गुरुवार, 30 मई 2019

सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम

वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2019-20 के प्रस्ताव तत्काल भिजवाएं- गुप्ता


बाडमेर, 30 मई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कार्यकारी विभागों को तत्काल प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि पेयजल, सडक तथा शिक्षा क्षेत्र के प्रस्ताव प्राथमिकता के साथ भिजवाये जाए।
गुरूवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में कार्यकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि विशेष समस्या वाले इलाकों में पेयजल पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होने कहा कि सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बोर्डर एरिया में अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें, उसी अनुरूप प्रस्ताव तैयार किये जाए। 
जिला कलक्टर ने कहा कि सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 की वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिये राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर को गत वर्ष के समान   2710.90 लाख रूपये का प्रावधान दिया गया है, प्रावधान राशि मे से 10 प्रतिशत राशि बोर्डर गार्डिग फोसेज के लिए रक्षित की गई है। उन्होने कार्यकारी विभागों को वास्तविक आवश्यकता के अनुरूप प्राथमिकता चिन्हित करते हुए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को जीएसएस निर्माण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी को चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा उपकरण एवं संसाधनों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, कम्प्युटर लेब एवं स्टेडियम आदि के प्रस्ताव के भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में शिव विधायक अमीन खां कहा कि केन्द्रीय भूजल बोर्ड द्वारा सरस्वती नदी बहाव क्षेत्र में सर्वे किया गया है, 1100 फीट पर पानी मीठा है, परीक्षण के तौर पर एक-एक टयुब वैल खोदा जाना चाहिए। उन्होने कहा कि बीकानेर, गंगानगर एवं जैसलमेर के बोर्डर क्षेत्रों में इन्दिरा गांधी नहर प्रवेश कर गई है, बाडमेर में पेयजल की बडी समस्या है तथा बीएडीपी का क्षेत्र बाडमेर मे भी है, अतः सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, जिला परिषद सदस्य फतेह खां, प्रधान तेजाराम कोडेचा, कुम्भाराम सेंवर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



सदभावना के साथ राहत गतिविधियों का बेहतरीन संचालन करे-जैन

बाड़मेर, 30 मई। खान एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन ‘भाया‘ ने कहा है कि अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सदभावना के साथ राहत गतिविधियों का बेहतरीन ढंग से संचालन करें। वे गुरूवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर खान एवं गोपालन मंत्री जैन ने कहा कि बाड़मेर जिले में अकाल के हालात गम्भीर है, ऐसे में लोगों को राहत पहंुचाने के साथ अधिकाधिक पशुओं के संरक्षण के प्रयास किए जाए। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप पेयजल प्रबन्धन के साथ चारा डिपों एवं पशु शिविरों का संचालन किया जाकर लोगों को राहत पहुंचायी जाये। उन्होने कहा कि राहत गतिविधियों के संचालन में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर कार्य संचालित करवाये जाये। उन्होने कहा कि राहत कार्यो से जुड़े सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपनी जिम्मेवारी निष्ठा एवं मेहनत के साथ निभाए।
इस दौरान राजस्थान गौ सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष रधुनाथ भारती ने कहा कि अकाल के दौरान पशु शिविरों एवं चारा डिपों में पर्याप्त पशु चारे की उपलब्धता रखी जाये। उन्होने कहा कि गौ वंश के संरक्षण के लिए अधिकाधिक सहयोग दिया जाना चाहिए। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं अमीन खान सहित जन प्रतिनिधियों ने पशु शिविरों में आवारा पशुओं को भी लिया जाने की बात कही। उन्होने लघु एवं सीमान्त कृषकों की सीमा में शिथिलता दी जाने के संबंध में सर्व सम्मति से प्रस्ताव भेजने को कहा।
बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में संचालित राहत कार्यो की विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने कहा कि राहत गतिविधियों के तहत जिले में समस्याग्रस्त 797 स्थानों पर पेयजल परिवहन किया जा रहा है, पेयजल परिवहन कार्य की प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होने कहा कि जिले में पशु संरक्षण कार्यो के तहत 291 पशु शिविर स्वीकृत किये गये है जिनमें 204 पशु शिविर क्रियाशील है। इसी प्रकार 518 चारा डिपों स्वीकृत किये गये है जिनमें 412 संचालित किये जा रहे है।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, जिला परिषद सदस्य फतेह खां, गडरारोड प्रधान तेजाराम कोडेचा, चौहटन प्रधान कुम्भाराम सेंवर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, अधीक्षण अभियन्ता मांगीलाल जाट, हेमन्त चौधरी, हरिकिशन चामोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को अनुमति मिली,100 सीटों पर मिलेगा दाखिला

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के लिए लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) जारी की


बाड़मेर, 30 मई। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के लिए लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) जारी कर दी है। इससे बाड़मेर के मेडिकल कालेज में 100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिल गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि एमसीआई की अनुमति मिलने से अब इसी सत्र 2019-20 से बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में 35 फीसदी सीटें सबके लिए खुली अर्थात ओपन, 35 फीसदी निर्धारित राशि प्रति सीट 7.5 लाख एवं 15 सीटें एनआईआर तथा 15 फीसदी आल इंडिया कोटे से भरी जाएगी। इन सब सीटों पर प्रवेश नीट मेरिट के आधार पर होगा। उनके मुताबिक एनआईआर कोटे के लिए बाड़मेर जिले में रहने वाले उनके रिश्तेदार विद्यार्थी पंजीकरण करवाते समय बाड़मेर मेडिकल कालेज का इंद्राज कर सकते है। ताकि उनको बाड़मेर कालेज आवंटित हो सके। 
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज शुरू होने से बाड़मेर एवं जैसलमेर समेत अन्य आसपास के जिलों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। उल्लेखनीय है बाड़मेर मेडिकल कॉलेज को प्रारम्भ करवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एन.डी.सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव मित्तल, पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं प्रोफेसर डॉ बी.एल. मंसूरिया, डॉ अनूप सिंह गुर्जर के साथ अन्य कॉलेज स्टाफ तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों की ओर से लगातार विशेष प्रयास किए गए। पूरे देश के मेडिकल कॉलेजों में चलने वाले पाठ्यक्रमों को मंजूरी देने वाली कार्यदायी संस्था भारतीय चिकित्सा परिषद (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) के सदस्यीय पैनल ने कुछ समय पूर्व
बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। इस दौरान पैनल ने पूरे मेडिकल कॉलेज का बेहद गहनता से निरीक्षण करने के पश्चात रिकॉर्ड चेक करने के साथ प्रस्तावित एमबीबीएस सत्र से जुड़े हर पहलू को बारीकी से देखा था। इसका सुखद परिणाम मेडिकल कालेज की अनुमति के रूप में प्राप्त हुआ । 
मेडिकल कालेज का भवन तैयारः बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग तैयार है। फिनीशिंग का काम अंतिम दौर में है। छात्र-छात्राओं को रहने के लिए हॉस्टल, नर्सिंग हॉस्टल और स्टाफ क्वाटर भी बनाए गए हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय में 300 बेड का अस्पताल सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
अनुमति मिलने पर स्वागत जतायाः जिला एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एमसीआई की अनुमति मिलने का स्वागत करते हुए इसे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के भविष्य के अच्छा कदम बताया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एन.डी.सोनी ने बताया कि एमसीआई की ओर से बाडमेर कॉलेज में एमबीबीएस का प्रथम सत्र संचालित करने के लिए अधिकृत आदेश प्राप्त हो गया है। इससे अब बाडमेर में एमबीबीएस का प्रथम सत्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में 100 सीटों को नीट मेरिट के आधार पर भरा जाना है।
-0-

