शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

कॉविड-19 में सहयोग के लिए बीएलएमसीएल ने 19 लाख का चैक सौंपा

बाड़मेर, 30 अप्रैल। जेएस डब्ल्यु एनर्जी लिमिटेड और राजस्थान सरकार की ज्वाइंट वेंचर कंपनी बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी की ओर से शुक्रवार को जिला कलक्टर कोविड कोष में 19 लाख का चैक सौंपा गया।

बाड़मेर जिले में कोविड-19 से निपटने के लिए बाड़मेर लिग्नाइट कंपनी की ओर से शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु को 19 लाख का चैक सौंपा गया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन उपस्थित रहे। यह राशि बाड़मेर जिले में 28 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगवाने के उपयोग में ली जाएगी। बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक ललित गुप्ता ने  भरोसा दिलाया कि बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी कोविड-19 से लड़ाई में जिला प्रशासन के साथ है तथा इस कोरोना से जंग में पूरा सहयोग करेगी।  बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक ललित गुप्ता के सहयोग की सराहना की।
-0-

राजस्व मंत्री के प्रयासों से बायतु में एक सौ बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू

कोरोनो पॉजिटिव मरीजो को यहाँ मिलेगी उपचार व आईसोलेशन की सुविधाएं

  बाड़मेर, 30 अप्रेल। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के मद्देनजर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अस्पताल व अन्य सरकारी भवनों में सामान्य बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू सहित अन्य आवश्यक सेवाओं में विस्तार करने में जुटे हैं। इसी क्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कोविड की गंभीर स्थिति को देखते हुए बायतु पीजी कॉलेज को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करते हुए एक सौ बेड की व्यवस्था करवाई है जिसमे तीस ऑक्सीजन एवं अन्य पूर्ण सुविधायुक्त तैयार किये है तथा सत्तर सामान्य श्रेणी के बेड सम्मिलित है। राजस्व मंत्री चौधरी के निर्देश पर बायतु पीजी कॉलेज में शुरू किए गए इस सेंटर में अब एक साथ कुल सौ मरीजों का कोविड इलाज किया जा सकेगा। गंभीर एवं होम आइसोलशन में नहीं भेजे जा सकने वाले कोविड मरीजों को इसमें रखा जा सकेगा। शुक्रवार को राजकीय पीजी कॉलेज में कोविड केयर सेंटर शुरुआत करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतू में ओपीडी की व्यवस्था को सुचारु रखते हुए कोविड मरीजों का पीजी कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर में पूरा इलाज उपलब्ध करवाया जाए। मरीजो के रहने, खाने की समुचित व्यवस्था की जाए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतू प्रधान सिमरथाराम, उपखंड अधिकारी नरेश सोनी, तहसीलदार सज्जन कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ जोगेश चौधरी ने कोविड सेंटर में माकूल सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड सेंटर में हर आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिले, इसको लेकर उपस्थित जेडीए जोधपुर के उपायुक्त एवं कोविड स्थिति में नियुक्त अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार सज्जन चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी एवं अन्य अधिकारीयों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने में शिद्दत से प्रयास कर रही है, लेकिन हमारा प्रदेश कोरोना से तभी जंग जीत पाएगा जब प्रत्येक प्रदेशवासी सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करेंगे, अनावश्यक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जांएगे। घरों में रहेंगे, तभी हमारा शहर, जिला एवं प्रदेश कोरोना से मुक्त हो पाएगा।
घरों में रहकर कोरोना मुक्त प्रदेश बनाने में सहयोग करें
राजस्व मंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त राजस्थान में कोरोना तेजी से फेल रहा है, अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसी स्थिति में बचाव ही उपचार है। उन्होंने कहा कि शादियों एवं अन्य आयोजनों में शामिल होने से बचें, अनावश्यक घरों से बाहर न जाएं, घरों में ही रहकर राजस्थान को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें, तभी हमारा प्रदेश कोरोना से मुक्त हो पाएगा।
भामाशाहों ने भेंट किए 10 ऑक्सीजन सिलेंडर
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा लगातार की जा रही अपील से प्रेरित होकर बायतु व्यापार मंडल ने रॉयल ग्रुप के माध्यम से बायतू मुख्यालय पर बने कोविड सेंटर में उपचार के लिए आने वाले गम्भीर कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई हेतु 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए। यह सिलेंडर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में पीजी कॉलेज में भेंट किये गए। भामाशाहों द्वारा दस ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट करने के बाद अब इस कोविड केयर सेंटर में कुल तीस ऑक्सीजन सिलेंडर हो गए हैं।
-0-






