गुरुवार, 24 सितंबर 2020

आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा 20 नवम्बर से मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे अपना नाम

बाड़मेर, 24 सितम्बर। यदि आपकी उम्र आगामी 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरी होेने जा रही है और आपका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में नहीं है, तो आप निर्वाचन विभाग द्वारा जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 20 नवंबर से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।  

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति 20 नवंबर से 21 दिसंबर के मध्य मतदाता सूची में अपना जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन करवाने के लिए अपने निवास स्थान के समीप के मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी को निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकता है। इसके साथ-साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में भी आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (छटैच् च्वतजंस) एवं मोबाइल एप पर भी ऑनलाइन दस्तावेजों के साथ आवेदन भर कर प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
उन्होनें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक वर्ष की 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। इसके अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 20 नवम्बर, 2020 (शुक्रवार) को जबकि अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी, 2021 (सोमवार) को किया जाएगा।
मीणा ने बताया कि 28 नवंबर और 5 दिसंबर (शनिवार) को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा या स्थानीय निकाय एवं आवासीय रेजीडेन्सियल सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन एवं प्रविष्टियों का सत्यापन किया जाएगा। इसी प्रकार से 29 नवंबर और 6 दिसंबर को राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 से सायं 6 बजे के मध्य उपस्थित रह कर दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके साथ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मतदान केन्द्रों पर प्रारूप मतदाता सूची आम नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा प्रारूप मतदाता सूची निर्वाचन विभाग की वेबसाइट बमवतंरंेजींदण्दपबण्पद पद पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी प्रकार के आवेदन पत्र बीएलओ के पास उपलब्ध रहेंगे जो कि निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।-3-
कोरोना को देखते हुए करें ऑनलाइन आवेदन
जिला निर्वाचन अधिकारी नेयुवाओं एवं अन्य पात्र व्यक्तियों से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन या मोबाइल एप पर आवेदन करें ताकि मतदान केन्द्र पर लोगों से व्यक्तिगत सम्पर्क से बचा जा सके। उन्होंने मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं से भी आव्हान किया कि वह प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों को विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन या मतदान केन्द्रों पर जाकर आवश्यक रूप से देखें और किसी प्रकार का संशोधन वांछनीय हो तो उसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें।
-0-

कोरोना की रोकथाम में कौताही नही बरतें - चौधरी

राजस्व मंत्री चौधरी ने कोरोना महामारी से बचाव एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए

बाड़मेर, 24 सितंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को बायतू विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक सीएमसओ, सीएससी व पीएससी अधिकारियों से वीसी के माध्यम से बायतु विधानसभा क्षेत्र में सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत सुविधा की कमी के संबंध में एवं अन्य आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पाटौदी सीएससी को नई बिल्डिंग में पूरी तरह शिफ्ट करने को चौधरी ने निर्देश दिए। वहीं उन्होंने वीसी में कहा कि रिक्त पदों को जल्द भरवाए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले को कोरोना से डरना नहीं, इसके बारे में लोगो के बीच अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने और प्रचार प्रसार करने की जरूरत है, जिससे कि आम लोग कोरोना वायरस ले बचाव के प्रति जागरूक हो। इसके साथ ही उन्होंने वीसी में क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विभागों के कार्यो की जानकारी ली व अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। व अब तक प्राप्त लक्ष्यों के बारे में अधिकारियों से बिंदुवार फीडबैक प्राप्त किया और सभी निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
वीसी में बायतू ब्लॉक सीएमसओ डॉक्टर शिव राम, पचपदरा ब्लॉक सीएमसओ डॉ. आर आर सुथार, बायतू सीएससी इंचार्ज डॉक्टर देवेन्द्र चौधरी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
-0-

स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 221 लोगों पर कार्यवाही गुरूवार को कुल 37400 रूपए का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 24 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान गुरूवार को जिले में 221 व्यक्तियों से 37400 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 57 लोगों से 11400, सेड़वा में 13 लोगों से 1400, सिणधरी में 8 लोगों से 1000, शिव में 7 लोगों से 700, गडरारोड में 14 लोगों से 2300, बालोतरा में 23 लोगों से 3600, गुडामालानी में 6 लोगों से 1200, धोरीमना में 6 से 900 तथा सिवाना में 87 लोगों से 14900 को मिलाकर कुल 221 लोगों से 37400 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 6928 लोगों से कुल 13,00,100 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी की 150 वीं जयंती मुख्यमंत्री 26 को वी.सी. के जरिए समिति सदस्यों की बैठक लेंगे

