गुरुवार, 27 अगस्त 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020, गुरूवार को 5500 का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 27 अगस्त। महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर गुरूवार को जिले में 36 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 1 व्यक्ति से 200, सिणधरी में 2 लोगों से 200, शिव में 1 व्यक्ति से 100, गडरारोड में 3 लोगों से 400, गुडामालानी में 9 लोगों से 1700, धोरीमन्ना में 16 लोगों से 1700 एवं सिवाना में 4 लोगों से 1100 को मिलाकर कुल 36 लोगों से 5500 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 5056 लोगों से कुल 9,77,600 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निस्तारण के निर्देश

बाड़मेर, 27 अगस्त। बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। बैठक में लम्बित पेंशन प्रकरणों पर विस्तृत समीक्षा पश्चात बकाया प्रकरणो का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर बैठक में कोषाधिकारी दिनेश बारहठ से विभागवार लम्बित पेंशन प्रकरणों की जानकारी दी। इस दौरान पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक विरधाराम चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को लंबित पेंशन प्रकरणों के संबंध में शीघ्र कार्यवाही कर निस्तारण कराने को कहा। इस दौरान बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, पेंशनर्स समाज के प्रतिनिधि चन्दनसिंह परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-

बुधवार, 26 अगस्त 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर, 900 मतदाताओं की संख्या पर एक मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश

बाडमेर, 26 अगस्त। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु 1100 मतदाताओं की सीमा को आयोग द्वारा घटाकर 900 मतदाताओं की संख्या पर एक मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश जारी किये गये है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) विश्राम मीणा ने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी पचपदरा को निर्देशित किया है कि निर्वाचक नामावलियों को आयोग के निर्णय एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप ही संशोधित किया जाना सुनिश्चित किया जावें। उन्हांेने मुख्य मतदान केन्द्र के अतिरिक्त एक सहायक मतदान केन्द्र स्थापित करने हेतु संशोधित प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र 1, प्रपत्र 2, परिशिष्ठ 2 तथा प्रपत्र 3 में भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट, संशोधन प्रस्ताव प्रपत्र 4 में आवश्यक रूप से तैयार कर एक सितम्बर, 2020 तक जिला कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि मतदान केन्द्रों का संशोधन करते समय जिला परिषद क्षेत्र एवं पंचायत समिति के सदस्य का क्षेत्र एक मतदान केन्द्र में शामिल नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों की स्थापना के संबंध में जारी दिशा निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं की निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु सामान्यतः 1100 मतदाताओं के लिए एक मतदान बूथ स्थापित करने के निर्देश है। इन्ही निर्देश के अनुसार पंचायतीराज संस्थाओं की निर्वाचक नामावलियां तैयार की हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हेतु 1100 मतदाताओं की सीमा को आयोग द्वारा घटाकर 900 मतदाताओं की संख्या पर एक मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश जारी किये गये है।
-0-

नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य दक्षता परीक्षा एक सितम्बर को

कोविड-19 हेतु जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश

बाडमेर, 26 अगस्त। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य दक्षता परीक्षा एक सितम्बर, 2020 को आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र को ही कर्फ्यु पास माना जाए तथा कोविड-19 हेतु जारी प्रोटोकॉल की अनुपालना के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र दिनांक 18 अगस्त, 2020 में दिये गये निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए समुचित सुरक्षात्मक मानकों की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें।
-0-

सरदार शहर सैना भर्ती रैली, ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक खुली रहेगी

बाडमेर, 26 अगस्त। सरदार शहर सैना भर्ती रैली 2020 हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक खुली रहेगी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि सरदार शहर रैली में राजस्थान के जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर एवं नागौर जिले के अभ्यर्थियों के लिए सिपाही नर्सिग एसिस्टेट, नर्सिग एसिस्टेट वेटेनरी एवं सिपाही डी.फार्मा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर, 2020 तक खुली रहेगी।
-0-

पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक गुरूवार 27 अगस्त को

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में गुरूवार 27 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।
लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी दिनेश बारहठ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्रों में लम्बित पेंशन प्रकरणों की सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

सितम्बर माह में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित

जिला स्तरीय जन सुनवाई 10 सितम्बर को

बाडमेर, 26 अगस्त। सितम्बर माह में जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि 3 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति एवं सायं 4 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, निःशक्त जन कल्याण समिति तथा 7 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी), जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेन्स समिति की बैठक आयोजित होगी।
उन्होने बताया कि द्वितीय गुरूवार 10 सितम्बर को जिला स्तरीय जन सुनवाई होगी। 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे विकास अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक, दोपहर 12 बजे राजस्व अधिकारियों की बैठक, 14 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला पर्यावरण समिति, परिसंकटमय अपशिष्टों के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति की बैठक, 17 सितम्बर को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, सायं 4.30 बजे उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निर्वाण तन्त्र समिति की बैठक, 18 सितम्बर को दोपहर 3 बजे पशु क्रुरता निवारण, गोपालन समिति की बैठक, सायं 5 बजे बागवानी विकास समिति (आत्मा) एवं कृषि विकास समिति की बैठक, 21 सितम्बर को दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण, महिलाओं पर अत्याचार, पुलिस व अभियोजन समन्वय, जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक, सायं 5 बजे कौशल विकास समिति की बैठक, 25 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक तथा 28 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक, सायं 4 बजे जिला सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

बाड़मेर में प्रभावी होगी रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 26 अगस्त। जिला मुख्यालय पर मुख्य बाजार तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद को इस संबंध में पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जिले में आवश्यक सेवाओं की सतत आपूर्ति के लिए पब्लिक सर्विस डिलीवरी से जुड़े विभागों को ततपरता के साथ कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान के दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बायतु तथा बालोतरा क्षेत्र में स्वीकृत नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गयो को कमिंश्ण्ड करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को बारिश के दौरान सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बारिश के बाद लंबे समय तक बिजली बंद नही रहनी चाहिए। उन्होंने पेयजल स्त्रोंतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को जिला कलेक्टर ने हैल्थ प्रोटकोल की कड़ाई से पालना करवाने को कहा तथा इसका उल्लंघन करने वालो पर आर्थिक जुमार्ना आदि कार्यवाही के निर्देश दिए। वही सेनिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों के त्वरित निस्तारण को कहा।
इससे पर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कोरोना संक्रमण रोकथाम, अधीक्षण अभियंता जेपी शर्मा ने जलापूर्ति एवं मांगीलाल जाट ने विद्युत आपूर्ति की जानकारी दी।
-0-

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक 27 को

बाड़मेर, 25 अगस्त। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में रखी गई है।

लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी दिनेश बारहट ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्रों में लम्बित पेंशन प्रकरणों की सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जिला यातायात समिति की बैठक

सिणधरी चौराहा नो पार्किंग जोन, यात्री बसों के ठहराव पर पाबन्दी


बाड़मेर, 25 अगस्त। जिला मुख्यालय पर यात्री वाहनों रोडवेज तथा निजी बसों के ठहराव तथा यात्रियों की भीड़भाड के मद्देनजर सिणधरी चौराहा क्षेत्र को पूर्णतः नो पार्किग जोन घोषित किया गया है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने इस निर्णय की कडाई से पालना कराने की हिदायत दी है। वह मंगलवार को जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में जिले में सुगम तथा सुचारू यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि पूर्व में सिणधरी चौराहे पर ऑवरब्रिज के नीचे सर्विस लाईन पर यात्री बसो के जमावड़े की शिकायते मिली थी इसलिए यहां सुगम यातायात के मद्देनजर नो पार्किग जोन घोषित किया गया है अतः इसकी कडाई से पालना करने की जरूरत है। उन्होने पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को इसे सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने लोक परिवहन बसों के ठहराव स्थल के निर्धारण के लिये बनी कमेटी को पुनः निरीक्षण कर जोधपुर मार्ग के लिए बसों का स्टॉपेज निर्धारित करने को कहा। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर वेडिंग जोनों के निर्धारण के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि वे निर्धारित स्थानों पर पीली लाइन से चिन्हिकरण करवाकर वहां पर वेडिंग जोन का बोर्ड लगाए तथा यह सुनिश्चित करे कि यहां निर्धारित स्थल पर ही ठेले वाले तथा खोमचे आदि वेंडर खडे रहें। 

