शनिवार, 26 जून 2021

आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना सरकार की मंशा - चौधरी

राजस्व मंत्री ने अपने आवास पर सुनी लोगों की समस्याएं

बाड़मेर, 26 जून। आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान कर उन्हें राहत देना सरकार का प्रथम उद्देश्य है। 

 राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को बायतु पनजी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान वे दूर-दराज से आये लोगों से सीधे रू-ब-रू हुए और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या निस्तारण के निर्देश दिये। चौधरी ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ आए हुए एक एक परिवादी की समस्या से सम्बंधित अधिकारी से सवांद कर सभी को निपटाया। चौधरी जिले के विभिन्न इलाकों से आए लोगों से मिलने का कार्यक्रम दिन भर चला। चौधरी के आवास पर सूर्य किरण निकलते ही काफी संख्या में फरियादी पहुंचे हुए थे। इसमें बाटाडू, भीमड़ा, चौखला, बोड़वा, सनपा, सिणधरी, पचपदरा, पाटोदी, कवास, गिड़ा व पाटौदी समेत आदि गांवों से लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर आये थे। जनसुनवाई में राजस्व, पेयजल, शिक्षा, वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन की शिकायतों का निस्तारण किया गया ।

 राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सभी को विश्वास दिलाया कि सभी लोगों की समस्याओं का समुचित समाधान होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, जिससे किसी फरियादी को दुबारा उस समस्या के निदान के लिए परेशान न होना पड़े। 

    इसके बाद उन्होंने गिड़ा पँचायत समिति मुख्यालय पर आमजन से मुलाक़ात कर उनकी परिवेदनाएं सुनी। मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर राहत देना पहली प्राथमिकता है।

-0-



राजस्व कार्यो में होगी अधिक सहूलियत बाड़मेर ग्रामीण और कल्याणपुर नई तहसील घोषित

 बाड़मेर, 26 जून। जिले में एक नई तहसील एवं एक नई उप तहसील के सृजन तथा एक उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है। नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण तथा नई उप तहसील दूदवा के सृजन तथा उप तहसील कल्याणपुर को तहसील में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है।

इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों में आसानी होगी। नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण में 5 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 19 पटवार मण्डल एवं 166 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। नवसृजित उप तहसील दूदवा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 7 पटवार मण्डल तथा र्क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 18 पटवार मण्डल प्रस्तावित हैं।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले में यह स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम लोगों को राजस्व संबंधी मामलों के लिए तहसील अथवा उपतहसील कार्यालय में आने-जाने और कार्य निष्पादन में सुविधा होगी।
-0-

कोरोना टीकाकरण महाअभियान तेज रफ्तार के बावजूद टीकों के अभाव में कई साईट बन्द

 बाड़मेर, 26 जून। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत बाड़मेर जिले में तीव्र रफ्तार के बावजूद वेक्सीन के अभाव में अधिकांश साईट रविवार से बंद हो जाएगी।

    जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मध्यनजर तीव्र गति से टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में प्रतिदिन अधिकतम टीकाकरण के रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं। मंगलवार को जहां 38 हजार से अधिक लोगो को कोरोना को टीका लगाया  गया, वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा 40 हजार के पार कर गया। वही टीकों की कमी के चलते रविवार को कई स्थानों पर वैक्सीनेशन साइटे बंद करनी पड़ेगी तो कई साइट तो शनिवार को ही बंद हो गई।
उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिले में तीव्र गति से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में वार्डवाइज टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार टीकाकरण शिविर आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिक संख्या में टीके उपलबध होने पर टीकाकरण महाअभियान में वर्तमान गति से दुगुना रफ्तार से भी कोरोना वेक्सिनेशन का कार्य किया जा सकता हैं।
-0-

गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 139 लोगों पर 22,600 रूपये का जुर्माना

 तीसरी लहर की आशंका के बावजूद कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं


बाड़मेरए 26 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा.निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार 25 जून को जिले में 139 व्यक्तियों से कुल 22ए600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा.निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 96 व्यक्तियों से 11ए800 रुपयेए उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपयेए चौहटन मंे 2 व्यक्तियों से 300 रूपयेए सेड़वा में 6 व्यक्तियों से 600 रूपयेए गड़रारोड़ में 2 व्यक्तियों से 300 रूपयेए बालोतरा में 22 व्यक्तियों से 2200 रूपयेेए धोरीमन्ना में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये तथा सिवाना में 7 व्यक्तियों से 7000 रूपये को मिलाकर कुल 139 व्यक्तियों से 22ए600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार तक 83ए330 व्यक्तियों से 1ए40ए18ए776 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