बुधवार, 29 मई 2019

कौशल विश्वविद्यालय के लिए 75 बीघा जमीन आवंटित

बाड़मेर, 29 मई। पचपदरा में स्थापित होने वाले कौशल विश्वविद्यालय के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने 75 बीघा जमीन आवंटित की है।
     जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पचपदरा में राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय  परिसर के लिए  श्रम एवं कौशल विभाग राजस्थान सरकार को निःशुल्क 75 बीघा भूमि आवंटित की गई है। उन्होंने बताया किे ऊर्जा कौशल विकास परिसर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडने के लिए सार्वजनिक रास्ता भी आरक्षित किया गया है। उनके मुताबिक कौशल विश्वविद्यालय के लिए ग्राम कलावा तहसील पचपदरा के खसरा नं. 1034/8 रकबा 192-07 बीघा किस्म गै.मु. खार बिला कब्जा में से रकबा 30 एकड 75 बीघा)भूमि तहसीलदार, पचपदरा की ओर से प्रस्तावित नक्शे में दर्शाये अनुसार आवंटित की गई है। इस संबंध में  तहसीलदार पचपदरा को निर्देशित किया गया है कि वे आवंटित भूमि के संबंध में राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति से आवंटन शर्तो की पालना हेतु लिखित वचन पत्र प्राप्त करने के बाद ही कब्जा सुपर्द कर रेकर्ड में अमलदरामद कर पारित नामन्तरकरण व तरमीम नक्शे की प्रति एक माह की अवधि में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। 
इसी तरह जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर उपखण्ड अधिकारी बालोतरा एवं तहसीलदार पचपदरा के प्रस्तावानुसार ग्राम आकड़ली बक्सीराम के खसरा नम्बर 441/93 रकबा 2 बीघा किस्म बा.सो. एवं खसरा नम्बर 442/93 रकबा 5-19 बीघा किस्म बा.सो. व ग्राम कलावा के खसरा नम्बर 1038/8 रकबा 3 बीघा किस्म मे.मु.खार की कुल 10-19 बीघा भूमि को राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय परिसर तक राष्ट्रीय राजमार्ग से पहुंच के लिए सार्वजनिक रास्ते के प्रयोजन के लिए आरक्षित की है। उन्होने इस संबंध में आरक्षित भूमि का राजस्व रेकर्ड में अमलदरामद कर पारित नामान्तरकरण व तरमीम नक्शे की प्रति उपलब्ध करवाने हेतु तहसीलदार पचपदरा को निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता लगने के कारण काफी समय से भूमि आवंटन लंबित था, आचार संहिता हटते ही जिला कलक्टर ने यह आदेश जारी किया है।

स्वीकृत कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाये- रतनू

14 ग्राम विकास अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूपश्रमिक नियोजित नहीं करने पर नोटिस जारी

बाड़मेर, 29 मई। महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं में स्वीकृत विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने शिव पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्रामीण विकास एवं पचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने ग्राम विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्य 31 मई तक पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में वितीय वर्ष 2016-17 के मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्य पूर्ण नहीं हुए है, वे 15 जून तक कार्य पूर्ण करवाकर कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उन्होने अभावग्रस्त गांवों के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रति पखवाडा 300 श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों का बकाया भुगतान समय पर करने के लिए कहा। इस दौरान विकास अधिकारी चंपा लाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।                                  
कम श्रमिकों के नियोजन पर ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस जारीः  शिव पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पर्याप्त श्रमिकों को नियोजित नहीं किये जाने पर ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
पंचायत समिति शिव के विकास अधिकारी चंपालाल आर्य ने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 300 श्रमिकों को नियोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। किन्तु प्रत्येक ग्राम पंचायत में 300 श्रमिक लगाने के संबंध में बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी पर्याप्त श्रमिकों को नियोजित नहीं किया गया है। उन्होने बताया कि एमआईएस रिपोर्ट के अनुसार ग्राम पंचायत आकली, उण्डू, काश्मीर, कोटडा, गूंगा, चोचरा, जुनेजो की बस्ती, धारवीखुर्द, नागरडा, निम्बला, मौखाबकलां, राजबेरा, स्वामी का गांव, हड़वा, हाथीसिंह का गांव में 100 से भी कम श्रमिक नियोजित होना पाया गया। उन्होने कम श्रमिकों को नियोजित किये जाने को कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना पर ग्राम पंचायत आकली, उण्डू, काश्मीर, कोटडा, गूंगा, चोचरा, जुनेजो की बस्ती, धारवीखुर्द, नागरडा, निम्बला, मौखाबकलां, राजबेरा, स्वामी का गांव, हड़वा, हाथीसिंह का गांव के ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

मंगलवार, 28 मई 2019

नैनिहालों को पिलाया ओआरएस का घोल

सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाडे की शुरुआत, नौ जून तक चलेगा


बाड़मेर 28 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए एक पहल के रूप में दिनांक 28 मई से 9 जून तक गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी ने सीएचसी बायतु में जिंक-ओआरएस कार्नर का फीता काट कर उद्द्याटन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की जिंक-ओआरएस कॉर्नर की आईईसी द्वारा आमजन को स्वच्छता, पोष्टिक आहार, हाथ धोने की सही विधि के बारे में अवगत करवाया जाएगा। उन्होने बताया की पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में दस्त और कुपोषण से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से 28 मई से 9 जून तक गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े में जिंक-ओआरएस कार्नर का आयोजन जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी पर किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान पांच वर्ष से कम आयु वाले चिन्हित बच्चों के घरों में एएनएम और आशा सहयोगिनियों द्वारा ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोलियां वितरित की जाएगी।
डॉ चौधरी ने बताया की जिले की सभी चिकित्सा संस्थानों पर मंगलवार को जिंक-ओआरएस कोर्नर स्थापित किये गए। उन्होने बताया की इस अभियान की मोनिटरिंग मोबाइल एप्प के माध्यम से की जाएगी अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ भाखर ने बताया की आज स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में आशाओं और शहर की एएनएम को पखवाड़े की आईईसी और ओआरएस पैकेट और जिंक की गोलिया वितरित की गई ताकि वो चिन्हित बच्चों में यह ओआरएस-जिंक दे सके। इस पखवाड़े के दोरान 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के दस्त से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें ओआरएस एवं जिंक की गोलियां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पखवाड़े के अंतर्गत दस्त एवं कुपोषण से होने वाली बीमारियों के बारे में आमजन में जागृति लाने के लिए व्यापक प्रचार किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस अभियान की सफलता को लेकर विभाग ने सभी तैयारीया पूर्ण कर ली है। इसके तहत चिकित्सा विभाग ने पूर्व में सेक्टर मीटिंग के माध्यम से सभी एएनएम, आशा सह्योगिनियों को इस अभियान के बारे में अवगत कराया गया था। 

