गुरुवार, 5 जुलाई 2018

अग्नि पीड़ितांे को 1.67 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 05 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे 15 अग्नि पीड़ितांे को 1 लाख 67 हजार 300 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर अग्नि पीड़ित मांगता निवासी कानाराम को 18200, श्रीमती दमीदेवी निवासी सूरते की बेरी को 22300, सुदाबेरी निवासी चेनाराम को 14100, डूंगराराम निवासी मुकने का तला को 16100, बोर चारणान निवासी केसाराम को 12 हजार, मोटवी नगर निवासी हेमाराम को 16100, लुंबाणियांे की ढाणी निवासी पारसनाथ को 4100, शेरूखान निवासी बड़नावा जागीर को 16100, नारणाराम निवासी रिछोली, नेवरी निवासी नारायणराम को 4100-4100 रूपए, अलीखान निवासी माडपुरा को 7900, राठौड़ांे का तला निवासी सभाई को 12 हजार, मठाराणी मेघवालांे की ढाणी निवासी ढेली देवी को 7900, झणकली निवासी पुरखसिंह को 8200, देतानी निवासी हेमजखान को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 को


                बाड़मेर, 05 जुलाई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 12 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियांे को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

सरली मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल 17 को


                बाड़मेर, 05 जुलाई। सरली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 17 जुलाई को जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पूर्व मंे सरली मंे रात्रि चौपाल की प्रस्तावित 6 जुलाई की तिथि को परिवर्तित कर 17 जुलाई किया गया है। रात्रि चौपाल मंे समस्त विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

पाक विस्थापितांे के संबंध मंे बैठक 23 जुलाई को

                बाड़मेर, 05 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे वास कर रहे पाक विस्थापितांे की विभिन्न समस्याआंे के समाधान के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 23 जुलाई को सांय 4 बजे रखी गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की ओर से प्रस्तुत सुझावांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करने तथा पाक विस्थापितांे की समस्याआंे के निराकरण संबंधित मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त


                बाड़मेर, 05 जुलाई। जयपुर मंे आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष मंे नियुक्त कार्मिकांे के अलावा 6 से 8 जुलाई तक प्रत्येक पारी वार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि नायब तहसीलदार मोतीराम को प्रथम पारी प्रातः 7 से दोपहर 2 बजे, द्वितीय पारी मंे नायब तहसीलदार हेमराज को दोपहर 2 से रात 10 बजे, तृतीय पारी मंे सहायक निदेशक उद्यानिकी पदमसिंह भाटी को रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियांे को निर्धारित पारी मंे डयूटी संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के यात्रियांे की लाटरी निकाली


                बाड़मेर, 05 जुलाई। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के यात्रियांे की लाटरी निकाली। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना 2018 मंे बाड़मेर जिले से 830 लोगांे ने आवेदन किया था।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित प्रबंध समिति ने गुरूवार को प्रातः 11 बजे कंप्यूटराइज लाटरी प्रक्रिया से तीर्थ यात्रा के लिए यात्रियांे का चयन किया। इसके तहत हवाई यात्रा की मुख्य सूची मंे 119 यात्री, हवाई यात्रा की आरक्षित सूची मंे 119 यात्री, हवाई अचयनित सूची मंे 225 तथा रेल यात्रा की मुख्य सूची मंे 47 यात्री, रेल यात्रा की आरक्षित सूची मंे 47 तथा रेल अचयनित सूची मंे 244 यात्रियांे का चयन किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, देवस्थान विभाग के रमेश जांगिड़ उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...