शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

गुमशुदा की सूचना देने पर मिलेगा 5 हजार का इनाम

                बाड़मेर, 01 दिसंबर। कोतवाली थानान्तर्गत दर्ज प्रकरण मंे नाबालिग गुमशुदा रोहितराज पुत्र सज्जनराज निवासी रेलवे कालोनी बाड़मेर के संबंध मंे सूचना देने वाले को पांच हजार रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा।

                पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बताया कि गुमशुदा रोहितराज के बारे मंे कोई व्यक्ति सूचना देगा अथवा दस्तयाबी के लिए पुलिस की मदद करेगा या दस्तयाबी करवाएगा, उसको बाड़मेर पुलिस की ओर से पांच हजार रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसी तरह जटियो का नया वास निवासी लीलाराम पुत्र शंकराराम जटिया की तलाश के लिए गुमशुदगी दर्ज कर इस्तहार जारी किया गया। इसके बारे मंे कोतवाली पुलिस स्टेशन 02982-220100, मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ 02982-222004, डीएसपी कार्यालय 02982-232900, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 02982-220005 पर सूचना दी जा सकती है। इसी तरह सोमाराम पुत्र मोतीराम निवासी खरंटिया, पुलिस थाना समदड़ी की गुमशुदगी दर्ज कर इस्तहार जारी किया गया है। इसके बारे मंे समदड़ी पुलिस स्टेशन 02900-276226, मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ 02982-222004, डीएसपी कार्यालय 02988-221072, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 02982-220005 पर सूचना दी जा सकती है।

बाड़मेर मंे अमृता हाट का आयोजन 28 दिसंबर से

                बाड़मेर, 01 दिसंबर। स्वयं सहायता समूह महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीनियर सैकंडरी विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे 28 दिसंबर से अमृता हाट का आयोजन होगा। इसकी व्यापक तैयारियांे के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित हुई।

                बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित होने वाले अमृता हाट के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने कहा कि महिलाआंे एवं सामाजिक गु्रपांे को आंमत्रित करते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताआंे का आयोजन कराया जाए। उन्हांेने स्वयंसेवी संस्थाआंे की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं हाट स्थल पर खाने-पीने की स्टाल लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय अमृता हाट के आयोजन के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए व्यापक विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान जिला स्तरीय हाट आयोजन समिति के सचिव एवं महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हाट आयोजन के लिए हाई स्कूल के मैदान को चिहिन्त किया गया है। उन्हांेने कहा कि मेले का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर स्वयं सेवी संस्थाओं के भाग लेने तथा कौशल विकास, पैकेजिंग,मार्केटिंग, सेल्समैनशिप, उत्पाद की गुणवता उन्नयन, ई-मार्केटिंग से संबंधित विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उद्योग विभाग, नगर परिषद् आरएसएलडीसी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।


दिसंबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

                बाड़मेर, 01 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर दिसंबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इन बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 7 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, स्कूल सलाहकार समिति, शिक्षा परिषद समिति, निजी विद्यालयांे मंे फीस निर्धारण के लिए जिला स्तरीय समिति, जिला स्तरीय भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति एवं सांय 4.30 बजे जिला पर्यावरण समिति एवं परिसंकटमय अपशिष्टांे के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 11 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक अटल सेवा केन्द्र मंे 14 दिसंबर को आयोजित होगी। राजस्व अधिकारियांे की बैठक 18 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे एवं यातायात सलाहकार समिति की बैठक सांय 5 बजे आयोजित होगी।

                जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि 21 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति पीसीनीएनडीटी की बैठक, सांय 4.30 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 26 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं 27 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सांय 4.30 बजे महिला सहायता समिति तथा 29 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति की बैठक आयोजित होगी।

दिव्यांगों को प्राथमिकता से निशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने के दिए निर्देश