शुक्रवार, 24 मई 2019

पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 24 मई। केन्द्र सरकार की ओर से पद्म पुरस्कारों वर्ष 2020 के लिए नामांकन प्रस्ताव ऑनलाइन माध्यम से आमन्त्रित किए जा रहे है। इसकी अंतिम तिथि केन्द्र सरकार की ओर से 15 सितम्बर 2019 तय की गई है।
शासन सचिव, मण्डल सचिवालय राजेश शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट www.padmaawards.gov.in  के माध्यम से ही किया जा सकेगा। इस वेबसाइट से निर्धारित पात्रता और मापदंड की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। इन पुरस्कारों के लिए योग्य व्यक्ति अपना नामांकन प्रस्ताव ऑनलाइन निर्धारित प्रपत्र में संबधित जिला कलेक्टर की अनुशंसा के साथ 31 अगस्त, 2019 तक जमा कर सकते है। साथ ही आवेदक को आवेदन की सॉॅफ्ट एवं हार्ड कॉपी मंत्रीमण्डल सचिवालय में भी जमा करानी होगी। ताकि राज्य सरकार की ओर से अपनी अनुशंसा निर्धारित तिथि तक केन्द्र सरकार को भिजवायी जा सके। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पद्म पुरस्कार श्रृखंला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए जाते है। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण एवं उत्कृष्ट उपलब्ध्यिों एवं सेवाओं के लिए दिए जाते हैं। इनमें कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, औषधि, सामाजिक कार्य, विज्ञान, अभियांत्रिकी, सार्वजनिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि क्षेत्र शामिल हैं।

महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश, शिविरा की तर्ज पर ‘आकाशि’ कैलेण्डर

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य 1 जुलाई से


बाड़मेर, 24 मई। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के अंतर्गत राज्य के राजकीय महाविद्यालयो में आगामी एक जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अंतर्गत राजकीय महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश आवेदन पत्र भरने की तिथि एक जून से 15 जून रखी गयी है। वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 18 जून को किया जाएगा। अभ्यर्थी इसी आधार पर ई-मित्र कियोस्क पर 25 जून तक निर्धारित शुल्क जमा करा सकेंगे। महाविद्यालयों में प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 26 जून को किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि प्रदेश के महाविद्यालयों का इस बार शिविरा की तर्ज पर ‘आकाशि’ नाम से कैलेण्डर भी जारी किया जा रहा है। इसमें कॉलेजों में माहवार पढ़ाए जाने पाठ्यक्रम के विषयवार टॉपिक भी बताए जाएंगे। इसी आधार पर विद्यार्थियों की मासिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी। इनमें जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।  बोरड़ ने बताया कि आयुक्तालय की ओर से ‘आकाशि’ कैलेण्डर जारी करने का उद्देश्य यही है कि कॉलेजों में एकेडमिक वातावरण को बढ़ावा मिले। महाविद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हो।

गुरुवार, 23 मई 2019

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कैलाश चौधरी विजयी रहे

बाड़मेर, 23 मई। लोकसभा चुनाव 2019 के मतों की गणना गुरूवार को राजकीय महाविद्यालय मंे संपन्न हुई। मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैलाश चौधरी को 3 लाख 23 हजार 808 मतांे से विजयी घोषित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी को 8 लाख 46 हजार 526, कांग्रेस के मानवेन्द्रसिंह को 5 लाख 22 हजार 718, बहुजन मुक्ति पार्टी के रमेश कुमार को 16 हजार 699, निर्दलीय पोपटलाल को 3360, निर्दलीय भेराराम जाखड़ को 2385, मूलाराम को 3517, हनीफ को 8070 एवं नोटा को 18 हजार 996 मत प्राप्त हुए। मतगणना के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैलाश चौधरी को 3 लाख 23 हजार 808 मतांे से विजयी घोषित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कैलाश चौधरी लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने संबंधित प्रमाण पत्र जारी किया।

बुधवार, 22 मई 2019

सेना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ट्रायल भर्ती रैली 24 को


                बाड़मेर, 22 मई। बाड़मेर जिले के युवाओं के लिए पतंजलि युवा भारत एवं डॉ. वीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी सेना भर्ती जोधपुर एआरओ की निःशुल्क ट्रायल सेना भर्ती का आयोजन आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में 24 मई को प्रातः 5 बजे किया जा रहा है।
                आयोजन कमेटी के सदस्य ललित सउ ने बताया कि इस दौरान सेना भर्ती के विभिन्न चरणांे शारीरिक परीक्षण, मेडिकल तथा परीक्षा संबंधित शंका समाधान विभिन्न अधिकारियांे की ओर से किया जाएगा। साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाआंे को सम्मानित किया जाएगा।

आकाशीय बिजली के पीड़ितांे को 24 हजार की सहायता राशि स्वीकृत


                बाड़मेर, 22 मई। बाड़मेर जिले मंे आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण तूफान-आंधी प्राकृतिक आपदा सहायता कोष से 24 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारियांे की अभिशंषा के आधार पर आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित भोमासर तारातरा निवासी रेखाराम पुत्र खेमाराम एवं हीरा की ढाणी निवासी सवाईराम पुत्र मीराराम को 12-12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

हज यात्रा के लिए तीसरी किस्त जमा कराने की अंतिम तारीख 20 जून


                बाड़मेर, 22 मई। हज के सफर पर जाने के लिए चयनित आवेदकों को हज की तीसरी किस्त जमा कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। किस्त जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जून तय की गई है।
                केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई की ओर से इस संबंध में जारी परिपत्र के अनुसार आवेदक को अपनी रिहायशी श्रेणी के अनुसार किस्त जमा करानी होगी। ग्रीन केटेगिरी को तीसरी किस्त के रूप में 83 हजार 900 रुपए, अजीजिया केटेगिरी के आवेदकों को 46 हजार 850, मदीना रूबात ग्रीन केटेगिरी को 69 हजार तथा मदीना रुबात अजीजिया केटेगिरी के आवेदकों को 31 हजार 950 रूपए जमा कराने होंगे। इसके अतिरिक्त यदि हज यात्राी आईडीबीआई बैंक के जरिए कुर्बानी कराना चाहता है तो किस्त के अतिरिक्त प्रति हज यात्राी 9 हजार 150 रुपए जमा कराने होंगे। रिपिटर के मामले में यह राशि 37 हजार 340 रुपए तथा इन्फेंट के लिए 14 हजार 600 रुपए हैं। साथ ही मिकात के रूप में जोहफा का चुनाव करने वाले यात्रियों को प्रति यात्री 1 हजार 867 रुपए प्रति यात्री अतिरिक्त जमा करानी होगी।  परिपत्र के अनुसार टोंक रुबात की आवासीय सुविधा प्राप्त हज यात्रियों को अदा की गई अतिरिक्त राशि संबंधित यात्री के खाते में रिफन्ड कर दी जाएगी। केन्द्रीय हज कमेटी की ओर से जारी दिशा.निर्देशों के अनुसार तीसरी किस्त की राशि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 32175020010 ‘‘फी टाइप‘‘ 25 अथवा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाता संख्या 318702010406009 (हज अकाउन्ट) में अपनी नजदीकी शाखा में जमा कराई जा सकती है।

