मंगलवार, 1 अगस्त 2023

जनकल्याण की भावना से सवाई ने किया मरणोपरान्त देहदान

बाडमेर, 01 अगस्त। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जनकल्याण की भावना से सवाईराम की देहदान की गई।

  उल्लेखनीय है कि विशाला निवासी सवाईराम पुुत्र टीकमाराम ने 78 वर्ष की आयु के पडाव पर स्वेचछा से मेडिकल काॅलेज में मरणोपरान्त देहदान करने की घोषणा की थी। जिस पर उसकी मौत हो जाने पर उसके परिजनों महेन्द्रसिंह और खेतसिंह ने उसकी देह मेडिकल कॉलेज को सौप दी।
  इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य बी.एल. मसुरिया ने सवाईराम द्वारा मरणोपरान्त देहदान घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इनके मृत देह का का उपयोग चिकित्सा अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए किया जाएगा।
 इस दौरान मेडिकल कालेज के शेक्षणिक प्रभारी डाॅ दीपक तंवर, एनोटोमी विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत जोशी समेत मेडिकल काॅलेज के कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-

रमजान की गफन एवं सेड़वा में विद्या संबल योजना के तहत महिला अभ्यार्थियों के लिए 7 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 01 अगस्त। राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, रमजान की गफन एवं सेड़वा में कक्षा 6 से 8 बालिकाओं के लिए विद्या संबल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यार्थी या सेवा निवृत विषय अध्यापकों से 7 अगस्त, 2023 को सायं 6 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय रमजान की गफन एवं सेड़वा में विद्या संबल योजना के अन्तर्गत गेस्ट फैकल्टी के रूप में निर्धारित मानदेय पर निजी अभ्यार्थियों तथा सेवा निवृत अध्यापकों से प्रत्येक रिक्त पद के विरूद्ध यथासंभव 03-03 अभ्यार्थियों का पैनल तैयार कर चयन किया जायेगा। आवेदन फार्म जमा कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर में किये जाएंगें।
उन्होंने बताया कि दोनो आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों के संबंध में जानकारी कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाड़मेर के सूचना पटट् पर प्रदर्शित कि गई है तथा कार्यालय समय में सम्पर्क कर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
-0-

रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण एवं तृतीय चरण में वाणिज्यिक भूखण्डों तथा मोकलसर व शिव में औद्योगिक भूखण्डों की भव्य ई-निलामी शुरू

बाड़मेर, 01 अगस्त। रीको इकाई कार्यालय बालोतरा के अधीन औद्योगिक क्षेत्रों बालोतरा चतुर्थ चरण, तृतीय चरण, मोकलसर एवं शिव में वाणिज्यिक एवं औद्योगिक भूखण्डों की भव्य ई-निलामी का आयोजन किया जा रहा है।

बालोतरा रीको के इकाई प्रभारी सुशील कटियार ने बताया गया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा चतुर्थ चरण में 02 वाणिज्यिक दुकानों, औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा तृतीय चरण में 05 वाणिज्यिक भूखण्ड औद्योगिक क्षेत्र मोकलसर में सामान्य श्रेणी के 01 औद्योगिक भूखण्ड एवं शिव के 03 औद्योगिक भूखण्डों को ई-निलामी में रखा गया है। इच्छुक आवेदक 31 जुलाई प्रातः 10 बजे से 14 अगस्त को सांय 6 बजे तक अमानत राशि जमा करवाकर, 16 अगस्त से 18 अगस्त को सांय 5 बजे तक ई-निलामी में भाग ले सकते है। रीको प्रबन्धन द्वारा ई-निलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदकों को भूखण्ड की वास्तविक स्थिति देखने की सुविधा प्रदान करते ई-निलामी में रखे गये प्रत्येक भूखण्ड के साथ उसके 360 डिग्री व्यू की फोटो अपलोड की है, जिसमें आवेदक इच्छित भूखण्ड की वास्तविक स्थित के बारे में जान सकेंगे।
-0-

भूतपूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल कैंप 04 को

बाड़मेर, 01 अगस्त। बाड़मेर तहसील के भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एंव वीरांगनाओं के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बाड़मेर (सैनिक विश्राम गृह) में स्टेशन कमांडर, जालिपा मिलिट्री स्टेशन के तत्वावधान एक मेडिकल कैंप का आयोजन 04 अगस्त को प्रांतरू 9ः30 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, दन्त चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ और जनरल सर्जन अपनी सेवाएँ देंगे तथा साथ ही शिविर के दौरान दवाइयां भी उपलब्ध करवायी जाएगी। कैंप में आने वालों के लिए जलपान की व्यवस्था भी रहेगी।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान पेंशन और विविध समस्याओं से सम्बंधित मामलों को हल करने में भूतपूर्व सैनिकों और वीरनारियों की मदद करने के लिए एक प्रलेखन प्रकोष्ट की स्थापना की गयी है। उन्होंने बाड़मेर तहसील के भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एंव वीरांगनाओ से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस मेडिकल कैंप की सुविधाओं का लाभ उठाए।
-0-

जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का 7 व 8 अगस्त को

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बाडमेर, 01 अगस्त। माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा बिन्दु संख्या-47 राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुलर्भ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु ‘‘राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन 07 व 08 अगस्त को टाउन हॉल में किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है। इस महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं में सामुहिक लोक गायन, सामुहिक लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिन्दुस्तानी) नाटक, चित्रकला (पोस्टर बनाना, मिट्टी मॉडलिंग, भित्ती चित्र) आशू भाषण, पैनल डिस्कस (समूह चर्चा) स्लोगन, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यन्त्र-हारमोनियम, तबला, बासुरी, गीटार, सितार, मृदंग, बीणा, फोटोग्राफी साथ ही राजस्थान की लुप्त कला फड, रावण हत्था, रम्मत अलगोजा माण्डणा, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि का आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर युवाओं को मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता दलों को कला रत्न लोगों सहित स्मृति चिन्ह पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
-0-

बाड़मेर में होगी शुभ शुरुआत - अगस्त माह में होगा उत्सवों का उल्लास

सवा लाख महिलाओ को मिलेंगे स्मार्ट फोन

साढ़े चार लाख जनो को होगा फूड पैकेट का वितरण
1.10 लाख लोग खेलो से बढ़ाएंगे हैपीनेस इंडेक्स
बाड़मेर, 01 अगस्त। बाड़मेर जिले में अगस्त माह में शुभ शुरुआत होगी। इस दौरान राज्य सरकार तीन बड़े कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। 5 अगस्त को राजीव गांधी ओलंपिक खेल, 10 अगस्त को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना और 15 अगस्त को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज किया जाएगा।
    जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि तीन आयोजनो के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में मंगलवार को मुख्य सचिव की वीसी के दौरान उन्होंने पीपीटी के जरिए तैयारियो की जानकारी दी।
  पुरोहित ने बताया कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में उत्सव के रूप में आयोजित किया जाए और इसमें 1.10 लाख लोगो की भागीदारी से जन-जन के कार्यक्रम बनाया जाएगा।
इन खेलों को उत्सवों के रूप मनाने से जिले में हैपीनेस इंडेक्स में वृद्धि होगी। वही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अंतर्गत जिले मे 1, 22, 261 महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिले भर में 1058 उचित मूल्य की दुकानो पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना के अंतर्गत 4,40,103 लोगो को फूड पैकेट्स का वितरण आरंभ किया जाएगा।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
योजना के प्रथम चरण के तहत 1 लाख 22 हजार 261 महिला मुखिया को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। साथ ही 9 माह की इन्टरनेट कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।
उन्होने बताया कि प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी एवं विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक तथा संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं नरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभांवित किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को शिविर में तिथिवार आमंत्रित करने के लिये लाभार्थियों के पास प्रशासन द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया। जिसमें शिविर की तिथि, स्थान एवं शिविर में आते समय लाने वाले दस्तावेजों की सूची अंकित होगी। लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना पासपोर्ट फोटो, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्राओं अपने साथ आईडी कार्ड एवं एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे।
अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना
माननीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों के लिए 15 अगस्त से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की जा रही है।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि 15 अगस्त से प्रारम्भ इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को माह के राशन के साथ ही यह पैकेट दिया जाएगा। इस किट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो, नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और खाद्य तेल 1 लीटर दिया जायेगा। राशन की दुकान पर राशन की तरह ही बायोमैट्रिक तरीके से यह अन्नपूर्णा फूड किट दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि महंगाई राहत कैंप के तहत जिले के 4 लाख 40 हजार 794 परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
राजीव गांधी ओलंपिक खेल
राजस्थान सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन 05 अगस्त से किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि इन खेलों का मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम 5 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...