                बाड़मेर, 01 दिसंबर। दिव्यांगांे को प्राथमिकता से निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किए जाए। इसके लिए ग्राम स्तर पर कार्य योजना बनाकर कार्य करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन के अभियान के दूसरे चरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि निशक्त प्रमाण पत्रों की सूचना प्रतिदिन जिला स्तर पर भिजवाए। उन्हांेने कहा कि जारी प्रमाण पत्र के आधार पर यह भी आंकलन करके सूचना भिजवाएं कि दिव्यांगों को क्या उपकरण एवं सहायता दी जानी है। दिव्यांगांे का अधिकाधिक पंजीकरण करवाने के लिए धार्मिक संगठनांे, जन प्रतिनिधियांे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने कहा कि शिविरांे मंे पांच तरह के दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए जाने है, ऐसे मंे पांच तरह के दिव्यांगांे को शिविरांे मंे आमंत्रित किया जाए। उन्होंने बताया कि निशक्त प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविरों तक लाने के लिए मोटिवेशन के लिए प्रति दिव्यांग 50 रूपए के हिसाब से जिलों  आवंटित राशि आवंटित की गई है। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकरी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने पंजीकृत दिव्यागों का निशक्तता  प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवश्यक दिशा दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि पंजीकृत दिव्यांगों को समय रहते निःशक्तता प्रमाण-पत्र जारी करें। ताकि उनको जरुरत के अनुसार आवश्यक उपकरण एवं सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

बाड़मेर एसडीएम की माह दिसंबर की रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित

                बाड़मेर, 01 दिसंबर। बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा की दिसंबर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे एवं ग्राम पंचायतांे के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

                उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि 5 दिसंबर को बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत के भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवार मंडल बाड़मेर आगोर के रिकार्ड का निरीक्षण किया जाएगा। उपखंड स्तरीय जन सुनवाई 7 दिसंबर को पंचायत समिति बाड़मेर के अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित होगी। इसी तरह 14 दिसंबर को रामसर का कुआ मंे जनसुनवाई, रात्रि चौपाल, 18 को पटवार मंडल चवा के रिकार्ड का निरीक्षण, 22 दिसंबर को सरनू चिमनजी मंे बाड़मेर विधायक के साथ जन सुनवाई, 26 दिसंबर को राणीगांव मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल तथा 28 दिसंबर को पटवार मंडल भादरेस के रिकार्ड के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जाखड़ ने अवर जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार संभाला

                बाड़मेर, 01 दिसंबर। शिक्षा विभाग प्रारंभिक शिक्षा मंे शुक्रवार को अवर उप जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर गुमनाराम जाखड़ ने पदभार ग्रहण किया।

                पदभार संभालने के बाद जाखड़ ने बताया कि जिले मंे शिक्षा एवं शिक्षकांे से संबंधित समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिले मंे शिक्षा के स्तर मंे व्यापक कदम उठाने के प्रयास किए जाएंगे।


परंपरागत देशी बीजांे का वैज्ञानिक तरीके से होगा संरक्षण

बायोवर सिटी इंटरनेशनल के परियोजना निदेशक डा. जे.सी.राणा किसानांे से हुए रूबरू
                बाड़मेर, 01 दिसंबर। बायोवरसिटी इंटरनेशनल नई दिल्ली एवं ग्राविस उप केन्द्र बाड़मेर के सहयोग से मरूस्थली बाड़मेर, जैसलमेर एवं जोधपुर जिले मंे शुष्क खेती मंे नवाचार के साथ परंपरागत देशी बीजांे का वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण किया जाएगा। इसका सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है।

