूपये तथा पाबूसिंह की ढाणी निवासी अमराराम पुत्र पेमाराम जाट को 4100रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

नगर पालिका आम चुनाव 2019 के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित


बाडमेर, 18 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप द्वारा एक आदेश जारी कर आगामी नगर पालिका आम चुनाव 2019 के प्रयोजनार्थ चुनाव संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। नियन्त्रण कक्ष तीन पारियों में राउण्ड दा क्लॉक कार्यरत रहेगा। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नियन्त्रण कक्ष में निर्वाचन विभाग, अधीनस्थ कार्यालय, उप नियन्त्रण कक्ष, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर, एरिया, सेक्टर मजिस्टेªेट, पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य स्त्रोतों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक सन्देशों आदि का पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाकर उस पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही की जाकर संबंधित प्रभारी अधिकारी अथवा संबंधित अधिकारी को तत्काल अवगत करायेंगे। जिला स्तरीय नियन्त्रण कक्ष के ऑल ओवर इन्चार्ज राजस्व अपील प्राधिकारी बाडमेर होंगे तथा उनके सहायक के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाडमेर एवं उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर कार्य करेंगे।

दीपावली पर कानून व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा जारी


                बाडमेर, 18 अक्टूबर। दीपावली पर्व पर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्टेªट अंशदीप ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। यह आदेश 21 अक्टूबर को सायं 6.00 बजे से लागू होकर 1 नवम्बर को सायं 6 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक जो भी पूर्व हो, प्रभावशील रहेगा।
                जिला मजिस्टेªट अंशदीप ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्दे नजर असामाजिक तत्वों से जिले में एलपीजी गोदाम, पेट्रोल पम्प, भूमिगत केरोसीन डिपों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आगजनी तथा त्यौहार के अवसर पर जन सामान्य द्वारा अग्निवाहक पटाके, बारूद का प्रयोग एवं आतिशबाजी कर लोक शांति भंग करने की आशंका के मद्दे नजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं जान माल की सुरक्षा किये जाने की दृष्टि से प्रतिबन्ध रहेगा।
                आदेश के तहत दीपावली पर जिले में सायं 8.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक ही आतिशबाजी की जा सकेगी एवं रात्रि 10 बजे के पश्चात् पटाखे नहीं छोडे जाएगे एवं अन्य आतिशबाजी भी नहीं की जा सकेगी। आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति इस दौरान अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं करेगा, न ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्रों का किसी प्रकार से प्रदर्शन करेगा लेकिन यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने में जमा कराने हेतु विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियों पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा के अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाल रखने की छूट होगी। यह प्रतिबन्ध सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर जो कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये है, उन पर लागू नहीं होगा। इसी प्रकार कोई भी व्यक्ति इस दौरान किसी भी प्रकार के घातक रसायनिक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ एवं घातक तरल पदार्थ बोतल मे लेकर विचरण नहीं करेगा। जिले में कोई भी व्यक्ति इस दौरान ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का  उपयोग बिना संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट की पूर्व अनुमति के नहीं करेगा। इसी प्रकार अग्निवाहक पटाखे यथा राकेट, चिडिया, हवाई जहाज, हवाई पटाखे, सिटी पटाखे एवं सूतली बम्ब का प्रयोग सार्वजनिक स्थलों तथा घास डिपो, बस स्टेण्ड, सिनेमा, रेल्वे स्टेशन, विद्यालयों, पेट्रोल पम्पों, गैस गोदामों, अस्पतालों, पोस्ट ऑफिस एवं औद्योगिक क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में नहीं किया जाएगा। आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

सातवीं आर्थिक गणना के सुव्यवस्थित सम्पादन हेतु समन्वय समिति की बैठक 18 अक्टूबर को


                बाडमेर, 17 अक्टूबर। सातवीं आर्थिक गणना 2019 को सुव्यवस्थित एवं निर्धारित समयावधि में सम्पादित करने हेतु गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक/वीडियों कांफ्रेन्स जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को सायं 6 से 7.30 बजे तक आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक/वीडियो कांफ्रेन्स में सातवीं आर्थिक गणना सहित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों, न्यूनतम समर्थन मूल्य एसएसपी एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को जिला, ब्लॉक स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर सम्पूर्ण तैयारियों के साथ बैठक/वीडियो कांफ्रेन्स में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