बैठक में कवास ग्राम के ओवर ब्रिज के नीचे से सीढ़ियों का पुर्निर्माण कर इसे बस स्टॉप के पास में बनाने को कहा। इसी तरह धोरीमना कस्बे के ब्रिज के नीचे सर्विस लाईन पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने से जल भराव की समस्या के मधेयनजर जिला कलक्टर ने एनएचआई को तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। इसी प्रकार हाईवे के दोनों तरफ लगवाए गए पौधों के संबंध में जिला कलक्टर ने उनकी संख्या तथा उतरजीवितता के संबंध में वन विभाग से जॉच कराने को कहा गया। बाडमेर, शिव, धोरीमना आदि क्षेत्रों के हाईवे पर लगाई गई रोड लाईटों के संबंध में आयुक्त नगर परिषद एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर को जॉच करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, भगवानदास चितारा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-

प्री डीएलएड परीक्षा 31 को, कोरोना गाइडलाइन की होगी पालना

जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा


बाड़मेर, 25 अगस्त। जिले में 31 अगस्त को प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा पूर्णतः कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होगी।

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने मंगलवार को परीक्षा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप तैयारियों के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोरोना सक्रमण रोकथाम एडवायजरी की अक्षरशः पालना की जाए। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था निर्धारित करने तथा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनने, थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाइजर के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी ब्लॉकों में परीक्षा के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी पर्यवेक्षण अधिकारी होंगे तथा वे सभी परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष तथा पारदर्शी परीक्षा आयोजन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि परीक्षा 31 अगस्त को दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में 9 ब्लॉकों में 135 परीक्षा केंद्रों पर कुल 25,771 अभ्यर्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 135 परीक्षा केंद्रों में से 60 निजी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक एवं सभी वीक्षक राजकीय कार्मिक ही लगाए जाएंगे।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था की पुख्ता पुख्ता व्यवस्था की जाएगी एवं परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधनों के प्रयोग के लिए समुचित सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे। इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी ने परीक्षा आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के पेपर कोषागार में पूरी सुरक्षा के साथ रखवाए जाएंगे तथा परीक्षा के दिन ही सभी केंद्रों पर भेजे जाएगे।

-0-

सोमवार, 24 अगस्त 2020

कोरोना संक्रमण रोकथाम नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 लोगो पर कार्यवाही

बाड़मेर, 24 अगस्त। महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को जिले में 35 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 6200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी में 3 लोगों से 300, शिव में 2 लोगों से 200, गडरारोड में 6 लोगों से 900, बालोतरा में 6 लोगों से 1200, गुडामालानी में 3 लोगों से 600 एवं सिवाना में 15 लोगों से 3000 को मिलाकर कुल 35 लोगों से 6200 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।

उन्होने बताया कि जिले में अब तक 4899 लोगों से कुल 9,50,000 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।

-0-


ठोस कचरा निवारण को पुख्ता प्रबंध होंगे

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक


बाड़मेर, 24 अगस्त। जिले के नगरीय क्षेत्रों में ठोस कचरा निवारण के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। इस संबंध में एनजीटी के निर्देशों की पालना में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने विस्तृत दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य प्रतिदिन किया जाए एवं इस दौरान गीला और सूखा कचरा पृथक रूप से संग्रहित किया जाए। उन्होंने कचरा संग्रहण वाले टिप टिप्पर वाहनों में इसके लिए अलग-अलग सिपरेशन को कहा। साथ ही सभी टिप्पर वाहनों में जीपीएस लगाने तथा इसकी नगर परिषद में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नागरिकों को गीले तथा सूखे कचरे के लिए घर-घर डस्टबिन वितरित करने के भी निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बाड़मेर तथा बालोतरा दोनों नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए दिन में दो बार सफाई कराने की हिदायत दी। विशेषकर बाजार तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने दोनों नगरीय क्षेत्रों के ठोस कचरे के निस्तारण के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने को कहा। साथ ही दोनों नगरीय क्षेत्रों में पुराने मकानों एवं भवन निर्माण के मलबे को भी मॉनिटरिंग  के निर्देश दिए तथा इनके लिए निर्धारित डंपिंग यार्ड में ही डलवाने को कहा। उन्होंने प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम के लिए कपड़े की थेलिया वितरित करने की हिदायत दी। साथ प्लास्टिक थैलियो के उपयोग पर प्रतिदिन जुर्माने की कार्रवाई नियमित रूप से चलाने को कहा। 

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बैठक में एनजीटी के एजेंडे की बिंदुवार जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अजीज खान, पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर एवं अधिशासी अभियंता दिलीप माथुर मौजूद थे।

-0-

रविवार, 23 अगस्त 2020

गांव के विकास के लिए पंचायत बिना किसी भेदभाव से करे काम - चौधरी


गिड़ा, मानपुरा खारड़ा, दानपुरा, चिमोणियो की ढाणी, खोखसर व खोखसर पश्चिम में जनसुनवाई
बाड़मेर, 23 अगस्त। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को गिड़ा पंचायत समिति के दौरे पर रहे। राजस्व मंत्री ने गिड़ा, मानपुरा खारड़ा, दानपुरा, चिमोणियो की ढाणी, खोखसर व खोखसर पश्चिम में जनसुनवाई की। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जनसुनवाई मर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी निचले तबके के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रखे। भविष्य में किसी गरीब सरकारी योजना से वंचित रहने की कोई शिकायत नहीं मिलनी नही चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में गांव के बेहतर वातावरण एवं विकास के लिए सभी के सहयोग से सही फसले हो जिससे आने वाली पीढ़ी सदियों तक उसका फायदा उठा सके।
राजस्व मंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधी बिना किसी भेदभाव से जनहित में आम आवाम के विकास के लिए तैयार रहे, किसी भी तरह की भेदभावपूर्ण नीति को न अपनाए। चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत में बनने वाली सड़क का काम पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो, सड़क सही एवं जल्द समय पर पूर्ण हो इसके लिए ग्राम पंचायत व हम संकल्पबद्ध है।
पानी के लिए 6 करोड़ 93 लाख की राशि स्वीकृत: 
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कुम्पलिया में चुनाव के समय पानी को लेकर जो वादे किए उसके लिए दोनों ही ग्राम पंचायतों में 6 करोड 93 लाख की राशि स्वीकृत करवाये है। ग्राम पंचायत में ढाणियों के बीच मे जीएलआर निर्माण करवाये जाएंगे, जिससे घरों के बीच मे पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
       इससे पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के डेलूओ की ढाणी पहुंचने पर महिलाओ और बालिकाओं ने तिलक लगा कर मंगलगीतो के साथ स्वागत किया गया। जनसुनवाई में बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, गिड़ा विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता सुजानाराम विश्नोई समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।
-0-

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

अवधिपार ऋणी किसानों का 50 प्रतिशत ब्याज होगा माफ

 सहकारी भूमि विकास बैंकों के किसानों को दी राहत

किसानों के ब्याज के रूप में 239 करोड़ रूपये होंगे माफ
60 हजार किसानों को मिलेगा लाभ

