रविवार, 27 फ़रवरी 2022

नरेगा कार्यों की लगातार दूसरे दिन धरातल पर पड़ताल

 मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने किया औचक निरीक्षण

बाड़मेर, 27 फरवरी।जिले में धरातल पर विकास कार्यो की पड़ताल को लगातार दूसरे दिन रविवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु ने महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण किया।
     मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने सबसे पहले बारमेर पंचायत समिति की जसाई पंचायत में असाडा बेरी सिथत धर्मसर नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 22 श्रमिक उपस्थित पाये गये। नियोजित श्रमिको द्वारा प्रति दिन किये गये कार्य की जाचं की गई। प्रति दिन ली जाने वाली हाजरी के संबंध में जानकारी से संबंधित आ रही समस्याओं का मोके पर समाधान कर, पूर्व में किये कार्य की नाप, प्रति दिन की टास्क, श्रमिके के छाया, पानी, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। रतनू ने श्रमिको से पूर्व पखवाडो में कितनी हाजरी प्रति दिन प्राप्त हुई, के संबंध मे पुछने पर श्रमिको ने बताया कि  पूर्व 200 रूपये प्रति दिन प्राप्त हुए है। कम मजदुरी प्राप्त होने पर  तकनीकी सहायक को निर्देश दिये की भविष्य में श्रमिको को पांच-पांच के ग्रुप में नियोजित कर प्रति दिन टास्क में सुधार किया करे।
   इसके बाद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने
 प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवासों की ग्राम विकास अधिकारी से समीक्षा की एवं स्वीकृत सम्पूर्ण आवासो को तीन माह में पूर्ण कराने के निर्देष दिये गये। उन्होंने मौके पर ही श्रीमती तेजू देवी एवं सरू देवी कें स्वीकृत आवासों का निरीक्षण किया एवं संबंधित लाभार्थी द्वारा द्वितीय किस्त का  भुगतान करने हेतु निवेदन करने पर ग्राम विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि आज ही द्वितीय किश्त हेतु जियोटेग कर फोटो अपलोड करे। ताकि लाभार्थी को द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा सके।
    रतनू ने रविवार को बाड़मेर ब्लॉक की ही मारुड़ी पंचायत की बोधसरा नाडी खुदाई कार्य का जायजा भी लिया। निरीक्षण के समय कुल 58 श्रमिक उपस्थित पाये गये है । नाडी कार्य पर नियोजित मेट श्रीमती चन्दरी देवी एवं श्रीमती दाया देवी  से पूर्व में किये कार्य की नाप, प्रति दिन की टास्क, श्रमिके के छाया, पानी, मेडिकल किट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। श्रमिको से पूर्व पखवाडो में टास्क कितनी प्राप्त हुई श्रमिको ने बताया कि पूर्व 209 रूपये प्रति दिन प्राप्त हुए है। कम टास्क पर तकनीकी सहायक को निर्देष दिये की भविष्य में श्रमिको को पांच-पांच के ग्रुप में नियोजित कर प्रति दिन टास्क में सुधार किया जावे। ताकि श्रमिको को पुरी मजुदरी प्राप्त हो।  
जांच के दौरान धर्मसर नाडी पर नियोजित मेट हिम्ताराम द्विव्यांग द्वारा प्रति दिन श्रमिको की हाजरी एवं उससे संबंधित समस्त जानकारी रखने पर उन्हे धन्यवाद दिया गया।
-0-








72 दिव्यांगजनों के जीवन को अब मिलेगी गति

कमजोरवर्ग के सशक्तिकरण को सरकार कृत संकल्प

बाड़मेर, 27 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र 2020-21 की बजट घोषणा के अंतर्गत बाड़मेर जिले में स्कूल एवं कॉलेज जाने वाले और स्वरोजगार करने वाले दिव्यांग युवक-युवतियों को रविवार को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में  72 स्कूटीया वितरित की गई।   
  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी थे जबकि अध्यक्षता राजस्थान राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने की। वही विशिष्ठ अतिथि दीपक माली, सभापति नगर परिषद और विशिष्ट अध्यक्ष लोक बन्धु, जिला कलेक्टर रहे। 
  इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगों के हितों के प्रति हमेशा से ही सजग एवं संवेदनशील रही है तथा आगे भी इनके उत्थान के लिए कृत संकल्प है। वहीं राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष जैन  ने कहा कि स्कूटी दिव्यांग जनों के जीवन को आर्थिक रूप से सशक्त करने, आवागमन को सरल बनाने के साथ ही समाज में दिव्यांगजनों को स्वाभिमानी बनाने में मील का पत्थर   साबित होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस योजना के नियमों में योग्य ना होने की वजह से जो दिव्यांग भाई बहन स्कूटी से वंचित रह गए हैं उनको भी अन्य फंड से स्कूटी दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
 इस कार्यक्रम में रतन खत्री  भूतपूर्व चैयरमेन नगरपरिषद बालोतरा ,सुरेंद्र प्रताप सिंह सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, भवानी शंकर शर्मा कीर्ति मोटर और मोहन सिंह जी राठौड़ कीर्ति मोटर, पूनमचंद सेंवर समाजसेवी सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रमेश मिर्धा ने  तथा पुखराज सारण सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग बाड़मेर ने धन्यवाद किया।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...