स्वास्थ्य नियमों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही उल्लंघन पर गुरूवार को 746 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही

बाड़मेर, 30 अप्रेल। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में 746 व्यक्तियों से कुल 1,37,600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 487 व्यक्तियों से 65300 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 1 व्यक्ति से 5000, बायतु में 18 व्यक्तियों से 1800 रूपये, चौहटन में 21 व्यक्तियों से 2900 रूपये, सेड़वा में 21 व्यक्तियों से 6700 रूपये, सिणधरी में 2 व्यक्तियों से 600 रूपये, शिव में 6 व्यक्तियों से 600 रूपये, गडरारोड में 1 व्यक्ति से 100, रामसर में 4 व्यक्तियों से 5900 रुपये, बालोतरा में 118 व्यक्तियों से 23600 रूपये, गुडामालानी में 3 व्यक्तियों से 6000 रूपये, धोरीमन्ना में 17 व्यक्तियों से 6500 तथा सिवाना में 47 व्यक्तियों से 12600 को मिलाकर कुल 746 व्यक्तियों से 1,37,600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 54247 व्यक्तियों से 1,03,91,400 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

विवाह कार्यक्रमों के दौरान सघन निगरानी को अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 30 अप्रेल। उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान द्वारा आदेश जारी कर शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तीन घण्टे अवधि एवं 50 से अधिक व्यक्ति न हो, की निरीक्षण एवं निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त किए गए है।

आदेशानुसार उक्त अधिकारी बाड़मेर शहर में आयोजित होने वाले विवाह समारोह एवं कार्यक्रमों का सघन निरीक्षण करेंगे तथा राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही पालना नहीं किए जाने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएगें।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने किया जिला चिकित्सालय का दौरा

चिकित्सकों का बढ़ाया हौसला, हरसंभव मदद का आश्वासन

नही आने दी जाएगी ऑक्सीजन एवं जरूरी दवाओं की कमी

बाड़मेर, 30 अप्रेल। राजकीय मेडीकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय का शुक्रवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने निरीक्षण कर कोरोना प्रबन्धों का जायजा लिया एवं चिकित्सों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी थे।
    शुक्रवार को राजस्व मंत्री चौधरी ने विधायक जैन के साथ राजकीय चिकित्सालय का दौरा कर कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति, चिकित्सालय में ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के बारे में चिकित्सा अधिकारियों से विस्तार के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने टीकाकरण कार्य में गति लाने के साथ चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर ढंग से उपयोग कर अधिकाधिक जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने चिकित्सको का मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें हौसला देते हुए कहा कि राज्य सरकार हर सम्भव सहायता को तत्पर है। उन्होंने आश्वासत किया कि सरकार आवश्यक दवाओं एवं आक्सीजन की कमी नहीं आने देगी।
    उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाए। लोगों को बताए कि शुरुआती लक्षण दिखने पर ही जांच कराए क्योकि ग्रामीण कोरोना की गम्भीर अवस्था होने पर अस्पतालो की तरफ दौड़ते है।
    इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने जिला अस्पताल की समस्यायों की जानकारी दी एवं दानदाताओ एवं भामाशाहो के योगदान से अवगत कराया। वहीं प्रचार्य डॉ. आर. के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसुरिया ने चिकित्सा व्यवस्थाओं समेत चिकित्सालय में मरीजों के लिए बेड्स, आक्सीजन एवं दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी कराई।
  इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध कराए
राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क की बहुत जरूरत महसूस हो रही है, ऐसे में मातेश्वरी मेडिकल के रिड़मलसिंह दांता एवं रूपसिंह ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को एक हजार हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध कराए।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...