        बाड़मेर, 21 अगस्त। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते किसान वर्ग को राहत देते हुए सहकारी भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों के हित में एक मुश्त समझौता योजना की स्वीकृति जारी की है। इस योजना के तहत अवधिपार श्रेणी के किसानों के अवधिपार ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज को 50 प्रतिशत तक माफ किया गया है। इससे किसानों के ब्याज के रूप में करीब 239 करोड़ रूपये माफ होंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के प्रति संवेदनशील है और उन्होंने किसानों को ऋण का चुकारा करने में हो रही परेश्नियों के मद्देनजर राहत देने के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के सभी प्रकार के कृषि एवं अकृषि ऋण जो 1 जुलाई, 2019 तक अवधिपार हो चुके है। ऐसे अवधिपार श्रेणी के 60 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। ऐसे किसानों को 30 नवम्बर, 2020 तक अपना ऋण चुकाना होगा।
      सहकारिता मंत्री ने बताया कि ऐसे अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से सम्पूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ कर राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कार्यरत 36 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैकों द्वारा किसानों को कृषि कार्यो के लिए दीर्घकालीन कृषि ऋण दिया जाता है।
-0-

स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती शुक्रवार को 45 के विरूद्ध की कार्यवाही

 बाड़मेर, 21 अगस्त। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 45 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 8000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा में5 लोगों से 1000, सिणधरी में 3 लोगों से 300, शिव में 2 लोगों से 200, गडरारोड में 8 लोगों से 1400, गुडामालानी में 25 लोगों से 4700 एवं सिवाना में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 45 लोगों से 8000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 4835 लोगों से कुल 9,39,600 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

सड़क हादसों के 14 पीड़ितों को 13 लाख की सहायता

 बाड़मेर, 21 अगस्त। जिले में  विभिन्न दुर्घटनों में मृत्यू हो जाने अथवा घायल हो जाने एवं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 14 लोगों को कुल तैरह लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

      जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि गुडामालानी तहसील क्षेत्र में मालियों की ढाणी नगर निवासी स्व. बाबूलाल पुत्र घीसाराम मेघवाल की सड़क दुर्घटना, अर्जुन की ढाणी निवासी स्व. उमाराम पुत्र केसाराम मेघवाल की सड़क दुर्घटना एवं जूनी उन्दरी निवासी स्व. राजूराम पुत्र साजनराम विश्नोई की विद्युत करंट से मृत्यू हो जाने से उनके आश्रितों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
उन्होनें बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में धतरवालों की ढाणी निवासी स्व. हनुमानराम पुत्र राजूराम मेघवाल, कोलू निवासी स्व. देवीसिंह पुत्र सतपालसिंह राजपूत, डोगियालों की ढाणी निवासी स्व. रमेश कुमार पुत्र प्रहलाद राम जाट, अकदडा निवासी स्व. करणाराम पुत्र दुर्गाराम सांसी, गिडा तहसील क्षेत्र में कानोड़ निवासी स्व. शैतानसिंह पुत्र अलसाराम जाट, सिणधरी तहसील क्षेत्र में कागो की ढाणी निवासी स्व. भेराराम पुत्र गोमाराम जाट, पचपदरा तहसील क्षेत्र में घडोई चारणान निवासी स्व. नटवरदान पुत्र महिपालदान चारण, चौहटन तहसील क्षेत्र में लीलसर निवासी स्व. गुणेशाराम पुत्र हरचन्दराम सोनी, हरदानपुरा नेहरों की नाडी निवासी स्व. शेरपुरी पुत्र सोनपुरी स्वामी एवं लीलसर निवासी स्व. चुनाराम पुत्र अचलाराम जाट की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। वहीं सिवाना तहसील क्षेत्र में मोकलसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र चन्दूलाल सोनी के गम्भीर घायल हो जाने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

सलाहकार समिति की सिफारिश पर पांच पैरोल स्वीकृत

 बाडमेर, 21 अगस्त। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन पैरोल आवेदनों पर विस्तृत विचार विमर्श पश्चात् पांच व्यक्तियों के पैरोल आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए।

जिला मजिस्टेªट मीणा ने बताया कि जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में पोकरासर निवासी वरजू देवी पत्नी रामाराम जाट को 40 दिवस, कल्याणपुर निवासी राणाराम पुत्र अचलाराम ढोली को 40 दिवस, सड़ा झूण्ड निवासी उमेदाराम पुत्र मंगलाराम जाट को 40 दिवस, मेघवालों का तला मांगता निवासी नारायणराम पुत्र सोनाराम हरीजन को 40 दिन एवं पादरू निवासी महबूब खां पुत्र अली खान मुसलमान को 40 दिवस का पैरोल स्वीकृत किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उप अधीक्षक जिला कारागृह सुमेरसिंह गुर्जर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण उपस्थित थे।
-0-

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

डिग्गी में डूबने वालों के परिजनों को कुल तीन लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 बाड़मेर, 20 अगस्त। जिले की शिव तहसील के उण्डू काश्मीर में 17 अगस्त को 3 व्यक्तियों की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो जाने से तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल तीन लाख की आर्थिक सहायत स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि शिव तहसील क्षेत्र के उण्डू काश्मीर निवासी गुड्डी, राणाराम एवं जसाराम पुत्र गिरधारीराम मेघवाल की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके पिता गिरधारीराम पुत्र मोतीराम को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल तीन लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-

बायतु में शनिवार को होगा वृहद स्तर पर पौधारोपण

 बाड़मेर, 20 अगस्त। बायतु विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को ग्यारह हजार पौधारोपण करने का  कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की शुरूआत राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बायतु से करेंगे।

उक्त कार्यक्रम के अनुसार बायतु विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100 पौधे एक साथ दोपहर 12 बजे लगाए जाएंगे। इस प्रकार सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में कुल ग्यारह हजार पौधे लगाकर लोगों को अधिकाधिक पौधारोपण कर वातावरण को स्वस्थ बनाने में योगदान देने का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बायतु उपखण्ड पर आयोजित किया जाएगा।
-0- 

अल्पसंख्यक छात्रों की उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति

छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित


बाडमेर, 20 अगस्त। सत्र 2020-21 में अल्पसंख्यक समुदाय के गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नन्दराम जयपाल ने बताया कि वर्ष 2020-21 में अल्पसंख्यक छात्रों की उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के आवेदन पत्र ऑनलाईन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति फ्रेस एवं रिन्युवल आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 निर्धारित की गई है। अन्तिम तिथि के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं किए जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्यार्थी स्वयं की होगी। 

उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 में एनएसपी में आंशिक परिवर्तन किये गये है, जिसके तहत इस वर्ष अभ्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्रों में शुल्क विवरण भरते हुए विकल्प विद्यार्थियों के स्तर से इन्द्राज नहीं करवा कर संस्था स्तर द्वारा इन्द्राज करवाया जाएगा तथा सत्यापन के समय शिक्षण संस्था अपने स्तर पर फीस एडिट कर सकती है। उक्त विकल्प संस्था की प्रोफाईल पर कोर्स वाईज फीस विकल्प के माध्यम से भरा जाएगा।

-0-

जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 25 को

बाड़मेर, 20 अगस्त। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 25 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने संबंधित अधिकारियों को गत बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट शीध्र भिजवाने तथा निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

-0-

राजीव जयंती पर ली सद्भावना की प्रतिज्ञा

बाड़मेर, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर जिले भर में गुरुवार को सद्भावना की शपथ लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राजकीय कार्यालय में सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

  जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिला मुख्यालय पर गुरूवार प्रातः सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य मंे अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिन सद्भावना दिवस पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियांे की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमांे से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य लेखाधिकारी जसराज चौहान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। 

    इसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों को सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलाई। 

-0-


इंदिरा रसोई का शुभारम्भ

आठ रूपए में जरूरतमंदों को मिलेगा पौष्टिक खाना

बाड़मेर एवं बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर होगा संचालन


बाड़मेर, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर गुरूवार प्रातः इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ चौहटन चौराहा पर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने अपने हाथों से जरूरत मंदों को भोजन परोसा।

जिला मुख्यालय पर इंदिरा रसोई के उद्घाटन के अवसर पर बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना के तहत गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। इंदिरा रसोई योजना में दोनों समय का भोजन रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार प्रति थाली 12 रूपए अनुदान देगी। उन्होने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ के पश्चात् राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोयेगा। 

    इस मौके पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जाएगी। लाभार्थी को कूपन लेते ही मोबाइल पर एसएमएस से सूचना मिलेगी साथ ही मोबाइल एप एवं सीसीटीवी से रसोईयों की निगरानी की जाएगी। उन्होने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद मुख्यालय पर तीन तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा अंबेडकर सर्किल चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई प्रारम्भ की गई है। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई शुरू की गई है। 

    इस दौरान विधायक मेवाराम जैन तथा जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने पौधारोपण भी किया। नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतानसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, पूर्व उपसभापति चौनसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा सहित पार्षद, पूर्व पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

      इससे पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदिरा रसोई का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान सभी को शुभकामनाएं दी। जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई समेत जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी मौजूद थे। इसी तरह सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केंद्रों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया

-0-







बुधवार, 19 अगस्त 2020

इंदिरा रसोई का गुरुवार से होगा आगाज

आठ रूपए में जरूरतमंदों को मिलेगा पौष्टिक खाना

बाड़मेर एवं बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर होगा संचालन


बाड़मेर, 19 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर जिले में 20 अगस्त, गुरुवार से इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की जाएगी, जहाँ गरीब और जरुरतमंदो को केवल आठ रुपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। योजना का शुभारम्भ गुरुवार प्रातः 10 बजे चोहटन चौराहा पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, विधायक मेवाराम जैन एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली करेंगे।

जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार इंदिरा रसोई के नाम से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। इंदिरा रसोई योजना में दोनों समय का भोजन रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार प्रति थाली 12 रूपए अनुदान देगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि योजना की आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जाएगी। लाभार्थी को कूपन लेते ही मोबाइल पर एसएमएस से सूचना मिल जाएगी। मोबाइल एप एवं सीसीटीवी से रसोईयों की निगरानी की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई ने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद मुख्यालय पर तीन तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा अंबेडकर सर्किल चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई खोली जाएगी। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई शुरू होगी। 

-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 को

बाडमेर, 19 अगस्त। जिला स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शनिवार 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक दो सत्रों में आयोजित होगी, जिसमें पहले सत्र में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों के आपसी समन्वय, विभिन्न विभागों के राजस्व विभाग स्तर पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी तथा द्वितीय सत्र में राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व संबंधी कार्यो के निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। 

उन्होने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उक्त बैठक से पूर्व अपने विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से राजस्व विभाग से संबंधित बकाया कार्यो, प्रकरणों के संबंध में प्रगति रिपोर्ट एवं सूची प्राप्त कर अपडेट सूचना सहित बैठक में उपस्थित होंगे तथा संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने अधीनस्थ विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ उक्त बैठक से पूर्व उपखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित कर राजस्व विभाग स्तर पर बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होंगे तथा राजस्व विभाग से संबंधित बकाया प्रकरणों में निस्तारण योग्य प्रकरणों की आक्षेप पूर्ति कर वांछित सूचना भी साथ लायेंगे। इसी प्रकार संबंधित राजस्व अधिकारी निर्धारित एजेण्डानुसार एक जुलाई से 31 जुलाई तक की सूचना निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे तक उपखण्ड वार संकलित सूचना भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने बताया कि गत बैठक का कार्यवाही विवरण सभी संबंधित को भिजवाया जा चुका है, जिसकी पालना रिपोर्ट भी बैठक से पूर्व भिजवाना सुनिश्चित करे।

-0-

राजीव जयन्ती पर गुरुवार को होगी सद्भावना की शपथ

बाड़मेर, 19 अगस्त। जिले में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयन्ती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने तथा समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा का आयोजन कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-

जन अभाव-अभियोग निराकरण मंत्री ने की समीक्षा

समस्याओं के निराकरण को सरकार तत्पर - मोहम्मद


बाड़मेर, 19 अगस्त। जन अभाव अभियोग निराकरण एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन के अभाव-अभियोग निराकरण को तत्पर है तथा जनसेवाओं की समय पर अदायगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वह बुधवार दोपहर पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जनअभाव अभियोग निस्तारण की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद थे।

इस मौके पर मंत्री मोहम्मद ने कहा कि जनता की अधिकतम समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण हो जाना चाहिए ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि जन सेवाओं से जुड़े अधिकारियों की बेहतर पब्लिक डिलीवरी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जनता के प्रति सीधी जवाबदेही है तथा इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री ने कहा कि सामान्य प्रवृत्ति की शिकायतों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए। मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ से जुड़े प्रकरणो को गंभीरता से लेते हुए इनके निस्तारण में संवेदनशीलता का परिचय देने की हिदायत दी। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि 30 दिन से अधिक बकाया प्रकरणों में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। इसी प्रकार लंबे समय तक पोर्टल को लोगिन भी नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की आमजन की परिवेदनाओ के निस्तारण की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी के अनुरूप सभी मंत्री जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते है। इसी क्रम में हर हाल में जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर निर्धारित दिवसों को जनसुनवाई होनी चाहिए।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जिले में राज्य सरकार जनता के प्रति पूरी जवाब देह है तथा गुड गवर्नेंस के लिए प्रशासन तत्पर है एवं इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कि कोई गुंजाइश नहीं है। इससे पूर्व जिला कलेक्टर विश्राम मीणा राजस्थान संपर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जिले में जनसुनवाई तथा अभाव अभियोग की प्रक्रिया से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, सहायक निदेशक, लोक सेवाएं के.के. गोयल एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

-0-





मंगलवार, 18 अगस्त 2020

20 सूत्री कार्यक्रम एवं फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को

बाड़मेर, 18 अगस्त। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2020-21 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्ध्यिों एवं फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी।  

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2020-21 में आवंटित लक्ष्यों के माह जुलाई 2020 तक के विरूद्ध अर्जित उपलब्ध्यिों की समीक्षा के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा तथा फ्लेगशीप योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक का अयोजन जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला कलक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। उन्होंनें बताया कि उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। 

-0-


अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को बाड़मेर आएंगे

जिले की एक दिवसीय यात्रा के दौरान जनसुनवाई सहित विभिन्न बैठके लेंगे


बाड़मेर, 18 अगस्त। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को बाड़मेर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई सहित विभिन्न बैठकों एवं कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद अपने निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार बुधवार 19 अगस्त को प्रातः 7 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे चौहटन के बुरहान का तला पहुंचेंगे। यहां वे आरक्षित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रातः 10 बजे बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वे जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11.30 बजे जन सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात वे जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक लेंगे। तत्पश्चात वे  सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा करेंगे एवं 15 सूत्रीय कार्यक्रम के संबंध में बैठक लेंगे। इसके बाद वे अल्पसंख्यक मामलात विभाग के छात्रावास एवं सीएसएस भवनों के लिए भूमि आवंटन के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे बाड़मेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

