मंगलवार, 4 मई 2021

ऑक्सीजन के प्रभावी प्रबंधन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए - चौधरी

 राजस्व मंत्री चौधरी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

बाड़मेर, 04 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा के साथ जिले के पचपदरा स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने प्लांट में ऑक्सीजन के प्रबंधन पर जोर देते हुए जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति को निर्बाध रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होनें कहा कि जिले को प्राप्त लिक्विड ऑक्सीजन का प्रबंधन प्रभावी तरीके से हो। उन्होने कहा कि प्राप्त मात्रा का पूर्ण उपयोग किया जाए। उन्होनें खाली सिलेण्डर भरे जाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया तथा किसी प्रकार के लिकेज अथवा व्यर्थ में ऑक्सीजन न जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिले के प्रत्येक जरूरतमंद कोविड संक्रमित मरीज तक सही अनुपात में ऑक्सीजन पहुंचे यह व्यवस्था की जाए।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन सर्वोपरि आवश्यकता है तथा इसके प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, बालोतरा उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-

मेडिकल किटों का वितरण समय पर पूर्ण किया जाए - लोक बंधु

 कोविड प्रबंधों की जांच को समीक्षा बैठक आयोजित

शादियों को स्थगित करने के लिए करें प्रेरित
बाड़मेर, 4 मई। कोविड संक्रमण के लक्षण वाले लोगो की पहचान हेतु डोर-टू-डोर सर्वे में प्राप्त लोगों को मेडिकल किटों का वितरण सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल किट वितरण का डाटा संग्रहित किया जाए एवं उपखण्ड अधिकारी रेण्डमली चैक कर मेडिकल किट के वितरण का वैरिफिकेशन करें। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार शाम को कोरोना संक्रमण रोकथाम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के निकट सम्पर्क के परिवारजनों को तुरंत प्रभाव से क्वारेंटाईन करने तथा उनके सेम्पल लेने के निर्देश दिए। उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को फिल्ड में जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि उपखण्ड अधिकारी रेण्डमली जाकर होम क्वारेंटाईन एवं मेडिकल वितरण को चैक करें। उन्होनें कहा कि होम क्वारेंटाईन किए गए लोगों के घरों के बाहर प्रपत्र चस्पा किया जाए। जिस पर उसका अवलोकन करने वाला कार्मिक हर निरीक्षण के बाद साईन करें, ताकि होम आईसोलेशन के अवलोकन में किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए।
लोगों को शादियां टालने के लिए प्रेरित करें
इस दौरान उन्होनें कहा कि मई के माह में अधिक मात्रा में शादियां होने की संभावनाएं है। उन्होनें कहा कि अधिकारी लोगों के बीच जाकर कोरोना के हालातों को समझाते हुए शादी को स्थगित करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें कहा कि अगर लोग शादी का आयोजन कराना चाहे तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पूर्ण पालना करवाते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि अक्षय तृतीय के मौके पर बाल विवाह की आशंकाएं है, उन्होनें बाल विवाह रोकथाम के लिए सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
होम डिलीवरी की व्यवस्था को बढ़ावा दें
उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजारों एवं मण्डी परिसरों में भीड एकत्र न होने देने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि व्यापारियों को होम डिलीवरी के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि आमजन को दुकान तक आना ना पड़े।
क्षमता से अधिक यात्री वाली बसों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निजी बसों में क्षमता के 50 प्रतिशत तक यात्री बिठाने के निर्देश दिए गए है। उन्होने क्षेत्र में संचालित निजी बसों का निरीक्षण कर क्षमता से अधिक यात्री वाली बसों पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज करे। उन्होनें कहा कि गुजरात से आने वाली बसों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों को पर सख्त कार्यवाही करें, ताकि लोग बेवजह घर से बाहर न निकले। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक भवनों पर स्थानिय प्रशासन एवं कन्ट्रोल रूम के नम्बर लिखवाने के निर्देश दिए ताकि लोग कोविड संबंधित विभिन्न सूचनाएं उपलब्ध करवा सके। उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ब्लॉक लेवल अधिकारियेां के साथ बेहतर समन्वय रखते हुए ब्लॉक एवं जिला स्तर की विभिन्न सूचनाओं को शुद्ध करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि बेवजह घूम रहे लोगो को संस्थागत क्वारेंटाईन में रखने की कार्यवाही को निरंतर जारी रखा जाए। साथ ही बुजुर्गो, महिलाओं एवं बच्चों के साथ संवदेनशीलता के कार्य व्यवहार किया जाए। उन्होनें कहा कि बाईक एवं वाहनों पर घूम रहे लोगों की जांच कर बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही की जाए। उन्होनें शादियों के दौरान गाईडलाईन की पालना करवाने को कहा। उन्हानें निजी बसों की निरंतर जांच करने के निर्देश दिए तथा अक्षय तृतीय के अवसर पर बाल विवाह आयोजनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शादियों में अनुमत क्षमता से अधिक व्यक्तियों की संभावना की जांच के लिए हलवाई, टेंट संचालक अथवा किराना सामान बेचने वाले से संपर्क कर उससे जानकारी ली जाए तथा अधिकता में सामान विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया जाए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि मेडिकल किटों का वितरण ग्राम विकास अधिकारी एवं मेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति में किया जाए। साथ ही किट वितरण के संबंध में रजिस्टर का भी संचालन किया जाए। उन्होनंे मेडिकल किट वितरण के कार्य में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.मंसूरिया, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा उपखण्ड स्तरीय अधिकारी भी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
-0-

