बुधवार, 30 मई 2018

रोजगार कार्यालय मंे केम्पस शिविर गुरूवार को


                बाड़मेर, 30 मई। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर बाडमेर में केम्पस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
                जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय की ओर से अक्षत कौशल योजना, व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व-रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस शिविर में भारतीय जीवन बीमा की ओर से बीमा एजेन्टों की भर्ती के लिए साक्षात्कार एवं भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त आरएसएलडीसी युवाओं को विभिन्न प्रकार के हूनर सीखने के लिए चयनित करेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कापी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ उपस्थित होकर केम्पस शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

उप चुनाव के लिए शाखाआंे का गठन


                बाड़मेर, 30 मई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज संस्थाआंे के रिक्त पदांे पर पंचायती समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के लिए 12 जून को मतदान होगा। उप चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न शाखाआंे का गठन कर प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि उप चुनाव संपादित करवाने के लिए चुनाव संचालन शाखा, मतदान दलांे एवं मतगणना दलांे के गठन, निर्वाचन लेखा संबंधित समस्त कार्य, अधिकारियांे एवं स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करने, चुनाव स्टोर, यातायात, मतपत्र मुद्रण एवं वितरण, रूट चार्ट, सामान्य शाखा, सांख्यिकी, पीओएल एवं रसद व्यवस्था,जोनल एवं एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, शिकायत एवं अवकाश प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष, मीडिया प्रकोष्ठ, कंप्यूटर सैल, ईवीएम तैयार एवं वितरण करने, नाम निर्देशन पत्र शाखा का गठन कर प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि उनके कार्यालय से चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कार्मिकांे को तत्काल चुनाव कार्यालय मंे उपस्थिति देने के लिए पाबंद करें। आदेशांे की अवहेलना करने पर निर्वाचन नियमांे के तहत कार्यवाही की जाएगी।

संभागीय आयुक्त गुरूवार को बाड़मेर आएंगे, समीक्षा बैठक शुक्रवार को


                बाड़मेर, 30 मई। संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता गुरूवार को बाड़मेर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान राजस्व लोक अभियान के तहत आयोजित होने वाले राजस्व शिविरांे का निरीक्षण करने के साथ विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संभागीय आयुक्त ललित कुमार गुप्ता गुरूवार को बालोतरा मंे आकड़ली तथा बाड़मेर पंचायत समिति मंे जूना पतरासर एवं बालेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार शिविर का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत संभागीय आयुक्त शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान फ्लेगशीप एवं अन्य योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इसके उपरांत संभागीय आयुक्त कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बलाउ जाटी मंे राजस्व शिविर का निरीक्षण करेंगे।