वेबसाइट पर मिलेगी मतगणना रुझान और परिणामों की ताजा जानकारी


                बाड़मेर, 22 मई। राज्य की सभी लोकसभा सीटों की मतगणना के रूझान, परिणाम और पल-पल की ताजा जानकारी निर्वाचन विभाग की वेबसाइट  www.ceorajsathan.nic.in के जरिए लोगों को मिल सकेगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा सीटों के लिए होने वाली मतगणना के ताजा आंकड़ों की राउंडवाइज जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। मतगणना का कार्य 23 मई को प्रातः 8 बजे से आरंभ होगा। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी, उसके आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हो जाएगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। लोकसभा सीट की मतगणना आठ कमरों में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार होगी। मतगणना के नतीजे जैसे-जैसे आते जाएंगे, विभागीय कार्मिक वेबसाइट पर उन्हें अपडेट करते रहेंगे। साइट के अपडेशन के साथ ही यह भी जानकारी दी जाएगी कि कुल कितने वोट पड़े और कितने वोटों की गिनती की जा चुकी हैै। जो वोट गिने जा चुके हैं, उनमें से किस उम्मीदवार को कितने मत मिले और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के हर राउंड के बाद रुझान मतगणना केंद्रों से सीधे ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट एवं राजकीय चिकित्सालय तथा विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थापित एलईडी के जरिए भी मतगणना के रुझानों और परिणामों की जानकारी नियमित रूप से दी जाएगी।

जैव विविधता के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया


सीईसी मंे विश्व जैव विविधता दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित

                बाड़मेर, 22 मई। मरूस्थलीकरण नियंत्रण पर्यावरण सूचना प्रणाली केन्द्र, काजरी, एवं केयर्न ऑयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विश्व जैव विविधता दिवस मनाया गया।
                इस दौरान मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी ने अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के युग में खाने पीने की प्रत्येक वस्तु में जैव विविधता की भागीदारी है। उन्होंने राज्य पक्षी गोडावण का उदाहरण देकर बताया कि किस तरह से जैव विविधता में गोडावण अपनी भूमिका निभाता है। काजरी के प्रधान वैज्ञानिक प्रधान वैज्ञानिक डा. आर.एस. त्रिपाठी ने मरूस्थलीकरण नियंत्रण पर्यावरण सूचना प्रणाली केन्द्र एवं काजरी की गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने जैव विविधता को संरक्षित करने के विविध पहलूआंे से रूबरू कराते हुए पेड पौधों और फलांे बेर, आंवला, अनार, खजूर की उत्तम किस्मांे के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मंे केयर्न ऑयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड के सीएसआर प्रबंधक भानूप्रताप सिंह ने आगंतुकांे का स्वागत करते हुए केयर्न आयल एंड गैस की गतिविधियांे एवं कार्यप्रणाली के बारे मंे जानकारी दी। प्रधान वैज्ञानिक एवं एनविस के प्रधान प्रभारी डा. जे.पी. सिंह ने कहा कि रेगिस्तान में जैव विविधता का अलग ही महत्व है जैसे मतीरा, केर, फोग, सेवण घास, मशरूम और लाणा का जैव विविधता में बहुत अधिक महत्ता है। उन्होंने मतीरे और केर की अलग-अलग किस्मों और उससे होने वाले लाभ तथा मशरूम, लाणा, गुंदी और अन्य पेड पौधों के औषधीय महत्व के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि काजरी नई तकनीक के जरिए जैव विविधता को बढावा दे रही है। इस दौरान सीईसी के विद्यार्थियांे के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमंे क्रमशः बजरंग शर्मा प्रथम, जगदीश सोलंकी द्वितीय, शब्बीर खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी इंजीनियर मयूर भाटी ने मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर केयर्न सी एस आर से निशांत कुमार, अरनव घोष, आई एल एफ से संयोग यादव, बायफ के राघवेन्द्र दूबे एवं सी एस आर टीम उपस्थित रही।

समुचित व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, लोकसभा चुनाव की मतगणना गुरूवार को


राजकीय महाविद्यालय मंे 154 टेबलांे पर होने वाली मतगणना को लेकर समुचित तैयारियां पूरी