50 प्रतिशत से अधिक यात्री बिठाने वाले 13 वाहनों पर कार्यवाही, 2 वाहन जब्त

 महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा

बाड़मेर, 04 मई। महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे के दौरान मंगलवार को परिवहन विभाग के उडन दस्तों द्वारा 13 निजी वाहनों पर क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर नियम विरूद्ध संचालन पर कार्यवाही की गई। वहीं 2 वाहनों को जब्त किया गया तथा 22400 रूपये प्रशमन राशि वसूल की गई।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे में निर्देशानुसार निजी बसों में बैठक क्षमता का 50 प्रतिशत ही अनुमत किया गया है। उन्होनें बताया कि परिवहन विभाग उड़न दस्तों द्वारा सोमवार को विशेष अभियान चलाकर बाड़मेर शहर, धोरीमन्ना, सेड़वा एवं चौहटन में कार्यवाही की गई। जिसमें उक्त आदेशों की अवहेलना कर अनुमत क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर संचालन करने वाले 13 निजी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई एवं 2 वाहनों को जब्त किया गया तथा 22400 रूपये प्रशमन राशि वसूल की गई। उन्होने बताया कि उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

ऑक्सीजन युक्त बेड बढाने सहित अन्य प्रबंधो पर की चर्चा

कोविड संक्रमित मरीजों से मिलकर जाने हालात
बाड़मेर, 4 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को राजकीय अस्पताल बाड़मेर का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर ऑक्सीजन सिलेण्डर, बेड, ऑक्सीजन एवं रेमडिसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी एवं विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में भर्ती मरीजों के लिए चिकित्सकीय उपचार का अवलोकन किया। उन्होने मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलकर उनकी सुध ली। उन्होने चिकित्सकों से संक्रमितों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी लेते हुए किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने की हिदायत दी। उन्होनें कोविड संक्रमितों एवं उनके परिजनों के साथ सकारात्मक एवं संवदेनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने अस्पताल प्रशासन से बेड की संख्या बढाने के निर्देश दिए। उन्होनें कोविड मरीजों को दिये जा रहे ऑक्सीजन फ्लो का अवलोकन कर अधिकारियों को बेहतर ऑक्सीजन प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जरूरमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर उनकी समुचिक मॉनिटरिंग की जाए।  
निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे कोविड डेडिकेटेड वार्डों में चिकित्सकों के राउण्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं ऑक्सीजन प्रबंध पर विशेष ध्यान देने के लिए उन्हें निर्देशित करें। साथ ही उन्होनें कोविड वार्डों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होनें एहतियाती उपायों में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने तथा वार्डो को निरंतर अंतराल में सेनेटाईज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कोविड वार्डों में मरीज के साथ परिजनों की अनावश्यक भीड न हो, यह कड़ाई के साथ लागू करें एवं नर्सिंग स्टाफ भी भर्ती मरीजों की उपचार के लापरवाही न बरते।
इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने चिकित्सा अधिकारियों को कोविड डेडिकेटेड वार्डस में भर्ती गंभीर मरीजों की जीवनरक्षा के लिए ऑक्सीजन सहित रेमडिसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य आर.के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मंसुरिया, सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
-0-

जन अनुशासन पखवाड़े में लापरवाही बर्दाश्त नही, उल्लंघन पर सोमवार को 612 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही

बाड़मेर, 04 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को जिले में 612 व्यक्तियों से कुल 1,51,000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 393 व्यक्तियों से 52000 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 4 व्यक्तियों से 21000, बायतु में 9 व्यक्तियों से 3200 रूपये, चौहटन में 20 व्यक्तियों से 10200 रूपये, सेड़वा में 14 व्यक्तियों से 4600 रूपये, सिणधरी में 22 व्यक्तियों से 3800 रूपये, शिव में 7 व्यक्तियों से 1100 रूपये, गडरारोड में 1 व्यक्ति से 200, रामसर में 1 व्यक्ति से 5000 रूपये, बालोतरा में 87 व्यक्तियों से 10500 रूपये, गुडामालानी में 10 व्यक्तियों से 2600 रूपये, धोरीमन्ना में 4 व्यक्तियों से 400 तथा सिवाना में 40 व्यक्तियों से 36400 को मिलाकर कुल 612 व्यक्तियों से 1,51,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 57786 व्यक्तियों से 1,02,08,276 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