-0-

पात्र मतदाताओं का ऑनलाईन पंजीकरण

मतदान केन्द्रवार कार्ययोजना तैयार करने एवं बीएलओ को लक्ष्य आवंटित करने के निर्देश 


बाड़मेर, 18 अगस्त। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में 19 फरवरी, 2020 को मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के बाद निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है जो अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की दिनांक से पूर्व तक जारी रहेगी।

उप जिला निवार्चन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि निरन्तर अद्यतन की अवधि में मतदाता सूचियों से संबंधित विभिन्न पैरामीटर मे जो अन्तर प्रदर्शित हो रहा है, उसको इसी अवधि के दौरान निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप किया जाना हर हाल में आवश्यक है। उन्हांेने जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रवार कार्ययोजना तैयार कर पात्र महिलाओं एवं युवाओं का मतदाता सूची में यथासंभव पंजीकरण ऑनलाईन के माध्यम से करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने स्वीप कार्ययोजना अन्तर्गत पंजीकरण ऑनलाईन करने हेतु सोशल मीडिया एवं डिजीटल मीडिया का प्रयोग करने के भी निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि पात्र नागरिकों का चिन्हिकरण कर भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल पर इन्हें अधिक से अधिक आवेदन प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को तीन दिवस में बूथवार प्लान तैयार कर प्रत्येक बीएलओ को स्पष्ट लक्ष्य आवंटित करने तथा की गई कार्यवाही एवं विस्तृत प्लान प्रभारी अधिकारी स्पीप एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने बताया कि अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 19 फरवरी, 2020 को किया गया है। उक्त मतदाता सूचियों के सांख्यिकी आंकडों के प्रपत्र 1 से 8 का विधानसभा क्षेत्रवार एवं जिले के आंकड़ों के साथ विश्लेषण करने पर मतदाता जनसंख्या अनुपात, लिंगानुपात एवं 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप नहीं पाया गया है। 

-0-

टंकण गति परीक्षा हेतु आवेदन 20 अगस्त तक

बाड़मेर, 18 अगस्त। टंकण गति परीक्षा हेतु अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक जिला कलक्टर कार्यालय में 20 अगस्त 2020 तक अपने कार्यालयध्यक्ष के माध्यम से आवेदन जमा करवा सकते है। उक्त टंकण गति परीक्षा आगामी माह में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक जिनकी नियुक्ति 31 दिसम्बर 2016 से पूर्व की है तथा उनके द्वारा अभी तक टंकण गति परीक्षा उतीर्ण नहीं की है, की कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा आगामी माह में आयोजित करवाई जाएगी। उन्होनें संबंधित अभ्यर्थियों को अपने कार्यालयध्यक्ष के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन 20 अगस्त 2020 से पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त तिथि के पश्चात कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

-0-

सोमवार, 17 अगस्त 2020

पुलिस, जेल एवं होमगार्ड के कार्मिकों को अब हर साल मिलेगा एकमुश्त 7 हजार रूपए वर्दी एवं किट भत्ता

 मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

बाड़मेर, 17 अगस्त। प्रदेश में पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को अब वर्दी एवं किट भत्ते के रूप में प्रतिवर्ष एकमुश्त 7 हजार रूपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

श्री गहलोत की इस मंजूरी से पुलिस विभाग के कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के 86,487 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल तक के 422 एवं जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 सहित कुल 90,621 कार्मिकों को लाभ मिलेगा। इससे राजकोष पर करीब 63 करोड़ 43 लाख रूपए का वित्तीय भार आएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में विगत वर्ष पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को एकमुश्त 7 हजार रूपए वर्दी एवं किट भत्ता देने की घोषणा की थी।

 

इंदिरा रसोई की शुरुआत गुरुवार से

आठ रूपए में जरूरतमंदों को मिलेगा पौष्टिक खाना

बाड़मेर एवं बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर होगा आगाज


बाड़मेर, 17 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर जिले में 20 अगस्त, गुरुवार से इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की जाएगी, जहाँ गरीब और जरुरतमंदो को केवल आठ रुपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा। योजना की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सोमवार प्रातः उनके कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय विद्यायक मेवाराम जैन भी मौजूद थे।

इस मौके पर जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार इंदिरा रसोई के नाम से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराएगी। उन्होने बैठक में इस योजना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना को जनसेवा की भावना, पारदर्शिता एवं जनभागीदारी के साथ लागू किया जाए ताकि निर्धन वर्ग को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक मिसाल बने। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के संचालन में सेवाभावी संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आज ही संस्थाओं का चयन किया जाए। ऐसी संस्थाओं तथा स्वयंसेवी संगठनों को प्रोत्साहित किया जाए जो निस्वार्थ भाव से मानव सेवा के क्षेत्र में काम कर रही हों। 

आईटी आधारित मोनिटरिंग

इंदिरा रसोई योजना में दोनों समय का भोजन रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार प्रति थाली 12 रूपए अनुदान देगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि योजना की आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जाएगी। लाभार्थी को कूपन लेते ही मोबाइल पर एसएमएस से सूचना मिल जाएगी। मोबाइल एप एवं सीसीटीवी से रसोईयों की निगरानी की जाएगी।

विधायक का सुझाव

इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के श्कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएश् के संकल्प पर आधारित इंदिरा रसोई योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले जरूरतमंद लोगों को उच्च क्वालिटी का खाना मुहैया कराया जाए। इसके लिए पूरी पारदर्शिता के साथ योग्य संस्थाओं का चयन किया जाए।

यहाँ होगी संचालित

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई ने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद मुख्यालय पर तीन तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना प्रस्तावित है, जहां रियायती दरों पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा अंबेडकर सर्किल चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई खोली जाएगी। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई प्रस्तावित है। उन्होंने योजना की अब तक की प्रगति से अवगत कराया।

बैठक में उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे

-0-



प्रातः 9 से सायं 7 बजे तक का समय

बाड़मेर शहर में  मंगलवार से दो घण्टे अधिक खुलेगा बाजार

बाड़मेर, 17 अगस्त। बाड़मेर शहर में मंगलवार से बाजार 2 घंटे अधिक खुलेगा ताकि अर्थव्यवस्था को संबल मिले एवं आमजन को अधिक सुविधा हो। मंगलवार से समस्त दुकाने प्रातः 9 से सायं 7 बजे तक खुली रहेगी।

जिला मजिस्टेट विश्राम मीणा ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए बाड़मेर शहर में दुकानों को खोलने एवं बन्द करने के समय में 2 घंटे का इजाफा किया गया है। अब शहर के सभी दुकानदार प्रातः 9 बजे से अपनी दुकानें खोल सकेंगे, जो साय 7 बजे तक खुली रह सकेगी। उन्होने बताया कि सायं 7 बजे साइरन बजाया जाएगा, उसके तुरन्त पश्चात् समस्त दुकाने बन्द कर दी जाएगी। उन्होने संशोधित समय अनुसार दुकाने बन्द करने की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 

जिला मजिस्टेªट मीणा ने सख्त हिदायत दी है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार बार हाथ धोने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने सहित राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए।  

