बुधवार, 29 जून 2022

विश्वसनीय सांख्यिकी आंकड़े ही योजनाओं की सफलता के आधार- लोकबन्धु

बाड़मेर, 29 जून। विश्वसनीय सांख्यिकी आंकड़े ही योजना की सफलता के आधार होते हैं, देश, प्रदेश, जिले एवं समस्त स्तर की योजनाओं के आधार ये सांख्यिकी के आंकड़े ही होते है। ये उद्गार प्रो. पी.सी. महालनोबिस के 129 वें जन्मदिवस के अवसर पर सांख्यिकी विभाग बाड़मेर द्वारा मनाये गये 16वें सांख्यिकी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर लोकबन्धु ने व्यक्त किये।

उन्होंनें सांख्यिकी आंकड़ों की महता को रेखांकित करते हुए बताया कि इन आंकड़ों के आधार पर चाहे देश के प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री, केबिनेट सचिव हो या मुख्य सचिव, सभी इन्हीं आंकड़ों के आधार पर ही योजना व देश के उन्नति व प्रगति को प्रस्तुत करते है। उन्होनें बताया कि यदि इन आंकड़ों में विश्वसनीयता का अभाव पाया जाता है तो योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से कर पाना मुश्किल है।
16 वें सांख्यिकी दिवस की मुख्य थीम ‘‘सतत विकास के लिए डाटा ‘‘ विषय पर मुख्य वक्ता सेवा निवृत प्रोफेसर डॉ. बंशीधर तातेड़ ने प्रो.पी.सी. महालनोबिस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा प्रतिपादित महालनोबिस दूरी के सिद्धान्त व राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वे के बारे में सभी सांख्यिकी कर्मियों को अवगत कराया। उन्होनें बताया कि भारत के भविष्य दृष्टा प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा श्री महालनोबिस के द्वारा प्रतिपादित प्रतिदर्श सर्वे की महता को ध्यान में रखते हुए उन्हें भारत मे कृषि एवं बेरोजगारी दूर करने हेतु योजना निर्माण करने का महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु राष्ट्रीय आय समिति का अध्यक्ष नामित किया गया। उन्होंने बताया कि जहां कठिनता है वहां ही सफलता है। सांख्यिकी तथ्यों व आंकड़ों के बिना कोई भी शौध नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में विभिन्न प्रकार के एक्जिटपोल की थ्योरी पी.सी. महालनोबिस के सर्वे का ही नतीजा है।
कार्यक्रम में श्री हीरालाल मालू नें सांख्यिकी आंकड़ों के संकलन में आने वाली परेशानियों व उनकी सारगर्भिता के बारे में विस्तृत रूप से अपने अनुभव सांझा किये।
कार्यक्रम संयोजक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़,   द्वारा जिले में किये जा रहे सांख्यिकी विभाग के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को अवगत करवाते हुए समस्त कार्मिकों को आंकड़ों के संग्र्रहण, वर्गीकरण, विश्लेषण एवं प्रस्तुतिकरण के लिए आंकड़ों की विश्वसनीयता पर बल दिया।
कार्यक्रम में विकास अधिकारी नवलाराम ने पंचायतीराज विभाग में सांख्यिकी आंकड़ों के महत्व को रेखांकित किया। उप निदेशक कृषि विस्तार वीरेन्द्र सिंह ने कृषि एवं सांख्यिकी विषय पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा विभागीय कार्यो का विस्तृत प्रजेन्टेशन दिया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धनाऊ आशीष कुमार, सांख्यिकी निरीक्षक मूलचन्द जांगिड़, संगणक सुनील कुमार सुथार, को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक कृषि विभाग पदम सिंह, एडीईओ नरसिंह प्रसाद जांगिड़, बीएसओ समदड़ी लालाराम चौधरी, बीएसओ बालोतरा दीपाराम, सांख्यिकी अधिकारी, नख्ताराम ईसराम, सहायक सांख्यिकी अधिकारी सोहनलाल चौपड़ा,  कैलाश कुमार, एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। अन्त में सांख्यिकी निरीक्षक मूलचन्द जांगिड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-








जिला कलक्टर की जिलेवासियों से अपील

बनाए रखें परस्पर सौहार्द, अफवाहों पर ध्यान नहीं दे

बाड़मेर, 29 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिलेवासियों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। उन्होने कहा कि बाड़मेर का इतिहास रहा है कि यहां सभी लोग आपसी भाईचारा एवं सदभाव के साथ रहते आए है, इस परम्परा को आगे भी कायम रखे।
जिला कलक्टर ने आमजन से आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं किसी तरह का माहौल खराब करने वाले, भडकाउ वीडियों अथवा अन्य किसी प्रकार की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की अपील की है। उन्होने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर ऐसी कोई टिप्पणी लाइक, शेयर एवं सब्सक्राइब नही करने एवं भ्रामक खबरों से दूर रहने की अपील की है, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी सूचना या संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दे एवं जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए।
उन्होने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर सतत् निगरानी रखी जा रही है तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।    
      जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक या संदिग्ध जानकारी मिलने पर तुरन्त प्रशासन एवं पुलिस के ध्यान में लाया जाए। उन्होने आमजन से आहवान किया है कि वे जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करे एवं सभ्य नागरिक होने का परिचय दें।
-0-

