सोमवार, 30 अप्रैल 2018

जिला कलक्टर की सवाउ मूलराज मंे रात्रि चौपाल स्थगित


                बाड़मेर, 30 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की 1 मई को रतेउ कलस्टर की ग्राम पंचायत सवाउ मूलराज मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है

ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर मंगलवार को लगेगी राजस्व लोक अदालतंे


जिला कलक्टर ने दिए विभागीय अधिकारियांे को शिविरांे मंे उपस्थित रहने के निर्देश

                बाड़मेर, 30 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान की मंगलवार को शुरूआत होगी। ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालतांे मंे राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणों का समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्व अदालतों के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियांे की है। इस दौरान संबंधित विभागांे की ओर से व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं से ग्रामीणांे को लाभांवित कराया जाए जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप चौथे चरण के अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए राजस्व अधिकारियों को शिविरांे के सुव्यवस्थित आयोजन एवं समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उनसे संवाद कर निर्देश जारी किए गए है। उनके मुताबिक तीस जून तक आयोजित होने वाले शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत कई प्रकार के कार्य मौके पर सम्पादित किए जाएंगे। अभियान के शिविरों का निरीक्षण एवं दैनिक आधार प्रगति की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53, 88, 188 एवं 183 के तहत दर्ज मुकदमें एवं इजराज से सम्बंधित कार्य होंगे। भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के अंतर्गत लम्बित प्रार्थना पत्र एवं नामांतरण तथा धारा-91 की कार्यवाही के सम्बंध में लम्बित अपीलों के कार्य होंगे। इसके अलावा विभिन्न तरह के लम्बित वादों एवं प्रार्थना पत्रों के संदर्भ में प्रकरणों को आवश्यकतानुसार लोक अदालतों में विचारार्थ रखा जा सकेगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के शिविरों में बंद रास्तों को खुलवाने, संकरे रास्तों से अतिक्रमण हटाने तथा नये रास्ते दर्ज कराने सहित रास्ता सम्बंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इन शिविरों में राज्य सरकार के निर्देर्शों के अनुसार व्यकितगत लाभ की योजनाओं से संबंधित 15 विभागों के अधिकारी और कार्मिक मौके पर उपस्थित रहकर अपनी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से शिविरों में ग्रामीणों को लाभांवित करेंगे। जिले के बैंकर्स को भी राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान में वित्तीय समावेशन व भामाशाह योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिये गए हैं। बैंकर्स से अभियान के दौरान शिविरांे में बैंकिंग प्रतिनिधि को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए पाबन्द करने को कहा गया है। बैंकर्स को इन शिविरों में स्वीकृत ऋणों के चैक लाभान्वितों को वितरित करने के निर्देश जारी किए गए है। उन्हांेने बताया कि काश्तकारों की जमाबंदियों में त्राुटियों एवं लम्बित नामांतरणों के प्रकरणों के चिन्हित किए जाने के लिए संबंध्ाित ग्राम पंचायत पर राजस्व लोक अदालत अभियान से पूर्व सभी राजस्व ग्रामों की जमाबंदी का पठन कर उनसे सम्बंधित आवेदन तैयार करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए, ताकि अभियान के दिन उनका निस्तारण सम्भव हो सके। उन्होंने बताया कि अभियान में सांसद, विधायकगण, जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधानों सहित सभी जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत वार आयोजित होने वाले शिविरों के कार्यक्रम की प्रति उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

सड़क हादसांे को रोकने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी : कागा