बाड़मेर, 24 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर गठित समिति के सदस्यों के साथ 26 सितम्बर को सांय 4 बजे वी.सी. के माध्यम से बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने संबंधित सदस्यों एवं अधिकारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन की भावी रूपरेखा हेतु सुझाव उपलब्ध कराने तथा वी.सी. में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

हाथकरधा बुनकरों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता पुरखाराम के मेरिनो ऊनी पट्टू को मिला प्रथम स्थान

बाड़मेर, 24 सितम्बर। हाथ करधा बुनकरों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता गुरूवार को आयोजित हुई। जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा हाथकरधा बुनकरों के उत्पादों का अवलोकन किया। उक्त प्रतियोगिता में फगलू का तला निवासी पुरखाराम पुत्र अर्जुनराम के मेरिनों ऊनी पट्टू उत्पाद को प्रथम स्थान पर चयन किया गया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एवं सदस्य सचिव एस.आर. देवासी ने बताया कि जिले के स्वतंत्र हाथकरधा बुनकरों एवं हाथकरधा बुनकर सहकारी समितियों के उत्पादों को प्रतियोगिता हेतु आमन्त्रित किया गया। उन्होने बताया कि गुरूवार को प्रतियोगिता में प्राप्त 30 आवेदनों (उत्पादों) का जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा अवलोकन पश्चात् फगलू का तला निवासी पुरखाराम पुत्र अर्जुनराम के मेरिनों ऊनी पट्टू उत्पाद को प्रथम स्थान, भूणिया निवासी लिछमणाराम पुत्र मेघाराम के साड़ी उत्पाद को द्वितीय, सांगनसेरी आटी निवासी राधा/पारस के बैडसीट उत्पाद को तृतीय, औंजिया निवासी खेताराम पुत्र टीकमाराम के स्टोल को चतुर्थ एवं बाटाडू निवासी नोखो देवी/टाऊराम के कोटपाटी को पंचम स्थान पर चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने उपस्थित अभ्यर्थियों के उत्पादों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
-0-

केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 24 सितम्बर। हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के बच्चों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमन्त्रित किए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के प्रथम दो बच्चों के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट www.ksb.gov.in पर अथवा नजदीकी ई मित्र पर सम्पर्क कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 9वीं एवं 11 वीं उत्तीर्ण बच्चों के आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर, 2020 है। इसी प्रकार कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण बच्चों के लिए 30 अक्टूबर तथा कक्षा स्नातक के बच्चों के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2020 है।
-0-

आर्मी रिक्रुटमेन्ट रैली हेतु ऑनलाईन आवेदन 24 अक्टूबर तक

बाडमेर, 24 सितम्बर। भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 24 अक्टूबर, 2020 तक किये जा सकते है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि राजस्थान राज्य के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालोर, बाडमेर, जोधपुर, जैसलमेर और नागौर जिले के योग्य अभ्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि SOL GD, SOL Tech, SOL CLK/SKT AND SOL TDN इत्यादि टेªड के लिए आवेदन कर सकते है।
-0-

एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न पूरी सजगता के साथ उतरदायित्व का निर्वहन करे- विश्नोई

बाडमेर, 24 सितम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने पूरी सजगता के साथ उन्हें सौंपे गये चुनावी उतरदायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है। वे गुरूवार को राजकीय इंजिनियनिंग महाविद्यालय में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए नियुक्त एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट्स के प्रथम प्रशिक्षण को सम्बोधित कर रहे थे।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने कहा कि चुनाव के दौरान एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान चुनाव संबंधी बारीकियों को भली भांति समझते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मास्टर्स ट्रेनर्स को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव की समुचित प्रक्रिया के बारे में गहन एवं विस्तार के साथ प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क, सैनेटाईजर, की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा एरिया एवं जोनल मजिस्टेªट्स को निर्वाचन विभाग के निर्धारित टेªनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...