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

तत्कालिक सहायता के प्रकरणों में तत्परता दिखाए

बाड़मेर, 29 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को बैठक लेकर पानी बिजली समेत आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की एवं आगामी बारिश की सीजन के मद्देनजर तैयारियों के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि कई बार तात्कालिक सहायता के प्रकरणों में भी अनावश्यक देरी की जाती हैं जबकि इन प्रकरणों में पीड़ित को तुरंत राहत पहुंचाने की जरूरत होती हैं। उन्होंने विशेष कर आगजनी, आकाशीय बिजली एवं सड़क दुर्घटना सहायता के मामलो में लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए दो एवं तीन साल पुराने प्रकरणों में सम्बंधित व्यक्ति की जिम्मेदारी तय करआरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने को राजस्व प्रशासन चुस्त दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवो के संग अभियान की समाप्ति के बाद 30 जून से पहले के कोई भी नामांतरण, सीमा ज्ञान एवं नेखम बन्दी के प्रकरण बकाया नही रहने चाहिए।
    इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश करने वाला हैं एवं जिले में जल्दी ही बारिश की सीजन शुरू हो जाएगी। ऐसे में सभी सम्बंधित विभाग अपनी तैयारी पूरी कर ले। बाढ़ बचाव के आवश्यक बन्दोबस्त समेत कंट्रोल रूम चालू रहे है। साथ ही बारिश के दौरान एवं बाद में बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे।
  जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियो को नियमित रूप से अपने क्षेत्र में पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने के निर्देश दिए एवं कानून व्यवस्था पर सजग एवं सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना के मद्देनजर अपने सूचना तंत्र को भी मजबूत रखें।
  उन्होंने समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार टेंकरो से पेयजल परिवहन कराने को भी कहा। उन्होंने अकाल सहायता के तहत किये जा रहे पेयजल परिवहन की नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के काम को मुस्तेद रहते हुए सटीक तरीके से करने को कहा। उन्होंने कुपोषण एवं एनीमिया के साथ साथ सम्बंधित परिवार को सामाजिक सुरक्षा के दायरे को भी जांचने को कहा। उन्होने जनआधार नामांकन एवं सीडिंग कार्य की प्रगति समीक्षा की।
   इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के भौतिक सत्यापन के बारे में बताया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने निर्माण श्रमिकों के आवेदकों के भौतिक सत्यापन की प्रगति, अग्नि सहायता एवं आकाशीय बिजली प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-

कायम रहे बाड़मेर की प्रेम एवं सौहार्द की परम्परा

जिला कलक्टर ने ली जिला शांति समिति की बैठक

बाड़मेर, 29 जून। बाड़मेर जिला प्रदेश में अपने प्रेम, भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता रहा है, यह परम्परा आगे भी कायम रहनी चाहिए। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में यह बात कही।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने उदयपुर की घटना को मद्देनजर रखते हए जिला शांति समिति की सदस्यों से आह्वान किया कि वे जिले में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण व भाईचारे का माहौल बना रहे इसके लिए प्रशासन को सहयोग दे एवं यह संदेश आमजन तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस हर स्तर पर मुश्तैद है एवं जिले में धारा 144 भी लागू की गई है जिसकी भी सख्ताई से पालना की जा रही है। उन्होंने कहा कि शान्ति समिति के सदस्य समाज के मौजिज व्यक्ति है एवं वे लोगों को यह संदेश दे कि वे बाड़मेर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे को बनाएं रखें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साथ ही इस घटना से सम्बन्धित विडियों या सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करे। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि यदि किसी भी जगह साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने के लिए कोई व्यक्ति घटना करता है या इसकी सूचना मिलती है तो वे तत्काल ही जिला व पुलिस प्रशासन को सूचना दे ताकि समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा सके।
  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने समाज के मौजिज व्यक्तियों से अपील की है कि वे जिले में प्रेम एवं भाईचारा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए युवाओं को प्रेरित करे कि वे किसी भी प्रकार का अवांछनीय कृत्य नहीं करे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मुस्तैदी के साथ कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत कृत्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह एवं सूचना पर विश्वास नहीं करने का आह्वान किया, वहीं कोई गलत पोस्ट डाली जाती है तो उसको लाईक भी नहीं करे। उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाएं रखने में सभी को अपनी-अपनी भागीदारी निभाने की भी बात कही। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी देवा राम चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी को भी प्रेम एवं भाईचारे के लिए प्रेरित करें।
    इस दौरान धनराज जोशी, नजीर मोहम्मद, अम्बालाल जोशी, मोहम्मद मंजूर कुरेशी के साथ ही अन्य सदस्यों ने कहा कि उदयपुर की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि अपराधी का कोई धर्म एवं जात नहीं होती है एवं ऐसे व्यक्ति को कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमारे जिले में सदैव ही साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहा है और हर समाज व धर्म में प्रेम व भाईचारा कायम है तथा हम इस परम्परा को बनाएं रखेगे एवं आवश्यकता पड़ने पर पूरा सहयोग प्रदान करेगे।
    बैठक में तहसीलदार प्रेमसिंह, मनोहर बंसल, स्वरूपसिंह, अबरार मोहम्मद, जाकिर हुसैन समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...