ऑपरेशन खुशी विशेष अभियान 15 नवम्बर तक


                बाडमेर, 17 अक्टूबर। गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश, बालश्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर समाज में उनकी पुनर्स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान आपरेशन खुशी 15 नवम्बर तक संचालित किया जाएगा।
                जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने अभियान के दौरान जिले में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए थानावार टीमों का गठन करने तथा रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के साथ साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।

अब 18 नवंबर तक चलेगा मतदाता सत्यापन का कार्य


                बाड़मेर, 17 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियांे के पुनरीक्षण एवं मतदाता सत्यापन की तिथि बढ़ा दी है। अब पुनरीक्षण की तैयारियां तथा मतदाता सत्यापन 18 नवंबर तक चलेगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए तिथियों में संशोधन किया गया है। नवीन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 नवंबर तक, दावे-आपत्ति 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक दे सकेंगे। बीएलओ एक माह तक मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से समस्त प्रकार के फॉर्म प्राप्त करेंगे। उन्हांेने बताया कि आवेदनों, दावे-आपत्तियों का निराकरण 10 जनवरी तक करने के बाद 20 जनवरी को सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। मतदाता सत्यापन के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड के अलावा अन्य निर्धारित दस्तावेजों के आधार पर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है। मतदाता स्वयं भी एप के जरिए अपना ऑनलाइन सत्यापन करा सकते हैं।

सिटी लेवल कमेटी की बैठक सोमवार को


                बाड़मेर, 17 अक्टूबर। बाड़मेर शहर मंे आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण के तहत सीवरेज एवं जलापूर्ति के कार्याें के संबंध मंे सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता मंे सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 11 बजे आयोजित होगी।
                सिटी लेवल समिति के सदस्य सचिव एवं अधिशाषी अभियंता ने बताया कि इस बैठक मंे आरयूआईडीपी के अधिकारियांे एवं कंसलटेंट की ओर से विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ सुझाव लिए जाएंगे। इस बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है।

आमजन को राहत,फील्ड विजिट एवं प्रभावी मोनेटरिंग को प्राथमिकता दें: अंशदीप


जिला कलक्टर अंशदीप ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 17 अक्टूबर। विकास अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जरूरतमंद को नियमानुसार अधिकाधिक राहत दिलवाने का प्रयास करें। विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित रूप से फील्ड विजिट के साथ प्रभावी मोनेटरिंग को प्राथमिकता दें। जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद अधिकतम 15 दिन मंे उसकी तकनीकी स्वीकृति भिजवा दी जाएं। स्वीकृति के उपरांत असामान्य परिस्थितियांे को छोड़कर 7 दिन मंे कार्य आवश्यक रूप से शुरू हो जाए। उन्हांेने कहा कि कार्य पूर्ण होने पर आगामी 15 दिन मंे कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवा दिए जाए। उन्हांेने पिछले वर्षाें के बकाया कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी नियमित रूप से उनके स्तर पर समीक्षा की जाएगी। जिला कलक्टर अंशदीप ने 31 दिसंबर 2018 तक स्वीकृत हुए कार्याें की सूची तैयार कर संबंधित विभागांे को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी औसतन 50 फीसदी समय फील्ड विजिट करें। इस दौरान प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए ग्राम पंचायतांे के रिकार्ड संधारण तथा विकास कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के साथ उनके निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि विकास अधिकारियांे को आमजन को राहत पहुंचाने का मौका मिला है। ऐसे मंे इस अवसर का सदुपयोग करते हुए बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करें। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराते हुए कार्यकारी एजेंसियांे एवं विकास अधिकारियांे को अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे पूर्ण हो चुके कार्याें के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मनरेगा मंे दैनिक मजदूरी मंे इजाफे के लिए श्रमिकांे को अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करने के साथ आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह, एमआईएस मैनेजर नेतसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक राजस्व गांव मंे सामुदायिक कार्य: जिला कलक्टर अंशदीप ने विकास अधिकारियांे को प्रत्येक राजस्व गांव मंे मनरेगा के तहत सामुदायिक प्रवृति कार्याें की स्वीकृति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए सामुदायिक कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
विकास अधिकारियांे को देना होगा प्रस्तुतिकरण: समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियांे को नवाचार एवं बेहतरीन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हांेने आगामी बैठक के दौरान किसी भी एक विकास अधिकारियांे को उसकी ओर से किए गए बेहतरीन कार्य संबंधित अनुभव साझा करने के लिए 5 मिनट का प्रस्तुतिकरण देने के निर्देश दिए।
रिकार्ड संधारण को प्राथमिकता दें: जिला कलक्टर अंशदीप ने ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे संबंधित रिकार्ड प्राथमिकता से संधारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी फील्ड विजिट के दौरान संधारित रिकार्ड का निरीक्षण करें। इसके लिए संबंधित कार्मिकांे को निर्देशित करने के साथ किसी तरह की दिक्कत होने पर प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। उन्हांेने स्थानांतरण होने पर नव नियुक्त कार्मिकांे को प्राथमिकता से चार्ज दिलवाने के निर्देश दिए।




बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

आसियान सम्मेलन को संबोधित कर सुल्तान से मिले केंद्रीय मंत्री चौधरी, ब्रुनेई को बताया भारत का अभिन्न मित्र

द्विपक्षीय बैठकों में कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा, विभिन्न समझौतों पर बनी सहमति

दारुसलम/नई दिल्ली/बाड़मेर, 17 अक्टूबर/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी 5वें आसियान सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व को लेकर ब्रूनई के दौरे पर है। इस दौरान बुधवार को उन्होंने भारतीय एवं ब्रुनेई के शीर्ष अधिकारियों के साथ राजधानी बन्दरसेरी बेगावन एवं दारुसलम सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने आसियान सम्मेलन को सम्बोधित करने के साथ ही ब्रूनेई के सुल्तान हस्सनल बोल्किया से मुलाकात की। उन्होंने ब्रुनेई के पर्यटन मंत्री हाजी अली बिन अपांग के साथ द्विपक्षीय बैठक में भारत-ब्रुनेई के रिश्तों को ओर बेहतर बनाने तथा कृषि, खाद्यान्न, स्वास्थ्य एवं संस्कृति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं समझौते किए। 
ब्रुनेई को बताया भारत का अभिन्न मित्र : आसियान सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत की मोदी सरकार दोनों देशों के बीच व्यापार एवं संस्कृति सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। चौधरी ने संयुक्त राष्ट्र संघ सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का समर्थन करने के लिए ब्रुनेई का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल को किया भारत आमंत्रित : दोनों देशों के बीच हुई संयुक्त व्यापार समिति एवं विदेश कार्यालय परामर्श बैठकों में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भारत का नेतृत्व किया। इस दौरान चौधरी के नेतृत्व में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं चावल की संकर किस्मों की खेती सहित विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग बढ़ाने पर बल दिया गया। इस दौरान चौधरी ने भारत में सिंचाई प्रणाली एवं कृषि क्षेत्र में उन्नत किस्मों एवं तकनीक के प्रयोग का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के लिए ब्रुनेई के प्रतिनिधिमंडल को भारत दौरे पर आमंत्रित किया।
आपसी सहयोग एवं समझौतों पर सहमति : दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल की संयुक्त बैठक में दक्षिण पूर्व एशिया के देशों की स्थिति और लोगों की आहार आदतों को देखते हुए खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य पालन एवं पैकेजिंग के क्षेत्र में आपसी सहयोग एवं समझौतों पर सहमति बनी। भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री चौधरी ने बीज प्रमाणन, प्रमाणीकरण एवं पारदर्शी वितरण प्रणाली विकसित करने में आपसी सहयोग बढ़ाने की बात कही। उन्होंने बेहतर कृषि प्रबंधन एवं उन्नत तकनीक के प्रयोग के बारे में मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
खेतों का दौरा कर किसानों से ली जानकारी : केंद्रीय मंत्री चौधरी ने ब्रुनेई के विभिन्न कृषि फॉर्मों का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्रुनेई की कृषि व्यवस्था एवं किसानों द्वारा अपनाई जाने वाली नवीन तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त की। चौधरी ने ब्रुनेई में बारिश के पानी की संचयन प्रणाली की प्रशंसा करते हुए इसे भारत में भी लागू करने की बात कही । इस दौरान उनके साथ विभिन्न भारतीय एवं ब्रुनेई अधिकारी मौजूद रहे।



ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरूवार को

बाड़मेर,16 अक्टूबर। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में गुरूवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 

अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 21 को

बाडमेर, 16 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत बैठक तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक भी आयोजित की जाएगी।

मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 16 अक्टूबर। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर अंशदीप की ओर जारी आदेश के मुताबिक शिव तहसील क्षेत्र में पुषड निवासी नरपतसिंह पुत्र गुमानसिंह, गडरारोड तहसील क्षेत्र में जयसिन्धर निवासी महिपालसिंह पुत्र इन्द्रसिंह, बाडमेर तहसील क्षेत्र में आदर्श ढूण्ढा, कवास निवासी अशोक कुमार पुत्र गिरधारीराम, नाथोणियों की ढाणी कुडला निवासी मुकनाराम पुत्र कौशलाराम, जसाई असाडा बेरी निवासी हनुमानराम पुत्र सोनाराम, पचपदरा तहसील क्षेत्र में तृतीय रेल्वे फाटक के पास बालोतरा निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र नाथू खान, ग्वालनाडा निवासी अर्जुनराम पुत्र भेपाराम, सुथारों की ढाणी आकडली निवासी गजाराम पुत्र भेराराम, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गोदारों की ढाणी गांधव कला निवासी गोविन्द पुत्र भूराराम गायणा, सिवाना तहसील क्षेत्र में मोतीसरा निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह, कुसीप निवासी सहदेव पुत्र राणाराम, कुसीप निवासी डुंगर पुत्र हरकाराम तथा समदडी तहसील क्षेत्र में भलरों का वाडा निवासी पुष्पादेवी पत्नी नरेन्द्र कुमार सरगरा, भलरों का बाडा निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र मिश्रीलाल एवं भलरों का वाडा निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार सरगरा की मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करेंःअंशदीप

जिला कलक्टर अंशदीप ने बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुनी आमजन की परिवेदनाएं


बाड़मेर,16 अक्टूबर। विभागीय अधिकारी आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निस्तारित करते राहत पहुंचाएं। किसी परिवादी की शिकायत का समय पर निस्तारण नहीं होता है तो वे उनसे संपर्क करें। जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार को बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। इसके लिए आमजन को सरकारी योजनाआंे की पात्रता एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को रात्रि चौपाल के दौरान मिली शिकायतांे को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन करवाने, ट्रांसफार्मर लगाने, विद्युत मीटर की रीडिंग सही नहीं लेने, नहरों की सफाई करवाने, सिंधासवा हरनियान ग्राम पंचायत मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, नगर एवं धाधलावास मंे अतिक्रमण हटाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जोड़ने, पेंशन दिलवाने, मनरेगा मंे टांका निर्माण के कार्य स्वीकृत करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जोड़ने, आकाशीय बिजली गिरने से आगजनी मंे घर जलने पर सहायता दिलवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत करने एवं विद्यालय परिसर मंे स्थानांतरित करने, गुड़ामालानी मंे अनुसूचित जाति छात्रावास के लिए ग्राम पंचायत से अनापति प्रमाण पत्र दिलवाने समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने 20 दिसंबर तक वंचित लोगांे को विद्युत कनेक्शन करवाने का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मांजू की ओर से नर्मदा नहर से किसानांे को पानी दिलाने की मांग पर मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बातचीत कर समय पर पानी की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया। पेंशन प्रकरण मंे विकास अधिकारी नरेन्द सोउ ने बुधवार को पेंशन स्वीकृति करवाने की बात कही। इस दौरान एक दिव्यांग ने टांका निर्माण करवाने एवं पेंशन बढ़ाने का अनुरोध किया, इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया। उन्हांेने आगामी सात दिनांे मंे विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी श्यामसंुदर बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, उप प्रधान राणा कुलदीप सिंह, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर अंशदीप ने ग्राम पंचायत गुड़ामालानी के रिकार्ड का निरीक्षण करने के साथ विकास कार्याें का अवलोकन किया।




मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री ने किया राष्ट्रीय सेमिनार का पोस्टर विमोचन

