शुक्रवार, 23 जून 2023

जिले में अब तक 6 लाख 09 हजार से अधिक परिवार हुए लाभान्वित

31 लाख 45 हजार से अधिक गारन्टी कार्ड जारी

बाडमेर, 23 जुन। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 6,09,532 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 31,45,549 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 4,82,264 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 4,82,264 इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2,80,988, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 3,61,656, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 42,863, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 3,94,492, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4,64,527, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1,86,800, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4,38,244, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 11,451 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 31,45,549 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

जल शक्ति अभियान ‘‘कैच द रैन‘‘- 2023 अन्तर्गत बैठक आयोजित

बाडमेर, 23 जुन। जल शक्ति अभियान ‘‘कैच द रैन‘‘- 2023 अन्तर्गत भारत सरकार के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रीतम बी. यशवन्त एवं जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

भारत सरकार के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रीतम बी. यशवन्त ने जिले के प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं उन्हे रिचार्ज करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान पी.पी.टी. के माध्यम से जिले में जल संरक्षण के संबंध के किये जाने वाले कार्यों का प्रर्दशन किया गया। जिले के प्राकृतिक जल स्त्रोतों को फोटो के माध्यम से बताया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय भू वैज्ञानिक अरीजीत मित्रा ने ग्राउण्ड भू-जल स्तर को सुधारने हेतु सभी पेयजल स्त्रोतों का जीयों टैग कर 50 मीटर के दायरे में वृक्षारोपण के साथ विकसित करने को कहा ताकि भू-जल स्त्रोतों को मानसुन अवधि में रिचार्ज किया जा सके।
जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संग्रहण का वृहद अभियान चलाने, परम्परागत जल स्त्रोतों का रखरखाव एवं पुनरूद्वार करने, भू-जल पुनर्भरण सुनिश्चित करने, वृहद वृक्षारोपण के साथ जनजागृति अभियान चलाने की बात कही।
इस दौरान बुन्डीवाड़ा बालोतरा में विकसित किये गये अनार की खेती पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिसके माध्यम से बताया गया कि कम पानी की उपलब्धता के बावजुद बुन्द-बुन्द सिचाई के माध्यम से कर पानी से क्षेत्र के कियानों को आत्मनिर्भर बनाया गया तथा उनकी आय में वृद्धि के नये आयाम स्थापित किये गये।
बैठक के दौरान प्रशिक्षु आई.ए.एस. निवृत्ति अवहद सोमनाथ, शिव उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम, राजकीय बालिका महाविद्यालय के प्राचार्य हुकमाराम सुथार समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

रीप 2023 प्रक्रिया द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर में प्रवेश प्रारंभ

बाड़मेर, 23 जुन। राजस्थान में संचालित सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने हेतु रीप 2023 द्वारा प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी रीप 2023 प्रक्रिया द्वारा ऑनलाईन आवेदन कर सकते है एवं प्रवेश से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी हेतु महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर ले सकते है।

महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में फॉर्म भरने की सुविधा भी उपलब्ध है प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी वेबसाईट www.reap2023.com पर जाकर 28 जुन तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है। फार्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, जीईई मैन्स के प्राप्तांक (यदि जीईई दिया है). ई-मेल आई.डी. आधार कार्ड, मोबाईल नं. जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र साथ लाए।
उन्होंने बताया कि हाल ही में जालोर में पेट्रोल भण्डार पाये गये है जिसमें जल्द ही पेट्रोल खनन की संभावना है। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर फीडर इंस्टीट्यूट की तरह कार्य करेगा। जिससे आने वाले समय में यहां से इंजीनियरिंग करने वाले छात्र क्षेत्र की एनर्जी इंडस्ट्री में अपने तकनीकी ज्ञान का योगदान दे सकेंगे तथा यहां के छात्रों इंडस्ट्रीज व क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे। बाडमेर, जैसलमेर एवं जालोर जिले एनर्जी हब बन चुके है। यहां पेट्रोलियम, पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, गैस एवं तापीय ऊर्जा के उचित स्त्रोत उपलब्ध है, जो न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पुरे भारत की ऊर्जा खपत को पूरा करने में सक्षम है। पचपदरा में रिफाइनरी का कार्य अंतिम चरण पर है जिसमें विद्यार्थियों के रोजगार की अपार संभावनाये है। 21वीं सदी की औद्योगिक एवं ऊर्जा क्रांति पश्चिमी राजस्थान से ही प्रारंभ होगी तथा इंजीनियरिंग कॉलेज इस क्रांति में एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में पेट्रोलियम, कैमिकल, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ईलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग इत्यादि ब्रांच संचालित है तथा यहां उपलब्ध सभी ब्रांचेज उपरोक्त इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है जिस कारण यहाँ पर इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। यहां से इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को राजस्थान से बाहर पलायन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी क्योंकि उनको यही पर इंडस्ट्रीज में अपना कैरियर बनाने के उचित विकल्प प्राप्त होंगे।
-0-

महंगाई राहत शिविर - नेतराड़, बामणी और स्वामी का गांव ग्राम पंचायत पर 24 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 23 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 24 जून को जिले में जाखड़ों की ढाणी, सिणली जागीर, लीलाडा, नोखड़ा, खारा राठौड़ान, धनोणी मेघवालों की ढाणी, सोनड़ी, बामणोर अमीरशाह, ऊचिया, भलरों का बाड़ा, पंऊ के साथ जुना पतरासर, रावतसर, दुर्गापुरा, खारापार, कुम्हारों की बेरी, नेतराड़, बामणी और स्वामी का गांव ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 44 के अम्बेडकर भवन में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 के आशापुरा मन्दिर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

आमजन में जागरूकता से आत्महत्या पर लगेगा अंकुश

सकारात्मक सोच के दृष्टिकोण से आएगा बदलाव - पुरोहित

बाड़मेर, 23 जून। आमजन में जागरूकता से ही आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगेगा। सबके समन्वित प्रयासों से हम जिले में ऐसी घटनाओं को रोक पाएंगे। यह बात जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने शुक्रवार को जिले में आत्म हत्याओं को रोकने के लिए जिला स्तर पर अनमोल जीवन जागरूकता अभियान की समीक्षा के दौरान कही।
कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखें। क्षणिक आवेश में आकर आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने अभियान के दूसरे चरण के प्रारंभ से पूर्व इसमें हितभागी सभी लोगो के अलग अलग ग्रुप बनाकर आत्महत्या के कारणों और सुझावों पर व्यापक प्रस्ताव आमंत्रित करने और तदनुरूप कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि अवसाद ग्रसित लोगों की समस्याओं की पहचान, समझाईश एवं उपचार में जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, एएनएम, आशा सहयोगिनीयों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहयोग लिया जाएगा। उन्होने कहा कि सभी मिलकर कार्य करोंगे तो अभियान सार्थक होगा।
इस दौरान प्रक्षिषु आई.ए.एस निवृत्ति अवहद सोमनाथ ने कहा कि क्षणिक आवेश में आकर आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होने जिले में हुई आत्महत्याओं के कारणों पर प्रकाश डालते हुए लोगों में आत्महत्या की सोच को बदलने के लिए मुहिम चलाने की आवश्यकता जताई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित ने कहा कि आत्महत्या घोर अपराध है, आत्महत्या की रोकथाम हेतु जन जन तक जागरूकता पहुंचानी होगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्रपालसिंह समेत केयर्न वेदांता, जेएसडब्लू, निजी संगठनों और स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने आत्महत्याओं की रोकथाम से जुड़े सुझाव रखे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...