शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

राष्ट्रीय अजा आयोग सदस्य पारधी पहुंचे बाड़मेर

 जनसुनवाई कर अत्याचार प्रकरणों की समीक्षा की

बाड़मेर, 27 अगस्त। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी ने शुक्रवार सांय बाड़मेर पहुंचकर अनुसुचित जाति अत्याचार पीड़ितों से मिलकर प्रकरणों की समीक्षा की।
उन्होनें जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जिला कलक्टर लोक बंधु एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से जिले में अनुसुचित जाति के लोगों पर अत्याचार के प्रकरणों, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही एवं विभिन्न योजनाओं में उनकी हिस्सेदारी एवं लाभों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होनें विभिन्न मामलों में पीड़ितों से मिलकर उनकी बात सुनी। उन्हानें अनुसुचित जाति अत्याचार प्रकरणों में निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
-0-




बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 2 सितम्बर को

 बाड़मेर, 27 अगस्त। जिले में औद्योगिक विकास एवं उद्योगों को प्रोत्साहित करने हेतु उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम, बैकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से लधु उद्योग मण्डल कार्यालय औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण बालोतरा में एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन एवं मिशन निर्यातक बनो शिविर का आयोजन 2 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा।

उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्राम राम देवासी ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रों की जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, आवेदन पत्र तथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं मिशन निर्यातक बनो की ऑनलाईन की जानकारी करवाई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित आवेदन पत्र एवं प्रचार सामग्री के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उक्त शिविर में उपस्थित होने को कहा है।
-0-

जिला कलक्टर ने रतेऊ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

 बाड़मेर, 27 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को बायतु उपखण्ड के रतेऊ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी एवं आईपीडी के बारे में जानकारी ली एवं निःशुल्क दवा एवं जांच के साथ ही अस्पताल में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जब मरीजों के निःशुल्क उपचार के लिए दवाईयों एवं जांचों का प्रबंध निःशुल्क कर रखा है तो चिकित्सकों को यहीं की निःशुल्क दवा ही लिखनी चाहिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू भी साथ थे।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान में मिलेगी बड़ी राहत बकाया राजस्व वादों का होगा त्वरित निस्तारण

 राजस्व अधिकारियों की बैठक

बाड़मेर, 27 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने न्यायालयवार लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने उपखण्डवार पीएलपीसी, विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण, आबादी भूमि विस्तार, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के दर्ज, निस्तारित एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों को त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, नेखमबन्दी एवं विभाजन प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत समीक्षा की तथा प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर प्रति सप्ताह नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक की जाए तथा इसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ जन समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होने कहा कि साप्ताहिक बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं, बजट घोषणाओं की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कीे जाए। साथ ही उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें। उन्होने उपखण्डवार वृद्धावस्था, विधवा, विशेष निशक्तजन पेंशन, पालनहार एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की तथा अभियान चलाकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाया जाएगा। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार करने, अभियान के दौरान सम्पादित किए जाने वाले कार्यो के विभागवार लक्ष्य निर्धारित करने तथा अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सावधानी के साथ सर्वे करवाकर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




एक दिन में डेढ लाख पौधे लगा बायतु ने बनाया इतिहास

 राजस्व मंत्री की अगुवाई में पौधारोपण की अनूठी पहल

पर्यावरण सरंक्षण से ही खुशहाली-चौधरी
बाड़मेर, 27 अगस्त। जिले में शुक्रवार के दिन एक नया इतिहास बनाया गया, जब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की पहल पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक ही दिन में डेढ लाख पौधे लगाए गए।
हरियालो बायतु अभियान के तहत मुख्य कार्यक्रम उपखण्ड की गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। इसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान श्रीमती जानकी चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु, उप वन सरंक्षक संजय प्रकाश भादु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में 6200 पौधे लगाए गए। वहीं मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के घर-घर औषधि वितरण अभियान का भी आगाज़ किया गया।
राजस्व मंत्री चौधरी की मुहिम “जन-जन का हो एक ही सपना, हरा भरा हो बायतु अपना“ के तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत मुख्यालय पर स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी पौधारोपण किया गया।
स्वयं राजस्व मंत्री चौधरी ने रतेऊ में पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद यहां जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बंधु समेत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधे लगाए। इस दौरान 500 ट्री गार्ड, 3 हजार ओषधीय पौधे, 3500 छायादार पौधे रोपे गए। यह पौधे पीएचसी परिसर, श्मशान घाट, पंचायत परिसर व रतेऊ सीनियर स्कूल प्रांगण में लगाए गए। इस दौरान लगाए गए प्रत्येक पौधे की राजस्व मंत्री ने जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुए उसके नियमित सरंक्षण का दायित्व सौंपा।
इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हम हरा भरा पर्यावरण वाला क्षेत्र सौपे यही बड़ा उपहार होगा। चौधरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी मारामारी रही। इसको  देखते हुए जनजीवन को यह अच्छी तरह समझा दिया कि केवल जानने से काम नहीं चलेगा बल्कि वातावरण में आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित हो इसके पर्यावरण को बचाना होगा और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का सन्तुलन बनाए रखना अति आवश्यक है। इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि आज लगाए गए सभी पौधें उत्तरजीवी हो यह सबका व्यक्तिगत दायित्व है। उन्होंने कहा कि हर आदमी को अपने जीवन में एक पौधा लगा कर उसे पेड़ के रूप में अवश्य परिणत करना चाहिए। इसी प्रकार हरियालों बायतु अभियान के तहत बायतू पंचायत समिति का मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत नगाणी धतरवालों की ढ़ाणी में आयोजित हुआ।
यहां भी स्वंय राजस्व मंत्री हरिश चौधरी ने पौधा लगा कर अभियान की शुरुआत की। बाद में प्रधान सिमरथाराम चौधरी, विकास अधिकारी अमित कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी गणों की मौजूदगी में तहसील कार्यालय के सामने औरण भूमि, पीजी कॉलेज और आईटीआई परिसर में 2100 पौधे लगाए गए तथा शेष 3000 छायादार एवं औषधिय पौधे वाले अन्य संस्थाओं और लोगों को वितरित किए गए। वहीं विधानसभा क्षेत्र के सिणधरी पंचायत समिति में आने वाली खरण्टीया, सनपा मानजी व गोदारों का सरा इन तीनों ग्राम पंचायतों में 3300 पौधे लगाए गए। इस दौरान सिणधरी प्रधान वगतु देवी, विकास अधिकारी व स्थानीय अधिकारी व सरपंचगण मौजूद रहें। इसी तरह पाटौदी पंचायत की केशरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी दिन बायतु विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान लगाए जाने वाले पौधों के संरक्षण के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओ व स्वंय सेवी संस्थाओं व कर्मचारियों को जिम्मेदारी देते हुए पौधों के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
-0-











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...