गुरुवार, 17 सितंबर 2020

स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन सख्त गुरूवार को उल्लंघन करने वाले 180 लोगो से वसूले 28700 रूपये

 बाड़मेर, 17 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए जिले में गुरूवार को 180 व्यक्तियों से कुल 28700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 10 लोगों से 1600, बायतु में 1 व्यक्ति से 200, चौहटन में 17 लोगों से 3400, सेड़वा में 52 लोगों से 8600, सिणधरी में 6 लोगों से 700, शिव में 31 लोगों से 3700, गडरारोड में 8 लोगों से 1400, बालोतरा में 29 लोगों से 4100, गुडामालानी में 4 लोगों से 800 एवं सिवाना में 22 लोगों से 4200 को मिलाकर कुल 180 लोगों से 28700 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 6111 लोगों से कुल 11,67,600 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

कोविड केयर सेन्टर के लिए राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सिवाना अधिग्रहित

 बाड़मेर, 17 सितम्बर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति को मद्देनजर कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु कोविड केयर सेन्टर स्थापन के लिए राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सिवाना को अधिग्रहित किया गया है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी सिवाना द्वारा कोविड-19 से संबंधित कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु कोविड केयर सेन्टर की स्थापना के लिए राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सिवाना को अधिग्रहण करने हेतु निवेदन किया गया है, जिस पर जिला कलक्टर मीणा द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 (2) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को 16 सितम्बर से अग्रिम आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार सिवाना को उक्त भवन के स्वामी, कब्जाधारी से भवन का कब्जा प्राप्त कर उपखण्ड अधिकारी सिवाना को सुपुर्द करते हुए पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी पंचायत समिति सिवाना के विकास अधिकारी होंगे।
-0-

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लिया चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा

प्रथम चरण की ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच पदों हेतु शनिवार को लिये जाएंगे नाम निर्देशन

बाड़मेर, 17 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने गुरूवार सांय राजकीय महाविद्यालय पहंुचकर प्रथम चरण के लिए पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन आवेदन पत्र हेतु जाने वाले रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की रवानगी के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े प्रभारी अधिकारियों से की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने रवानगी के लिए तैयार किए गए काउण्टरों का अवलोकन कर व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रवानगी स्थल पर पेयजल सहित आधारभूत व्यवस्थाएं के साथ-साथ मास्क एवं सेनेटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जारी गाईडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होनें कृषि मंडी में स्थापित चुनाव स्टोर का निरीक्षण कर चुनाव सामग्री की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सुरेन्द्र सिंह मीणा, भूमि अवाप्ति अधिकारी सूरजभान विश्नोई, बाड़मेर तहसीलदार प्रेमसिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता महावीर प्रसाद, नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

शिव ब्लॉक में औचक निरीक्षण के दौरान 12 कार्मिक मिले अनुपस्थित

बाड़मेर, 17 सितम्बर। जिले में प्रशासनिक व्यवस्था सृदृढ करने के लिए सरकारी कार्यालयों में समय की पाबन्दी एवं कार्यस्थलों पर कार्मिकों की उपस्थित की जांच के लिए गुरूवार को शिव ब्लॉक में निरीक्षण दल द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान 12 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गुरूवार 17 सितम्बर को शिव ब्लॉक के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिव में वरिष्ठ अनुदेशक गेमराराम, पंचायत समिति शिव में कनिष्ठ सहायक वेदाराम खीमावत एवं जगदीश कुमार, नरेगा पंचायत समिति शिव में कनिष्ठ तकनीकी सहायक मनीष, आंगनवाडी केन्द्र चोचरा में कार्यकर्ता शायर देवी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि आंगनवाडी केन्द्र मंगलसर आरंग तथा रा.उ.प्रा.संस्कृत वि. मंगलसर आरंग दोपहर 12.40 बजे बंद पाए गए। आंगनवाडी केन्द्र मंगलसर में 3 कार्मिक तथा रा.उ.प्रा.संस्कृत वि. मंगलसर आरंग में अध्यापक नरेन्द्र कुमार, शिवप्रकाश, रिषपाल चौधरी तथा रामभवन मीणा अनुपस्थित पाए गए।
-0-



कोरोना से आहत उद्योगों को राहत पहुंचाने के निर्देश

 उद्योग विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक

बाडमेर, 17 सितम्बर। उद्योग विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरूवार सायं जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की आपदा से आहत उद्योगों को राहत दिलाने के लिए संबंधित विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करें एवं उद्योगों को बुनियादी सुविधाए मुहैया कराने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए ताकि उद्योग पुनः पटरी पर आ सके। उन्होंने जिले के बालोतरा तथा बाड़मेर में औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, नाली, साफ-सफाई, अतिक्रमण आदि मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला कलक्टर मीणा ने विभिन्न विभागों में उद्योगों से लम्बित प्रकरणों की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व विभाग सम्बन्धी प्रकरणों में गुड़ामालानी में आरक्षित ओद्योगिक भूमि पर इकाइयां स्थापित नही करने के मामले में सयुक्त जाँच कर भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए। इसी प्रकार गुडामालानी में औद्योगिक प्रयोजनार्थ आवंटित भुखण्डों के संबंध में उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक को लीज डीड दस्तावेज भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योगों के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर इनमें निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल कर नवीन उधमियों को लाभान्वित करने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको विनित गुप्ता, सहायक प्रबन्धक रीको लालाराम, अधीशाषी अभियन्ता डिस्कॉम अश्विनी जैन, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता हजारी राम बालवा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त