                बाड़मेर, 22 मई। लोकसभा चुनाव की मतगणना जिला मुख्यालय पर गुरूवार को प्रातः 8 बजे से राजकीय महाविद्यालय मंे प्रारंभ होगी। इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। मतगणना को पूर्णतया पारदर्शी एवं बिना किसी त्रुटि के संपादित करवाने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए गए है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिए 154 टेबलें लगाई गई है। इसमंे 145 मतगणना एवं 9 सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट पेपर संबंधित टेबलें शामिल है। उनके मुताबिक विधानसभावार अलग-अलग कक्षांे मंे रीडिंग रूम 19 मंे जैसलमेर, न्यू रूम आर-25 मंे शिव, लाइब्रेरी हाल आर-7 मंे बाड़मेर विधानसभा के लिए 21-21, कमरा संख्या 14 मंे बायतू के लिए 15, सेमीनार हाल आर-20 मंे पचपदरा के लिए 21, कमरा संख्या 5 मंे सिवाना के लिए 13, जियोग्राफी लेब मंे गुड़ामालानी 17, कमरा संख्या 12 मंे चौहटन के लिए 13 एवं स्टाफ रूम मंे ईटीपीबीएस तथा पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए 12 टेबलें लगाई गई हैं। उन्हांेने बताया कि मतगणना के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। पूरे जिले मंे 31 मई तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। बाड़मेर नगर परिषद की सीमा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जैसलमेर के अपर कलक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट भागीरथ विश्नोई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
मतगणना स्थल पर रहेगी समुचित व्यवस्थाएं : मतगणना ड्यूटी में लगाए गए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 5.30 बजे तक राजकीय महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों को पर्यवेक्षकगण की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन करके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कमरा एवं टेबल नंबर का आंवटित होग। मतगणना में लगे गणना सुपरवाइजर, गणना सहायकों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर स्थापित किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के ग्राउंड वाले द्वार से मतगणना में लगे गणना सुरवाइजर, गणना सहायक एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिक प्रवेश करेगे। जबकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ताओं के लिए महाविद्यालय के प्रथम द्वार एफसीआई के सामने से होते हुए निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों तथा निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता को अपना बैज लगाए रखना होगा। प्रत्येक काउटिंग टेबल पर एक काउंटिंग सुपवाइजर एक काउंटिंग असिस्टेट एवं एक माइक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित प्रावधानांे की पालना करते हुए पर्यवेक्षकगण, आर.ओ, ए.आर.रो काउटिंग हॉल में मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे। पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की गणना का कार्य प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगा। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम की काउंटिंग प्रारंभ होगी। उनके मुताबिक उम्मीदवारांे, निर्वाचन अभिकर्त्ताओं, गणन अभिकर्त्ताओं को मतगणना फोटो युक्त प्रवेश पत्र जारी किए गए है।
पास के बिना मतगणना स्थल पर प्रवेश निषेध : लोक सभा आम चुनाव की मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर पास के बिना प्रवेश निषेध रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वैध अनुमति पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं समस्त पास धारक अपने साथ यथा गुटखा, सिगरेट, ज्वलनशील पदार्थ, बैग, कैमरा तथा अन्य आपतिजनक सामग्री साथ लेकर नहीं आएं। उन्होंने सभी पास धारकों को निर्देशित किया कि वे मतगणना स्थल पर अपना पास मतगणना समाप्ति तक लगाये रखें।
मतगणना स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित : मतगणना के दौरान मतगणना स्थल की परिधि में मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी, सेल्यूलर फोन एवं कैमरा आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय में गुरूवार को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। इसमंे मतगणना के दौरान परिसर में मोबाइल फोन, सेल्यूलर फोन, कैमरा एवं वॉकी-टॉकी आदि ले जाने पर पूर्णतया रोक रहेगी। हालांकि मतगणना कार्य मंे लगे प्रमुख अधिकारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि मोबाइल ले जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने ईटीपीबीएस से जुड़े अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को सेवा नियोजित मतदाताआंे के डाक मतपत्रांे की गणना करते समय ईटीपीबीएस से रजिस्टर्ड मोबाइल को ही मतगणना कक्ष मंे ले जाने की अनुमति इस शर्त पर प्रदान की है कि मोबाइल फोन केवल वहीं हो, जिस पर रजिस्टर्ड ईटीपीबीएस के माध्यम से ओटीपी प्राप्त हो तथा ओटीपी प्राप्त होने के उपरांत मोबाइल फोन को स्वीच ऑफ कर दिया जाए।
सुविधा एप पर भी देख सकेंगे परिणाम : संसदीय क्षेत्र के मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के गणना कक्षों में 100 एमबीपीएस के 2-2 हाई स्पीड फाइबर के इंटरनेट कनेक्शन लगाए गए है। जहां से सीधे डाटा रूम को आंकडे अपलोड होंगे तथा वहां से सीधे चुनाव आयोग के ईसीआई-सुविधा पोर्टल पर अपलोड होंगे। मतगणना दिवस पर आमजन निर्धारित समय पर निर्वाचन आयोग के ‘‘सुविधा‘‘ एप के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे।
विधानसभावार कितने होंगे मतगणना के राउंड : बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे जैसलमेर विधानसभा के 18, शिव 21, बाड़मेर 15, बायतू 24, पचपदरा 13, सिवाना 24, गुड़ामालानी 21 एचं चौहटन विधानसभा क्षेत्र मंे मतगणना के लिए 28 राउंड होंगे। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे मतगणना के लिए सर्वाधिक राउंड चौहटन मंे 28 एवं सबसे कम पचपदरा मंे 13 राउंड होंगे।
पुख्ता रहेगी कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था : पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया कि मतगणना दिवस पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए है। शहर मंे पुलिस एवं आरएसी के जवानांे का पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। मतगणना दिवस पर वाहनांे की पार्किंग की व्यवस्था आदर्श स्टेडियम एवं रामूबाई स्कूल के पास की गई है। उन्हांेने बताया कि मतगणना के दौरान सिणधरी चौराहे, जलदाय विभाग के पास से अंदर की ओर एवं ग्रेफ के आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। यहां सिर्फ अधिकृत वाहन ही जा सकेंगे। उनके मुताबिक मतगणना के दौरान समस्त कार्मिकों, उम्मीदवारों निर्वाचन एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही मतगणना केन्द्र में जाने दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की आपतिजनक नुकीली वस्तु, माचिस, धूम्रपान की सामग्री वगैरह नहीं ला सकेंगे। इन निर्देशों की अवहेलना करने पर सामग्री जब्त कर ली जाएगी।
मीडिया कक्ष में हो सकेगा मोबाइल का इस्तेमाल : मतणना परिसर में मीडिया के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई है। मीडिया कक्ष में अधिकृत मीडियाकर्मियों की ओर से ही मोबाइल का प्रयोग किया जा सकेगा। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन प्रतिबधित होने के कारण मीडिया कक्ष में मोबाइल फोन रखना होगा। मीडिया कर्मी हेड हेल्ड कैमरे का प्रयोग कर सकेंगे। मीडियाकर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करने के साथ मतगणना स्थल पर अपना फोटो युक्त परिचय पत्र लगाकर रखना होगा।
पांच मतदान केन्द्रांे की ईवीएम एवं वीवीपेट पर्ची का होगा मिलान : लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रांे के रेंडम आधार पर चयन के बाद ईवीएम और वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल की पर्ची का मिलान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता के मुताबिक चयनित मतदान केंद्र में उपयोग में लाए गई वीवीपीएटी की पर्ची का मिलान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित संख्या से किया जाएगा। यह कार्य केन्द्रीय पर्यवेक्षक, उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में होगा। इसकी विडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतदान केंद्र के चयन के लिए सफेद कागज की पर्ची पर मतदान केंद्रों के नंबर लिखकर कंटेनर में डाले जाएंगे और पर्ची निकाल कर केंद्र का रैंडम चयन होगा। यह कार्य ईवीएम से गणना के अंतिम राउंड के तत्काल पश्चात किया जाएगा।

मंगलवार, 21 मई 2019

कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


                बाड़मेर, 21 मई। लोकसभा चुनाव की मतगणना निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए मतगणना स्थल के बाहर बाड़मेर नगर परिषद की सीमा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
                जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर जैसलमेर के अपर कलक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट भागीरथ विश्नोई को मतगणना स्थल के बार नगर परिषद बाड़मेर की सीमा क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इनकी सहायतार्थ गडरारोड़ के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट डलाराम एवं पचपदरा के नायब तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल को लगाया गया है। आदेश के मुताबिक यह अधिकारी 23 मई को प्रातः से मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के बाहर तथा मतगणना पश्चात लोगांे के विसर्जन तक नगर परिषद बाड़मेर की सीमा मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे।
मतगणना स्थल का लिया जायजा : जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने लोकसभा चुनाव के मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा, मतगणना कार्मिकों के प्रवेश द्वार, विधानसभावार आवंटित मतगणना कक्षों और उनमें की गई बैरीकेटस, अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था तथा मतगणना से संबंधित अन्य गतिविधियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बिना प्रवेश पत्र के मतगणना केंद्र में किसी को भी प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने सूचना संप्रेषण एवं मीडिया कक्ष की कार्यप्रणाली को जाना और इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैन्टीन, पेयजल व्यवस्था, विद्युत, साउण्ड सिस्टम, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पांच मतदान केंद्रांे की ईवीएम और वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल की पर्ची का मिलान होगा