                बाड़मेर, 30 अप्रैल। सड़क हादसांे को रोकने के लिए आमजन की भागीदारी जरूरी है। सरकार की ओर से समय-समय पर इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते है। आमजन को अपने एवं परिवार की सुरक्षा के लिए नियमित रूप से सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करनी होगी। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
                इस दौरान चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित हुई गतिविधियांे को समय-समय पर जारी रखने की बात कही। उन्हांेने कहा कि ओवरटेकिंग, हेलमेट वगैरह का इस्तेमाल नहीं करने के कारण कई बार हादसे की आशंका रहती है। बाड़मेर जैसे जिले मंे कई बार एक साथ दो-तीन लोगांे की सड़क हादसे मंे अकाल मौत हो जाती है। इसको लेकर आमजन को यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने की दिशा में वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है।
                अध्यक्षीय उदबोधन मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि खुद एवं दूसरांे की सुरक्षा के लिए यातायात नियमांे की पालना करें। विशेषकर युवा वर्ग वाहन चलाते समय यह अवश्य सोचें कि घर पर कोई उनका इंतजार कर रहा है। यातायात नियमांे की पालना के साथ सुरक्षा उपकरणांे का उपयोग करें। उन्हांेने कहा कि महाविद्यालयांे एवं सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे सड़क सुरक्षा संबंधित फिल्मांे के प्रदर्शन के साथ प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियांे को यातायात नियमांे की जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर नकाते ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित हुई विभिन्न जागरूकता गतिविधियांे के लिए आयोजकांे को बधाई दी। उन्हांेने कहा कि वाहन चलाते समय दुपहिया चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बैल्ट का आवश्यक रूप से इस्तेमाल करें। इसके जरिए कई हादसांे को रोका जा सकता है। समारोह मंे विशिष्ट अतिथि के रूप मंे थार सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, केयर्न आयल एंड गैस के सीनियर मैनेजर अविशंकर चौहान, डीजीएम शैलेष चौहान एवं बिमल शाह उपस्थित रहे।
                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित हुई गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी देते हुए इस अभियान मंे सहयोग करने वाले संगठनांे, अधिकारियांे एवं कार्मिकांे तथा गणमान्य नागरिकांे का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ओम जोशी ने किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे, थार सड़क सुरक्षा समिति, रक्तदाताआंे, केयर्न आयल गैस के प्रतिनिधियांे को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान आयुक्त पंकज मंगल, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह के दौरान रजनीकांत की ओर से सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी देने के लिए बनाई गई सीडी का अतिथियांे ने विमोचन किया। इसके अलावा स्ट्रीट वेल्डर्स के परिचय पत्रांे का चौहटन विधायक तरूण राय कागा एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते वितरण किया।









राजस्व लोक अदालतांे का मंगलवार 1 मई को होगा आयोजन


                बाड़मेर, 30 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 1 मई को बाड़मेर उपखंड मुख्यालय मंे राणीगांव ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र राणीगांव, बलाउ ग्राम पंचायत के लिए पंचायत घर बलाउ, शिव उपखंड मंे आरंग ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र आरंग, चौहटन उपखंड मंे तारातरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र तारातरा मठ, धोरीमन्ना उपखंड मंे शौभाला जेतमाल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र शौभाला जेतमाल, बायतू उपखंड मंे कोसरिया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोसरिया, बालोतरा उपखंड मंे मूंगड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मूंगड़ा एवं कल्याणपुर पंचायत समिति मंे भांडियावास ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय भांडियावास, सिवाना उपखंड मंे कोटड़ी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोटड़ी मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक ग्रामीणांे से उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

तेज गर्मी के मददेनजर विद्यालयांे का समय बदला


                बाड़मेर, 30 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे भीषण गर्मी एवं लू को ध्यान मंे रखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयांे के समय मंे बदलाव किया है। इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक विद्यार्थियांे का विद्यालय समय प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तथा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियांे का विद्यालय समय प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है।

प्रभावी मोनेटरिंग से अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करें : नकाते


विभागीय अधिकारियांे को फील्ड विजिट करने एवं टैंकरांे से जलापूर्ति करने के निर्देश

                बाड़मेर, 30 अप्रैल। जलप्रदाय योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी फील्ड विजिट के जरिए टयूबवैल, हैंडपंपांे एवं अन्य जल स्त्रोतांे का सुचारू संचालन करवाएं। प्रभावित इलाकांे मंे प्राथमिकता से टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान पानी, बिजली संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गर्मी के मौसम के मददेनजर समस्त स्थानांे पर जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि नए खोदे गए टयूबवैल को कमीशंड करने के साथ बकाया विद्युत कनेक्शन करवाकर आमजन को राहत पहुंचाई जाए। उन्हांेने बजट घोषणा की क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए प्राथमिकता से हैडपंपांे की खुदाई करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिन इलाकांे मंे पेयजल संकट की स्थिति है वहां पर टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को जल स्त्रोतांे के बकाया कनेक्शनांे को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे को निर्धारित समयावधि से पहले निस्तारित करने का प्रयास किया जाए। ।   संबंधित अधिकारी इसकी नियमित रूप से इसकी मोनेटरिंग करें।  इस दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर विभागवार दर्ज प्रकरणांे की जानकारी दी। यूआईटी के सचिव चेनाराम चौधरी ने आवासीय योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। जिला कलक्टर नकाते ने आवासीय योजनाआंे की विज्ञप्ति आगामी सात दिन मंे जारी करने के निर्देश दिए। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने विद्युत सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियान सजग के बारे मंे जानकारी दी। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त पंकज मंगल को सिवरेज कनेक्शन की गति बढ़ाने एवं आवारा जानवरांे की धरपक्कड़ शुरू करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को बजट घोषणाआंे की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी चैयरमैन चेनाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल. मंसूरिया, डा. प्रीत मोहिन्दरसिंह, अधीक्षण अभियंता शंकरलाल मेघवाल, आयुक्त पंकज मंगल, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...