सोमवार, 14 मार्च 2022

अवैध बजरी खनन पर होगी प्रभावी कार्यवाही

बाड़मेर, 14 मार्च। जिले में अवैध खनन सहित बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकारियों को मुश्तैदी से कार्य करने के साथ इसकी पुख्ता रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने इस कार्य के लिए गठित एस आई टी की बैठक में कहा कि जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखकर इसकी धडपकड की कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि अवैध खनन स्थलों का चिन्हीकरण कर मौके पर ही खनन उपकरण जब्त कर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने अवैध खनन के संभावित स्थलों को जाने वाले रास्तों को कटवाकर बन्द करवाने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम हेतु नियमित बैठके करने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने अवैध खनन स्थलों की आकस्मिक चैकिंग करने तथा अवैध खनन पाये जाने पर खनन माफियाओं की धरपकड कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि जिले मे खनिज विभाग, एसआईटी मय आरएसी द्वारा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जुर्माना लगाया जाता है तथा समय समय पर आकस्मिक चौकिंग एवं छापामारी कर अवैध खनन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
उन्होने बताया कि गत 14 फरवरी, 2022 की बैठक के उपरान्त अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन के 2, परिवहन के 32 एवं भण्डारण के 1 प्रकरण सहित कुल 35 प्रकरण दर्ज कर कुल 56 लाख 91 हजार रूपये की वसूली की गई है। साथ ही एक प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, एसीएफ दीपक कुमार, जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर संजीव चौधरी मौजूद रहें। वहीं संबंधित उपखण्ड अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा, उप पुलिस अधीक्षक गुडामालानी एवं संबंधित अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-

जन आधार नामांकन से शेष रहे NFSA राशन कार्डधारी सदस्यों का नामांकन निर्धारित समय सीमा पूर्ण करने के निर्देश

बाड़मेर, 14 मार्च। जन आधार नामांकन से शेष रहे NFSA राशन कार्डधारी सदस्यों का नामांकन और अपात्र व्यक्तियों के चिन्हीकरण कार्य को निर्धारित समय सीमा पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।

सोमवार को उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जन आधार नामांकन से शेष रहे NFSA राशन कार्डधारी सदस्यों का नामांकन और अपात्र व्यक्तियों के चिन्हीकरण कार्य को निर्धारित समय सीमा पूर्ण करने की कार्य योजना बनाई गई। बैठक में आयुक्त नगर  परिषद बाड़मेर दलीप कुमार पूनिया, सहायक निदेशक (सांख्यिकी), जसवंत कुमार गौड़, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर सुरेश कविया, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण सुखराम विश्नोई, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, रसद विभाग के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
-0-

स्टेट फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार 15 मार्च को

बाड़मेर, 14 मार्च। स्टेट फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के साथ जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार 15 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

मुख्य आयोजना अधिकारी जसवंत कुमार गौड ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को गत बैठक में दिये गये निर्देशानुसार योजनाओं की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

विश्व उपभोक्ता दिवस सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार 15 मार्च को

बाड़मेर, 14 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के उपलक्ष्य में उपभोक्ताओं को जागृत करने एवं उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराने के उद्देश्य से मंगलवार 15 मार्च को सूचना केन्द्र बाड़मेर में एक प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी में उपभोग्य वस्तुओं के माप के तरीके, गुणवता की जॉच की प्रक्रिया, सेवाओं में दोष के प्रकार बताने आदि से संबंधित व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान की जाएगी। संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित क्रिया कलापों की सहज, सरल एवं सुस्पष्ट ढंग से जानकारी देने हेतु प्रातः 9 बजे से प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए गए है।
-0-

होली का त्यौहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द से मनाएं

विभिन्न समुदायांे के प्रतिनिधियांे ने सौहार्द्धपूर्ण वातावरण बनाए रखने का भरोसा दिलाया

बाड़मेर, 14 मार्च। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं हर्षाेल्लास से मनाएं। बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा रही है, इसको कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण मंे होली एवं धुलंडी पर्व मनाएं। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे होली के त्यौहार के मददेनजर आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बाड़मेर मंे सभी वर्गो के लोग आपस में मिलजुल कर सभी त्यौहार मनाते आए है। उन्हांेने कहा कि त्यौहारांे के दौरान छोटी-मोटी बातांे को इश्यू नहीं बनाए। साथ ही अफवाहांे से दूर रहकर आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाएं। इस दौरान जिला कलक्टर ने होली के पर्व पर बाडमेर, बालोतरा एवं जिले के अन्य बड़े कस्बों में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रखने तथा पुख्ता सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने होली पर्व पर मिलावटी दूध, मावा एवं मिठाईयों आदि की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे दवाइयांे की समुचित व्यवस्था रखने को कहा। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियांे को फायर बिग्रेड वाहन पानी से भरी हुई स्टेण्ड टू रखने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि निर्धारित समय के पश्चात् शराब की दुकाने बन्द रहे, यह सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि बाडमेर जिले में आपसी सदभाव एवं सौहार्द की मिसाल रही है, इसे आगे भी कायम रखते हुए पूर्व की भांति शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनाया जाए। उन्होने कहा कि कोरोना के कठिन समय के पश्चात् त्यौहारों के दौरान लोगों में जोश एवं उत्साह रहेगा, ऐसे में त्यौहार उल्लास एवं उमंग से मनाएं लेकिन किसी दूसरे को परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। छुट-पुट विवाद मौजीज एवं बड़े लोग आपसी समझाईश कर सुलझाने की कोशिश करें। उन्होने शांति, समन्वय एवं सद्भावना समिति के पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी अच्छी तरह से अपने दायित्वों का निर्वहन करते आए है, इसके लिए साधुवाद के पात्र है। उन्हांेने कहा कि होली के त्यौहार के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से समुचित इंतजाम किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि यातायात नियंत्रण समेत पुख्ता पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा। साथ ही शहर में एन्टी रोमियों टीमे तैनात रहेगी। उन्होने होलिका दहन के दौरान एक्बूलेन्स, बर्न युनिट एवं चिकित्सा दलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एक अग्निशमन वाहन नगर परिषद में रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने होली के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं दी।
बैठक के दौरान एडवोकेट धनराज जोशी, विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष ताराचन्द चौपड़ा, सीमा जन कल्याण समिति के अम्बालाल जोशी, भंवरसिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, मोहम्मद कुरेशी, हाजी गुलाम रसूल, पृथ्वीराज ओसवाल, डॉ. बी.डी. तातेड़, गुलाम रसुल टाक, हाजी अब्दुल गनी समेत शांति समिति के सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने होली के त्यौहार के दौरान विभागवार की जाने वाले व्यवस्थाआंे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आम जन से घातक रसायन, धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास समेत विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...