 बाड़मेर  । 15 अक्टूबर । आगामी 2 और 3 नवंबर को बाड़मेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सांस्कृतिक सेमिनार का पोस्टर राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने होटल गुडाल में विमोचित किया । सेमिनार  के संयोजक ओम जोशी ने बताया कि आगामी माह में होने वाले इस राष्ट्रीय सांस्कृतिक  सेमिनार में लगभग 20 राज्यों के 60 संस्कृति कर्मी शिरकत करेंगे ।  वे लोग भारत की कला संस्कृति और परंपराओं पर गहन विचार विमर्श  करेंगे और विचारों का आदान-प्रदान होगा  । बाड़मेर के ऐतिहासिक प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा  । जोशी ने  बताया कि इस अवसर पर  बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन,  चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,  ताराचंद  जातोल,  समन्वयक पुरुषोत्तम खत्री,  संपत राज लुनिया, फतेह खान  और ओम जोशी उपस्थित थे  । इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा अवसर है कि देश भर के संस्कृति कर्मी बाड़मेर के मरुस्थल में एकत्रित होकर संपूर्ण देश की कला संस्कृति और परंपराओं पर विचार विमर्श करेंगे  । उन्होंने कहा कि इससे राजस्थान की कला संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।

जिला कलक्टर ने किया उपखंड एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण

बाड़मेर, 15 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार को गुड़ामालानी उपखंड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने उपखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई को आमजन के कार्य प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गुड़ामालानी पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान विकास अधिकारी नरेंद्र सोऊ ने पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे मनरेगा एवं अन्य योजनाओं में प्रगतिरत
विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया।


वास्तविक हकदार को मिले सरकारी योजनाओं का फायदाः डा. कल्ला

अधिकारियों को बीस सूत्री कार्यक्रम के विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बाड़मेर,15 अक्टूबर। सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का फायदा ऐसे लोगाें को मिलना चाहिए, जिनके लिए उनकी प्लानिंग की गई है। इसको लेकर राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
प्रभारी मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने कहा कि संबंधित विभाग बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित किए गए लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। इसके लिए समन्वित प्रयास के साथ प्रभावी मोनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के सुझावों की पालना के साथ योजनाओं की क्रियान्विति में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रभारी मंत्री डा. कल्ला ने कहा कि मनरेगा के तहत सामुदायिक कार्याें को प्राथमिकता देने के साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्याें में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने मनरेगा के तहत प्रतिदिन मजूदरी में इजाफा करने के लिए निर्धारित कार्य को संपादित करने के लिए श्रमिकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले में टिडडी दल की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर नियंत्रण गतिविधियां चलाने के अलावा आमजन में इसके प्रति जागरूकता के लिए अधिकाधिक प्रसार-प्रसार किया जाए। उन्होंने समस्त ई-मित्र केन्द्रों पर संपादित किए जाने वाले कार्याें के लिए निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न ऋण योजनाओं के जरिए अधिकाधिक लोगाें को लाभांवित करवाकर आत्म निर्भर बनाएं। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री डा. कल्ला ने विद्युत कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण विकास की योजनाओं , ऋण वितरण समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने कहा कि ऐसे प्रकरण जिनका राज्य स्तर पर समाधान किया जाना है, उनके बारे में सूचना भिजवाई जाए। ताकि वे राज्य स्तर पर बाड़मेर जिले की पैरवी कर सके। शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि मनरेगा में जल संरक्षण से जुड़े कार्याें को प्राथमिकता दें। उन्होंने रामसर एवं गडरारोड़ क्षेत्र में परंपरागत जल स्त्रोतों बेरियां के जीर्णाेद्धार की जरूरत जताई। उन्होंने टिडडी नियंत्रण के लिए चलाई जा रही गतिविधियों को नाकाफी बताया। उन्होंने गोचर भूमि पर बढते अतिक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि काश्तकारों की आपसी सहमति से ग्रेवल सड़क का कार्य करवाया जाएं। उन्होंने कहा कि आवास योजनाओं से लाभांवित करवाने के लिए भूमिहीन परिवारों को पटटा देने अथवा अन्य कोई विकल्प तलाशा जाए। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क करवाने का मामला उठाया। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में पटटों के अभाव में आवास योजनाओं से आमजन के वंचित होने का मामला उठाते हुए कहा कि इसके लिए निर्धारित राशि अधिक होने से गरीब व्यक्ति इसकी व्यवस्था नहीं कर पाते। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि चौहटन क्षेत्र में बारिश के कारण कई सड़कों में गडडे हो गए है, इससे हादसे होेने की आशंका है। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने की जरूरत जताई। उन्होंने नर्मदा नहर की वितरिकाओं से मिटटी हटवाने तथा वंचित बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन से लाभांवित का मामला उठाया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय पर जर्जर आईटीआई भवन से हादसा हो सकता है। उन्होंने इसको हटवाकर इसके स्थान पर अन्य निर्माण करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय से वंचित लोगाें को लाभांवित कराया जाए। जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद ने किसानों को खरीफ फसल का ऋण नहीं मिलने की बात कही। जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत  एक सामुदायिक कार्य स्वीकृत किया जा रहा है, जिस पर अधिकाधिक श्रमिकों को नियोजित किया जा सके। उन्होंने शौचालय निर्माण से वंचित ग्रामीणों के ग्राम पंचायत वार प्रस्ताव आगामी 15 दिनों  में भिजवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों को आवंटित लक्ष्यों एवं अब तक की प्रगति के बारे में अवगत कराया।  बैठक में एपीएल परिवारों को गेहूं नहीं मिलने, मनरेगा में निर्मित ग्रेवल सड़कों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़कों पर पेचवर्क, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण करवाने समेत विभिन्न प्रकरणों से अवगत कराया गया। चौहटन प्रधान कुंभाराम, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने जन समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  
आरओ प्लांट शुरू करवाने के निर्देश बैठक के दौरान शिव विधायक अमीन खान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने बाड़मेर जिले में आरओ प्लांट सुचारू रूप से संचालित नहीं होने का मामला उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री डा. कल्ला ने संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों के जरिए इनको शुरू करवाने एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट से आगामी बैठक में अवगत कराने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव डॉ.वीणा प्रधान ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