अग्नि पीड़ितों को 13 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


                बाड़मेर, 30 मई। उपखण्ड अघिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को आर्थिक सहायता के रूप में 12 लाख 91 हजार 400 रूपए  भुगतान की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाडमेर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत लूणा खंा पुत्र ईस्माईल खा मुसलमान निवासी मीठडा खुर्द जसाई को 12300 रूपये, मुबारक खान पुत्र ईस्माईल खा मुसलमान निवासी मीठडा खुर्द जसाई को 12300 रूपये, गोमदाराम पुत्र मूलाराम जाट निवासी मालाणी को 7300 रूपये, खेतसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत निवासी परा, जसाई को 8200 रूपये, जोगाराम पुत्र जवाराराम भील निवासी जहानपुर जूना पतरासर को 7900 रूपये, हुरमो देवी पत्नी आइ्रदानराम ढाढी निवासी माडपुरा सानी कवास को 4100 रूपये तथा फकीराराम पुत्र शेेभूराम मेघवाल निवासी डूंगरपुर को 12000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार चौहटन तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जबराराम पुत्र कुशलाराम भील निवासी ढोक को 4100 रूपये, भाखराराम पुत्र राणाराम सुथार निवासी केलनोर को 12000 रूपये, खुमाराम पुत्र वीरमाराम भील निवासी राणीसर गोलियार को 16100 रूपये, शंकराराम पुत्र चीनाराम भील निवासी केलनोर को 4100 रूपये, रामाराम पुत्र लाधाराम मेगवाल निवासी नया भोजासरिया को 16200 रूपये, तेजाराम पुत्र हिराराम जाट निवासी जाखडों की ढाणी रतासर को 14100 रूपये, हनुमानराम पुत्र रामचन्द्रराम जाट निवासी जाखडों की ढाणी रतासर को 20200 रूपये, घमण्डाराम पुत्र भंवराराम मेघवाल निवासी मेघपुरा जैसार को 12000 रूपये, बगताराम पुत्र कुम्भाराम दर्जी निवासी नाराणियों का तला तारातरा को 20500 रूपये, राउराम पुत्र चूनाराम जाट निवासी ऐरोवाला सोडियार को 28400 रूपयंे, हेमाराम पुत्र केसराराम जाट निवासी मते का तला (पनों की ढाणी) को 7900 रूपये, सुजाराम पुत्र गोरधनराम जाट निवासी बावडीकला को 11400 रूपये, तुलसीदेवी पत्नी कमालाराम भील निवासी ढोक को 4100 रूपये, राजूराम पुत्र कमलाराम सुथार निवासी केलनोर को 16100 रूपये, मेघराजसिंह पुत्र हडवंतसिंह राजपूत निवासी उम्मेदपुरा केलनोर को 15200 रूपये तथा लांगाराम पुत्र घमूराम मेघवाल निवासी सादुल की गफन को 16100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उन्होने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जिबिया पुत्र लतीफ खां मीरासी निवासी थूम्बली (पशु क्षति) को 31900 रूपये, पुखराजसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत निवासी रामदेवपुरा को 20200 रूपये, अचलाराम पुत्र हराराम जाट निवासी निम्बासर को 10000 रूपये, हराराम पुत्र सुरताराम जाट निवासी निम्बासर को 12000 रूपये, रूपाराम पुत्र मेहराराम सुथार निवासी जसे का गांव, हाथीसिंह का गांव को 4100 रूपये, गंगाराम पुत्र प्रभूराम जाट निवासी सिंगोडिया को 12000 रूपये, भगवानोणियों की ढाणी निवासी पदमाराम पुत्र लच्छाराम कुम्हार को 16400 रूपयंे, नगाराम पुत्र जवाराराम कुम्हार को 21600 रूपये एवं गोमाराम पुत्र जवाराराम कुम्हार को 22800 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह सेडवा तहसील अन्तर्गत नवातला बाखासर निवासी मुरीद पुत्र मेहरान मुसलमान को 7900 रूपये, मनु पुत्र मेहरान मुसलमान को 12000 रूपये, जानू पुत्र जामिन मुसलमान को 12000 रूपये, तमाची पुत्र मेहराण मुसलमान को 7900 रूपये, नवाब पुत्र जामिन मुसलमान को 12000 रूपये, नूरा पुत्र काबल मुसलमान को 16100 रूपये, अमीन पुत्र जिया मुसलमान को 12000 रूपये तथा ईटादा निवासी चुनाराम पुत्र सोमाराम सुथार को 4100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