किसानों को 54 करोड़ एवं कमजोर वर्ग को 40 लाख का मिलेगा लाभ

 जिला कलक्टर लोक बंधु के दो आदेश

आपदाग्रस्त एवं आहतों को मिलेगी राहत

बाड़मेरए 26 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने दो अलग.अलग आदेश जारी कर आपदा ग्रस्त किसानों एवं अत्याचार पीडित कमजोरवर्ग को राहत प्रदान की है। इससे किसानों को करीब 54 करोड़ का फसल खराबे एवं अजा व जजा वर्ग को 40 लाख रुपये का मुआवजा मिल सकेगा।
     जिला कलक्टर लोक बंधु के आदेशनुसार अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में प्रभावित विभिन्न श्रेणी के कुल 46513 कृषकों को अभाव संवत् 2077 ;खरीफ.2020द्ध में कुल 53 करोड़ 59 लाख 49 हजार 814 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु भुगतान स्वीकृति जारी की गई है। वहीं अनुसूचित जातिए अनुसूचित जन जाति ;अत्याचार निवारणद्ध संशोधित अधिनियम के अन्तर्गत ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों में से 34 प्रकरणों में चालान स्तर पर कुल चालीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
फसल खराबे से कृषकों को राहत
कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में गड़रारोड़ए रामसरए शिव व चौहटन तहसीलों में एसएमएफ एवं एसएमएफ के अलावा श्रेणी के कुल 46513 कृषकों को 33 से 50 फीसदीए 50 से 75 फीसदी तथा 75 से 100 फीसदी खराबे की विभिन्न श्रेणियों में कुल 53 करोड़ 59 लाख 49 हजार 814 रूपये की कृषि आदान.अनुदान राशि दिये जाने की भुगतान स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होनें बताया कि गड़रारोड़ तहसील क्षेत्र में 20ए266 कृषकों को कुल 25 करोड़ 44 लाख 98 हजार 647 रूपये की कृषि आदान.अनुदान राशि की भुगतान स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार शिव तहसील क्षेत्र में 15ए307 कृषकों को कुल 18 करोड़ 22 लाख 76 हजार 116 रूपयेए रामसर तहसील क्षेत्र में 6ए404 कृषकों को कुल 5 करोड़ 48 लाख 76 हजार 267 रूपये तथा चौहटन तहसील क्षेत्र में 4ए536 कृषकों को कुल 4 करोड़ 42 लाख 98 हजार 784 रूपये की कृषि आदान.अनुदान राशि दिये जाने की भुगतान स्वीकृति जारी की गई है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पीड़ितो को सहायता
जिला कलक्टर लोक बंधु ने अनुसूचित जातिए अनुसूचित जन जाति ;अत्याचार निवारणद्ध संशोधित अधिनियम के अन्तर्गत ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों में 34 प्रकरणों में चालान स्तर पर कुल चालीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
आदेश के अनुसार नरसाली नाडी निवासी भेराराम पुत्र दुदाराम मेघवालए भलीसर निवासी भुराराम पुत्र ठाकराराम मेघवालए मण्डली निवासी सारों देवी पत्नी स्वण् विरदाराम गरूड़ाए पनावड़ा निवासी मिश्राराम पुत्र आईदानराम वादीए राणीगांव निवासी एकता पुत्री अनोपारामए सुआ पत्नी अनोपाराम एवं मरूआ देवी पत्नी मानाराम मेघवाल तथा भावगिरीजी का मठ निवासी रतनाराम पुत्र लालाराम भील को चालान स्तर पर पच्चास.पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पादरडी कलां निवासी मेलाराम पुत्र पोकरराम भीलए बान्दरा निवासी महेन्द्र पुत्र लुणाराम गवारियाए खड़ीन निवासी रकमबाई मीना पुत्री शिवलाल मीणाए दीपला निवासी सवाईराम पुत्र जयराम मेघवालए बान्धणिया निवासी वीरा पत्नी स्वण् गुलाबाराम भीलए खारकी बेरी रोहिलापूर्व निवासी चुनाराम पुत्र जुगताराम मेघवालए सिणेर निवासी भगाराम पुत्र राणाराम भीलए इटवाया निवासी वंसाराम पुत्र बदाजी मेघवालए भेरूघाटी निवासी टीपूदेवीध्बुधाराम एवं बुधारामध् प्रभुराम भीलए काठाडी निवासी टीकमाराम पुत्र पीराराम भीलए मेगवालों की ढाणी सोहडा निवासी खेराजराम पुत्र देदाराम मेघवालए कापराऊ निवासी सकुर पुत्र कालूराम भीलए सिणधरी निवासी मोतीराम पुत्र उकाराम बागरीए भीयाड़ निवासी खमीशनाथ पुत्र बहादुरनाथ जोगीए बरसिंगा निवासी दुर्गाराम पुत्र करणाराम मेगवाल एवं समदा देवी पत्नी करणाराम मेगवालए खरंटिया हाल सिणधरी निवासी पेंपोदेवी पत्नी जोगाराम भीलए साजिताडा शिव निवासी बबलु मीणा पुत्र हजारीलाल मीणाए मीठाडा निवासी रतनाराम पुत्र लालूराम भीलए बोला निवासी रेखा पत्नी कुष्टाराम भीलए जसाई निवासी रमेश पुत्र नाथुराम मेगवालए धने की ढाणी निवासी नगाराम पुत्र मोडाराम मेगवालए डागेवा निवासी केलीदेवी पत्नी रूपाराम भीलए रातड़ी निवासी होलीदेवी पत्नी हुकाराम मीणा तथा भावगिरीजी का मठ निवासी पवनी पत्नी रतनाराम भील को एक.एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी तरह बोडवा निवासी लाखाराम पुत्र मेघाराम मेगवालए देवन्दी निवासी रमेश कुमार पुत्र कस्तुराराम भीलए पादरू निवासी मोहनलाल पुत्र मानाराम मेगवालए देदूसर निवासी मदन पुत्र खेमाराम मेगवाल तथा सिणेर निवासी बंशीलाल पुत्र छोगाराम भील को चालान स्तर पर दो.दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...