मंगलवार, 9 मई 2017

शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन 10 मई से

बाड़मेर, 09 मई। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे बुधवार से 10 जुलाई तक शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार बाड़मेर एवं बालोतरा नगरपरिषद क्षेत्र में 10 मई से 10 जुलाई तक शहरी जन कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें कृषि भूमि नियमन, आबादी भूमि नियमन के पट्टे, स्टेट ग्रान्ट एक्ट, खांचा भूमि, कच्ची बस्ती नियमन के लीजडीड (पट्टे) जारी करने, भवन निर्माण स्वीकृतियां, नामान्तरण, उपविभाजन, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य किए जाएंगे।

बाड़मेर जिले मंे 84 गांव होंगे हाइटेक, होगी वाई फाई एवं ई-पुस्तकालय की सुविधा

                बाड़मेर, 09 मई। बाड़मेर जिले के 3 हजार से अधिक आबादी वाले 84 कस्बों एवं गांवांें को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इन चिन्हित ग्रामों में समग्र रूप से आधुनिक सुविधाएॅ परम्परागत एवं सौर उर्जा से संचालित स्ट्रीट लाईटे, ई- पुस्तकालय एवं नोलेज सेन्टर, कचरा प्रबन्धन, वाई-फाई नेटवर्क, उद्यान व खेल विकास एवं चारागाह विकास इत्यादि विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के बजट भाषण वर्ष 2017-18 में 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामों एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के मंत्री की विभागीय घोषणा के तहत 3 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामों मंे आधुनिक सुविधाओं उपलब्ध करवाकर उनको स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाना है। इसके तहत जिले की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 3 हजार से अधिक आबादी वाले 84 ग्रामों को चिन्हित किया गया है। जिनमें सर्वाधिक बालोतरा पंचायत समिति के 15 गांव, सिवाना पंचायत समिति मंे 14 गांव, समदड़ी पंचायत समिति मंे 8, पंचायत समिति मंे बायतू, पाटोदी, बाड़मेर, गुड़ामालानी, गडरारोड एवं शिव मंे दो-दो गांव, कल्याणपुर, चौहटन एवं सिणधरी मंे 5, रामसर मंे 1, सेड़वा मंे 10, धनाउ मंे 8 गांवांे का समग्र विकास किया जाएगा।

                उन्होंने बताया कि स्मार्ट विलेज के रूप में चिन्हित ग्रामों में जल निकासी प्रबंधन एवं पक्की गलियां, सडकें बनाई जाएगी। वही सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, सार्वजनिक पार्क, खेल मैदान मय ओपन जिम, चारागाह विकास के तहत खाई व मिट्टी की चारदीवारी, ग्रामीण गौरव पथ एवं मुख्य मार्ग पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लाईट या सोलर लाईट, नियमित स्वच्छता के लिए सफाईकर्मी एवं कचरा परिवहन के लिए आवश्यक व्यवस्था, प्रत्येक गांव के 2 मुख्य मार्गो को स्वराज मार्ग के नाम से विकसित करना, महात्मा गांधी नरेगा के तहत किसानों के लिए विभिन्न कार्य, ई-पुस्तकालय व नोलेज सेन्टर, अटल सेवा केन्द्र व ग्राम के मुख्य स्थान पर वाई-फाई सुविधा, स्वच्छ पेयजल सुविधाओं सहित सीनियर सैकण्डरी स्कूल, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा पशु चिकित्सा आदि केन्द्रों में आधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन भी किया जाएगा। इधर, संबंधित विकास अधिकारियांे एवं विभागीय अधिकारियांे को स्मार्ट विलेज संबंधित कार्य योजना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

पेंशन के आवेदन पत्र ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगे

बाड़मेर, 09 मई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए राज्य में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। पात्र आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर पेंशन पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि कंप्यूटराइजेशन के वर्तमान दौर में अधिकांश कार्य पेपर लेस की ओर अग्रसर है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रवृत्ति योजना, छात्रावास प्रवेश योजना, अनुप्रति योजना, अंतरजातीय विवाह योजना, आवासीय विद्यालय प्रवेश आदि योजनाएं ऑनलाइन की जा चुकी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अत्यंत गरीब निर्धन तबके के लिए होती है। प्रक्रिया के प्रारंभिक चरणों में ऑनलाइन आवेदन करने में आवेदकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,लेकिन राज्य में लगभग 40 हजार ई मित्र केंद्र कियोस्क की सुविधा एवं नियमों की प्रक्रिया में परेशानी एवं सुधारात्मक कदमों को दृष्टिगत रखते हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि ऑफलाइन आवेदन करने के पश्चात संबंधित कार्यालय द्वारा समय पर आवेदन पत्र का निस्तारण नहीं होता है। शहरी क्षेत्र के स्वायत्तशासी निकाय में हजारों पेंशन के आवेदन पत्र लंबित पड़े हैं ,वहीं पेंशन स्वीकृति करने की प्रक्रिया भी काफी धीमी है। इस समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र ऑनलाइन करने से यह पता चल सकेगा कि किस-किस कार्यालय में किस किस दिनांक से पेंशन के आवेदन पत्र लंबित चल रहे हैं, इससे पेंशन प्रकरणों की प्रभावी मोनिटरिंग कर आवेदन पत्रों का तत्परता से निस्तारण किया जा सकेगा।

