शुक्रवार, 28 जून 2019

बाजरा उत्पादन की उन्नत कृषि तकनीक के तरीके बताए

बाड़मेर, 28 जून। केयर्न एवं बायफ की ओर से संचालित बाडमेर उन्नति परियोजना के अन्तर्गत केयर्न सी. इ. सी. केन्द्र पर एक दिवसीय बाजरा उत्पादन एवं बागवानी प्रषिक्षण आयोजन किया गया। इस  दौरान आचार्य कृषि अनुसंधान केन्द्र बीकानेर के डॉ. पी. एस. शेखावत ने किसानो को बाजरा उत्पादन की वैज्ञानिक विधि से उन्नत खेती के बारे विस्तार जानकारी दी।
इस दौरान डा. पी.एस.शेखावत ने कहा कि खेती मे नये अनुसंधानो का अनुकरण करते हुए कम पानी, कम लागत एवं कम समय में पकने वाली किस्मों को अपनाना चाहिए। ताकि किसानो की आमदनी में वृद्धि हो सके। कम खर्चे में अधिक उत्पादन लेने के तरीके बताएं। उन्हांेने बाजरा फसल में सावधानियों के बारे विस्तार से किसानो के साथ संवाद किया गया। उन्हांेने कहा कि बिजाई से पहले खेत की अच्छी तरह तैयारी करके बीज को उपचारित करके बोये, ताकि कीट एवं व्याधि को नियंत्रण किया जा सकेे। उन्हांेने कहा कि गर्मी में खेत की गहरी जुताइ से खेत का पानी खेत में समायोजित हो जाता है। फसल को पोषक तत्वो कब देना है, कौन से देने है ओर कब देने है उसके बारे में जानकारी दी। बागवानी कृषि अनुसंधान केन्द्र बीकानेर के सह आचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह ने अनार उत्पादन तकनीक के बारे में किसानो को विस्तार से बताया। उन्हांेने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड से भूमि के अन्दर कौन से पोषक तत्व है ओर कौन से पोषक तत्वो की कमी है, उसका पता चलता है। डॉ सिंह ने फलदार पौधो से होने वाले लाभ के बारे में बताया। केयर्न के सी एस आर से वैष्णवी मेडम ने कहा कि किसानो को उन्नत तरीके से खेती करनी चाहिए। कम्पनी बायफ संस्था के माध्यम से आपके गांव तक वैज्ञानिक विधि की जानकारी किसानो तक पहुंचाने का कार्य करती है। ताकि किसान की आमदनी को बढाया जा सके। बायफ से डॉ. राधवेन्द्र दुबे ने केयर्न द्वारा संचालित परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा की यह परियोजना किसानो के लिए नयी नयी तकनीक से उत्पादन को बढाने के तरीके सिखाती है।कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी नगीन पटेल ने किया। इसमंे भाडखा, चोखला, कोसरिया, काउखेडा, माडपुरा, माडपुरा सानी, बांदरा, छीतर का पार, बांडातालर के किसानों ने भाग लिया। बायफ से संकुल प्रभारी रहिमखान पठान, हरखाराम उपस्थित रहे।

सिवाना एवं सिणधरी के लोगों को शीघ्र मिलेगा पेयजलः कल्ला

बाड़मेर, 28 जून। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि बाड़मेर जिले के भाकरी से सिवाना सिणधरी पेयजल योजना का कार्य मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। कल्ला ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भाकरी से सिणधरी आधारभूत कार्य योजना का काम 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसी तरह बालोतरा सिवाना क्लस्टर का काम भी 57 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इससेे 152 गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्य भी मार्च 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि कार्य में देरी के लिए जिम्मेदार कंपनी के बारे में फैसला किया जा चुका है तथा कार्य को पूरा करने के लिए नीति बना ली गई है।