                सिणधरी तहसील अन्तर्गत मूलाराम पुत्र सुजाराम मेघवाल निवासी डाबड भाटियान, एड सिणधरी को 12000 रूपयंे, अन्नाराम पुत्र भीखाराम जाट निवासी सेवरों की ढाणी डंडाली को 8200 रूपये, चूनाराम पुत्र देवाराम जाट निवासी शिवनगर टाकूबेरी को 4100 रूपये, चुतराराम पुत्र पदमाराम जाट निवासी नई राणेरी कमठाई को 12000 रूपये, नानगाराम पुत्र पदमाराम जाट निवासी नई राणेरी कमठाई को 28400 रूपये, कलाराम पुत्र काछबाराम निवासी गोलिया जेतमाल को 4100 रूपये, हंजाराम पुत्र पोकरराम मेघवाल निवासी इन्द्रानगर दांखा को 10000 रूपये, शंकरपुरी पुत्र चेनपुरी स्वामी निवासी टूंकिया को 10300 रूपये, मूलाराम पुत्र प्रतापाराम वादी निवासी दांखां को 14100 रूपये, उदाराम पुत्र भानाराम जाट निवासी घाचीडा को 7900 रूपये, राणाराम पुत्र उकाराम माली निवासी एडअमरसिंह की ढाणी, एड सिणधरी को 12300 रूपये, जवाराम पुत्र दीपाराम मेघवाल निवासी भाटियों का डेर को 8200 रूपये, रूगाराम पुत्र कालूराम कुम्हार निवासी हेमे की ढाणी को 4100 रूपये तथा ओमप्रकाश पुत्र भोमाराम जीनगर निवासी सिणधरी चारणान को 14200 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सिवाना तहसील अन्तर्गत डाउराम पुत्र छोगाजी पुरोहित निवासी ईटवाया सिवाना को 7900 रूपये, खीमसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत निवासी भाखरपुरा सिणेर को 4100 रूपये, बादराराम पुत्र जीवाराम भील निवासी परिहारों की ढाणी कांखी को 7900 रूपये, लुम्बाराम पुत्र बादाराम मेघवाल निवासी भाखरपुरा, सिणेर को 4100 रूपये तथा दीपाराम पुत्र हकमाराम मेघवाल निवासी वालियाना सिणेर को 7900 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। गुडामालानी तहसील अन्तर्गत प्रतापसिंह पुत्र डूंगराराम जाट निवासी बाण्ड को 12000 रूपये, वागाराम पुत्र हरिगांराम विश्नोई निवासी मौखावा को 8200 रूपये, रूपाराम पुत्र पूराराम जाट निवासी नेहरों को तला नोखडा को 4100 रूपये तथा जेठाराम पुत्र कानाराम जाट निवासी गोरमाणियों की ढाणी नया नगर को 6200 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार बायतू तहसील अन्तर्गत पूनमाराम पुत्र सोघाराम जाट निवासी काकडों की ढाणी को 4100 रूपये, हनुमानराम पुत्र मालाराम जाट निवासी दुर्गाणियों का तला लुनाडा को 6200 रूपये, चनणी देवी पत्नी खेमाराम जाट निवासी थलोसों की ढाणी को 4100 रूपये, आम्बसिंह पुत्र मेगसिंह राजपूत निवासी हीरा की ढाणी को 6200 रूपये, विशनाराम पुत्र टीकूराम जाट निवासी साईयों का तला हाल चौखाणियों का तला भीमडा को 12000 रूपये, हब्बास खां पुत्र सुल्तान खां जाति मोयला कुम्हार निवासी दानाणियों की ढाणी को 12300 रूपये, हीराराम पुत्र खंगाराम मेघवाल निवासी रूगोणी मेघवालों की ढाणी को 16100 रूपये, तीजो देवी पत्नी बाबुलाल मेगवाल निवासी पनावडा को 14100 रूपये, डालूराम पुत्र गेनाराम मेघवाल निवासी सेवनियाला को 16100 रूपये, अणसीदेवी पत्नी भूराराम सुथार निवासी हेमजी का पाना अकदडा को 16100 रूपये तथा भोमसिंह पुत्र बेरिसालसिंह राजपूत निवासी इन्द्राणियों को तला कानोड को 16100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उन्होने बताया कि गडरारोड तहसील अन्तर्गत चूनीदेवी पत्नी दानाराम मेघवाल निवासी गडरारोड को 404100 रूपये, नरेश कुमार पुत्र किरपा राम मेघवाल निवासी गडरारोड को 7900 रूपये एवं गुलाम खान पुत्र सुमार खान मुसलमान निवासी सैला को 7900 रूपये तथा गिडा तहसील अन्तर्गत मालसिह पुत्र जेठूसिंह राजपूत निवासी लोंपली को 18200 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जोधपुर डिस्कॉम के उपभोक्ता विद्युत समस्याएं टोल फ्री नम्बर पर दर्ज कराएं


