शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदो पर होगी भर्ती

पुलिस थाना स्तर पर होगा चयन परीक्षा का आयोजन

 बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिला प्रशासन के सहयोग एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा ग्लोबल इण्डिया स्कील डवलपमेंट के तहत जिले के ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवको की सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। यह चयन परीक्षा 

 पुलिस थाना स्तर पर आयोजित होगी।

  जिला रोजगार अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना स्तर पर सुरक्षा जवानो के 225 पदो और सुरक्षा सुपरवाईजर के 25 पदो पर भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती स्थल ही पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। भर्ती के लिये योग्यता दसवीं पास, लम्बाई 168 से.मी. वजन 56-90 किलो, सीना 80-85 से.मी. आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिये, जिसके साथ शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फीजिकल फीट होना चाहिये। सफल अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। सुरक्षा जवान का वेतन 12 हजार से 18 हजार और सुरक्षा सुपरवाईजर का वेतन 14 हजार से 20 हजार तक तथा मानदेय सालाना वेतन वृद्धि प्रमोशन पी.एफ.ई., एस.आई.सी., ग्रेचयुटी बोनस, मेडिकल की सुविधा, इंश्योरेन्स एवं दुर्घटना बीमा 1 लाख से 6 लाख रूपये तक वेतन वृद्धि प्रमोशन आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जायेगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार औधोगिक क्षेत्र इण्डस्ट्रीयल एरिया, मल्टीनेशनल क्षेत्र, चित्तोड़गढ किला, कुम्भलगढ किला, मेट्रो हवाई अड्डा, बंदरगाह क्षेत्र में नियुक्ति दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि एस.एस.सी.आई. रिजनल ट्रेनिंग सेटर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह, मोबाईल नम्बर 8619863856, के द्वारा उपस्थित रहकर सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती चयन प्रकिया की जायेगी। 

  एस.एस.सी.आई. रीजनल ट्रेनिंग सेंटर, उदयपुर के वरिष्ठ अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि 2 जनवरी को पुलिस थाना सिणधरी, 3 जनवरी को पुलिस थाना पायला कला, 4 जनवरी को पुलिस थाना आडेल, 5 जनवरी को पुलिस थाना चौहटन, 6 जनवरी को पुलिस थाना सेड़वा, 7 जनवरी को पुलिस थाना धनाउ, 8 जनवरी को पुलिस थाना फागलिया, 9 जनवरी को पुलिस थाना रामसर, 10 जनवरी को पुलिस थाना गडरारोड़, 11 जनवरी को पुलिस थाना धोरीमन्ना, 12 जनवरी को पुलिस थाना गुड़ामालानी, 13 जनवरी को पुलिस थाना बालोतरा, 14 जनवरी को पुलिस थाना सिवाना, 15 जनवरी को पुलिस थाना शिव, 16 जनवरी को पुलिस थाना बायतु, 17 जनवरी को पुलिस थाना पाटोदी, 18 जनवरी को पुलिस थाना गिड़ा, 19 जनवरी को पुलिस थाना कल्याणपुर, 20 जनवरी को पुलिस थाना समदड़ी एवं 21 जनवरी को पुलिस थाना बाड़मेर मे किया जाएगा। जिसका समय सुबह 10 बजे से सांय 3 बजे तक रखा रहेगा।

-0-

जिला उद्यान विकास समिति की बैठक आयाजित

 बाडमेर, 30 दिसम्बर। जिला स्तरीय उद्यान विकास समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कृषि विभाग द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

 इस मौके पर जिला कलक्टर बन्धु ने जिला स्तरीय उद्यान विकास समिति के कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में संरक्षित खेती कार्यक्रम अर्न्तगत पॉली हाउस में हाई वेल्यु वेजिटेबल्स की रोपण सामग्री पर अनुदान पत्रालियों की वित्तिय स्वीकृति तथा सामुदायिक जल स्त्रोत निर्माण की पत्रालियों का अनुमोदन किया गया। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत उच्च मूल्य वाली सब्जियों के बीजों पर अनुदान के लिए पात्रता रखने वाले आवेदक के पास पॉलीहाउस या शेडनेट हाउस हो तथा उन्हें सिर्फ एक बार ही अनुदान देय होगा। आवेदक को अनुदान के लिए सांकेतिक लागत 125 रूपये प्रति वर्ग मीटर का 50 प्रतिशत या अधिकतम 2.5 लाख रूपये जो भी कम हो देय होगा। उन्होंने सामुदायिक जल स्त्रोत पर अनुदान के लिए पात्रता रखने वाले आवेदक को कम से कम तीन कृषकों के समुह एवं 10 हैक्टयर का जलग्रहण क्षेत्र तथा बरसाती पानी को सग्रहित करने लायक स्थान होना चाहिए। आवेदक को अनुदान के लिए 10 हजार वर्गमीटर डब्ल्युएचएस पर अधिकतम 20 लाख रूपये तक अनुदान एवं कम से कम 2500 वर्गमीटर पर आनुपातिक रूप से अधिकतम 5 लाख रूपये तक अनुदान देय होगा।

    बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान, कृषि उपनिदेशक वी आर सोलंकी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

-0-

गणतन्त्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा

 फ्लेगशिप योजनाओं पर आकर्षक झांकियों का होगा प्रदर्शन

 बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2023 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान गरीमामय कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आकर्षक होने के साथ-साथ राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप होने चाहिए। साथ ही इनमें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमो का समावेशन किया जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षक और राष्ट्र भक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां बनाई जाए। उन्होंने कार्यक्रम के बीच बीच में कोरोना जनजागृति के भी निर्देश दिए।

 इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम की शरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान के साथ होगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली जाएगी। इसके बाद माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।

   बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, कोषाधिकारी जसराज चौहान, उपनिदेशक, आईडीएस प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...