प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रांे का चयन रेंडम आधार पर किया जाएगा

                बाड़मेर, 21 मई। लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रांे की ईवीएम और वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल की पर्ची का मिलान किया जाएगा। ऐसा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जाएगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता के मुताबिक मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रांे का चयन रेंडम आधार पर किया जाएगा। चयनित मतदान केंद्र में उपयोग में लाए गई वीवीपीएटी की पर्ची का मिलान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित संख्या से किया जाएगा। यह कार्य उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में होगा। इसकी विडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना कक्ष के अंदर ही वीवीपेट की पर्ची से वोट का सत्यापन होगा। इस मतगणना के लिए वीवीपीएटी काउंटिंग बूथ तैयार किया जाएगा। इसके लिए सभी उम्मीदवारों को पूर्व में ही सूचना दी जाएगी। उनके मुताबिक मतदान केंद्र के चयन के लिए सफेद कागज की पर्ची पर मतदान केंद्रों के नंबर लिखकर कंटेनर में डाले जाएंगे और पर्ची निकाल कर केंद्र का रैंडम चयन होगा। यह कार्य ईवीएम से गणना के अंतिम राउंड के तत्काल पश्चात किया जाएगा। यह प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी के निर्देशन में समाप्ति होगी।

राजकीय महाविद्यालय मंे 154 टेबलांे पर होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना


जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने दी व्यवस्थाआंे की जानकारी

                बाड़मेर, 21 मई। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय पर राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे होगी। मतगणना के लिए समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
                इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिए 154 टेबलें लगाई गई है। इसमंे 145 मतगणना एवं 9 सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट पेपर संबंधित टेबलें शामिल है। उनके मुताबिक विधानसभावार अलग-अलग कक्षांे मंे रीडिंग रूम 19 मंे जैसलमेर, न्यू रूम आर-25 मंे शिव, लाइब्रेरी हाल आर-7 मंे बाड़मेर के लिए 21-21, कमरा संख्या 14 मंे बायतू के लिए 15, सेमीनार हाल आर-20 मंे पचपदरा के लिए 21, कमरा संख्या 5 मंे सिवाना के लिए 13, जियोग्राफी लेब मंे गुड़ामालानी 17, कमरा संख्या 12 मंे चौहटन के लिए 13 एवं स्टाफ रूम मंे ईटीपीबीएस तथा पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए 12 टेबलें लगाई गई हैं। इसमंे प्रत्येक विधानसभा सहायक रिटर्निंग अधिकारी के लिए लगाई गई एक-एक टेबल शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले सभी अधिकारियों, कार्मिकों तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं चुनाव अभिकर्त्ताओं को बिना अधिकृत प्राधिकार पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया कि मतगणना दिवस पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे दो आरएसी की कंपनियां भी उपलब्ध कराई गई है। मतगणना दिवस पर वाहनांे की पार्किंग की व्यवस्था आदर्श स्टेडियम एवं रामूबाई स्कूल के पास की गई है।
कार्मिकांे को प्रातः 5.30 बजे उपस्थित होना होगा : मतगणना ड्यूटी में लगाए गए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 5.30 बजे तक राजकीय महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों को पर्यवेक्षकगण की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन करके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कमरा एवं टेबल नंबर का आंवटित की जाएगी। मतगणना में लगे गणना सुपरवाइजर, गणना सहायकों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के ग्राउंड वाले द्वार से मतगणना में लगे गणना सुरवाईजर, गणना सहायक एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिक प्रवेश करेगे। जबकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों,निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ताओं के लिए महाविद्यालय के प्रथम द्वार एफसीआई के सामने से होते हुए निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे कार्मिको तथा निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता को अपना बैज लगाए रखना होगा। प्रत्येक काउटिंग टेबल पर एक काउटिंग सुपवाईजर एक काउटिंग असिस्टेट एवं एक माइक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किया जाएगा। पर्यवेक्षकगण, आर.ओ, ए.आर.रो काउटिंग हॉल में मोबाइल का उपयोग कर सकेगे। पोस्टल बैलट एवं ईटीपीबीएस की गणना का कार्य प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगा। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम की काउंटिंग प्रारंभ होगी। उनके मुताबिक संबंधित रिटर्निग अधिकारी के और से उम्मीदवारांे, निर्वाचन अभिकर्त्ताओं, गणन अभिकर्त्ताओं को मतगणना फोटो युक्त प्रवेश पत्र जारी किए गए है।
जांच के बाद मतगणना स्थल पर जाने की मिलेगी अनुमति : मतगणना के दौरान समस्त कार्मिकों, उम्मीदवारों निर्वाचन एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही मतगणना केन्द्र में जाने दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की आपतिजनक नुकीली वस्तु, माचिस, धूम्रपान की सामग्री वगैरह नहीं ला सकेंगे। इन निर्देशों की अवहेलना करने पर सामग्री जब्त कर ली जाएगी।
मीडिया कक्ष में हो सकेगा मोबाइल का इस्तेमाल : मतणना परिसर में मीडिया के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई है। मीडिया कक्ष में अधिकृत मीडियाकर्मियों की ओर से ही मोबाइल का प्रयोग किया जा सकेगा। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन प्रतिबधित होने के कारण मीडिया कक्ष में ही मोबाइल फोन रखना होगा। मीडिया कर्मी हेड हेल्ड कैमरे का प्रयोग कर सकेंगे। मीडियाकर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करने के साथ मतगणना स्थल पर अपना फोटो युक्त परिचय पत्र लगाकर रखना होगा।
एल ई डी से देख सकते है स्ट्रॉग रूम में रखी ईवीएम : जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में ईवीएम मशीन राजकीय महाविद्यालय के अंदर स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई है। इन सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए है। इन कैमरों का कनेक्शन मुख्य भवन के सामने लगे पंडाल में लगे एलईडी से किया गया है। जहां पर प्रत्याशी तथा अधिकृत अभिकर्ता देख सकते है। सीसीवी टीवी कैमरे निर्बाध रूप से चलते रहे, इसके लिए इन्वर्टर से इन्हें जोड़ा गया है।
मतगणना के दौरान यातायात बंद रहेगा : लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान गुरूवार को सिणधरी चौराहे, जलदाय विभाग के पास से अंदर की ओर एवं ग्रेफ के आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। यहां सिर्फ अधिकृत वाहन ही जा सकेंगे।