प्रभारी सचिव ने माधासर मंे ग्रेवल सड़क एवं आवास निर्माण का अवलोकन किया

बाड़मेर,15 अक्टूबर। प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने बाड़मेर जिले के बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने मरीजों से रूबरू होकर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली।
प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण काउन्टर, निःशुल्क जॉच केन्द्र, लेबर रूम तथा विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क दवाईयों आदि के बारे में मरीजों से पूछताछ की। इस पर मरीजों ने स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध होने की जानकारी कराई। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई व्यवस्था पर सन्तोष जताते हुए इसे आगे भी बरकरार रखने के निर्देश दिए। इससे पूर्व प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने बायतु पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा के तहत निर्मित एनएच 112 से रोजियानाडी ग्रेवल सडक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस सड़क के बनने से लगभग 20 ढाणियां जुडी है। इसके पश्चात् माधासर ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित मालुदेवी पत्नी रूगनाथराम के टांका निर्माण कार्य का अवलोकन किया। लाभार्थी मालूदेवी ने बताया कि टांका निर्माण होने से उसके परिवार को पानी की समस्या से निजात मिल गई है। इसी तरह डॉ. प्रधान ने माधासर में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वरजुदेवी पत्नी मोटाराम के आवास निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होने आवास निर्माण कार्य को नोर्म्स के अनुसार शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड, बायतु विकास अधिकारी अमित कुमार, चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

बारासण मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल मंगलवार को

बाड़मेर,14 अक्टूबर। बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को जिला कलक्टर अंशदीप रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर उपखंड एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गुड़ामालानी पंचायत समिति की बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को रात्रि चौपाल आयोजित होगी। ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे को मौके पर निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार,नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार होगी विभागीय समीक्षा

बाड़मेर,14 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंशदीप की ओर से की जाने वाली विभागीय समीक्षा के कार्यक्रम मंे बदलाव किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को प्रातः 9.30 से 10 बजे के मध्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ एनएचएआई एवं एनएचडब्ल्यू की भी विभागीय समीक्षा की जाएगी। उनके मुताबिक प्रत्येक बुधवार को सांय 5 से 6 बजे के मध्य रसद कार्यालय के साथ सहायता, लेखा एवं डीआरए सेक्शन की विभागीय समीक्षा की जाएगी। इसी तरह प्रत्येक शुक्रवार को सांय 4 से 4.30 बजे तक कृषि, उद्यानिकी, डेयरी एवं पशुपालन विभाग की गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा की जाएगी। जबकि अन्य पूर्व मंे निर्धारित कार्यक्रम यथावत रहेंगे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...