1800 180 6045 पर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित होता है समाधान

                बाड़मेर, 30 मई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताआंे की शिकायतों को दर्ज करने एवं उनके शीघ्र निवारण के लिए डिस्कॉम के न्यू पॉवर हाऊस परिसर में डिस्कॉम क्षेत्र के दस जिलों के लिए केन्द्रीयकृत उपभोक्ता सेवा केन्द्र की स्थापना कर रखी है। प्रतिदिन 24 घन्टे इस कस्टमर केयर सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 1800 180 6045 पर कोई भी शहरी या ग्रामीण उपभोक्ता अपनी विद्युत सम्बन्धी समस्या दर्ज करवा सकता है।
                जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एस एस यादव के अनुसार उपभोक्ता सेवा केन्द्र की टोल फ्री सेवाएं जोधपुर शहर, जोधपुर जिला वृत्त, जालोर, पाली, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर शहर, बीकानेर जिला वृत्त, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चुरू और नागौर जिले की लाडनू पंचायत समिति क्षे़त्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। वे सीधे  1800-180-6045 पर डायल करके अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब विद्युत सब स्टेशन या सहायक अभियन्ता कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं है।
यह शिकायत हो सकती है दर्ज कॉल सेंटर में : उपभोक्ता सेवा केन्द्र में उपभोक्ताओं की ओर से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान, ट्रांसफार्मर के खराब होने, ढ़ीले तार, विद्युत चोरी, कनेक्शन जारी करने में ढिलाई, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने और जोधपुर डिस्कॉम के किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की ओर से किए गए दुर्व्यवहार के संबंध मंे शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
ऐसे होता है विद्युत उपभोक्ता की समस्या का समाधान : डिस्कॉम का केन्द्रीयकृत उपभोक्ता सेवा केन्द्र प्रत्येक दिन तीन शिफ्टों में 24 घन्टे सेवारत होकर टोल फ्री नम्बर पर शिकायतें दर्ज करता है। यहां पर प्रतिनिधि की ओर से शिकायत दर्ज कर उपभोक्ता को एक शिकायत नम्बर प्रदान किया जाता है। शिकायत के निवारण के लिए संबंधित अधिकारी,कर्मचारी,एफआरटी को प्रेषित कर शिकायत का निस्तारण करवाकर पुनः उपभोक्ता से फोन के माध्यम से शिकायत निवारण के बाबत में जानकारी ली जाती है। तत्पश्चात उस शिकायत को निस्तारित माना जाएगा।

विद्युत बिल का भुगतान समय पूर्व करने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि


                बाड़मेर, 30 मई। जोधपुर डिस्कॅाम के विद्युत उपभोक्ता की ओर से बिल का भुगतान नियत तिथि से दस दिन या सात दिन पूर्व करने पर ऊर्जा प्रभार में एवं स्थाई शुल्क में 0.35 प्रतिशत या 0.15 प्रतिशत के बराबर प्रोत्साहन राशि अगले बिल में अनुमत होती है।
                मुख्य लेखाधिकारी डा.एस के गोयल ने बताया कि चैक से भुगतान के मामले में प्रोत्साहन राशि चैक की राशि डिस्कॅाम के खाते में नियत देय तिथि से दस दिन पूर्व प्राप्त होने पर ही देय होगी। उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि केवल वर्तमान बिल की पूर्ण देय राशि होने पर ही देय होगी। गत बिल तक की बकाया राशि के भुगतान पर कोई प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा नियत तिथि 7 या 10 दिन के पूर्व भुगतान किया और प्रोत्साहन राशि उसके खाते में क्रेडिट नहीं हुई तो यह भुगतान के प्रमाण सहित संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय में संपर्क कर प्रोत्साहन राशि की क्रेडिट अगले बिल में प्राप्त कर सकते है।
कृषि उपभोक्ता की ओर से स्वयं विद्युत लाइन खड़ी करने पर 750 रूपए राशि का विकल्प : कृषि उपभोक्ता की ओर स्वयं के स्तर पर सामान ले जाकर विद्युत लाइन खड़ी करने एवं सब स्टेशन निर्माण करने पर उसे प्रति पोल 750 रूपए लाईन खींचने की राशि आगामी विद्युत बिलों में समायोजित करने का प्रावधान किया गया है।
                प्रबंध निदेशक एस एस यादव ने बताया कि कृषि नीति-2017 के बिन्दू 11.2 के अनुसार आवेदक को स्वयं के स्तर पर लाइन खड़ी करने एवं सब स्टेशन निर्माण करने का विकल्प दिया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा इस विकल्प को चुनने पर उसे 750 रूपए प्रति पोल की दर से लाईन खिंचने की राशि उसके आगामी विद्युत बिलों में समायोजित करने का प्रावधान किया गया है।

पुराने पटटांे के पंजीयन पर मुद्रांक शुल्क मंे छूट 30 जून तक


                बाड़मेर, 30 मई। पुराने पटटांे के पंजीयन पर राज्य सरकार की ओर से मुद्रांक शुल्क मंे 30 जून तक विशेष छूट का प्रावधान किया गया है।
                उप पंजीयक नानगाराम ने बताया कि नगर परिषद, ग्राम पंचायत, यूआईटी, कृषि उपज मंडी, रीकी की ओर से आवंटित , विक्रित,नीलाम, नियमित पटटांे, लीज डीड जो जारी होने की तिथि से 8 माह के भीतर पंजीबद्व नहीं करवाए गए है। इस तरह के प्रकरणांे मंे संबंधित जारीकर्ता से पुनः निष्पादित करवाकर पंजीयन करवाने पर मुद्रांक कर मंे बाजार दर के बजाय प्रतिफल की राशि मंे 30 फीसदी राशि जोड़ते हुए मुद्रांक एवं पंजीयन शुल्क पर दस्तावेज पंजीबद्व किया जाएगा।