बाड़मेर मंे शांतिपूर्वक मतगणना करवाने के लिए निषेधाज्ञा लागू


                बाड़मेर, 21 मई। लोकसभा आम चुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए बाड़मेर जिले में सोमवार रात्रि 12 बजे से निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह निषेधाज्ञा 31 मई को रात्रि 12 बजे तक संपूर्ण बाड़मेर जिले की सीमा मंे प्रभावी रहेगी।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले में लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतगणना 23 मई को जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय में होगी। मतगणना शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाने एवं मतगणना के उपरांत चुनाव संबंधित परिणाम को स्थानीय विवाद अथवा तनाव उत्पन्न होने की रोकथाम करने के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना नितांत आवश्यक है। उनके मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशांे एवं सभी परिस्थितियों पर विचार करते हुए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके तहत बाड़मेर जिले मंे बाहर का कोई भी व्यक्ति बाड़मेर जिले की सीमा मंे किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, घातक रासायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक, एम.एल.गन एवं बी.एल.गन आदि एवं अन्य घातक हथियार गंडासा, फर्सा ,तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार ,धारिया, बाघ नख, जो किसी भी धातु का बना हो तथा कानूनी रूप से प्रतिबंधित हथियार और मोटे घातक हथियार, लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग या प्रदर्शन नहीं करेगा। इस दौरान राजनीतिक जुलूस, सभा, रैली एवं सार्वजनिक मीटिंग के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उनके मुताबिक कोई भी व्यक्ति वाहनांे से यातायात बाधित नहीं करेगा और न ही ऐसा करवाएगा। कोई भी व्यक्ति सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना लाउड स्पीकर, एम्पलीफायर, रेडियो, टेप अथवा अन्य ध्वनि प्रसारक यंत्रांे का उपयोग नहीं कर सकेगा। किसी भी व्यक्ति अथवा समूह की ओर से विधि विरूद्व जमाव,जन सभा, जुलूस करने अथवा उसमंे भाग लेना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियांे पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाया जा सकेगा।

विभिन्न हादसांे के पीड़ितांे को 49 हजार की सहायता राशि स्वीकृत


                बाड़मेर, 21 मई। बाड़मेर जिले मंे विभिन्न सड़क हादसांे मंे व्यक्तियांे के घायल होेने, आकाशीय बिजली गिरने तथा आगजनी से प्रभावित परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं तूफान-आंधी प्राकृतिक आपदा सहायता कोष से 49600 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सिवाना तहसील के नाल निवासी सीतादेवी पत्नी अणदाराम एवं प्रकाश उर्फ प्रवीण पुत्र अणदाराम पुरोहित को सड़क हादसे मंे घायल होने पर 2500-2500 रूपए को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह संबंधित उपखंड अधिकारियांे की अभिशंषा के आधार पर आकाशीय बिजली से पीड़ित मोतीमाणियों का तला, साजटा निवासी खुमाराम पुत्र अलाराम को 4100, फुसाणियो का तला निवासी नवलाराम पुत्र सुरताराम को 5200 एवं कोशलाणी राइको की ढाणी निवासी सिमरथाराम पुत्र तुलछाराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि अग्नि पीड़ित गालाबेरी निवासी रामाराम पुत्र भेराराम, मीठी बेरी निवासी पदमाराम पुत्र हरजीराम, शिवकर निवासी जुंझाराम पुत्र डालूराम एवं भंवराराम पुत्र गोपूराम को 4100-4100 एवं कुंभावास निवासी अनाराम पुत्र शिवजीराम को 5200 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह साजियाली मूलराज क्यार निवासी सवाराम पुत्र नरसिंगराम, रामनगर थोब निवासी शेरूखान पुत्र तईबखान तथा राजीवनगर, नवोड़ाबेरा निवासी हासम खान पुत्र हनी खान को 3200-3200 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

सोमवार, 13 मई 2019

आंधी से बाधित विद्युतापूति को प्राथमिकता से सुचारू करवाएं: गुप्ता

पानी की चोरी करने वाले ट्रेक्टर चालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश
बाड़मेर,13 मई। जिले मंे आंधी से बाधित हुई विद्युतापूर्ति को प्राथमिकता से सुचारू करवाएं। इसके लिए प्रभावी मोेनेटरिंग के साथ अभियान के रूप मंे कार्य करते हुए क्षतिग्रस्त पोल एवं विद्युत लाइन को दुरस्त करवाया जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को बिजली एवं पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे आंधी के कारण विद्युत तंत्र को हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी लेते हुए कहा कि विद्युतापूर्ति बहाल करने के साथ ढ़ीले हुए बिजली के तारांे को भी सही करवाएं। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आंधी के कारण 114 फीडरांे मंे बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने के साथ 566 विद्युत पोले गिरे है। इनको दुरूस्त करने का कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है। उन्हांेने बताया कि अतिशीघ्र विद्युतापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। जिला कलक्टर गुप्ता ने नगर परिषद के आयुक्त पवन मीणा को बाड़मेर शहर मंे आंधी से गिरे पेड़ एवं अवैध अतिक्रमण हटाने, नाला निर्माण के कार्य मंे तेजी लाने एवं सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिले मंे अभावग्रस्त इलाकांे मंे पेयजल परिवहन के बारे मंे जानकारी लेने के साथ जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को चवा मंे पीएचईडी के ओवर हेड टैंक से पानी की चोरी करने वाले ट्रेक्टर चालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे पर्याप्त जलापूर्ति करवाने के साथ पेयजल संकट वाले इलाकांे मंे टैंकरांे से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिविर आयोजित करवाकर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करवाएं। इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य मंे तेजी लाने तथा इस कार्य मंे लगी गेंगांे का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक मंे पेंशन प्रकरणांे, रसद सामग्री के उठाव समेत विभिन्न प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, हरिकृष्ण, उप नियंत्रक डा. प्रतीक सागर, परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापंिसंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 9 मई 2019

माइक्रो आब्जवर्स, सुपरवाइजर्स एवं गणन सहायक का रेंडमाइजेशन शनिवार को


                बाड़मेर, 09 मई। लोकसभा चुनाव की 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए माइक्रो आब्जवर्स, सुपरवाइजर्स एवं गणन सहायक का रेंडमाइजेंशन शनिवार को प्रातः 10.30 बजे एनआईसी मंे होगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारांे अथवा अभिकर्ताआंे तथा संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सीईओ एवं एडीएम ने किया पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का आकस्मिक निरीक्षण


पशु शिविरांे मंे अधिकाधिक पशुआंे को लाभांवित करवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 09 मई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देषानुसार गुरूवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार रतनू ने विभिन्न स्थानांे पर पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने पशु शिविरांे मंे अधिकाधिक पशुआंे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने सनाउ,उपरला, देवपुरा, कोनरा मंे पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्हांेने शिविर स्थल पर पर्याप्त मात्रा मंे छाया-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने पशु शिविरांे एवं चारा डिपो मंे चारा वितरण के लिए संधारित किए जा रहे रजिस्टरांे की जांच करने के साथ संचालकांे को आवश्यक दिए। इसी तरह अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बूठिया, गडरारोड़, गडरारोड़ प्रथम, बांडासर समेत कई स्थानांे पर पशु शिविरांे एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया। उन्हांेने चारे की गुणवत्ता एवं संधारित किए जा रहे रजिस्टरांे का अवलोकन किया। इस दौरान कुछ पशु शिविरांे एवं चारा डिपो मंे चारे के ट्रक खाली होते पाए गए। संचालकांे ने बताया कि पर्याप्त मात्रा मंे चारा उपलब्ध है। चारा डिपो मंे ग्रामीणांे को अनुदानित दरांे पर चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से चारे-पानी की उपलब्धता तथा पशु शिविरांे की व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी ली। ग्रामीणांे ने बताया कि अकाल की स्थिति मंे पशु शिविर  प्रारंभ होने से उनको खासी राहत मिली है। इस दौरान गडरारोड़ तहसीलदार दलाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मतगणना के कार्य को गंभीरता से संपादित करवाएंःगुप्ता