-0-

रविवार, 16 अगस्त 2020

जिले में नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज

 सूचना केन्द्र में चित्र प्रदर्शनी आयोजित


बाड़मेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिले में केन्द्र सरकार प्रवर्तित नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के दौरान जिला, उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तर पर व्यापक स्तर पर आमजन के लिए नशा मुक्ति जागरूकता आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
शनिवार को सूचना केन्द्र में जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले नशा मुक्त भारत अभियान के कार्यक्रम आमजन विशेषकर युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागृत करने में कारगर साबित होंगे। उन्होने अभियान के अन्तर्गत चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य मित्र तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों की सक्रिय भागीदारी लेने के निर्देश दिए।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान आगामी 31 मार्च, 2021 तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, विद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, निजी एवं राजकीय कॉलेजों में जागरूकता हेतु छात्र क्लबों का गठन, व्यसन से ग्रसित लोगों की पहचान कर उनकी काउसलिंग एवं उपचार, अवैध नशीली दवाओं, शराब, अफीम, गांजा की प्रभावी रोकथाम, व्यसन मुक्ति संबंधी दवाओं की उपलब्धता, पंचायत एवं नगरीय निकायों पर रथ यात्रा एवं जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न प्रचार माध्यमों से नशा मुक्ति मुहिम का व्यापक प्रचार प्रसार सहित विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा।  
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सुरेन्द्र प्रतापसिंह उपस्थित रहें।
-0-

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


बाडमेर, 15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह शनिवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड एवं अरबन होमगार्ड की टुकडियां परेड़ में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। तत्पश्चात् पुलिस विभाग के बैण्ड दल द्वारा बैण्ड वादन प्रस्तुत किया गया।
मुख्य समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान पोस्टर का विमोचन किया गया। इसके पश्चात् जिला कलक्टर मीणा ने उपस्थित जन समुदाय को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किसी भी प्रकार का व्यसन नहीं करने, नशे कीे लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करने, नशे की गिरफ्त में आए लोगों को उस आदत से दूर करने का प्रयास करने, नशे की आदत के विरूद्ध गांव-गांव प्रचार-प्रसार करने तथा सत्य निष्ठा से शपथ के प्रति संकल्प बद्ध रहने की शपथ दिलाई।
समारोह के दौरान ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा कोरोना जन जागरूकता गीत ‘‘ जागो देश वासियों जागो रे, कोरोना मिट जाये जग से जागो रे..‘‘ प्रस्तुत किया गया। इसी कड़ी में जिले के कमों का बाडा, कानाना, सनावड़ा एवं मोतीसरा से आये मशहूर गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। गैर दलों को जिला प्रशासन की ओर से ग्यारह-ग्यारह हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके बाद ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ‘‘ ऐ मेरे वतन के लोगों...‘‘ की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिला प्रशासन की ओर से स्वरूप पंवार पार्टी को भी ग्यारह हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य समारोह के दौरान जिले के शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ प्रातःकालीन कार्यक्रम का समापन किया गया।  
समारोह के दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली, उप सभापति सुरतानसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, नगर विकास न्यास सचिव एस.एस. मीणा, पूर्व आई.जी. मुरादअली अबड़ा, मनोज गुप्ता, कैयर्न के सीएसआर हैड हरमीत सेहरा, कैप्टन हीरसिंह भाटी सहित पार्षदगण, जिले के शहीदों के परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड़, डा. रामकुमार जोशी एवं मुकेश पचौरी द्वारा की गई।
सम्पूर्ण जिले में स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षोल्लस के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस सहित कोविड-19 की गाइडलाईन की पालना के साथ आगन्तुकों द्वारा मास्क का उपयोग किया गया। कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर शहर के मुख्य चौराहों एवं भवनों पर रोशनी की आकर्षक सजावट की गई।
-0-

बुधवार, 12 अगस्त 2020

कोरोना वोरियर्स को गुरूवार को किया जाएगा सम्मानित

 अगस्त क्रान्ति सप्ताह

बाड़मेर, 12 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के आयोजनों की श्रृंखला में अगस्त क्रान्ति सप्ताह के तहत गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया जाएगा। 
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि अगस्त क्रान्ति सप्ताह के पंचम दिन 13 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रातः 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स, महिलाओं के विभिन्न वर्गो, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी आदि का सम्मानित किया जाएगा।   
उन्होंने बताया कि सप्ताह के षष्ठम दिन 14 अगस्त को पचायत समिति स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में ऑनलाईन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा सप्ताह का समापन 15 अगस्त को सायं 7.30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम के साथ होगा।

सोमवार, 10 अगस्त 2020

सरदार शहर सैना भर्ती रैली

ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक खुली रहेगी


बाडमेर, 10 अगस्त। सरदार शहर सैना भर्ती रैली 2020 हेतु ऑलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बरे तक खुली रहेगी।

कार्यवाहक भर्ती निदेशक मेजर वी.एस. चौहान ने बताया कि सरदार शहर रैली में राजस्थान के जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर एवं नागौर जिले के अभ्यर्थियों के लिए सिपाही एन.ए., एन.ए.(वेटरनरी) एवं सिपाही डी.फार्मा पदों के लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर, 2020 तक खुली रहेगी।

-0-

टास्क फोर्स की बैठक 11 अगस्त को

बाडमेर, 10 अगस्त। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वन एवं सूत्रण के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

-0-  

स्वतंत्रता दिवस के संबंध मंे समीक्षा बैठक 11 अगस्त को

बाड़मेर, 10 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार 11 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को विभाग से संबंधित तैयारियांे की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

स्वतंत्रता दिवस पर शुरू होगी नशे से मुक्ति की मुहिम

  बाड़मेर, 10 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस मुहिम की तैयारियों की जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को बैठक कर समीक्षा की।

    इस मौके पर जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि जिले में व्यापक स्तर पर केंद्र सरकार प्रवर्तित नशा मुक्त भारत अभियान 15 अगस्त से आरंभ किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए जनता में जागरूकता आधारित कार्यक्रम अभियान में समाहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में युवाओं को जागृत करने के लिए मुहिम चलाने को कहा। साथ ही युवाओं की जागरूकता के जरिए इस मुहिम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

  मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में अफीम का सेवन काफी मात्रा में होता है तथा यहां की संस्कृति का भी यह एक हिस्सा बन गया है। इसलिए इसके विरुद्ध मुहिम छेड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान आरंभ करने की जरूरत है। उन्होंने अभियान के अंतर्गत चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य मित्र तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों से भी सक्रिय भागीदारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में नशा मुक्ति के लिए संसाधन जुटाने को भी कहा। उन्होंने करोना कॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के मध्य नजर अभियान के संचालन की समीक्षा की। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अभियान की शुरुआत इसके पोस्टर विमोचन से करने तथा नशा मुक्ति पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए।

    इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने अभियान के बारे में अवगत कराया। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने तंबाकू मुक्ति कार्यक्रम की जानकारी दी।

-0-

स्वतन्त्रता दिवस समारोह के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 10 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त,2020) पर आदर्श स्टेडियम में विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा समस्त जिला क्षेत्र बाडमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को आदर्श स्टेडियम बाडमेर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा एवं कस्बा बालोतरा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्टेªट सेडवा को उपखण्ड क्षेत्र सेडवा, उपखण्ड मजिस्टेªट गडरारोड को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर के अन्य समस्त क्षेत्र, तहसील क्षेत्र पचपदरा के अन्य समस्त क्षेत्र, तहसील क्षेत्र समदडी एवं तहसील क्षेत्र गिडा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे 15 अगस्त, 2020 को उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट मुख्यालय के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अतिरिक्त कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। कार्यक्रम के ऑवर ऑल इन्चार्ज अपर जिला मजिस्टेªट बाड़मेर होंगे। 

-0-

अगस्त क्रान्ति सप्ताह

श्रमदान के जरिये दिया स्वच्छता का सन्देश 

बाडमेर, 10 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में अगस्त क्रान्ति सप्ताह के तहत सोमवार प्रातः स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर अंहिसा सर्किल से विवेकानन्द चौराहा तक सफाई कार्य कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। 