स्वाइन फ्लू, मलेरिया एवं डेंगू बीमारियां नोटिफायेबल डिजीज के रूप में अधिसूचित


                बाड़मेर, 30 मई। प्रदेश में मौसमी बीमारियों स्वाईन फ्लू, मलेरिया, एवं डेंगू को नोटिफायेबल डिजीज के रूप में अधिसूचित किया गया है। राजस्थान ऐपिडेमिक अधिनियम 1957 के अन्तर्गत अब शामिल इन तीनों बीमारियों के रोगी सरकारी या गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों, क्लिनिक तथा लैब पर चिन्हित होने पर संस्था प्रभारियों को इनकी सूचना स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों को देना आवश्यक होगा।
                चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ के मुताबिक मौसमी बीमारियों स्वाइन फ्लू, मलेरिया, एवं डेंगू को नोटिफायेबल डिजीज के रूप में अधिसूचित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस नोटिफिकेशन के अन्तर्गत निरीक्षण अधिकारी को किसी भी परिसर में प्रवेश कर फीवर सर्विलेंस, एन्टीलार्वल गतिविधियां तथा इन बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक दवा छिड़काव संबंधी कार्यवाही करने के अधिकार दिए गए हैं। साथ ही संभावित रोगी की ब्लड स्लाइड, घर में पानी एकत्रित पाये जाने पर आवश्यकतानुसार एन्टीलार्वल गतिविधियां सम्पादित की जा सकेंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता के मुताबिक समस्त निजी अस्पताल, क्लिनिक तथा लैब को इन बीमारियों से संबंधित सूचना संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मय लाइन लिस्ट तथा पते के साथ दिया जाना आवश्यक होगा। डेंगू के मरीजों की ब्लड सेम्पल जांच सुनिश्चित करने के लिए एलाइजा जांच के लिए सेन्टिनेल सर्विलेंस चिकित्सालय तथा राजकीय चिकित्सालयों पर भी जांच के लिए भिजवाया जाना भी आवश्यक होगा। मलेरिया तथा डेंगू की जांच के लिए भारत सरकार की गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करना आवश्यक होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव के अनुसार स्वाइन फ्लू के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर इसके इलाज, मरीज के घर पर सार संभाल तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बचाव के साधन तथा केटेगरी ए बी सी के अनुसार कार्यवाही के लिए दिए गए निर्देशों की पालना किया जाना सभी के लिए आवश्यक होगा। निर्धारित नियमों की पालना नहीं करने पर नियंत्रण अधिकारी भारतीय दण्ड सहिंता 1860 की सेक्शन 181 के अन्तर्गत 500 रुपए का जुर्माना भी लगा सकता है।

गुरूवार को दस ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 30 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 31 मई को बाड़मेर उपखंड मंे बालेरा एवं जूनापतरासर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत गिराब के अटल सेवा केन्द्र, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत कूंपलिया के अटल सेवा केन्द्र, धोरीमन्ना उपखंड मंे ग्राम पंचायत अरणियाली के अटल सेवा केन्द्र, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत गुड़ा के अटल सेवा केन्द्र, नाल ग्राम पंचायत भवन, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत बूठ राठौड़ान के अटल सेवा केन्द्र, सेड़वा उपखंड मंे नवातला बाखासर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत आकड़ली के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे के निस्तारण के साथ आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित किया जाएगा।

शहीदांे के सम्मान के लिए सैनिक कल्याण समिति 31 मई से बाड़मेर मंे


राज्य मंत्री बाजौर शहीदांे के आश्रितांे एवं परिजनांे का निवास स्थल पर पहुंचकर करेंगे सम्मान