सांख्यिकी दिवस पर जिला स्तरीय समारोह शनिवार को

बाड़मेर, 28 जून। सांख्यिकीयविद् प्रो.पी.सी.महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में 29 जून को सांख्यिकी दिवस मनाया जाएगा। 
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़ ने बताया कि सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला स्तरीय समारोह शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि सांख्यिकी दिवस को मनाने का उददेश्य सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रो. पीसी महालनोबिस की भूमिका के बारे में जनता में विशेषकर युवा पीढ़ी में जागरूकता लाने के साथ प्रेरित करना है। उनके मुताबिक प्रति वर्ष सांख्यिकी दिवस पर एक विशेष विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाती है। तेरहवें सांख्यिकी दिवस के समारोह की कार्यशाला सतत् विकास के लक्ष्य-2030 विषय पर आधारित है। सांख्यिकी दिवस समारोह में जिले के सांख्यिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, जिले के प्रशासनिक अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, सतत विकास के लक्ष्य की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति के सदस्य, अनुसंधानकर्ता, सांख्यिकी एवं अर्थशास्त्र के प्रोफेसर, व्याख्याता एवं विद्यार्थी भाग लेगंे। गौड़ ने बताया कि समारोह में सांख्यिकी सेवा के सेवानिवृत अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 28 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जन सुनवाई करने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर प्रातः 9 से 10 बजे तक जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 10.30 बजे बड़नावा पहुंचेगे। जहां दोपहर 2 बजे तक सिंधी मुस्लिम वेलफेयर बड़नावा जागीर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मंे शामिल होंगे। जहां से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 3 बजे बायतू पहुंचेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को दोपहर 3 बजे से सांय 4 बजे तक बायतू पंचायत समिति कार्यालय मंे जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत शाम 4 से 5 बजे तक हाई स्कूल, लीलाला,बायतू पनजी मंे जन सुनवाई करने के बाद शाम 7 बजे बायतू से प्रस्थान कर बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक बाड़मेर मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद जाट चेरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत उनका शाम 5.45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

अग्नि पीडितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 28 जून। उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को आठ लाख सितानवे हजार दौ सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।  
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रामसर तहसील क्षेत्र में अजबे का पार गागरिया निवासी मीठू पुत्र चिनेसर मुसलमान को 30000रूपये, पचपदरा तहसील क्षेत्र में कलावा निवासी हुकमाराम पुत्र मेलाराम भील को 812000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में बाधा निवासी आदुराम पुत्र वालाराम जटिया को 10200रूपये, गोहड का तला निवासी सगराराम पुत्र तोगाराम मेघवाल को 30000रूपये तथा चौहटन तहसील क्षेत्र में मण्डासर नेहरों की नाडी निवासी लाभुराम पुत्र तेजाराम जाट को 15000 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 28 जून। सड़क हादसे मंे व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गुडामालानी तहसील में नाईयों की ढाणी, नोखडा निवासी स्वं कुम्भाराम पुत्र पोकराराम जाट की सड़क दुर्घटना में मृत्यू होने के कारण उनकी धर्मपत्नी श्रीमति संतोष को 1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह धोरीमन्ना तहसील के सुरते की बेरी, दूधू निवासी स्व. खुशबू गौड पुत्री मूलाराम शर्मा ब्राहम्ण के पिता मूलाराम को 50000 रूपये, गिडा तहसील के बोखों की ढाणी, लापून्दडा बारठान निवासी स्व. जेठाराम पुत्र लाखाराम मेगवाल की पत्नी श्रीमती मगीदेवी को 50000रूपये, रामसर तहसील के भानपुरा सेतराउ निवासी स्व. धर्माराम पुत्र नेनाराम जाट की पत्नी श्रीमती मांगीदेवी को एक लाख रूपये तथा सिवाना तहसील के भीलों का वास थापन निवासी स्व. रीना उर्फ दीनकी पुत्री जबराराम भील की माता श्रीमती कालकी देवी को एक लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप से स्वीकृत की गई है।

अग्नि पीडितों को 2.82 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 28 जून। जिले मे सेड़वा तहसील क्षेत्र के अग्नि प्रकरणों से पीडि़त लोगों को कुल 2,82,500 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सेड़वा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जालीला निवासी भूटा पुत्र पारा कोली, पुना पुत्र पारा कोली, विरधा पुत्र देशला कोली, दीपा पुत्र देशला कोली, सोनी पुत्र देशला कोली, अजा पुत्र काला कोली, सिका पुत्र लाला कोली, साजन पुत्र काला कोली, देवजी पुत्र हरलाल मेगवाल, केवाजी पुत्र देवाजी मेगवाल, श्रवण पुत्र पदमा कोली, दयाराम पुत्र भोजाराम मेगवाल, नानजी पुत्र देशलाराम कोली एवं रूपाराम पुत्र पाराराम कोली को 12000-12000 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह सेड़वा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जालीला निवासी पदमा पुत्र लाला कोली, गोरधन पुत्र लाला कोली, गेना पुत्र देवाजी मेगवाल, फलू पुत्र देशला कोली, जगाराम पुत्र लालाराम मेगवाल, दानाराम पुत्र भोजाराम मेगवाल, विशनाराम पुत्र भोजाराम मेगवाल एवं मीरा पुत्री पठाई मुसलमान 7900-7900 रूपये, जालीला निवासी काला पुत्र तेजा कोली एवं मेहन्द्रा पुत्र उमा मेगवाल को 16100-16100 रूपये तथा चम्पा पत्नी पारा कोली को 19100 रूपये आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 

पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव

बाड़मेर जिले में 25 वार्ड पंच एवं 2 सरपंच निर्विरोध घोषित

बाडमेर, 28 जून। पंचायतीराज संस्थाओं में 31 मार्च, 2019 तक रिक्त हुए वार्ड पंच एवं सरपंच के रिक्त पदों पर 25 वार्ड पंच एवं 2 ग्राम पंचायतांे के सरपंच निर्विरोध घोषित किये गये है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति.कलक्टर) (पंचायत) राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति में आकोडा ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या 10 से चनणाराम पुत्र लाधाराम भील एवं देदूसर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 से टीकमाराम पुत्र रणछाराम निर्विरोध घोषित किये गये है। इसी प्रकार बायतु पंचायत समिति में चौखला ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या 3 से राणाराम पुत्र दीपाराम, खीपसर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 से सुगनी देवी पत्नी प्रकाशचंद गर्ग, गडरारोड पंचायत समिति में खारची ग्राम पंचायत के पंच वार्ड संख्या 4 से नेनूकंवर पत्नी हडमतसिंह, रेडाणा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 से साजनराम पुत्र गणेशाराम भील, तामलोर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से जमाल खां पुत्र भीयल खां मुसलमान, शिव पंचायत समिति के राजबेरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से गजाराम पुत्र राउराम मेघवाल, स्वामी का गांव ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 से केवलाराम पुत्र सागराराम, काश्मीर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 11 से नाथूराम पुत्र थानाराम जाट, गिडा पंचायत समिति के हीरा की ढाणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 से पदमों पत्नी किशनाराम भील, कल्याणपुर पंचायत समिति के गंगावास ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से बाली पत्नी छोगाराम विश्नोई, बलाउ जाटी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 से धर्माराम पुत्र चौखाराम जाट, पाटोदी पंचायत समिति के केसरपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से सच्चू खां पुत्र कोम्भू खां, नयापुरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से मरयम पत्नी काजी खां मुसलमान, बाणियावास ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 से फोजे खा पुत्र बगे खां मुसलमान, बागावास ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 से लालू खां पुत्र हासम खां मुसलमान, गुडामालानी पंचायत समिति के गोलिया जैतमाल ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 से भीखो देवी पत्नी किशनाराम जाट, रामसर पंचायत समिति के गंगला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 से केसर कंवर पत्नी गुमानसिंह राजपूत, समदडी पंचायत समिति के खंडप ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 से तुलसी पत्नी देवीसिंह रावणा राजपूत, बालोतरा पंचायत समिति के कनाना ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 से कमला देवी पत्नी दीपाराम मेगवाल, माजीवाला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 से गोरधनराम पुत्र रिडमलराम मेगवाल, सिवाना पंचायत समिति के सैला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 से महेश कुमार पुत्र नरपतराम भील, धनाउ पंचायत समिति के नेतराड ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से रामाराम पुत्र चेनाराम जाट तथा श्रीरामवाला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 से सुराराम पुत्र कुंभाराम जाट को निर्विरोध घोषित किये गये है। उन्होने बताया कि सरपंच पद के लिये चौहटन पंचायत समिति के केरनाडा ग्राम पंचायत से सोनी पत्नी गोकलाराम मेघवाल एवं मरटाला गाला ग्राम पंचायत से सविता पत्नी थानाराम मेगवाल निर्विरोध सरपंच घोषित किये गये है। उन्होने बताया कि गडरारोड पंचायत समिति के रोहिडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 तथा सेडवा पंचायत समिति के पनोरिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुए।  

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...