 पंचायत आम चुनाव, 2020


बाडमेर, 17 सितम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने समस्त चरणों की पंचायत समितियों के लिए पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
प्रथम चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति आडेल के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी सुनील कुमार कटेवा, धोरीमन्ना के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना विरेन्द्र सिंह भाटी, पाटोदी के लिए तहसीलदार पचपदरा सुरेन्द्र कुमार, सेड़वा में जोन संख्या 4 से 6 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सेड़वा सुनील कुमार चौहान को, जोन संख्या 7 से 9 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन भवानी सिंह तथा जोन संख्या 10 से 11 के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल बाड़मेर सूरजभान विश्नोई को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
द्वितीय चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति चौहटन में जोन संख्या 12 से 14 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सेड़वा सुनील कुमार चौहान, जोन संख्या 15 से 17 के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल बाड़मेर सूरजभान विश्नोई, जोन संख्या 18 से 20 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन भवानी सिंह, जोन संख्या 21 से 23 के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के.गोयल, जोन संख्या 24 से 26 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी सुनील कुमार कटेवा, जोन संख्या 27 से 29 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमन्ना विरेन्द्र सिंह भाटी, रामसर पंचायत समिति में जोन संख्या 30 से 32 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर प्रभजोतसिंह गिल, जोन संख्या 33 से 35 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गडरारोड राकेश कुमार न्योल, जोन संख्या 36 से 37 के लिए तहसीलदार शिव रामसिंह तथा जोन संख्या 38 से 39 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट ंिशव महावीरसिंह जोधा को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
तृतीय चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बतायाा कि तृतीय चरण के अर्न्तगत पंचायत समिति धनाऊ में जोन संख्या 40 से 42 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सेड़वा सुनील कुमार चौहान, जोन संख्या 43 से 45 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन भवानी सिंह, जोन संख्या 46 से 48 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना विरेन्द्र ंिसह भाटी, जोन संख्या 49 से 51 के लिए तहसीलदार धोरीमन्ना भागीरथराम, पंचायत समिति शिव में जोन संख्या 52 से 53 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर प्रभजातसिंह गिल, जोन संख्या 54 से 55 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव महावीरसिंह जोधा, जोन संख्या 56 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गडरारोड राकेश कुमार न्योल, जोन संख्या 57 के लिए सहायक निदेश लोक सेवाएं के.के.गोयल तथा जोन संख्या 58 के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल बाड़मेर सूरजभान विश्नोई को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
चतुर्थ चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति बाड़मेर के जोन संख्या 59 से 61 के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं के. के. गोयल, जोन संख्या 62 से 63 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर प्रशान्त शर्मा, जोन संख्या 64 से 66 के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल बाड़मेर सूरजभान विश्नोई, जोन संख्या 67 से 68 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास, जोन संख्या 69 से 72 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव महावीरसिंह जोधा, पंचायत समिति सिवाना में जोन संख्या 73 से 75 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिणधरी वीरमाराम, जोन संख्या 76 से 77 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना कुसुमलता चौहान, जोन संख्या 78 से 79 के लिए तहसीलदार सिवाना शंकरराम गुजर तथा जोन संख्या 80 से 81 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी सुनील कुमार कटेवा को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
एरिया मजिस्ट्रेट्स के लिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने उक्त एरिया मजिस्ट्रेट्स को प्रथम प्रशिक्षण के लिए 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाड़मेर में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण के लिए मतदान दल रवानगी के दिन प्रातः 7 बजे राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में उपस्थित होने तथा प्रशिक्षण पश्चात अपने-अपने जोनल मजिस्ट्रेट से सम्पर्क स्थापित कर उनकी रवानगी एवं आवंटित मुख्यालय पर पहुंच सुनिश्चित करते हुए स्वयं भी अपने मुख्याल पर पहुंचना सुचिश्चित करेंगे। उन्होने मतदान एवं मतगणना के समय अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही चुनाव संबंधी समस्त कार्य समाप्ति पश्चात अपने-अपने जोनल मजिस्ट्रेट की रवानगी एवं राजकीय महाविद्यालय में पहंुच सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपनें उपखण्ड की पंचायत समितियों को ओवर ऑल सुपरविजन करेंगे।
-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...