अगस्त क्रान्ति सप्ताह के द्वितीय दिवस सोमवार को जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड के प्रमुख स्थानों पर सफाई का कार्य कर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी कड़ी में सोमवार प्रातः स्थानीय अंहिसा सर्किल पर नगर परिषद बाडमेर सभापति दिलीप माली, उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त शर्मा, जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक अमित बोहरा, नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा, एन.सी.सी. के प्रभारी आदर्श किशोर के सानिध्य में एन.एस.एस, एन.सी.सी. स्काउट एवं गाईड के साथ समाज सेवकों एवं सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य में शरीक होकर स्वच्छता का सन्देश दिया। 

इस अवसर पर महात्मा गांधी के विचारों एवं सिद्धांतों को आत्मसात करने, बाड़मेर को स्वच्छ रखने एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने एवं सामाजिक दूरी की पालना सहित एहतियाती उपाय अपनाने के लिए जागरूक किया गया।







शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

कोविड केयर सेन्टर के लिए किसान भवन अधिग्रहित

बाड़मेर, 7 अगस्त। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति को मद्देनजर कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु कोविड केयर सेन्टर स्थापना के लिए कृषि उपज मण्डी बाड़मेर के किसान भवन को अधिग्रहित किया गया है। 

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर द्वारा कोविड-19 से संबंधित कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु कोविड केयर सेन्टर की स्थापना के लिए कृषि उपज मण्डी बाड़मेर के किसान भवन को अधिग्रहण करने हेतु निवेदन किया गया है, जिस पर जिला कलक्टर मीणा द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 (2) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को 7 अगस्त से अग्रिम आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार बाड़मेर को उक्त भवन के स्वामी, कब्जाधारी से भवन का कब्जा प्राप्त कर उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर को सुपुर्द करते हुए पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी आयुक्त नगर परिषद बाडमेर होंगे।

-0-

बीस अगस्त से शुरू होगी इंदिरा रसोई

आठ रूपए में जरूरतमंदों को मिलेगा शुद्ध पौष्टिक भोजन

बाड़मेर एवं बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर होगी शरुआत

बाड़मेर, 7 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के ’कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को साकार के लिए जिले में 20 अगस्त से इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत की जा रही है। योजना की तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार सांय उनके कक्ष में बैठक आयोजित की गई।

  इस मौके पर जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार इंदिरा रसोई के नाम से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराएगी। उन्होने बैठक में इस योजना की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना को जनसेवा की भावना, पारदर्शिता एवं जनभागीदारी के साथ लागू किया जाए ताकि निर्धन वर्ग को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक मिसाल बने। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के संचालन में सेवाभावी संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द ऐसी संस्थाओं का चयन किया जाए। ऐसी संस्थाओं तथा स्वयंसेवी संगठनों को प्रोत्साहित किया जाए जो निस्वार्थ भाव से मानव सेवा के क्षेत्र में काम कर रही हों। 

  मीणा ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना में दोनों समय का भोजन रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार प्रति थाली 12 रूपए अनुदान देगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि योजना की आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जाएगी। लाभार्थी को कूपन लेते ही मोबाइल पर एसएमएस से सूचना मिल जाएगी। मोबाइल एप एवं सीसीटीवी से रसोईयों की निगरानी की जाएगी।

  इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई ने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद मुख्यालय पर तीन तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना प्रस्तावित है, जहां रियायती दरों पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा अंबेडकर सर्किल चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई खोली जाएगी। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई प्रस्तावित है। उन्होंने योजना की अब तक की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे

-0-

राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयन्ती वर्ष

अगस्त क्रान्ति सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

जिला कलक्टर मीणा ने अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बाड़मेर, 7 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के आयोजनों की श्रृंखला में जिले में 9 से 15 अगस्त तक ‘‘अगस्त क्रान्ति सप्ताह‘‘ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक में ‘‘अगस्त क्रान्ति सप्ताह’’ के आयोजन के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।

इस अवसर जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि जिले में अगस्त क्रान्ति सप्ताह का आगाज जिला मुख्यालय पर 9 अगस्त को प्रातः 8 बजे अम्बेडकर सर्किल पर स्वतन्त्रता सैनानियों की मूर्ति के पास 150 वृक्षारोपण कर गांधी वाटिका का निर्माण के साथ किया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर में प्रातः 10 बजे व्याख्याता स्तर के इतिहास शिक्षक को मुख्य वक्ता के रूप में शामिल कर भारत छोडों आन्दोलन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि सप्ताह के द्वितीय दिन 10 अगस्त को स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत जिला एवं उपखण्ड के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए एन.एस.एस, एन.सी.सी., स्काउट एवं गाईड के साथ समाज सेवकों को शामिल करते हुए सफाई का कार्य किया जाएगा। जिला स्तर पर सफाई का कार्य प्रातः 7 बजे रेल्वे स्टेशन पर किया जाएगा। इसी प्रकार तृतीय दिन 11 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में सफाई कर्मियों एवं सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाई कर्मियों का सम्मान किया जाएगा। सप्ताह के चतुर्थ दिन 12 अगस्त को  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रातः 11 बजे ‘‘पहला सुख निरोगी काया‘‘ के अन्तर्गत सोशल मिडिया के जरिये हेल्थ विशेषज्ञ के साथ विद्यार्थियों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूकता कीे जानकारी दिये जाने के साथ ही रेडियों, एफ.एम., फेसबुक लाईव के माध्यम से आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि अगस्त क्रान्ति सप्ताह के पंचम दिन 13 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रातः 11 बजे 150 कोरोना वॉरियर्स महिलाओं के विभिन्न वर्गो, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी आदि का सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार सप्ताह के षष्ठम दिन 14 अगस्त को पचायत समिति स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में प्रातः 10 से 11 बजे तक ऑनलाईन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह का समापन 15 अगस्त को सायं 7.30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम के साथ होगा।

जिला कलक्टर मीणा ने आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग समेत संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त कार्यक्रमों के अनुसार सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

   बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश बिश्नोई, उपखण्ड अधिकारी प्रशान्त शर्मा, जिला स्तरीय समिति के जिले के सह संयोजक अमित बोहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