                बाड़मेर, 30 मई। शहीदांे के सम्मान के लिए राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर की अध्यक्षता मंे सैनिक कल्याण समिति 31 मई से 3 जून तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी। इस दौरान शहीदांे के आश्रितांे एवं परिजनांे के निवास स्थल पर पहुंचकर उनका सम्मान करने के साथ उनकी समस्याआंे का समाधान करवाया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजौर 31 मई को खिपलीखेड़ा मंे लांस नायक मोटाराम, कोरना मंे सिपाही हेमसिंह, नेवरी मंे सिपाही धनसिंह, रेवाड़ा जेतमाल मंे हवलदार मंगलसिंह, पतासर मंे सिपाही भीखाराम, मेवानगर मंे डिप्टी कमाडेंट भंवरसिंह, भूका मंे सिपाही बिशनसिंह, नोसर मंे सिपाही नारणाराम के आश्रितांे एवं परिजनांे से मिलकर उनका सम्मान करेंगे। उन्हांेने बताया कि बाजौर 1 जून को हुडासर मंे सिपाही धर्माराम शौर्य चक्र, बिसारणिया मंे सिपाही मूलाराम, खारिया गोगड़िया मंे हैड कांस्टेबल हनुमंतसिंह, बसरा मंे हवलदार लांस नायक पहाड़सिंह, थूबंली मंे हवलदार नाथूसिंह, ढू़ढा मंे सिपाही उगमसिंह एवं 2 जून को माधासर मंे सिपाही कुम्बाराम, संतरा मंे सिपाही दीपाराम, खोखसर मंे सिपाही बालाराम, परेउ मंे सिपाही स्वरूपसिंह, परेउ मंे सिपाही मोतीपुरी, गिड़ा मंे सिपाही मगाराम, हालोनी मंे सिपाही नारायणराम, शहर मंे नायक प्रेमसिंह तथा 3 जून को बायतू पनजी मंे सिपाही देवाराम एवं सिपाही मगाराम, कोसरिया मंे सिपाही बाधाराम,उंडू मंे नायब सूबेदार खेताराम के आश्रितांे एवं परिजनों से मिलकर उनका सम्मान करंेगे। इस दौरान शहीदांे के परिजनांे की समस्याआंे का जिला एवं राज्य सरकार स्तर पर समाधान करवाया जाएगा। उनके मुताबिक राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के बाड़मेर यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी बालोतरा, बायतू, बाड़मेर, गुड़ामालानी, चौहटन, रामसर एवं शिव को उनके उपखंड क्षेत्र मंे यात्रा के दौरान समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पाक नागरिकांे से एलटीवी एवं नागरिकता के आवेदन लेने के लिए शिविर 31 मई से


                बाड़मेर, 30 मई। शासन उप सचिव गृह विभाग के निर्देशानुसार पाक नागरिकांे से एलटीवी एवं नागरिकता के आवेदन पत्रों को संकलित करने के लिए 31 मई एवं 1 जून को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे शिविर आयोजित होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस शिविर के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, नगर परिषद के आयुक्त, तहसीलदार बाड़मेर, उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बीआई एवं विदेशी पंजीयन अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक को निर्धारित कार्य संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का प्रशिक्षण 31 मई को


                बाड़मेर, 30 मई। राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर के निर्देशानुसार निरन्तर अद्यतन कार्यक्रम के तहत बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान 2018 के लिए घर-घर सर्वे 1 जून से प्रारंभ होगा। इसके लिए बीएलओ का प्रशिक्षण 31 मई को आयोजित होगा।
                निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि 31 मई को प्रातः 10 से 11 बजे तक सुपरवाइजर संख्या 1 से 14 एवं प्रातः 11 से 12 बजे से सुपरवाइजर संख्या 15 से 28 तक पंचायत समिति बाडमेर के हॉल में रखी गई है। उन्हांेने बताया कि समस्त पर्यवेक्षकांे एवं बूथ लेवल अधिकारियांे को आवश्यक रूप से प्रशिक्षण मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
गिड़ा के बीएलओ एवं पर्यवेक्षकांे का प्रषिक्षण 31 मई को : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता के संबंध मंे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बायतू के अन्तर्गत तहसील गिड़ा के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को 31 मई को प्रातः 11 बजे से तहसील कार्यालय मंे प्रषिक्षण दिया जाएगा।
                निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं बायतू उपखंड अधिकारी हेताराम चौहान ने बताया कि विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण पचपदरा विधानसभा के पाटोदी से संबंधित समस्त पर्यवेक्षकों को भी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गिड़ा के कार्यालय में 31 मई को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...