शहर के वार्ड संख्या 52 निवासी ने किया अपना रिसप्शन स्थगित

 जन जागरूकता से ही होगी कोरोना से जीत

बाड़मेर, 04 मई। कोरोना संक्रमण के वर्तमान गम्भीर हालातों के मद्देनजर बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 52 में एक परिवार द्वारा स्व विवेक से अपना रिसेप्शन समारोह स्थगित कर जागरूकता का परिचय दिया है।
नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना सुनिश्चित कराने के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बाड़मेर शहर में वार्ड संख्या 52 पातालेश्वर मंदिर के पास निवासी भरत कुमार पुत्र पवन कुमार सोनी द्वारा स्व विवेक से अपना रिसेप्शन स्थगित किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा कोरोना संक्रमण के वर्तमान गम्भीर स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों को अपने क्षेत्र में शादी समारोह को स्थगित करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देशों की पालना में बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या 52 के बीएलओ अमरचन्द नवल द्वारा भरत कुमार के परिवारजनों को समझाईश कर प्रेरित करने पर परिजनों द्वारा स्वविवेक से अपना रिसेप्शन स्थगित किया गया है।
-0-

निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को रेमडीसीविर उपलब्ध कराने को तीन चिकित्सकों की समिति

बाड़मेर, 04 मई। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक औषधि रेमडीसीविर इंजेक्शन निर्धारित राशि जमा कराने के उपरान्त निजी अस्पतालों को भी आरएमएससीएल की ओर से निर्धारित दरों पर उपलब्धता के आधार पर केन्द्रीय भंडार गृह सेठी कॉलोनी जयपुर से उपलब्ध कराये जा रहे है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये उक्त औषधि के स्टॉक को प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आवश्यकता, उपयोगिता एवं उपलब्धता के आधार पर निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को रेमडीसीविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए निर्णय ले सकेंगे। उन्होने बताया कि समस्त इश्यु किये जाने वाले रेमडीसीविर इंजेक्शन संयुक्त समिति की अनुशंषा पश्चात् निजी चिकित्सा संस्थान को मेडिकल कॉलेज, जिला औषधि भण्डार गृहों से उपलब्धता के आधार पर प्राप्त की जा सकेगी।
उन्होने बताया कि तीन चिकित्सकों की समिति न्यायोचित एवं आवश्यक उपभोग का आंकलन कर निजी चिकित्सालयों को रेमडीसीविर एवं टोसिलिजुमेब इंजेक्शन उपलब्ध कराये जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कर्फ्यु के दौरान बिना कारण घुमते पाए जाने वाले व्यक्तियों के क्वारेंटीन के लिए भवन अधिग्रहित

बाड़मेर, 04 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर कोविड-19 कर्फ्यु के दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा बिना किसी कारण घुमते पाए जाने वाले व्यक्तियों के संस्थागत क्वारंटीन के लिए राजकीय भवनों को अग्रिम आदेशों तक के लिए अधिग्रहित किया गया है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बन्धु द्वारा जारी आदेशानुसार कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास चौहटन, राजकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास धोरीमना, आवासीय विद्यालय जेतेश्वर धाम भलखाडी सिणधरी, राजकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास सिवाना एवं समाज कल्याण छात्रावास समदडी के भवनों का सम्पूर्ण ढांचा मौजूदा स्थितिनुसार अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार चौहटन, धोरीमना, सिणधरी, सिवाना एवं समदडी को संबंधित भवन का कब्जा प्राप्त कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को सुपुर्द कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उक्त संस्थागत क्वारेंटाईन होम के प्रभारी अधिकारी संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी होंगे। तहसीलदार बाडमेर एवं पचपदरा क्रमशः पूर्व में अधिग्रहित राजकीय कन्या महाविद्यालय बाडमेर एवं अम्बेडकर छात्रावास सिटी लाइट हॉस्पीटल के पीछे न्यू बस स्टेण्ड के पास बालोतरा में उक्तानुसार व्यक्तियों को रखने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
-0-

शादी समारोह को फिलहाल स्थगित करने हेतु लोगों को प्रेरित करने के निर्देश

 कोरोना संक्रमण की गम्भीर परिस्थितियों के मद्देनजर

बाड़मेर, 04 मई। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिले के उपखण्ड अधिकारियों समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के वर्तमान गम्भीर हालातों के मद्देनजर अपने क्षेत्र में शादी समारोह को फिलहाल स्थगित करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए हैै।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण भयानक स्थिति में पहंुच चुका है, ऐसी स्थिति में यथासम्भव लोगों की भीड़ को रोकना आवश्यक है। उन्होने अधिकारियों को सक्रियता एवं सजगता के साथ राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे़ के नवीन दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...