निवर्तमान कलक्टर शर्मा को विदाई, नवनियुक्त कलक्टर नकाते का अभिनंदन

सूचना केन्द्र मंे आयोजित हुआ विदाई एवं अभिनंदन समारोह
                बाड़मेर, 09 मई। निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के पाली स्थानातंरण पर मंगलवार को सूचना केन्द्र मंे जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय एवं गु्रप फोर पीपल,बाड़मेर की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते का अभिनंदन किया गया।

                इस अवसर पर निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि स्थानांतरण सरकारी सेवा की सामान्य प्रक्रिया है। बाड़मेर की जनता के लिए टीम भावना से काम किया, जिसके बेहतर परिणाम मिले। उन्हांेने कहा कि सरकारी कार्याें का अपना दायरा होता है, कुछ काम नहीं कर पाते, मगर मुझे ऐसे कार्य करने मंे आप सबका साथ मिला। उन्हांेने नए जिला कलक्टर के लिए कहा कि बाड़मेर को नए युवा एवं ऊर्जावान जिला कलक्टर मिले है जो नई सोच के साथ बाड़मेर के विकास को नई दिशा देंगे। उन्हांेने विश्वास जताया कि नए जिला कलक्टर आम आदमी के लिए बेहतर साबित होंगे।

                इस अवसर नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने कहा कि जो कार्य शर्मा जी ने आरंभ किए,उन कार्याें को निरंतर किया जाएगा। आमजन के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे। उन्हांेने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ हम आप लोगांे के साथ मिलकर कार्य करेंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको सरकार ने सौंपी है उसे बखूबी निभाएंगे। निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा से भी विकास को लेकर मंत्रणा जारी रखेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि शर्मा जी के साथ पुलिस विभाग को बेहतर सामंजस्य से अच्छे कार्य करने का मौका मिला। उन्हांेने कहा कि सुधीर शर्मा के पांच गुण उनकी टाइमिंग, उपलब्धता, टीम वर्क और एप्रोच तथा फोलोअप ने बेहद प्रभावित किया। उनका सहज और सरल होना प्लस प्वाइंट रहा। इससे पूर्व निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। साथ ही जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते एवं जिला पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, चंदनसिंह भाटी, संजय शर्मा, मदन बारूपाल, महेश पनपालिया, आदिल भाई, रणवीरसिंह भादू, सुरेश जाटोल, लाखाराम जाखड़, दुर्जनसिंह गुडीसर, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक ओमप्रकाश सोनी, भीमराज सोलंकी, पीरसिंह धांधू, नरेन्द्र खत्री, स्वरूपसिंह भाटी, जसवंतसिंह चौहान, विजय कुमार, अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीराखान, छगनसिंह, जगदीश परमार समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को विदाई देने के साथ नव नियुक्त जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से निवर्तमान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला को विभागीय स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।



स्पेशल एन्ट्री स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मई से प्रारंभ होगा

                बाड़मेर, 09 मई। भारतीय वायुसेना में प्रवेश के लिए एनसीसी स्पेशल एन्ट्री स्कीम के तहत एयरविंग एनसीसी के सी सर्टिफिकेट धारी कैडेट्स को लिखित परीक्षा के लिए छूट देते हुए पहली बार ऑनलाइन रजिस्टेªशन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इससे उम्मीदवार लॉग इन और पंजीयन करा सकेंगे।           
                रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि एनसीसी के सी सर्टिफिकेट धारी कैडेट्स को लिखित परीक्षा हेतु छूट देते हुए सीधे ही एसएसबी के लिए बुलाया जाता है। एनसीसी स्पेशल एन्ट्री स्कीम पहली बार गर्ल्स कैडेट्स, जो एयरविंग में सी सर्टिफिकेट धारी हैं, के लिए भी खुली है।  इससे उन्हें भी बॉयज कैडेट्स की तरह वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में ऑनलाईन आवेदन का मौका होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मई 2017 से प्रारंभ होगा तथा 15 जून तक खुला रहेगा।


अतिरिक्त जिला कलक्टर की मई माह में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम घोषित

                बाड़मेर, 09 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की मई माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित किया गया है। रात्रि चौपालांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 मई को सज्जन का पार एवं पादरिया ग्राम पंचायत के लिए पादरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय, दीनगढ़, मीठे का तला, इटादा, बीजासर, सरूपे का तला कलस्टर के लिए 18 मई को मीठे का तला ग्राम पंचायत मुख्यालय, खानियानी, खुडानी, बालेवा, फोगेरा कलस्टर के लिए 23 मई को फोगेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं 25 मई को भलगांव, एकल, तरला, गिड़ा, लकड़ासर कलस्टर के लिए तरला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 11 मई को

                बाड़मेर, 09 मई। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन माह के द्वितीय गुरूवार 11 मई को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा। 

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज, 10 मई को आठ स्थानांे पर लगेंगे शिविर

                बाड़मेर, 09 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को बाड़मेर जिले मंे स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की सरली, गंगासरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सरली, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत सिगोड़िया, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत गरड़िया एवं सुराली के लिए अटल सेवा केन्द्र गरड़िया ,गुड़ामालानी उपखंड मंे ग्राम पंचायत मंगले की बेरी, चौहटन उपखंड क्षेत्र की लीलसर, पंवारिया तला, ईशरोल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र लीलसर, सिवाना उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत सिलोर, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे कनाना एवं पारलू ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...