मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

खो-खो बालिका वर्ग के आवेदन आंमत्रित

 5वां खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022

बाड़मेर, 20 दिसम्बर। खेलो इण्डिया, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 5वां खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन मध्यप्रदेश में 18 वर्ष के आयु वर्ग में 30 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक किया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी, बाड़मेर ने बताया कि 5वां खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 के संबंध में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन के लिए चयन स्पर्द्धा का आयोजन खेल अधिकारी, अजमेर एवं सचिव खो-खो संघ के निर्देशन में खो-खो बालिका वर्ग का 22 दिसम्बर को दयानन्द महाविद्यालय रामगंज, अजमेर में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाएगा।
चयन हेतु पात्रता
उन्होंने बताया कि चयन के लिए आयु वर्ग एक जनवरी 2004 को या इसके बाद की बालिका जो राजस्थान की मूल निवासी हो तथा पूर्णतः स्वस्थ्य हो मान्य होगी। आवेदक आवेदन के साथ मूल निवास, आयु, स्कूल अंकतालिका, 10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ में लगाकर आवेदन कर सकता है।
-0-

बाल अधिकार आयोग अध्यक्ष बेनीवाल 22 को बाड़मेर आएगी

बाड़मेर, 20 दिसम्बर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान 22 दिसम्बर को बाड़मेर आएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल गुरूवार 22 दिसम्बर को जोधपुर से दोपहर 2ः30 बजे प्रस्थान कर सांय 5 बजे बाड़मेर पहूंचकर वे सांय 5 बजे स्थनीय  कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।
-0-

जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक 26 को

बाड़मेर, 20 दिसम्बर। जिले में आयोजित होने वाले मेलों में आवश्यक व्यवस्थाओं के क्रम में जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 26 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों को मेलों में आवश्यक व्यवस्थाओं से जुड़े सुझावों के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों की बैठक 22 को

 राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ

बाड़मेर, 20 दिसम्बर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गुरूवार 22 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह, विकास प्रदर्शनी, प्रेस वार्ता, चार वर्षो की उपलब्धियों, शिलान्यास लोकार्पण सूचनाओं एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन गुरूवार 22 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त बैठक में आवश्यक सूचनाओं सहित निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

निबंध, वाद विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

 राज्य सरकार की चतुर्थ वर्षगांठ

बाड़मेर, 20 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजकीय विद्यालयों में 19 से 26 दिसम्बर तक ‘‘मॉडल स्टेट राजस्थान‘‘ व ‘‘राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं‘‘ एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के विषयों पर निबंध, वाद-विवाद एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार 20 दिसम्बर को रा.उ.मा.वि. लक्ष्मीपुरा शिव, खारी गांव एवं मेघवालों की ढ़ाणी, खरड़, खेराजाणियों की ढ़ाणी, मूल की ढ़ाणी बोला तथा रा.उ.प्रा.वि भूरे भाखर की बस्ती केरनाड़ा चौहटन सहित विभिन्न विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार रा.उ.मा.वि. नेगरडा शिव, आकली, देवन्दी, सिवाना, उण्डखा, मेघवालों की ढ़ाणी, रा.उ.प्रा.वि. माडपुरा सानी कवास में वाद-विवाद प्रतियोगिताएं तथा रा.उ.प्रा.वि. रबारियों की बस्ती सिवाना में क्विज प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान सभी विद्यार्थी उत्साहित दिखे तथा सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं पर अपने विचार रखे। उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा।
-0-







सुधारात्मक उपायों के द्वारा लाये सड़क दुर्घटनाओं में कमी - बन्धु

 सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बाड़मेर, 20 दिसम्बर। मंगलवार सायं जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों, मेगा हाइवे, राज्य राजमार्गो तथा प्रमुख सड़कों पर दुर्घटना संभावित स्थलों पर संकेत चिन्हों एवं स्पीड ब्रेकर का प्रभावी प्रयोग करने तथा सड़क किनारे स्थित बबुल की झाड़ियों को हटाने के निर्देश जारी किये। इसके साथ सुधारात्मक उपायों के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रणनीति तैयार करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने स्पीड ब्रेकर प्रारम्भ होने पूर्व साईन बोर्ड लगाने तथा गुड़ामालानी मेगा हाईवे के दोनो तरफ एवं बीच में रिफलेक्टीव पेन्ट से सेन्टर लाईन लगाने के साथ दुर्घटना सम्भावित स्थल पर चेतावनी साईन बोर्ड लगाने एवं प्राथमिक उपचार के साथ एंबुलेस व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हाईवे पर दुर्घटना सम्भावित स्थल पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रिफलेक्टीव पेन्ट से संकेत चिन्ह अंकित करने एवं नियमित रूप से हाईवे पर चलने वालें वाहनों की जांच करने के निर्देश जारी किये ताकि चालक शराब पीकर वाहन न चलाए।
उन्होंने ने बताया कि ओवरलोड वाहनो एवं तेज स्पीड वाहन चालकों तथा शहर में चल रहे काले रंग के शीशों वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि बिजली की नीची हो रखी तारों को व्यवस्थित करवाने किया जावें। बाल वाहिनी के चालकों की आंखों की जांच के साथ सुनिश्चित किया जाए की बाल वाहिनी में बालकों की संख्या सीट से अधिक न हो तथा शहर में चल रहें ऑवरलोड टेक्सी/टेम्पों बाल वाहिनी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की पालना में सड़क सुरक्षा समिति को प्रभावी बनाने के लिए नियमित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रभावी उपाय किए जा रहे है।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. चन्द्रशेखर गजराज, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवान गहलोत, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग दिग्विजयसिह समेत विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...