सीमित क्षेत्रों में 7 अगस्त से 7 दिन का लॉकडाउन

कोरोना सक्रमण रोकने के एहितियाती उपाय

होम आइसोलेशन की व्यवस्था समाप्त, सभी को भेजेगे कोविड केयर सेंटर

बाड़मेर, 4 अगस्त। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए कई एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। इनमें सीमित क्षेत्रो में एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू करने एवं कोरोना पॉजिटिव रोगियों की होम आइसोलेशन की व्यवस्था समाप्त करने के उपाय शामिल है।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय बैठक में इस बाबत विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी, उपखण्ड अधिक अधिकारी बाड़मेर व बालोतरा प्रशांत शर्मा, रोहित कुमार समेत समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
होम आइसोलेशन नही
जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले में अब किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज को होम आइसोलेशन में नहीं रखा जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही अब सभी को कोविड केयर सेंटर में भेजा जायेगा एवं वहां से नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही छुट्टी दी जाएगी।
सीमित लॉकडाउन
बाड़मेर तथा बालोतरा नगरीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्रो में सीमित लोकडाउन लागू किया जाएगा। यह एक सप्ताह का होगा, जो 7 से 14 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान इस क्षेत्र में पूर्णतः आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा एवं किसी तरह की ढील नही दी जाएगी। लॉकडाउन वाले क्षेत्रों मे जिला प्रशासन द्वारा घर-घर दूध तथा सब्जी की होम डिलीवरी की जाएगी।
यहां होगा लॉकडाउन            
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जूना किराडू मार्ग, आचार्यो का वास, अग्रवाल मोहल्ला, पनघट रोड, पुरानी सब्जी मंडी, राय कॉलोनी, लक्ष्मीपुरा, हमीरपुरा, कल्याणपुरा एवं गंगाई नगर तथा महावीर नगर शामिल हैं। इसी तरह बालोतरा में वार्ड संख्या 7, 11, 16 तथा 30 में एक सप्ताह का लॉकडाउन रहेगा।
बाजार 9 से 5 बजे तक        
बाड़मेर तथा बालोतरा में लॉकडाउन वाले क्षेत्र को छोड़कर शेष बाजार भी अनुमत समय में ही खुल पाएगा। दोनों स्थानों पर बाजार प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक ही खुल पाएगा। इसी तरह दोनों स्थानों पर सब्जी मंडी में भी पूर्ववर्ती व्यवस्था कायम रहेगी। यहां आमजन का प्रवेश वर्जित होगा तथा केवल परिचय पत्र युक्त होलसेल तथा खुदरा व्यापारी ही प्रवेश कर पाएंगे।
रात्रिकालीन कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों के अंतर्गत पूरे जिले में रात 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा एवं इस दौरान आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020

मंगलवार को 11300 का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 4 अगस्त। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जिले में 71 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 11300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 9 से 1800, सिणधरी में 9 लोगों से 900, शिव में 2 लोगों से 400, गडरारोड में 11 लोगों से 1500, गुडामालानी में 3 लोगों से 600, धोरीमन्ना में 16 लोगों से 1900 एवं सिवाना में 21 लोगों से 4200 को मिलाकर कुल 71 लोगों से 11300 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 3925 लोगों से कुल 7,74,300 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-


रविवार, 2 अगस्त 2020

सोमवार को अतिरिक्त बसों का होगा संचालन

रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए यात्राएं होगी निशुल्क

बाड़मेर, 2 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रक्षाबंधन के दिन संपूर्ण राज्य की सीमा मे सोमवार को रात्रि 12 बजे तक महिलाओं को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी। जिले में यात्री भार को देखते हुए सोमवार के दिन बाड़मेर आगार की अतिरिक्त बसें संचालित की जाएगी।
बाड़मेर आगार के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि जिले में सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर यात्री भार को देखते हुए सिणधरी, चौहटन, जैसलमेर, सांचौर, जोधपुर एवं जयपुर रूट पर बाड़मेर आगर की अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन सभी बसों में (वोल्वो एसी स्लीपर सेवा को छोड़कर) महिलाओं को निशुल्क यात्राएं करवाई जाएंगी।

प्रभारी सचिव डॉ प्रधान ने किए निरीक्षण

बालोतरा क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों सहित निर्माण कार्यों का लिया जायजा

बाड़मेर, 2 अगस्त। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने रविवार को बालोतरा एवं समदड़ी क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान प्रभारी सचिव ने असाडा, मेवानगर तथा समदड़ी के कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को किए गए इंतजामों का जायजा लिया। उन्होनें बेड व्यवस्था, भोजन, पेयजल, चिकित्सकिय संसाधनो सहित भवनों की सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए ताकि लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े। इससे पूर्व प्रभारी सचिव एवं जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर के प्रजापति ब्रह्माकुमारी आश्रम में पौधारोपण किया। प्रभारी सचिव डॉ प्रधान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी का औचक निरीक्षण कर कोरोना के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। उन्होनें मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में जानकारी ली तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं से आमजन को अधिकाधिक लाभ पहंुचाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की सफाई तथा कोरोना संक्रमण के लिए किए गए प्रबंधों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। 
निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
इस दौरान जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने मेवानगर में पुराने बांध के खुदाई कार्य तथा जसोल स्थित भुरकी नाडी के खुदाई कार्य का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने समदड़ी में नए तहसील एवं पंचायत समिति भवन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। 
-0-

रक्षाबंधन पर सोमवार को बारह घंटे तक खुला रहेगा बाज़ार

बाड़मेर, 02 अगस्त। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सीमित समय तक बाजार खोलने पर लगी पाबंदी में रक्षाबंधन के मौके पर छूट दी गई है। राखी पर सोमवार को शहर का बाजार प्रातः 8:00  से सांय 8:00 बजे तक खुल सकेंगा।
    जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर शहर में रक्षाबंधन के मौके पर बाजार खोलने पर 1 दिन की विशेष छूट दी गई है। रक्षाबंधन के अवसर पर शहर के बाजार प्रातः 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक खुला रह सकेगा। उन्होंने बताया कि यह छूट रक्षाबंधन के कारण केवल एक दिन लिए दी गई है। शेष दिनों में कोरोना संक्रमण के मध्यनजर बाजार पूर्व के आदेश अनुसार प्रातः 9:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक ही खुल पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस आदेश की सख्ती से पालना करवाई जाएगी।
-0-

शनिवार, 1 अगस्त 2020

खाद्य सुरक्षा से वंचित बेसहारा एवं जरूरतमंदो का दुबारा होगा सर्वे

बाड़मेर, 1 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रदेश में खाद्य सुरक्षा से वंचित रहे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों एवं व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने केे लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है, जो कि 3 अगस्त तक चलेगा।        
राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिये गये है। सर्वे के दौरान पंजीयन से वंचित रहे, बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों की प्राप्त सूचना को ऑनलाईन करवाया जायेगा। साथ ही ऐसे जरूरतमंद एवं बेसहारा परिवारों का पुनः सर्वे करवाकर पंजीयन करवाया जायेगा।
जनाधार के डेटाबेस को लिया जायेगा कामप्रदेश में बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों का पूर्व की भांति ई-मित्र/ई-मित्र मोबाईल एप, ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर गु्रप एवं शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं बीएलओ के माध्यम से सर्वे करवाया जायेगा। जनाधार के डेटाबेस में उपलब्ध सूचना के आधार पर सर्वे एवं पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी। जनाधार के डेटा में से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को छोड़कर शेष सभी परिवारों का जिलेवार डेटा उपलब्ध है।
व्यवसाय एवं आजीविका की सूचना देना होगा जरूरीसर्वे के दौरान बेसहारा एवं जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों एवं परिवारों से उनके व्यवसाय एवं आजीविका की सूचना आवश्यक रूप से प्राप्त की जायेगी। मोबाईल एप या ई-मित्र पर व्यवसाय एवं आजीविका की सूची उपलब्ध रहेगी। प्रदेश में सर्वे के समय बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों से सूचना प्राप्त कर उचित मूल्य की दुकान से मैपिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिन बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों का पहले ही सर्वे किया जा चुका है, उनकी सर्वे की आवश्यकता नहीं रहेगी।
-0-

कोरोना से बचाव 31 अगस्त तक जारी रहेगी निषेधाज्ञा


बाडमेर, 1 अगस्त। कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ बाडमेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में जारी की गई निषेधाज्ञा की अवधि को जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बढ़ाया है, अब यह निषेधाज्ञा 31 अगस्त,2020 की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ उक्त संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बाड़मेर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में पूर्व में जारी निषेधाज्ञा को भारत सरकार एवं राज्य सरकार के नवीनतम आदेशों के परिप्रेक्ष्य में 31 अगस्त 2020 की मध्य रात्रि तक के लिए बढाया गया है। उन्होने बताया कि उक्त अवधि के दौरान सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिये व्यक्तियों के आवागमन पर सख्त निषेध रहेगा। उक्त आदेश गृह विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश दिनांक 30 जून, 2020 में अनुमत लोगो पर लागू नहीं होगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...