बुधवार, 15 दिसंबर 2021

विधायक जैन ने की बिशाला आगौर शिविर में शिरकत

आवासीय पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का किया वितरण

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे है। बुधवार को बाड़मेर पंचायत समिति की बिशाला आगौर ग्राम पंचायत में शिविर के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शिरकत की तथा आवासीय पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृति पत्रों का लाभार्थियों को वितरण किया।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया प्रशासन गांवों के संग अभियान आमजन के लिए वरदान बनता जा रहा है। शिविरों में ग्रामीण लोगों की 22 विभागों से जुड़े कार्यो का उनके गांव में ही निराकरण कर राहत पहुंचाई जा रही है। इस दौरान उन्होनें विभिन्न विभागीय काउण्टरों पर जाकर किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को शिविर में उपस्थित होने वाले सभी लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बिशाला आगौर  ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 162 नाम शुद्धिकरण, 82 बंटवारे, 197 नामान्तरकरण, 32 नियमन, 316 विभिन्न प्रमाण पत्र, 242 राजस्व रेकर्ड की नकले, 20 सीमाज्ञान, 1503 श्रमिक मोबाइल रजिस्ट्रेशन, 735 जोबकार्ड सत्यापन, 72 आबादी भूमि पट्टों सहित  215 शुद्धिकरण, 180 नकले, 22 रास्ते के समर्पण, 148 विभिन्न प्रमाण पत्र, 15 आवासीय पट्टे, 7 पेंशन पीपीओ, 14 आवास जनहित के कार्यो की स्वीकृतियां जारी की गई।
इस दौरान सरपंच दलपतसिंह, जनप्रतिनिधि गिरधरसिंह, रामसिंह बोथिया, विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
-0-




गुरूवार को 15 एवं शुक्रवार को 14 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 16 दिसम्बर को 15 तथा शुक्रवार 17 दिसम्बर को 14 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 16 से 17 दिसम्बर तक सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर 80 फीट रोड़ में शिविर आयोजित किया जाएगा।
गुरूवार के शिविर
उन्होने बताया कि गुरूवार 16 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में जूना पतरासर, बाड़मेर ग्रामीण में मुढ़ों की ढाणी, पाटोदी में पाटोदी, बायतु में वीरेन्द्र नगर, गिड़ा में रिड़िया तालर, धोरीमना में मीठडा खुर्द, गडरारोड़ में रावतसर, आडेल में मीठीबेरी, रामसर में देरासर, सेड़वा में जाटों का बेरा, सिणधरी में बाण्डा नाड़ा, सिवाना में अन्नपूर्णा नगर, चौहटन में ऊपरला, कल्याणपुर में ढ़ाणी सांखला एवं धनाऊ में बामणोर अमीरशाह ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होगा।
शुक्रवार के शिविर
उन्होने बताया कि शुक्रवार 17 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में गुड़ीसर, बाड़मेर ग्रामीण में बाड़मेर मगरा, बालोतरा में भाखरी खेड़ा, पाटोदी में सांभरा, बायतु में बूठसरा, गिड़ा में करालिया बेरा एवं हिरा की ढाणी, धोरीमना में लोहारवा, गडरारोड़ में शहदाद का पार, गुड़ामालानी में गुड़ामालानी, फागलिया में मीठड़ी, पायला कला में कांगो की ढ़ाणी, सिवाना में ईटवाया व चौहटन में केरानाडा ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 16 से 17 दिसम्बर तक सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर 80 फीट रोड़ मे शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के दौरान महावीर नगर योजना के अन्तर्गत फ्री हॉल्ड के पट्टो, खांचा भूमि आवंटन, लीज जमा, खाली पड़े भूखण्डों का सर्वे, रामनगर (मेघवाल हॉस्टल के पास) एवं रामनगर (विष्णू कॉलोनी) के विभिन्न बकाया प्रकरण यथा न.पा. अधिनियम 69 ए के अन्तर्गत पट्टे, भू उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के पट्टे, कच्ची बस्तियों के पट्टे, नगर निकायों के सिवायचक भूमियों के पट्टे, खांचा भूमि आवंटन, भवन निर्माण अनुमति, भूखण्डों के पुर्नगठन एवं उप विभाजन, नामान्तरकरण, लीज राशि वसूली, नगरीय विकास कर वसूली तथा कृषि भूमि पर विकसित योजनाओं में 90 ए के प्रकरण, कृषि भूमि नियमन, रूपान्तरण एवं नामान्तरकरण के आवेदन प्राप्त करने एवं नियमानुसार निस्तारण का कार्य किया जाएगा।
-0-

ऑमिक्रोन से प्रभावी बचाव के लिए अधिकाधिक टीकाकरण सुनिश्चित करें - जिला कलेक्टर

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। वर्तमान में ओमिक्रॉन एवं कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में कोरोना टीकाकरण पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को समीक्षा बैठक लेकर टीकाकरण के वंचित रहे लोगों को विशेष अभियान चलाकर सुरक्षा टीका लगाने के निर्देश दिए है।  

जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि ओमिक्रॉन से सुरक्षा में टीकाकरण कारगर साबित हो रहा है। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है तथापि जिले में काफी तादाद में लोग टीकाकरण से शेष रहे हुए है। उन्होने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों को अधिकाधिक टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड की दूसरी डोज से वंचित लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण विशेष अभियान चलाकर पूर्ण किया जाए।
इस दौरान उन्होनें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा योजना में विशेष प्रोत्साहन पैकेजों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होनें चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत आयोजित शिविरों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए पुख्ता प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होनें ग्राम स्तर पर पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, पीईईओ इत्यादि से बेहतर समन्वय कर शिविरों का अधिकाधिक लाभ पहुचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  
-0-

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी गुरूवार से जिले की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार 16 दिसम्बर से जिले की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के निरीक्षण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी गुरूवार 16 दिसम्बर को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर 11ः30 बजे गोगाजी की जाल (पं.स. आडेल) पहुंचेगे तथा नव क्रमोन्नत रामावि गोगाजी की जाल का लोकार्पण करेगें। वे 1 बजे ग्राम पंचायत मीठी बेरी के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण करेगें एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण करेंगे। वे 3 बजे नव क्रमोन्नत रामावि धोलपालिया नाडा का लोकार्पण करेगें तथा इसके पश्चात् वे 4ः30 बजे नव क्रमोन्नत रामावि घमण्डाराम बेनिवाल का तला (ग्रा.पं. अर्जुन की ढाणी) का लोकार्पण करगें, वे इसके बाद बाड़मेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। चौधरी 17 दिसम्बर को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। इसके पश्चात् वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी शनिवार 18 दिसम्बर को बाड़मेर से दोपहर 12ः15 बजे प्रस्थान कर 2 बजे सिवाना पहुंचेगें जहां वे आयोजित ऑडिटोरियम लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। वे सिवाना से 3 बजे प्रस्थान कर शाम 5 बजे बाड़मेर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...