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

बाड़मेर, 09 मई। लोकसभा चुनाव की मतगणना के कार्य को पूर्ण गंभीरता एवं निर्वाचन आयोग के निर्देषांे की पालना करते हुए संपादित करवाएं। इससे जुड़े कार्मिक मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया का गहनता से अध्ययन कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी  हिमांशु   गुप्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान मतगणना तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी  हिमांशु   गुप्ता ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय मंे मतगणना स्थल पर संबंधित विभागीय अधिकारी समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें। ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने मतगणना से जुडी संपूर्ण तैयारियां यथाषीघ्र पूर्ण करने एवं आवश्यक सामग्री, संसाधन एवं फार्म्स आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया मंे मतगणना सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होता है तथा इस पर सबकी निगाहें होती है। इसलिए इससे जुडे सभी अधिकारी पूर्ण सावधानी एवं जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्य को अंजाम देने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया का बारीकी से अध्ययन कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने इस दौरान बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किग, यातायात व्यवस्था, मीडिया कक्ष, इंटरनेट एवं फोटोस्टेट मषीन लगवाने के संबंध मंे आवष्यक निर्देष दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मतगणना स्थल का निरीक्षण कर ले आउट एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। मतगणना दिवस पर अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को राजकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेष दिया जाएगा। जबकि राजनीतिक दलांे के अभिकर्ताआंे को एफसीआई के सामने स्थित द्वार से प्रवेष दिया जाएगा। मतगणना दिवस 23 मई को सिणधरी चौराहे की तरफ रोडवेज बस डिपो एवं नेहरू नगर मंे बीएसएफ के पास बेरिकेटिंग के जरिए वाहनांे की आवाजाही पर रोक रहेगी। राजनीतिक दलांे के अभिकर्ताआंे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर मतगणना स्थल पर प्रवेष के लिए पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए 16 मई तक संबंधित सहायक रिटनिंग अधिकारी के कार्यालय मंे आवेदन किया जा सकता है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, तहसीलदार जगदीषपालसिंह, आयुक्त पवन मीणा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



सेना भर्ती रैली के लिए 20 मई तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


बाड़मेर, 09 मई। सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में 1 से 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए 20 मई तक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, जैसलमेर, सिरोही एवं जालोर जिलों की सेना भर्ती रैली राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में 1 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होगी। सेना भर्ती रैली सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, एस.के.टी., सैनिक तकनीकी, सैनिक एन.ए.,एन.ए.पशु चिकित्सा और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए होगी। सैनिक एन.ए.एन.ए पशु चिकित्सा के अभ्यर्थियों का चयन 1 जुलाई को किया जाएगा। सेना भर्ती रैली का विस्तृत कार्यक्रम 6 जून को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सेना भर्ती रैली के लिए 20 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि सैनिक सामान्य पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं कक्षा में कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए। यदि बोर्ड ग्रेडिंग प्रणाली को अपनाने वाला हो तो प्रत्येक विषय में न्यूनतम डी ग्रेड या वह ग्रेड जो 33 प्रतिशत दर्शाता हो और कुल मिलाकर सी 2 ग्रेड हो। सैनिक क्लर्क, एस.के.टी पद के लिए 10$2, इंटरमीटिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो, किसी भी विषय समूह कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हुए होने चाहिए। बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित, लेखा, बहीखाता विषय में 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं। सैनिक तकनीकी पद के लिए भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों के साथ विज्ञान में 10$2, इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो, जिसमे कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक हो तथा सैनिक एन.ए., ए.ए.पशु चिकित्सा पद के लिए विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 10$2, इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो, जिसमे कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत ंअंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक हासिल किए हो। इन पदों में शारीरिक योग्यताओं में ऊँचाई 170 सेमी व सैनिक क्लर्क, एस.के.टी के लिए 162 सेमी, वजन 50 कि.ग्राम. एवं सीना 77 से 82 सेमी होना चाहिए तथा सैनिक सामान्य पद के लिए जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2002 तक होनी चाहिए तथा अन्य पदों के लिए जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1996 से 1 अप्रेल, 2002 तक होनी चाहिए। इसी तरह सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए अभ्यर्थी दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो एवं मैसकीपर और हाऊसकीपर के लिए आठवीं पास उत्तीर्ण हो, किन्तु प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल किए हुए हो तथा शारीरिक योग्यता में ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 किलोग्राम एवं सीना 77/82 सेमी होना चाहिए तथा जन्म तिथि 1 अक्टूबर 1993 से 1 अप्रैल 2002 तक होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता टेस्ट होगा। इसके तहत 1.6 किमी की दौड़, बीम 6 से 10, 9 फीट खड्डा एवं टेडा-मेडा बैलेंस आदि गतिविधियां होगी। दौड़ प्रतिदिन सुबह 4 बजे शुरू होगी। दौड़ के लिए अभ्यर्थी के पास जूते, टी-शर्ट, बनियान एवं नेकर रन किट होना अनिवार्य है। सेना भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेजों में अभ्यर्थी को शिक्षण प्रमाण पत्र और अंक तालिका राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड की ओर से जारी किया हो। शिक्षा प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर बोर्ड से अस्थायी प्रमाण पत्र जरूर लाना होगा। अस्थायी प्रमाण पत्र केवल छह महीने के लिए मान्य होगा। ई-मित्र की ओर से जारी मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र लाना होगा। चरित्र प्रमाण पत्र एवं विवाहित या अविवाहित प्रमाण पत्र सरपंच या वार्ड पार्षद की ओर से 6 महीने के अन्दर जारी किया होना चाहिए। अभ्यर्थी को पासपोर्ट साइज की 15-15 रंगीन फोटो साथ लानी होगी। फोटो एक माह से पुराना नहीं हो तथा फोटो में उम्मीदवार का नाम नहीं हो। सभी उम्मीदवारों को 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लेकर आना होगा। स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं। सभी उम्मीदवारों को वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्राप्त किया हुआ प्रवेश पत्र की दो प्रतिलिपि साथ लेकर आए। सभी दस्तावेज की तीन स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि और मूल निवास की छह स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि साथ लाएं। उम्मीदवार का नाम जो उसकी दसवीं या बारहवीं के प्रमाण पत्र में लिखा हैं उसी तरह सभी दस्तावेजों में होना अनिवार्य हो। पुलिस की ओर से सत्यापित भर्ती पूर्व चरित्र प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य हैं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...