शनिवार, 5 जून 2021

एमनेस्टी योजनान्तर्गत छूट की अंतिम तिथि 30 जून तक

 वाहनों का बकाया कर जमा नहीं करवाने वालें को माना जाएगा डिफाल्टर

बाड़मेर, 05 जून। राज्य सरकार द्वारा वाहनों पर 31 जनवरी 2021 तक बकाया कर पर शास्ति और ई-रवान्ना ओवरलोड चालानों पर एमनेस्टी योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली छूट की अंतिम तिथि 30 जनू 2021 तक है। इसके उपरान्त वाहन स्वामियों को कर के मामनों में शास्ति सहित संपूर्ण रकम जमा करानी होगी और ई-रवान्ना चालानों में 3 से 20 गुणा तक अधिक राशि जमा करानी होगी।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि 30 जून 2021 के बाद वाहन स्वामियों को सम्पूर्ण कर की राशि मय शास्ति जमा करानी होगी। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा जिले में 2 टीमों का गठन किया गया है। उन्होनें बताया कि 30 जून तक वाहनों का बकाया कर नहीं जमा कराने वाले वाहन स्वामियों को डिफाल्टर माना जाएगा। जिनके लिए राजस्थान मोटरयान करारोपण अधिनियम के नियम 32 के अन्तर्गत बकाया कर पर शास्ति वसूलने का प्रावधान है। खुर्द-बुर्द एवं नष्ट हो चुके वाहनों के साक्ष्य प्रस्तुत करने पर वाहन के नष्ट दिनांक के बाद के सम्पूर्ण कर एवं शास्ति में छूट प्रदान की जाएगी। उन्होने सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि 30 जून 2021 से पहले बकाया कर जमा करवाकर पेनल्टी एवं ई-रवान्ना चालानों में एमनेस्टी छूट प्राप्त करें।
-0-

45 प्लस के शत फीसदी टीकाकरण को माइक्रो प्लानिंग करें - लोक बंधु

 कोरेाना टीकाकरण में तेजी को डोर टू डोर सर्वे होगा

बाड़मेर, 05 जून। कोविड संक्रमण की रोकथाम को राम बान उपाय टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जाएगी, जिले में 45 प्लस के समस्त लोगों के टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लानिंग बना शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। 
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि समस्त उपखण्ड क्षेत्र में 45 वर्ष अथवा उससे अधिक आयुवर्ग के समस्त लोगों की बीएलओ अनुसार सूची तैयार करवाएं जाए तथा सभी का टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं। उन्होनें बताया कि जिले में 45 प्लस वर्ग में अभी तक 3.93 लाख लोगों को प्रथम डोज लगी है। उन्होनें बताया कि अभी तक इस वर्ग में 30 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज लगना शेष है। उन्होनें अधिकारियों को डोर-टू-डोर सर्वे में टीकाकरण को जोड़ते हुए, जिन्हे टीका नहीं लगा है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने विभाग के समस्त 45 प्लस आयु वर्ग के कार्मिकों तथा उनके परिजनों का टीकाकरण सुनिश्चत करवाएं। उन्होने किसी राजकीय कार्मिकों के टीकाकरण के लिए प्रथक से साईट शुरू करवाने की बात कही। उन्होनें कहा कि लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है। इसके लिए डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। 
इस दौरान उन्होनें कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोगो मे टीकाकरण के प्रति उत्साह है और अब लोग स्वयं इसके लिए आगे आ रहे, केवल पर्याप्त सूचना के साथ उन्हें टीका लगाने की जरूरत है। उन्होनें अधिकारियों को सतर्कता के साथ कोविड प्रबंधन को सौपें गए कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान उपस्थित रहे। 
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...