                बायोवरसिटी इंटरनेशनल नई दिल्ली के परियोजना निदेशक डा. जे.सी.राणा ने चौहटन तहसील के धीरासर एवं ढ़ोक गांव के किसानांे के साथ बैठक के दौरान बीज उत्पादन एवं संरक्षण परियोजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इसके तहत वैज्ञानिक तरीके से बीज उत्पादन के लिए खरीफ एवं रबी फसल के बीजांे को चयनित किया जाएगा। यह कार्यक्रम करीब 6 हजार किसानांे की भागीदारी से किया जाना है। इस दौरान ग्राविस उप केन्द्र बाड़मेर के कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र कुमार, केन्द्र व्यवस्थापक श्रीकांत भारद्वाज ने वर्तमान मंे स्थापित शुष्क जैविक फल इकाई, वर्षा जल संचयन टांका, नाडी, खड़ीन, चारागाह, थारपारकर नस्ल सुधार केन्द्र, कम्पोस्ट इकाइयांे एवं बेरियांे का अवलोकन करवाया। परियोजना निदेशक डा.जे.सी.राणा ने ग्राविस की ओर से किए गए कार्याें की सराहना की। उन्हांेने इस परियोजना के तहत जैविक खेती के लिए गोबर खाद,स्थानीय स्तर पर चारागाहांे के विकास पर विशेष बल देने की बात कही। उन्हांेने कहा कि यहां के चारागाह जैव विविधता से भरे हुए है, जिनमंे विभिन्न प्रकार के फल, सब्जियां एवं पशुआंे के लिए चारा उपलब्ध होता है। इसमंे विभिन्न प्रकार के जीव जन्तु रहते है। इस परंपरा को ओर अधिक विकसित करने की जरूरत है। इस दौरान धीरासर के गेनाराम, लक्ष्मण राम, सतीश कुमार, ढोक के भंवरसिंह, खेतसिंह, चेनाराम सुथार ने विचार व्यक्त किए। वीरातरा माता ट्रस्ट के ट्रस्टी कूंपसिंह एवं अध्यक्ष सगतसिंह ने भी देशी बीज उत्पादन एवं संरक्षण कार्यक्रम मंे पूर्ण सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया।



पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए लोक सूचना जारी

                बाड़मेर, 01 दिसंबर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गई। बाड़मेर जिले मंे पंचायत समिति सदस्य के एक, उप सरपंच के चार एवं वार्ड पंच के 15 रिक्त पदांे पर उप चुनाव होगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में 30 सितंबर, 2017 तक रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव होना है। इसके तहत पंचायत समिति सिवाना के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 के रिक्त पद पर उप चुनाव के लिए 5 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 6 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 7 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देश पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। उसके उपरान्त अपरान्ह 3 बजे के बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 17 दिसंबर को यदि आवश्यक हुआ तो प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा तथा 19 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से मतों की गणना की जाएगी।

                उन्होंने बताया कि इसी तरह पंच एवं सरपंचों के उप चुनाव के लिए लोक सूचना जारी की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। इन स्थानांे पर 17 दिसंबर को यदि आवश्यक हुआ तो प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जाएगी। साथ ही 18 दिसंबर सोमवार को उप सरपंच का चुनाव किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति धनाउ के ग्राम पंचायत अमी मोहम्मद शाह की बस्ती मंे पंच संख्या 9, सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सड़ा मंे पंच संख्या 8, मोतीसरा ग्राम पंचायत मंे पंच संख्या 6, गुड़ामालानी पंचायत समिति की अणखिया ग्राम पंचायत मंे पंच संख्या 3, समदड़ी स्टेशन ग्राम पंचायत मंे पंच संख्या 9, चौखला ग्राम पंचायत मंे पंच संख्या 7, भीमड़ा मंे पंच संख्या 10, बलाउ जाटी ग्राम पंचायत मंे पंच संख्या 5, कोरणा ग्राम पंचायत मंे पंच संख्या 5, हीरा की ढाणी मंे पंच संख्या 6,चैनपुरा ग्राम पंचायत मंे पंच संख्या 7,बाड़मेर ग्रामीण मंे पंच संख्या 25, जूनापतरासर मंे पंच संख्या 4, सूराली मंे पंच संख्या 5, रोहिड़ी ग्राम पंचायत मंे पंच संख्या 1 के लिए उप चुनाव होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...